शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

दिल्ली-नोएडा आवागमन को 'एक सड़क'

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वातार्कारों ने लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से मिलकर उनसे बातचीत की। हालांकि तीसरे दिन भी बातचीत का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। वार्ताकारों ने पुलिस से प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा की बात पूछी। पुलिस की तरफ से कहा गया कि हम प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा देंगे। इस बात पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमें पुलिस पर भरोसा नहीं है। पुलिस लिखित में लिखकर आश्वासन दे।


वहीं शाहीन बाग में महिला प्रदर्शनकारियों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त वार्ताकारों को शुक्रवार को बताया कि जब इलाके की कई दूसरी सड़कें खुली हुई हैं तो उन्हें किसी दूसरी जगह जाने को क्यों कहा जा रहा है। वार्ताकरा हेगड़े ने कहा, आज शिवरात्रि है। बोलने का हमारा अधिकार है, बोलिए। आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं कहिए। यहां प्रभावित सभी पक्षों के लिये एक संयुक्त फैसला लेते हैं। वार्ताकारों ने मामले पर प्रदर्शनकारियों से चर्चा के लिये दिल्ली पुलिस को भी मौके पर बुलाया। 
दिल्ली पुलिस ने स्वीकार किया कि प्रदर्शनकारियों ने समानांतर सड़क अवरुद्ध नहीं की है लेकिन उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा देने के लिये बैरिकेट लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस और स्कूल बसों जैसे जरूरी वाहनों को ही इस सड़क से जाने की अनुमति दी जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने वार्ताकारों को बताया कि समानांतर सड़क के साथ ही कुछ अन्य सड़कों को भी प्रदर्शन स्थल को सुरक्षा मुहैया कराने के लिये बंद किया गया है।


पुलिस अधिकारी ने कहा, हमनें प्रदर्शन स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये समानांतर सड़क पर बैरीकेड लगाए हैं। अगर सड़क यात्रियों के लिये खोल दी जाती है तो हम प्रदर्शनकारियों के लिये दोगुनी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने कहा ‘यहां हमने देखा कि नोएडा से फरीदाबाद वाला रास्ता पुलिस ने बंद कर रखा है जबकि उसका शाहीन बाग से कोई लेना-देना नहीं है। हमारे कहने पर वह रास्ता खोला भी गया लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि पुलिस ने उसे दोबारा बंद कर दिया। हम कभी नहीं मानेंगे आपने सारे रास्ते बंद किए। वार्ताकारों ने कहा कि, हम खुश थे कि सुबह पुलिस नोएडा-फरीदाबाद मार्ग को खोल देगी लेकिन बाद में फिर निराशा हुई क्योंकि पुलिस ने फिर से बैरिकेड लगा दिए।


80 डिग्री पर सिग्नेचर ब्रिज की लिफ्ट

सिग्नेचर ब्रिज के 154 मीटर ऊपर व्यू गैलरी से दिल्ली दर्शन अभी दूर
श्रम विभाग की इलेक्ट्रिकल ब्रांच जारी करती है अनुमति



नई दिल्ली। यमुना पर बने सिग्नेचर ब्रिज के 154 मीटर ऊपर व्यू गैलरी से दिल्ली दर्शन करने की सुविधा कानूनी अड़चन में फंस गई है। ब्रिज पर व्यू गैलरी तक ले जाने वाली चारों लिफ्ट के टेढ़े चलने से उसको श्रम विभाग के इलेक्ट्रिकल ब्रांच ने अनुमति जारी करने से इंकार कर दिया है। दरअसल एलिवेटर एंड लिफ्ट एक्ट के नियमों के अनुसार लिफ्ट वर्टिकल अप एंड डाउन चलने का प्रावधान है। सिग्नेचर ब्रिज की लिफ्ट कानूनी प्रावधान में कवर नहीं होना है। बता दें दिल्ली में लिफ्ट चलाने के लिए श्रम विभाग का इलेक्ट्रिकल ब्रांच अनुमति जारी करता है। अब इस मामले में दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है।


