गुरुवार, 9 जुलाई 2020

अमेरिकाः 24 घंटे में 61000 संक्रमित

न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना संक्रमण ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ये अब पहले से भी तेजी से फ़ैल रहा है। बुधवार को अमेरिका में संक्रमण के करीब 61 हज़ार मामले सामने आहे जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30 लाख से भी ज्यादा हो गयी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने के मुताबिक, बीते हफ्ते से अमेरिका के 35 राज्यों में नए मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी कह रहे हैं कि सब कंट्रोल में है और स्कूलों को जल्द से जल्द खोल देना चाहिए।


संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद व्हाइट हाउस देश के स्कूलों को दोबारा खोलने का दबाव डाल रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि स्कूल नहीं खुलने पर उन्हें दी जाने वाली फंडिंग में कटौती की जाएगी। उन्होंने स्कूलों से जुड़े सेंटर फॉर डीसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के गाइडलाइन्स पर भी सवाल उठाए। वहीं,उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि हम सुरक्षित तरीके से स्कूल दोबारा खोल सकते हैं। जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीस लाख के पार चली गई है। वहीं अभी तक एक लाख 31 हज़ार मौतें दर्ज की गई हैं।


टूट रहे सभी रिकॉर्ड लेकिन ट्रंप निश्चिंत


बुधवार के दिन कैलिफ़ोर्निया और टेक्सास में 24 घंटे के अन्दर दस-दस हज़ार से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। हालांकि मामले लगातार बढ़ने के बावजूद व्हाइट हाउस चाहता है कि स्कूलों समेत कुछ जगहों को खोला जाए। व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे अमरीका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि नियम ‘बहुत ज़्यादा कड़े’ नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले कम हो रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस को लेकर व्हाइट हाउस के सलाहकार और संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फॉसी ने कहा है कि कोरोना वायरस की सिर्फ पहली लहर में ही देश घुटनों पर आ गया है।


बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पेंस ने महामारी से निपटने के ट्रंप प्रशासन के तरीक़े का बचाव किया और अपना मास्क नीचे करते हुए कहा, ‘हम शोक में डूबे लोगों के साथ हैं। देश भर में हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने असाधारण काम किया है। देश की औसत मृत्यु दर लगातार कम और स्थिर है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका का सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानी सीडीसी स्कूल खोलने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करेगा। इससे पहले ट्रंप ने एक्सपर्ट बॉडी की एक योजना की ये कहते हुए आलोचना की थी कि वो “बहुत कड़ी और महंगी है” साथ ही उन्होंने ये धमकी भी दी कि जो स्कूल पतझड़ के मौसम के बाद नहीं खुलेंगे, उनकी फंडिंग रोक दी जाएगी।


सीएम योगी ने अफसरों को दिए आदेश

 नरेश गुप्ता


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश।


मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए।


लखनऊ। रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से भी भारी मात्रा में टेस्ट प्रतिदिन किए जाए। अधिक से अधिक सैम्पल लेने के लिए अतिरिक्त टीमें गठित करते हुए इनके सदस्यों को सैम्पल कलेक्शन का प्रशिक्षण दिया जाए। टेस्टिंग प्रयोगशालाओं के सभी जांच उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश। निजी चिकित्सालयों को ट्रूनैट मशीन की स्थापना एवं उसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। कोविड हेल्प डेस्क की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। अनलाॅक अवधि में लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।प्रदेश में तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश। यह अभियान आगामी शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को चलाया जाएगा। विशेष स्वच्छता अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें।


अस्पतालों में 48 घण्टे का ऑक्सीजन बैकअप अवश्य उपलब्ध रहना चाहिए। पुलिस तथा पी0ए0सी0 कर्मियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान एन्टीलार्वा रसायन का छिड़काव किया जाए, फाॅगिंग की भी प्रभावी कार्यवाही की जाए। पानी की टंकियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। विशेष प्राथमिकता प्रदान करते हुए गांवों में सामुदयिक शौचालय का निर्माण कराया जाए-सीएम योगी।            


सत्यमेव जयते 'संपादकीय'

