रविवार, 19 अप्रैल 2020

दुनिया के कई देशों में सन्नाटा पसरा

बैंकॉक। लाॅकडाउन के कारण दुनिया के कई देशों में सन्नाटा पसरा हुआ है। विश्व की अर्थव्यवस्थाएं चरमरा गई हैं और कई उद्योगों पर ताले लग गए हैं। इसी दौर में कोरोना की मार ऑर्किड के फूलों को भी झेलनी पड़ रही है। थाईलैंड ऑर्किड के फूलों का विश्व में सबसे बड़ा निर्यातक है। यहां के पर्यटन उद्योग में इन फूलों का काफी महत्व है क्योंकि इन्हें हाॅस्पिटेलिटी का प्रतीक माना जाता है लेकिन लाॅकडाउन के दौरान पर्यटन उद्योग के ठप हो जाने के कारण ये फूल मुरझा गए हैं। ऑर्किड के फूलों का प्रयोग होटल और रेस्तरां आदि में सजावट के लिए किया जाता है।


लेकिन अब बैंकाॅक में इन फूलों को रोजाना काटकर फेंक दिया जा रहा है क्योंकि इन्हें खरीदने वाला कोई नहीं। थाई ऑर्किड्स गार्डन एंटरप्राइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोमपांग थेवसुक के अनुसार, उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल रहा, ऐसे में इन्हें फेंकने के सिवा कोई विकल्प नहीं। सोमपांग ने कहा, "बमुश्किल कोई खरीदार हैं, और अगर हम फूल निर्यात करना चाहते हैं, तो भी हम ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि ज्यादातर यात्री उड़ानें, जो आमतौर पर उन्हें ले जाती हैं, रद्द कर दी गई हैं।" थाईलैंड अपने निर्यात का एक तिहाई से अधिक यूरोप और यू.एस. को बेचता है। थाईलैंड लाखों डॉलर से अधिक के वैश्विक उद्योग में उगने वाले सभी ऑर्किड का आधे से अधिक निर्यात करता है। लेकिन यह सिर्फ उन निर्यातकों के लिए नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं। घरेलू खरीदारों की मांग भी कम हो गई है क्योंकि पर्यटन, जो सामान्य रूप से अर्थव्यवस्था के पांचवें हिस्से में योगदान देता है, एक ठहराव पर है। थाई ऑर्किड जो कि 50,000 श्रमिकों को रोजगार देता है, वे सभी हालात के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं क्यूंकि वर्तमान में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...