वहीं, श्रम विभाग के इलेक्ट्रिकल ब्रांच के अधिकारियों का कहना है उन्होंने कानून के प्रावधानों के साथ संबंधित विभाग को जानकारी उपलब्ध करा दी है।  सिग्नेचर ब्रिज में व्यू गैलरी तक ले जाने में चार लिफ्ट लगाई गई है। इन लिफ्ट के संचालन की अनुमति जारी करने के लिए डीटीटीडीसी ने श्रम विभाग के इलेक्ट्रिकल ब्रांच में आवेदन किया था। इसके साथ ही लिफ्ट की डिजाइन की ड्राइंग भी सबमिट की थी। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की एलिवेटर एंड लिफ्ट कानून के प्रावधानों के अनुसार सिग्नेचर ब्रिज में लगी लिफ्ट न एलिवेटर के प्रावधानों में कवर हो रही है ना ही लिफ्ट में। इसमें दो लिफ्ट 60 डिग्री और दो 80 डिग्री पर चलने की तकनीकी पर स्थापित हुई है। जबकि कानून के प्रावधानों के अनुसार लिफ्ट वर्टिकल अप एंड डाउन ही चल सकती है। देश में पहली बार सिग्नेचर ब्रिज में नई डिजाइन की लिफ्ट की है।


ट्रंप के सामने प्रस्तुति देंगे कैलाश खेर

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी बेटी इवांका भी डोनाल्ड ट्रंप के साथ होंगी। डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' में शिरकत करेंगे। वहीं इस दौरान भारतीय सिंगर कैलाश खेर, डोनाल्ड ट्रंप के सामने अपनी प्रस्तूती देंगे। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में डॉनल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एएनआई के साथ खास बातचीत के दौरान सिंगर कैलाश खेर ने बताया कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में वो अपनी परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं।


कैलाश का कहना है कि 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप के सामने वह 'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गाने से अपनी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वहीं, प्रोग्राम का समापन 'अगड़ बम-बम लहरी' गाने से किया जाएगा। कैलाश खेर इस खास मौके के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उनका कहना है कि कार्यक्रम के दौरान वो अपने गानों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नचाना भी चाहते हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह साबरमती आश्रम भी जाएंगे। डॉनल्ड ट्रंप आगरा में ताजमहल का दीदार भी करेंगे। इसके बाद वह 25 फरवरी को ट्रंप राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।


भारत गड रहा है विकास की नई परिभाषा

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन (आईजेसी) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहें। पीएम मोदी ने आईजेसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन के इस दौर में भारत नई ऊंचाई भी हासिल कर रहा है, नई परिभाषाएं गढ़ रहा है और पुरानी अवधारणाओं में बदलाव ला रहा है। पहले कहा जाता था तेजी से विकास और पर्यावरण की रक्षा एक साथ होना संभव नहीं है। भारत ने इस अवधारणा को भी बदला है। पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्फ्रेंस 21वीं सदी के तीसरे दशक के शुरुआत में हो रही है। ये दशक भारत सहित पूरी दुनिया में होने वाले बड़े बदलावों का है। ये बदलाव सामाजिक, आर्थिक, और तकनीकी हर क्षेत्र में होंगे। ये बदलाव तर्क संगत और न्याय संगत होने चाहिए। ये बदलाव सभी के हित में होने चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय की न्यायपालिका पर बहुत आस्था है। हाल में कुछ ऐसे बड़े फैसले आए हैं, जिनको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा थी। फैसले से पहले अनेक तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं। लेकिन हुआ क्या? सभी ने न्यायपालिका द्वारा दिए गए इन फैसलों को पूरी सहमति के साथ स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बीच कई बार देश के लिए संविधान के तीनों पिलर ने उचित रास्ता ढूंढा है। हमें गर्व है कि भारत में इस तरह की एक समृद्ध परंपरा विकसित हुई है। बीते पांच वर्षों में भारत की अलग-अलग संस्थाओं ने, इस परंपरा को और सशक्त किया है।


मुकबधिर से दोस्ती के बाद रेप, गर्भपात

विकास जायसवाल


भिलाई। पॉलीटेक्नीक कॉलेज दुर्ग में पढ़ाई के वक्त युवती से दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर दोस्त के घर में दैहिक शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई। तब युवती के परिजनों से कोर्ट में शादी करने का विश्वास दिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी आशीष साहू, पिता गिरधर साहू और माता इंदू साहू के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है।


तीन माह की गर्भवती हो गई युवती
नेवई थाना पुलिस ने बताया कि जुलाई साल 2019 में आरोपी आशीष साहू और पीडि़ता दुर्ग पॉलीटेक्नीक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच दोनों दोस्ती हुई। आशीष ने उससे शादी करने का वादा किया। वह विश्वास में लेकर उसे रिसाली अपने दोस्त के घर ले गया। जहां उसके साथ जबरिया बलात्कार किया। जब वह घर में बता देने की बात कही। तब आशीष उसे बहला फुसला कर विश्वास में ले लिया। जब युवती तीन माह के गर्भ से हो गई तब युवती ने अपनी बहन को पूरी घटना बताई।