मधुकर कहिन


व्यक्ति की झूठी कहानी सुनिए


इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि 'सत्यमेव जयते' का मतलब क्या है ? 'सत्यमेव जयते' हमारे 'राष्ट्र-चिन्ह' के नीचे लिखे देवनागरी के दो शब्द है। जिसका अर्थ है सत्य ही जीतता है। 'सत्यमेव जयते' नाम से पत्रकारिता में एक नया प्रयोग करने जा रहा हूँ। जिसके तहत हम आप तक ऐसी चीजें पहुंचाएंगे जिनको देखते ही आपको सफेद झूठ और काले सच का सामना करने में तकलीफ नहीं होगी।


'सत्यमेव जयते' को यदि आप सत्य की जीत के उत्सव का अभियान समझ ले तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं है। सो आज 'सत्यमेव जयते' की पहली कड़ी में अपनी आंखों से देखिए अजमेर से जुड़े एक चेहरे का नंगा सच।


 'जय हिन्द'


 नरेश राघानी


भूखों को भोजन 'मोदी' योजना चौपट

मोदी सरकार की भूखों को भोजन कराने की योजना चौपट


दबंग कोटेदार के आतंक से त्रस्त है भूखे गरीब कार्ड धारक 


कौशाम्बी। कोरोनावायरस की महामारी में जहां सरकार एक तरफ हर भूखे गरीब को दो जून रोटी की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के जरिए कोटेदारों को दे दिया है। वही भ्रष्टाचार में लिप्त अपनी आदत के अनुसार कोटेदार सरकारी गोदामों से गेहूं चावल उठाने के बाद उन्हें गरीबों भूखों के बीच वितरण करने में आनाकानी करते हैं। जिससे गरीबों के सामने पेट भरने की समस्या बनी रहती है।


कोटेदारों से राशन न मिलने पर भूखे गरीब आवाज उठाते हैं तो पुलिस बुलाकर उनके ऊपर पुलिसिया कार्रवाई करने से भी दबंग कोटेदार बाज नहीं आते हैं कोटेदारों का पूर्ति विभाग में इस कदर दबदबा है कि पूर्ति अधिकारी भी कोटेदारों के तमाम गुनाह को नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे कोटेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।


कोटेदारों के इस कारनामे के चलते केंद्र की मोदी सरकार की भूखों को भोजन कराने की योजना चौपट होती दिख रही है। ऐसा नहीं कि कोटेदार तानाशाही अपने बल बूते पर कर रहे हो पूर्ति विभाग के अधिकारी किसी लालच बस इन्हें गलत तरीके से संरक्षण दे रहे हैं जिससे कोटेदार से अधिक पूर्ति अधिकारी भी दोषी है ताजा मामला सिराथू विकासखंड के जलालपुर टेगाई गांव के कोटेदार से जुड़ा है ।


सिराथू बिकास खण्ड के जलालपुर टेगाई गांव के कोटेदार आरिफ पर राशन कम देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। राशन ना मिल पाने से जनता में आक्रोश ब्याप्त है गांव की जनता का कहना है कि राशन ना मिलने पर जब बोला जाता है। तो पुलिस को बुलाकर कोटेदार मारपीट करवा देते है अभी पुलिस बुलाकर कार्ड धारक राधेश्याम साहू को मरवाया गया है। इस सम्बंध में रेनू दिवेदी सप्लाई इंसपेक्टर सिराथू से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो सकी।


रामप्रसाद गुप्ता 


प्रदेश में लॉकडाउन लागू करने की मांग

कोरोना मरीज़ो की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए प्रदेश सरकार


