रविवार, 19 अप्रैल 2020

रॉयल बेंगलुरु के खिलाफ 'शतक'

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा कि 12 साल पहले आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में 73 गेंद में 158 की पारी ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया था। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स के इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ शतक ठोका था।


ब्रेंडन मैक्कुलम ने केकेआर डाट इन से कहा, ‘उस रात को तीन घंटे में के खेल में या मैं कहूंगा कि सिर्फ डेढ़ घंटे में मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। मैक्कुलम एक बार फिर केकेआर कोच के तौर पर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गंगुली ने भी कहा कि अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। उन्होंने कहा, ‘दादा ने कहा था कि अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। मुझे उस समय इसका मतलब समझ नहीं आया था लेकिन बाद में मैं उनसे पूरी तरह सहमत था।
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं। 2020 में होने वाले आईपीएल पर कोरोना वायरस की नजर लग गई है। इस वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लागू है। इस कारण आईपीएल 2020 एक बार स्थगित होने के बाद दूसरी बार अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।


रोग ग्रस्त क्षेत्र घोषित, गाइडलाइन जारी

चंडीगढ़ रोगग्रस्त क्षेत्र घोषित


अमित शर्मा


चंडीगढ़। चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र को रोगग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने बताया कि शहर को रोगग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के संबंध में गाइडलाइन शीघ्र जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने ट्वीट पर भी यह जानकारी दे दी है। सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार एक विस्तृत कंटोनमेंट योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि कहा कि शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों की स्क्रीनिंग व 14 दिनों के लिए या तो घर में या सरकारी सुविधाओं में रखा जाएगा ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यह सरकारी शुल्क या आवश्यक सेवा के लिए आने वाले पड़ोसी राज्यों से लोगों पर भी लागू होगा।


अब रोगग्रस्त क्षेत्र घोषित होने के साथ चंडीगढ़ में कोई छूट नहीं मिलेगी और सख्ती की जाएगीए क्योंकि केंद्र सरकार ने पहले ही चंडीगढ़ को हॉटस्पॉट जिला घोषित कर रखा है। दूसरी ओर शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2 नए मरीज मिलने के बाद धनास व सेक्टर 30 का एरिया पूरी तरह से सील कर दिया गया और सैनिटाइज किया गया आने जाने वालों से पुलिस पूछताछ कर दूसरी तरफ सी आने के लिए बोला जा रहा है। पुलिस सेक्टर 30 की रहने वाली 53 साल की महिला और पीजीआई में तैनात धनास निवासी 50 साल के हेल्थ वर्कर है। चंडीगढ़ में 2 नए मरीजों के सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 23 हो गई है। जिसमें 10 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि अन्य मरीज अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिनकी हालत स्थिर बताई गई है। वही पॉजिटिव महिला और हेल्थ वर्कर के परिवार रिश्तेदारों कवारटीन किया गया।


दुनिया के कई देशों में सन्नाटा पसरा

बैंकॉक। लाॅकडाउन के कारण दुनिया के कई देशों में सन्नाटा पसरा हुआ है। विश्व की अर्थव्यवस्थाएं चरमरा गई हैं और कई उद्योगों पर ताले लग गए हैं। इसी दौर में कोरोना की मार ऑर्किड के फूलों को भी झेलनी पड़ रही है। थाईलैंड ऑर्किड के फूलों का विश्व में सबसे बड़ा निर्यातक है। यहां के पर्यटन उद्योग में इन फूलों का काफी महत्व है क्योंकि इन्हें हाॅस्पिटेलिटी का प्रतीक माना जाता है लेकिन लाॅकडाउन के दौरान पर्यटन उद्योग के ठप हो जाने के कारण ये फूल मुरझा गए हैं। ऑर्किड के फूलों का प्रयोग होटल और रेस्तरां आदि में सजावट के लिए किया जाता है।


