गुरुवार, 14 मई 2020

डिस्टेंस भूली पुलिस, 15 क्वॉरेंटाइन किए

सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट


उन्नाव। कोविड-19 कोरोना वायरस बेसिक महामारी के बीच 2 गज की दूरी बनाने के लिए यूं ही नहीं कहा जा रहा है। दूरी मेंटेन ना करने के कारण जनपद में 15 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। इस संबंध में आगे आकर पुलिस अधीक्षक ने घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि सभी 15 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। जो सभी टोल प्लाजा पर मृतक परिजनों की मदद करते हुए नजदीक आए थे।


पुलिस अधीक्षक के अनुसारः पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि सभी 15 पुलिसकर्मी जो क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। ये वो मृतक परिजन थे जो गोरखपुर से डेड बॉडी लेने के लिए आए थे। जिनके संपर्क में उपरोक्त पुलिसकर्मी आए थे। जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। गौरतलब है गोरखपुर निवासी के घर जाते समय नवाबगंज टोल प्लाजा पर मौत हो गई थी। कानूनी प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मियों को मृतक परिजनों के संपर्क में आना पड़ा।


जनपद में हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6ः इधर ताजा रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कोरोना पॉजिटिव मिलने से मरीजों की संख्या 6 हो गई है। लेकिन एक की रिपोर्ट उपचार के बाद नेगेटिव आ चुकी है। जबकि एक अन्य महिला पॉजिटिव मरीज का उपचार कानपुर में चल रहा है। शेष सभी का लखनऊ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। निवासी बारासगवर क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीन गढ़ेवा, 10 मई को मुम्बई से आया था।


कोरोना पॉजिटिव के रूप में छठा मरीज आया सामने


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बारासगवर थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीन गढ़ेवा निवासी कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाये गया हैं। इनके आवास को जिरोइंग कराते हुए सम्बन्धित राजस्व ग्राम कुतुबुद्दीन गढ़ेवा को हाॅटस्पाॅट चिन्हित किया गया है।जिसकी पूरी सीमा में पूर्णतः बैरिकेडिंग एवं ग्राम सभा से सैनेटाइजेशन कराने का अनुरोध किया जा रहा है। कन्टेन्मेंट एक्टिविटी में कुतुबुद्दीन गढ़ेवा राजस्व ग्राम को सम्मिलित किया गया है। कुल 5 एक्टिव केस। एक उपचार के दौरान हुआ ठीक। पहला पॉजिटिव सदर कोतवाली क्षेत्र में जमाती जिसका फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव, दूसरा शुक्लागंज में कानपुर की महिला पत्रकार, तीसरा सुमेरपुर ब्लाक के घीना खेड़ा में, चौथा बांगरमऊ की ब्योली इस्लामाबाद में, पांचवा नवाबगंज के मिर्जापुर गांव में और छठा बारासगवर क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीन गढ़ेवा में।


शर्मसारः दुष्कर्मी पिता, मददगार माता

मुरैना (मध्यप्रदेश)। मध्य प्रदेश में एक बीर फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। यहां के मुरैना जिले में 55 वर्षीय एक शिक्षक द्वारा अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर हाथ-पैर बांधकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में घटित इस घटना में इस शिक्षक की पत्नी भी कथित तौर आरोपी की मदद करती थी। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया कि इस घटना की प्राथमिक जांच में तथ्य सामने आने पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक एवं उसकी पत्नी पर मामला दर्ज कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।


उन्होंने कहा कि बुधवार को पीड़िता एवं उसके आरोपी पिता दोनों की मेडिकल जांच भी करायी गयी है। बंसल ने बताया कि घर के बाहर किसी को पता न चले, इसलिये इस दंपति ने पीड़ित बेटी को घर में ही कैद कर दिया था। उन्होंने कहा कि परेशान किशोरी ने अपनी विवाहिता बड़ी बहन को इस बारे में सोमवार को बताया, जिसके बाद बड़ी बहन ने इसकी शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन पर की। वहां से आये सदस्यों ने किशोरी को मंगलवार को कैद से छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया। बंसल ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका शिक्षक पिता उससे दो बार 26 मार्च एवं 10 अप्रैल को दुष्कर्म कर चुका है और दुष्कर्म करने से पहले उसके हाथ-पैर बांध दिये गए थे।