कोर्ट में नहीं आया आरोपी युवक
युवती के परिजन आरोपी आशीष के पिता गिरधार साहू और माता इंदू से बातचीत करने गए। दोनों मूकबधिर होने की वजह से युवक व युवती के परिजनों ने आपसी सहमती बन गई। आशीष के पिता ने गिरघर ने 20 फरवरी को कोर्ट में शादी कराने की तिथि लिया। जब युवती के परिजन कोर्ट पहुंचे तो वहां आशीष के माता पिता कोई नहीं था। कोर्ट में युवती के परिजनों को पता चला कि वह शादी करने से इनकार कर दिया है। तब युवती के परिजन उसके घर गए। जहां ताला मिला। इसके बाद युवती ने परिजनों के साथ थाने में शिकायत की।


'द हिंदू हड़ल 2020' में पहुंचे सीएम भूपेश

नीलमणि पाल


बेंगलुरू। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेंगलुरू में आयोजित ‘द हिंदू हडल 2020’ कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने बेरोजगारी की समस्या को काफी गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि देश में केंद्र सरकार को बेरोजगारों के लिए सोचना जरुरी है। बेरोजगारी दूर नहीं हुई तो यूथ क्या करेंगे। उनके लिए रोजगार की व्यवस्था होगी। लोगों का जवाब देते हुए सीएम ने छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा बारी के बारे में भी जानकारी दी। आपको बता दें सीएम बघेल अमेरिका दौरे से लौटने के बाद सीधे बेंगलुरू पहुंचे हैं। आज शाम तक वे रायपुर लौटेंगे।


किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान

किसान बन्धुओं की समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण पर विशेष ध्यान दें अधिकारी-डीएम।


सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज विकास भवन प्रेरणा सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में उपस्थित कृषकों ने अपनी एवं क्षेत्रीय समस्याओं को रखा, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चत करें तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषकों को मुहैया कराया जाये। 
किसान दिवस में जिलाधिकारी को गत बैठक 21 जनवरी की परिपालन आख्या  उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र शाही ने पढ़कर सुनाया। किसान दिवस में राम अयुग पाण्डेय द्वारा शिकायत की गयी कि ग्राम लामा बनकट मोतिगरपुर को बढैनाडीह क्रय केन्द्र को 100 बोरा धान कट्टा दे दिया गया है, परन्तु अभी तक धान की खरीद नहीं हुई है। सत्य नारायन तिवारी द्वारा शिकायत की गयी कि कुड़वार क्रय केन्द्र पर धान की खरीद नहीं की जा रही है। जगदीश सिंह करौंदीकला द्वारा शिकायत की गयी कि नरायण नागनाथपुर में 23 कृषकों एवं कटघर पूरे चैहान में 30 कृषकों का बिल अभी अपलोड नहीं हुआ है। 
बैठक में राकेश कुमार पाठक भदैयाॅ द्वारा शिकायत की गयी कि कामतागंज क्रय केन्द्र जो कृषक 50 रूपया देता है। उसके धान की खरीद की जा रह है। शेष किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है एवं उनके द्वारा यह भी शिकायत की गयी कि राइस मिलों के परिचितों के खातों में 2 लाख रूपया भेजा जाता है, उन्हीं का धान खरीदा जा रहा है। राम अयुग पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि मोतिगरपुर ब्लाक में अस्पताल के विद्युत पोल का तार ढ़ीला है। विनय त्रिपाठी धनपतगंज द्वारा शिकायत की गयी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराय गोकुल में विद्युत का तार ढ़ीला हो गया है कोई भी हाथ से छू सकता है। उमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि रामपुर माइनर की सफाई नहीं हुई है। जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त कृषकों की शिकायत पर असंतोष व्यक्त करते हुए किसानों की शिकायतों को तत्काल दूर करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 
जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड का कैम्प लगाकर कार्ड बनवाये जायें। बैठक में अनुपस्थित सहायक आयुक्त सहकारी समितियाँ का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उनके द्वारा जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसानों का गन्ना जल्द से जल्द डाइवर्जन कार्यवाही करें, किसानों को पीने का पानी एवं छाॅव के टीन शेड की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि जनपद में जर्जर एवं ढ़ीलों तारों को तत्काल दुरूस्त करायें तथा बकाये बिलों के भुगतान हेतु किसानों का रजिस्ट्रेशन भी करना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि सहकारी समिति दशगर पारा ग्राम सहाबुद्दीनपुर में सचिव के नियुक्त न होने के कारण समिति बन्द है। जगत पुत्र रामेश्वर ग्राम टेयरी विकास खण्ड कूरेभार का 20 हजार रूपये गन्ने का पैसा अभी तक प्राप्त न होने पर उसकी जाॅच कराकर कार्यवाही करने का निर्देश डीएम ने दिया। जगदीश सिंह ग्राम करौंदीकला द्वारा शिकायत की गयी कि 04 किसानों द्वारा इन-सी टू योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त किया गया था। बैंक द्वारा किसानों की जमीन बन्धक बना ली है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जाॅच हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी प्रबन्धक जिला अग्रिणी बैंक को निर्देशित किया कि जाॅच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण सुश्चित किये जायें।  
मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी आशीष कुमार, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई विभाग पंकज गौतम, एलडीएम आर0पी0 अरोड़ा, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रमा शंकर, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई सहित सम्बन्धित अधिकारी व किसान बन्धु आदि उपस्थित रहे।


