रविवार, 8 मार्च 2020

टी-20 वर्ल्ड कप का ख्वाब चकनाचूर

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप-2020 खिताब जीतने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने चूर-चूर कर दिया। मेजबान टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 85 रनों से शिकस्त दी। आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मूनी और हीली की फिफ्टी की बदौलत मेजबान ने 4 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया।


सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और एलिसा हीली ने शुरुआत में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली और ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार विकेट पर 184 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की। मूनी (नाबाद 78 रन) शीर्ष स्कोरर रहीं, लेकिन हीली ने 75 रन की पारी खेलकर सुर्खियों बटोरीं,जिनका कैच शेफाली वर्मा ने पारी की पांचवीं गेंद (दीप्ति शर्मा के ओवर) पर छोड़ दिया था। इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों पर मैदान के चारों ओर रन जुटाए। उन्होंने 39 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और पांच छक्के जमाए। 185 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 रन पर उसके 3 अहम विकेट गिर गए। बेजोड़ फॉर्म में चल रही शेफाली वर्मा का खराब शॉट खेलकर पहले ही ओवर में चलती बनीं। उन्हें 2 रनों के निजी स्कोर पर मेगन स्कट ने एलिसा हिली के हाथों कैच आउट कराया। इस बीच हेल्मेट पर गेंद लगने की वजह से तानिया भाटिया को रिटायर्ट हर्ट होना पड़ा। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (0) बगैर खाता खोले चलती बनीं। भारत को तीसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा। वह 11 रन बनाकर मोलिनिक्स का शिकार बनीं। 3 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद उम्मीद थी कि टूर्नामेंट में फीका प्रदर्शन करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने बर्थडे पर कुछ खास करेंगी,लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बड़े लक्ष्य के दबाव में वह भी एक चौका लगाने के बाद हवाई शॉट खेल बैठीं। जॉनसेन की गेंद पर उन्हें ग्रांडर ने कैच किया। वह 7 गेंदों में 4 रन बना सकीं। इसके बाद भारतीय उम्मीदों ने ढलान लेना शुरू कर दिया। इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला और 9.4 ओवर में टीम के 50 रन पूरे हुए। लेकिन यह साझेदारी बहुत देर तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट से दूर नहीं रख सकी। किमिंस ने वेदा कृष्णमूर्ति को 19 रनों के निजी स्कोर पर जॉनसन के हाथों कैच आउट करा दिया। इस जोड़ी ने 28 रन जोड़े। दीप्ति शर्मा 17वें ओवर की पहली गेंद पर कैरी की गेंद पर आउट हुईं। उन्होंने 34 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। इसके बाद शिखा पांडे (1), राधा यादव (1) का विकेट गिरने में दूरी नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कट ने सबसे अधिक 4, जबकि जॉनसन ने 3 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब पहली बार 2010 में जीता था। इसके बाद उसने 2012, 2014, 2018 और फिर 2020 में खिताबी पंच जड़ दिया। उसके नाम सबसे अधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड है।


किस नियम के तहत लगाई पोस्टरः हाईकोर्ट

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए गए हैं। इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। इस मामाले में आज रविवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर सुनवाई करेंगे।


चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर ने योगी सरकार को नोटिस भी जारी कर दिया है। कोर्ट ने पूछा कि किस नियम के तहत पोस्टर लगाए गए। हाई कोर्ट ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर और डीएम को सुबह अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया। चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर और जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि रविवार को ज्यादातर आपातकालीन मामलों की सुनवाई होती है। हाई कोर्ट ने इस मामले में भी आपातकालीन सुनवाई का फैसला किया है। आपको बता दें पिछले साल 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसा हुई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। इसके जवाब में यूपी सरकार ने उपद्रव में शामिल लोगों से नुकसान की वसूली करने का फैसला किया था।