लेकिन अब बैंकाॅक में इन फूलों को रोजाना काटकर फेंक दिया जा रहा है क्योंकि इन्हें खरीदने वाला कोई नहीं। थाई ऑर्किड्स गार्डन एंटरप्राइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोमपांग थेवसुक के अनुसार, उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल रहा, ऐसे में इन्हें फेंकने के सिवा कोई विकल्प नहीं। सोमपांग ने कहा, "बमुश्किल कोई खरीदार हैं, और अगर हम फूल निर्यात करना चाहते हैं, तो भी हम ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि ज्यादातर यात्री उड़ानें, जो आमतौर पर उन्हें ले जाती हैं, रद्द कर दी गई हैं।" थाईलैंड अपने निर्यात का एक तिहाई से अधिक यूरोप और यू.एस. को बेचता है। थाईलैंड लाखों डॉलर से अधिक के वैश्विक उद्योग में उगने वाले सभी ऑर्किड का आधे से अधिक निर्यात करता है। लेकिन यह सिर्फ उन निर्यातकों के लिए नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं। घरेलू खरीदारों की मांग भी कम हो गई है क्योंकि पर्यटन, जो सामान्य रूप से अर्थव्यवस्था के पांचवें हिस्से में योगदान देता है, एक ठहराव पर है। थाई ऑर्किड जो कि 50,000 श्रमिकों को रोजगार देता है, वे सभी हालात के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं क्यूंकि वर्तमान में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।


अफगानः 20 लोगों में वायरस की पुष्टि

काबुल। कोरोना वायरस के संक्रमण में दुनियाभर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के पैलेस में काम करने वाले करीब 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की बात सामने आई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी भी कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार हुए हैं या नहीं।


अफगानिस्तान के एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति के पैलेस में काम करने वाले करीब 20 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन इस बात को जाहिर नहीं किया जा रहा है ताकी लोगों में पैनिक न हो। हालांकि गनी के प्रवक्ता और अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।


सरकारः 20 अप्रैल तक नहीं मिलेगी छूट

पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया 20 अप्रैल से नहीं मिलेगी कोई छूट, रमजान पर भी नहीं दी गई रियायत


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने एक बार फिर से अपना आदेश वापस ले लिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार शाम ऐलान किया है कि 20 अप्रैल से किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी। कैप्टन अमरिंदर ने सभी डीसी को जिलों में कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया। इसके साथ रमजान के दौरान भी कोई छूट या रियायत नहीं दी गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रमजान के कारण लोगों को कोई विशेष कर्फ्यू पास जारी नहीं किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। बता दें कि आज सुबह ही कैप्टन सरकार ने सभी उद्देगों समेत कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी।


सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। धूमनगंज थाना अंतर्गत कंधईपुर में समाजसेवी सोनू राज के नेतृत्व में कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए लॉक डाउन का पालन करते हुए एवं सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सफाई कर्मचारी जो कठिन परिस्थितियों में देश-प्रदेश में अपना काम पूरी जिम्मेदारी से कर रहे हैं। उन्हें आज सम्मानित किया गया और खाद सामग्री का पैकेट का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में क्षेत्र में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें अनाज वितरण किया गया। जिसमें आटा, तेल, कद्दू, नमक, प्याज, आलू आदि दिया गया। इस कार्यक्रम में रॉबिन, विहार राम यादव ,राजू सिंह ,सचिन यादव ,अमन अजीत यादव, सूरज ,राकेश यादव, विजय ,सिवा, नीरज आदि उपस्थित थे।


कर्तव्य के लिए पुलिस का सम्मान

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कीडगंज थाना अंतर्गत शंकरलाल भार्गव पुलिस बूत पर तैनात नई बस्ती चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह एवं चौकी इंचार्ज राम बहादुर साहनी एवं उनके साथ कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल का कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए निर्धारित लॉक डाउन में जिस तरह 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात होकर लोगों को बीमारी से बचने का उपाय बता रहे है। वह प्रशंसा के योग्य है। पुलिस इस समय ड्यूटी के साथ-साथ राष्ट्र सुरक्षा का कार्य भी कर रही है। लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इसलिए इनकी जनता के प्रति अच्छे व्यवहार को देखते हुए समाजसेवी क्षमा दुबे के नेतृत्व में सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ रमा सिंह, जय श्री जयसवाल, पूर्व पार्षद आभा द्विवेदी, गिरजेश मिश्रा ,नरेंद्र जयसवाल, एवं वार्ड 50 पार्षद किरण जयसवाल ने भी स्वागत किया।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...