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरोना मरीज़ों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने खौफ के साए मे जी रहे प्रदेशवासियों की परेशानी को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की मांग प्रदेश सरकार से की। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ ने कहा जब लॉकडाउन लगाने की ज़रुरत नहीं थी तब लॉकडाउन लगाकर लोगों की कमर तोड़ दी गई और जब ज़रुरत है की लॉकडाउन होना चाहिये तो केन्द्र व प्रदेश सरकार खामोश रहकर लोगों को दहशत में रखने का काम कर रही है।
     अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने बढ़ते कोरोना संकट से लोगों को उबारने के लिए प्रदेश सरकार से यह मांग की के प्रदेश सरकार फिर से लॉकडाउन लगाने की घोषणा करे।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैफ फरीदी ने आम जनमानस की आवाज़ को उठाते हुए कहा की लोग आए दिन शहर के इलाकों को सील्ड करने से ऐसे ही घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और लोगों का यही कहना है की अब ज़रुरत है की लॉकडाउन लगाया जाए।  
     छात्र सभा के निर्वतमान कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद ने छात्रों का मुद्दा उठाते हुए कहा की छात्रों को कोरोना का डर समाया हुआ है।पठन पाठन ठप है।ज़यादातर छात्र अपने घरों को लौट चूके हैं कोरोना वॉयरस की स्थिती भयावह हो चूकी है ऐसे हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार से मांग करते हैं की लॉकडाउन फिर से लगाया जाए।
महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने कहा की इस वक़्त देश के हालात बहुत बुरे हैं ।देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या ७ लाख के पार हो चुकी है वहीं उत्तर प्रदेश के आंकड़े भी भयावह स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं।प्रयागराज शहर का ज़्यादातर इलाक़ा कोरोना मरीज़ों के बढ़ते प्रभाव से ग्रस्त होने के कारण सील्ड किया गया है।व्यापार पुरी तरहा से ठप पड़ा है।ऐसे में लॉकडाउन लगाना नितांत आवश्यक है।ऐसे में समाजवादी पार्टी चाहती है की प्रदेश सरकार दहशत में दिन रात गुज़ार रहे लोगों को राहत देते हुए एक बार लॉकडाउन फिर से लगाए।सिविल लाईन्स कैम्प कार्यालय पर बैठक में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा के पदाधिकारीयों के साथ सिविल लाईन्स के तमाम व्यापारीयों ने भी मांग का समर्थन करते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की समाजवादी पार्टी की मांग का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।सभी ने बैठक में भाग लेते हुए प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की।बैठक में मो०शारिक़,शाहिद प्रधान,सैफ फरीदी,सै०मो०अस्करी,आक़िब जावेद खान,डा०सरताज आलम,नसीरउद्दीन राईन,मो०अज़हर,साहब खान,युसूफ बेग,अली हैदर,सूफी हसन,आमिर हैदर,निराले,सौरभ शर्मा,प्रिन्स कुमार गोलू,मनोज वर्मा,रामबाबू जायसवाल,शुभम गुप्ता,आशीष यादव,रमीज़ अहसन,शहनवाज़ अहमद,मो०हमज़ा,अब्दुल अहद,शुभम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


भाजपा नेता सहित पिता-भाई की हत्या

श्रीनगर। शेख वसीम बारी नामक एक भाजपा नेता सहित उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकवादियों ने उनके पिता और भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा में भारी चूक के चलते आंतकवादि उनके पिता और भाई पर गोलियां चला पाने में कामयाब हुए , जिसके बाद जम्मू-कश्मीर प्राधिकारियों ने नेता की सुरक्षा में कथित लापरवाही के मामले में सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने साइलेंसर लगी रिवॉल्वर से गोली मारी। जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया वो जगह मुख्य थाने से महज 10 मीटर दूर है।हाल ही में हुई हत्याएं सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। जब नेता ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम आदमी का क्या होगा।                     


हापुड़ में 1 दिन में 34 संक्रमित मिले

 अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
जनपद में आज फिर मिले 34 मरीज मचा हड़कंप


हापुड़। गुरुवार को मिले कोरोना मरीजों में शिवपुरी हापुड़ से 1,अच्छेजा से 1, अक्खापुर से 1, सुभाष नगर से 2, शिवगढ़ी से 1, सोटावली से 1, गढ़मुक्तेश्वर से 4, होली चौक बाबूगढ़ से 18, बाबूगढ़ से 1, हापुड़ वुर्ज मौ० से 1, पिलखुवा से 3, कुल 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट स्वस्थ विभाग को प्राप्त हुई है।              


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...