बॉलीवुड का महिलाओं के हौसले को सलाम

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हर कोई महिलाओं के हौसले को सलाम कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग महिलाओं के जज्बे की सराहना करते हुए कई तरह की पोस्ट कर रहे है। इस खास मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है। महिला दिवस के खास मौके पर 'थप्पड़' एक्ट्रेस तापसी पन्नू , महेश बाबू सहित अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने पोस्ट शेयर करके महिलाओं को सम्मान दिया है।


शराब से नहीं मरता है वायरसः डब्ल्यूएचओ

भारत में घातक नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 34 हो गई है, जिसके कारण लोगों के अंदर डर का माहौल है। भय के कारण लोग इंटरनेट के माध्यम से फैलने वाले अफवाहों को सच मानने लगे हैं। इन्हीं अफवाहों के बीच घातक वायरस से बचने के लिए शराब का सेवन करने की खबर फैल रही है। बताया जा रहा है कि शराब के सेवन से कोरोना के वायरस मर जाते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडेनॉम घेब्रीसस अनुसार यह सच नहीं है। संगठन ने इस तरह के अफवाहों से लोगों को दूर रहने के लिए कहा है।कोरोना वायरस को लेकर फैलती झूठी खबर और गलतफहमी की काल्पनिक बातों को तोड़ते हुए डब्ल्यूएचओ ने कहा कि शरीर में वायरस जाने के बाद, क्लोरीन या शराब के छिड़काव से कोई भी वायरस नहीं मरते हैं। 


डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ध्यान रखें कि क्लोरीन और शराब का इस्तेमाल कीटाणुनाशक सतह के लिए लाभकारी हैं लेकिन इनका इस्तेमाल विशेषज्ञों की सलाह पर करें।


संगठन के अनुसार, नए कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार अपने हाथों की सतह पर अल्कोहल आधारित हैंडवॉश का इस्तेमाल करें। उसे साबुन और पानी से धोएं।डब्ल्यूएचओ ने खुलासा करते हुए कहा कि गर्म पानी से नहाने पर आप नए कोरोना वायरस से नहीं बच सकते हैं। यह वायरस चाइना में निर्मित वस्तुओं से नहीं फैलता है।
अब तक पूरे विश्व में घातक कोरोना वायरस के चपेट में 104,951 से भी ज्यादा लोग आए हैं और 3570 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।


काली चाय पीने के फायदे

दुनिया भर में चाय का शौक रखने वालें की कमी नहीं है। चाय के अलग-अलग स्वाद और प्रकार अपने-अपने फायदे के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काली चाय भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होती है। काली चाय से होने वाले लाभ जानना चाहते हैं,