शिकायत के अनुसार पीड़ित किशोरी की मां भी आरोपी की मदद करती थी और उसे घर में कैद कर रखते थे। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी उसे नंगा कर देते थे और मारपीट करते थे। उन्होंने कहा कि पीड़िता के शरीर पर काटने के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। इस बारे में मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा, ”शिक्षक द्वारा अपनी ही पुत्री के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना शर्मनाक है।” उन्होंने कहा, ”प्रशासन आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने में कोई ढिलाई नहीं बरतेगा। नियम के अनुसार शिक्षक को शीघ्र निलंबित किया जायेगा, क्योंकि उसने शिक्षक के पद की गरिमा के विरुद्ध कृत्य किया है।”


दिल्लीः 24 घंटे में 472 नए मामले

नीरज जिंदल 


नई दिल्ली। अबतक का सबसे बड़ा उछाल सामने आया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 472 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 8470 पहुंच गया है। राजधानी में लगातार कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है और पिछले कुछ दिनों में लगातार मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली में अब कोरोना के कुल केस की संख्या 8470 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 472 मामले सामने आए, जबकि 187 लोग ठीक हो चुके हैं अबतक दिल्ली में 3045 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से कोई भी मौत नहीं हुई है हालांकि, सरकार ने कुछ पुरानी मौतों को कुल आंकड़ों में जोड़ा है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों की संख्या 115 हो गई हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस के कुल 5310 एक्टिव केस हैं, जबकि 1 लाख 19 हजार से अधिक टेस्ट करवाए जा चुके हैं।
गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से मुखातिब होते हुए लॉकडाउन को लेकर जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जनता से लॉकडाउन में ढील को लेकर जो सुझाव मांगे थे, उन्हें जनता ने करीब पांच लाख सुझाव भेजे हैं। दिल्ली सरकार आज शाम तक केंद्र सरकार को लॉकडाउन में ढील को लेकर सुझाव देगी। जिसके बाद केंद्र सरकार उसपर निर्णय करेगी देश में लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को खत्म हो रही है, जबकि 18 मई से लॉकडाउन 4.0 को नए तरीके से लागू किया जाएगा।


आईएएस अधिकारी संक्रमित, हड़कंप

पटना। बिहार में कोरोना के संक्रमण ने प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद रफ्तार पकड़ ली है। सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच बिहार के एक IAS भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बिहार के नालंदा में एक IAS ऑफिसर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक नवादा के हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात एक आईएएस अफिसर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। बिहार के किसी IAS का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला है। हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कोरोना कैसे IAS ऑफिसर तक पहुंचा और इसकी चैन क्या है।


लखनऊ में विस्फोट, 14 संक्रमित मिले

राजधानी  में फिर हुआ कोरोना का विस्फोट

लखनऊ। राजधानी लखनऊ को रेड जोन की श्रेणी में रख्खा है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लॉकडाउन में जनता को जैसे जैसे छूट देने को लेकर चर्चा कर रहें है वैसे वैसे राजधानी में कोरोना बम का विस्फोट होता नजर आ रहा है, वही प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास के बावजूद लखनऊ वासी मानने को त्यार नही की अनावश्यक घर से बाहर न निकले लेकिन पता नही कौन सी मजबूरी है कि जनता मानती नही जिसे देखो वही गाड़ी लिये लखनऊ की सड़कों पर सरपट दौड़ रहें है।


ऎसा ही कुछ नजारा हजरतगंज का है, जहां लोग बिना किसी पास के लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है।
कहीं इसी का नतीजा तो नही 13 मई 2020 को कोरोना पॉजिटिव के कुल 13 नए केस मिले हैं, जिसमें से एक केस रिपीट पॉजिटिव है, लखनऊ के कैसरबाग सब्जी मंडी नया कोरोना हब के रूप में उभरा है, सभी 13 कोरोना संक्रमित कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं।