तो जरूर पढ़ें –
1 हृदय के लिए फायदेमंद – जी हं काली चाय आपके दिल के लिए बेहद फायदेमंद है। रोजाना एक कप काली चाय पीना दिल की सेहत को बनाए रखने में आपकी मदद करेगा। इसमें मौजूद फ्लेवेनॉयड्स एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इसके
अलावा काली चाय का प्रयोग हृदय की धमनियों को स्वस्थ रखने में मदद करती है और रक्त के जमने की प्रक्रिया को भी कम करने में सहायक है।
2 कैंसर – काली चाय को रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर आप प्रोस्टेट, ओवेरियन और फेफड़ों के कैंसर से बच सकते हैं। काली चाय का प्रयोग शरीर में कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में मदद करता है। यह महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को रोकती है साथ ही मुंह के कैंसर से भी बचाने में मदद करती है।
3 दिमाग के लिए – दिमाग की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने के साथ ही उनमें रक्त के प्रवाह को और भी बेहतर बनाने के लिए काली चाय पीना बहुत उपयोगी है। दिन में लगभग 4 कप काली चाय का सेवन तनाव को कम करने में सहायक है यह दिमाग को तेज की आप की याददाश्त को बढ़ाती है और आप पहले से अधिक सतर्क व सक्रिय होते हैं।
4 पाचन – काली चाय में मौजूद टेनिन पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह गैस के अलावा पाचन संबंधी अन्य समस्याओं में भी काफी लाभदायक होती है। साथ ही दस्त या अतिसार होने पर काली चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।
5 एनर्जी – रोजाना काली चाय पीने का एक बेहतरीन फायदा यह भी है कि इसे पीने से आप अधिक ऊर्जा महसूस करते हैं और सक्रिय भी रहते हैं। काली चाय में मौजूद कैफीन, कॉफी या कोला के मुकाबले अधिक फायदेमंद होता है और आपके मस्तिष्क को सतर्क रखता है जिससे आपके शरीर में ऊर्जा का संचार निरंतर होता रहता है।
6 कोलेस्ट्रॉल – यह आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है, जिससे आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसके अलावा इसमें फैल बहुत कम मात्रा में होता है, जो मोटापा नहीं बढ़ाता। साथ ही यह शरीर में मेटाबॉलिक प्रक्रिया को बढ़ाने में सहायक है जो वजन कम होने में मदद करता है।
7 त्वचा – काली चाय पीना आपको त्वचा की समस्याओं, खास तौर से संक्रमण से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा यह झुर्रियों से आपकी त्वचा को बचाती है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व, त्वचा के कैंसर से भी आपको बचाने में सहायक है।


दबंगों ने काटे दोनों हाथ, सपा ने की मदद

हंडिया थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव निवासी आशीष पाल के दबंगों द्वारा दोनों हाथ काट दिए जाने की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने की कड़े शब्दों में निंदा की
पार्टी कोष से की आर्थिक मदद,परिजन को सौंपा चेक


स्थानीय नेताओं ने स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती आशीष पाल के परिजनों को आज चेक सौंपा
प्रयागराज l समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गत दिनों हंडिया थाना क्षेत्र के शिवपुर गाँव निवासी आशीष पाल (12) पुत्र राम आसरे पाल की स्कूल जाते समय कथित रूप से अपहरण कर बेहोशी की हालत में दोनों हाँथ काट दिए जाने की घटना को कायरता पूर्ण बताते हुए इलाज करा रहे पीड़ित आशीष पाल के परिजन को पार्टी कोष से आर्थिक मदद की है l सपा के नेता व विधान परिषद सदस्य मा० बासुदेव यादव के साथ सपा के वरिष्ठ नेतागण ने आज स्थानीय स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती आशीष पाल के परिजनों को चेक सौंपा और हर तरह के मदद का भरोसा दिलाया l 
इस अवसर पर सर्व श्री विधान परिषद सदस्य मा बासुदेव यादव,  श्रीमती पूजा पाल, श्री कृष्णमूर्ति सिंह, श्यामलाल पाल, डॉ मानसिंह यादव,  सुश्री निधि यादव,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,राम सुमेर पाल,सुग्गन पाल, नाटे चौधरी,शिवशंकर वर्मा,राकेश सिंह, आशीष पाल, डॉ एस. पी. सिंह पटेल, आर. एन. यादव,आदि नेतागण मौजूद थे l 


दान बहादुर सिंह मधुर प्रवक्ता सपा इलाहाबाद


21 खातधारको को 1.20 करोड़ का चूना

कानपुर। बैंक ऑफ इंडिया की महाराजपुर शाखा के खाता धारकों के उस समय होश उड़ गए और मुहं से सिर्फ अरे...अरे... ये क्या,, के बोल ही निकले। जब उनके खाते से रकम निकलते ही जीरो बैलेंस हो गया। बैंक के 21 खाताधारकों को 1.20 करोड़ का चूना लगा है। मामले को संज्ञान में लेकर आंचलिक शाखा प्रबंधक ने जांच टीम गठित करके खाता धारकों को रकम वापसी का भरोसा दिया है। वहीं हंगामे की आशंका को देखते हुए बैंक शाखा के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया।महाराजपुर निवासी सतीश, लल्लन व पूती 10 दिन पहले अपने खातों की जानकारी के लिए बैंक गए थे। उनके बचत खाते में तकरीबन 21 लाख रुपये थे। बैंक पहुंचने पर पता चला कि ये पैसा निकाल लिया गया है। उन्होंने शाखा प्रबंधक मनीष सागर से शिकायत की। यह मामला खुलने के बाद और लोगों ने अपने खातों की जांच कराई तो पता चला कि बहुत से लोगों के खातों से धनराशि निकाली गई है। इसे लेकर खाताधारकों ने बैंक शाखा के बाहर हंगामा किया तो आंचलिक प्रबंधक प्रशांत सिंह ने तुरंत जांच टीम गठित कर दी। जांच के दौरान पाया गया कि 15 सावधि जमा और 6 बचत खातों से तकरीबन 1.20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। तीन उपभोक्ताओं ने खाते से रकम गायब होने की लिखित शिकायत भी की है।बैंक की आंतरिक जांच में पता चला कि हाथीपुर निवासी दिहाड़ी कर्मचारी पंकज गुप्ता ने 21 ग्राहकों के खातों से तकरीबन 1.20 करोड़ रुपये अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। यह खेल उसने कर्मचारियों की आइडी और पासवर्ड के जरिए किया। शाखा प्रबंधक मनीष सागर ने बताया कि जांच में पुष्टि हुई है कि हाथीपुर निवासी दिहाड़ी कर्मचारी पंकज गुप्ता ने बैंक कर्मी का पासवर्ड चुराकर धन स्वजनों व दोस्तों के खातों में स्थानांतरित किया था। बचत खातों से 50 लाख व एफडी का 70 लाख रुपये ट्रंासफर किया गया है। अभी तक 21 खातों से धन निकालने की जानकारी हो चुकी है। खाताधारकों का जितना धन निकाला गया है, वह ब्याज सहित उनके खाते में डाला जाएगा।मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। दिहाड़ी कर्मचारी के साथ जो भी अधिकारी या कर्मी दोषी होगा उस पर भी कार्रवाई होगी। -प्रशांत सिंह, आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया।


मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी

जौनपुर। पुलिस को एक ऐसा फोन काल मिला जिससे पूरा महकमा हिल गया। शनिवार को फोन करने वाले ने बताया कि वह नगर स्थित ऐतिहासिक अटाला मजिस्द और मोहम्मद हसन कालेज को बम से उड़ा देगा। फोन आते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। डाग स्क्वायड के साथ टीम जांच करने पहुंच गयी।


 काफी देर तक हुई जांच में पता चला कि मामला फर्जी है। फोन करने वाले से बात की गई तो उसने पुलिस से अभद्रता करते हुए फोन बंद कर दिया।त्योहार पर सुरक्षा को लेकर वैसे ही पुलिस हाफ रही है वहीं शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे डायल 112 पर एक ऐसा फोन काल आया जिसे रिसीव करने के बाद अफरा-तफरी मच गई। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि उसने अटाला मस्जिद में बम फिट कर दिया गया है, अब वह इसे उड़ा देगा। इसके अलावा वह मोहम्मद हसन। पीजी कालेज को भी बम से उड़ाने की धमकी देने लगा। टीम ने खबर आला अधिकारियों को दी तो सभी सक्रिय हो गये। एक घंटे के भीतर डाग स्क्वायड के साथ टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद भी वहां कोई भी बम या दूसरी संदिग्ध चीजें नहीं मिलीं। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।आइजी जोन विजय सिंह मीणा ने पुलिस लाइन में बताया कि धमकी भरे फोन करने वाले को पुलिस ने फोन किया तो बदतमीजी पर उतारू हो गया। इसके बाद उसने फोन बंद कर दिया। उसका नंबर सर्विलांस पर लगाकर उसके माध्यम से तलाश की जा रही है।


 जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा।ऐसा नहीं है कि धमकी भरा फोन काल फर्जी निकलने के बाद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठ गई या इसे संजीदगी से नहीं ले रही। फोन करने के पीछे का मकसद तलाशने के लिए पुलिस टीम लग गई है। सर्विलांस के बाद सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एलआइयू को सौंपी गई है। वह अपने खबरी नेटवर्क के माध्यम से धमकी भरे फोन आने के मकसद को तलाश रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं फोन करने वाला कोई आसपास का तो नहीं।दरअसल अटाला मस्जिद परिसर में काफी दिनों से मोहम्मद हसन कालेज का प्राइमरी सेक्शन चल रहा है। इसको लेकर भी कई बार तरह-तरह की बातें उठ चुकी हैं। लोगों को यह बात गले नहीं उतर रही कि इस धमकी में अटाला मस्जिद के साथ मोहम्मद हसन कालेज का नाम क्यों जोड़ा गया। कहीं ये वहां चल रहे प्राइमरी सेक्शन से जुड़ा मामला तो नहीं। वहीं इस संबंध में मोहम्मद हसन कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान ने  कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है। यहां कोई जाति-धर्म का नाम शिक्षण का कार्य होता है। कालेज को उड़ाने की सूचना हमें भी मिली है। पुलिस अपना काम कर रही है। हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है।


वैभव बने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव

वैभव वालिया बने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ;


नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने फिलहाल यूथ कांग्रेस के नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है | वैभव वालिया अमरीष रंजन पांडे सुरभि संतोष कुमार मुकेश कुमार मोहित चौधरी जैसे अनेक युवाओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया है | दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अनिल मीणा ने बताया कि नए युवाओं को मौका देने पर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है | काफी युवा साथी और है जो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं संगठन उनको भी नई जिम्मेदारियां देने पर चर्चा चल रही है | वैभव आलिया पर राष्ट्रीय सचिव के साथ साथ भारतीय युवा कांग्रेस का सोशल मीडिया की जिम्मेदारी कंधों पर है उनके निर्देशन में युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया ने भारतीय जनता पार्टी के काले कारनामों और सांप्रदायिक षडयंत्र का पर्दाफाश किया है| कांग्रेस पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है |राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा वालिया जी को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर कार्यालय एवं सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा रहा| उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित संदीप सिंह केके शास्त्री गौरव जैन दिव्यांश गिरिधर संदीप चमोली चिराग सुनील पंत राकेश नरवल एवं अनेक पदाधिकारी सम्मान के अवसर पर उपस्थित रहे |