बताते चले, कैसरबाग सब्जी मंडी में पहले ही एक दर्जन आढ़ती कोरोना संक्रमित मिले थे। अकेले कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र में अब तक 70 से ज़्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं, घसियारी मंडी, नजरबाग, फूलबाग, नजीराबाद, खंदारी बाजार और कैसरबाग सब्जी मंडी में अब तक सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।
राजधानी में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 276 हो गई है, अब तक राजधानी में 211 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं, लखनऊ में कुल एक्टिव केस की संख्या 64 है, मारवाड़ी गली, भूसा मंडी, गन्ने वाली गली, गोलागंज और हैदर मिर्जा रोड में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके में 11 हज़ार लोगों से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक किया है।वहीं बुजुर्ग मरीजों को केजीएमयू में एडमिट कराया गया है, आज मिले 14 नए मामलों में से जो मरीज 60 साल या उससे ऊपर के हैं, उन्हें केजीएमयू में एडमिट कराया गया है, बाकी लोगों को लोकबन्धु अस्पताल भेजा गया है।


संवाददाता - जीत नारायण
छायाकार - नीरज कश्यप


 


क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी

सारंगढ़। तेलंगाना के हॉट जोन से आए श्रमिक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर सारंगढ़ में फांसी लगााकर अपनी जान दे दी है। 3 दिन पहले 10 तारीक अपने एक साथी के साथ यह युवक सारंगढ़ पहुंचा था दोनों सारंगढ़ के अमलीपाली गांव के निवासी हैं ।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक तेलंगाना के जिस स्थान पर यह श्रमिक रह रहे थे वह कोरोना का हॉट स्पॉट है। ऐसे में जब किसी कदर दोनों श्रमिक मित्र सारंगढ़ पहुंचे तो इन्हें कोरेनटाइन सेंटर में एक अलग कमरे में रखा गया था। ताकि संक्रमण का संभावित खतरा उस सेंटर में रुके हुए अन्य लोगों को न हो।
सारंगढ़ के थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से विक्षिप्तों जैसा हरकत कर रहा था। वह स्वयं में बड़बड़ाता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसे सारंगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इलाज के लिए लाया गया था। बीती रात लगभग 3:00 बजे उस युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके साथ रुके एक अन्य साथी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर मौजूद। मृतक अमलीपाली गांव का अर्जुन निषाद है।


वृद्ध महिला ने वायरस को पराजित किया

मुकेश हरदिया


मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ के कोविड-19 वार्ड से बुधवार को दो और रोगी पूरी तरह स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने के बाद घर चले गए। इनमें रजबन की 85 वर्षीय बिलकिस बानो भी हैं, कूल्हे की हड्डी टूटने के बाद जांच कराने पर उनके पॉजिटिव होने का पता चला था। बुधवार को मेरठ के छह लोग कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंचे। अब तक 78 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। बुजुर्गवार बिलकिस ने धैर्य रखकर इस उम्र में भी कोविड-19 रोग से संघर्ष कर रोग पर विजय प्राप्त की है। अब तक मेरठ में जितने लोगों ने कोरोना को मात दी है, उनमें सबसे ज्यादा उम्र की हैं। घर पहुंचने पर मोहल्ले के लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर बिलकिस बानो ने कहा कि घबराइये नहीं, मैंने कोरोना को हरा दिया तो आप लोग तो हरा ही देंगे।बुजुर्गवार बिलकिस ने धैर्य रखकर इस उम्र में भी कोविड-19 रोग से संघर्ष कर रोग पर विजय प्राप्त की है। अब तक मेरठ में जितने लोगों ने कोरोना को मात दी है, उनमें सबसे ज्यादा उम्र की हैं। घर पहुंचने पर मोहल्ले के लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर बिलकिस बानो ने कहा कि घबराइये नहीं, मैंने कोरोना को हरा दिया तो आप लोग तो हरा ही देंगे।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...