एक ही गिरोह ने फैलाई दहशतः पुलिस

लखनऊ। चौक में पान मसाला कारोबारी के यहां लूट व नौकर सुभाष की हत्या करने वाले गिरोह ने कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। राजधानी पुलिस का दावा है कि हसनगंज में 28 फरवरी 2015 को हुई एटीएम लूट और तिहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम इसी गिरोह ने दिया था। यही नहीं 28 अगस्त 2019 को अंबेडकर नगर में आइसीआइसीआइ बैंक की टांडा शाखा में डकैती की वारदात भी इसी गिरोह ने की थी। पुलिस अधिकारी दबे जुबान इन वारदातों में मुंबई गिरोह की संलिप्तता बता रहे हैं, लेकिन किसी ने भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है।पुलिस का दावा है कि व्यापारी की दुकान से जो बैग लूटा गया था, उसे बरामद कर लिया गया है। यही नहीं वारदात के समय इस्तेमाल बाइक और बदमाशों ने जो कपड़े पहने थे, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों के करीब पहुंची थी।  गिरोह पांच साल से अलग-अलग शहरों में लूटपाट कर रहा था। पकड़े  गए आरोपितों पर राजधानी में हुई एक अन्य हत्याकांड को अंजाम देने का भी आरोप है। हालांकि उस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपित को जेल भेज दिया था, जिसके कारण अधिकारी चुप्पी साधे हैं।चौक के नेहरु क्रास चौराहे पर स्थित पान मसाला कारोबारी राम निवास की दुकान में 20 फरवरी को दिन में चार असलहाधारी दाखिल हुए थे। बदमाशों ने नोटों से भरा बैग लूट लिया था और व्यापारी के नौकर सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लोगों के दौड़ाने पर बदमाश हवाई फायङ्क्षरग करते हुए दो बाइक से भाग निकले थे, जिनकी तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई थीस सी फुटेज के जरिए छानबीन में वारदात को अंजाम देने के तरीके को देखकर पुलिस ने पुरानी घटनाओं की छानबीन शुरू की। इस दौरान टांडा बैंक डकैती की फुटेज देखी गई। बैंक डकैती और व्यापारी के यहां लूट की घटना एक ही ढंग से की गई थी। हुलिए के मिलान के बाद पुलिस को यकीन हो गया कि दोनों घटनाएं एक ही गिरोह ने की है। इसके बाद 16 टीमें गठित घटना के खुलासे में लगाई गईं। सीसी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस, व्यापारी के यहां काम करने वाले पुराने कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना की गई।पुलिस अधिकारियों का कहना है


महिला ने दो बेटियों सहित की आत्महत्या

प्रशांत कुमार


सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौली गांव में महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। विवाहिता शुक्रवार की शाम से ही घर से बच्चियों के साथ लापता थी। पति राजेश भारती किसी शादी समारोह में गया था।


राजेश भारती ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार को दोपहर में राजेश घर लौटा तो पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे। राजेश ने पहले उन्हें कई जगह खोजा, जब नहीं मिले तो आसपास के पड़ोसियों से पूछा। जब कहीं नहीं मिले तो उसने शाम को लगभग आठ बजे घर के पीछे बने कुएं में टार्च जलाकर देखी। इस दौरान बच्ची का शव पानी में दिखाई दिया।
इसकी सूचना उसने तत्काल पन्नूगंज पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मीरा (25) पुत्री रंजना (5) संजना (3) के शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


केरल में बर्ड फ्लू के 2 मामले आई सामने

कोझिकोड। केरल में एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के दो मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में पक्षियों को मारने के लिए रैपिड रिस्पांस टीमें भेजने का फैसला किया है। कोझिकोड के जिलाधिकारी सीरम संबाशिव राव ने बताया, ‘कोडियाथूर और वेंगेरी गांवों में एवियन इंफ्लुएंजा के दो मामले सामने आए हैं। हमने 25 रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की हैं जो रविवार से पक्षियों को मारने का काम शुरू करेंगी। 
यह काम दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा।’ उन्होंने बताया कि एवियन इंफ्लुएंजा के संबंध में स्थानीय निवासियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया, ‘पक्षियों को मारने का काम पूरा होने के बाद रैपिड रिस्पांस टीमें इसके केंद्र से एक किमी के दायरे को कीटाणु रहित बनाएंगी।’ पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. एनके प्रदीप कुमार ने कहा, ‘इंफ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए टीमें इसके केंद्र स्थान पर सभी स्वस्थ और प्रभावित पक्षियों को मार देंगीं।’ पशुपालन विभाग ने तिरुवनंतपुरम में मंत्री के राजू की उपस्थिति में एक आपातकालीन बैठक की जिसके बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी करने की मांग की गई है। हालांकि विभाग ने लोगों को बताया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, संक्रमण हमारे नियंत्रण में है। चिकित्सकों के मुताबिक, बर्ड फ्लू के वायरस संक्रमण काफी तेजी से होता है। अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो खतरा बढ़ सकता है। जिस इलाके में वायरस मिला है, उस क्षेत्र के लोगों के साथ अन्य लोगों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासकर, चिकन और अंडे के सेवन के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...