डीएम ने दी हिदायत, की जनता से अपील

जिलाधिकारी ने सफाई अभियान में किया प्रतिभाग


पॉलीथिन का प्रयोग न करने की दी हिदायत गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए भी सभी से की अपील


कानपुर। जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सफाई अभियान में प्रतिभाग करते किया जिसमें परमट मंदिर में गंगा विचार मंच तथा गंगा टास्क फोर्स व गंगा सुरक्षा दल बिठूर द्वारा सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई जिलाधिकारी ने इस सफाई अभियान में प्रतिभाग करते हुए परमट मन्दिर में सफाई का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को चाहिए कि मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने की जिम्मेदारी सभी गणमान्य लोगों की है इस हेतु माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए  फूल व अन्य वस्तुवें गंगा में न प्रवाहित करें यह जिम्मेदारी सभी की है उन्होंने सभी को शपथ भी दिलाई उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थान को,  साफ-सुथरा रखूंगा एवं यहां रहने वाले लोगों को, गंगा स्वच्छ रखने के लिए, प्रेरित करूँगा मैं गंगा में, कूड़ा कचरा व पॉलीथिन नहीं डालूँगा मैं हमेशा,कपड़े के थैले  का, प्रयोग करूँगा। मै घरो के गंदे पानी के प्रभाह के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाऊंगा। मैं गंगा में बची हुई,  पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करूंगा मैं बची हुई पूजा सामग्री को खाद के रूप में प्रयोग में लाऊंगा। मैं खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करूंगा। मैं एक बार प्रयोग के बाद फेंक दी जाने वाली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करूंगा। इसी के साथ जिलाधिकारी ने गंगा घाटों व गंगा तट पर पड़ी गंदगी देख बिफरे कहा यहां गंदगी कतई दिखना नहीं चाहिए गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए गंगा तट पर खुशबू वाले सुंदर पौधे लगाने को भी कहा गया वही गंगा टास्क फोर्स के जवानों के साथ गंगा सुरक्षा दल बिठूर टीम के सदस्यों को देख अति प्रसन्न हुए। जिलाधिकारी ने काहाँ सदैव आप सब स्वयंसेवकों को मेरा सहयोग मिलता रहेगा।


वायरसः अंडा-चिकन की खपत कम

कविता गर्ग


नई दिल्ली। चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस का असर अब भारत पर भी दिखने लगा है। पिछले एक महीने में अंडे और चिकन की कीमतों में 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। अंग्रेजी के बिजनेस न्यूज पेपर इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के कुछ मैसेज लगातार शेयर हो रहे हैं। वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे प्लेटफार्मों पर कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह के मैसेज से लोगों को डराया जा रहा है। इसके चलते देश में अंडे और चिकन की डिमांड गिर गई है, इसीलिए कीमतों में भी गिरावट आई है।


सस्ता हुआ अंडा और चिकन- नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NEC) के आंकड़ों के अनुसार, अंडे की कीमतें एक साल पहले के मुकाबले लगभग 15 फीसदी कम हैं। नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NECC) के आंकड़ों के हिसाब से अहमदाबाद में अंडे की कीमतें फरवरी 2019 के मुकाबले 14 फीसदी कम हैं, जबकि मुंबई में यह 13 फीसदी, चेन्नई में 12 फीसदी और वारंगल (आंध्र प्रदेश) में 16 फीसदी कम है।


दिल्ली में अंडे की कीमतें (100) 358 रुपये पर आ गई है, जबकि पिछले साल इस दौरान 441 रुपये के आसपास थीं। दिल्ली में ब्रॉयलर चिकन की कीमतें इसी साल जनवरी के तीसरे सप्ताह के मुकाबले 86 रुपये से गिरकर 78 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। इसी तरह दूसरे शहरों में भी चिकन के दाम गिरे हैं। आमतौर पर सर्दियों के महीनों में आम तौर पर पोल्ट्री और अंडे की अधिक मांग देखी जाती है।


इस डर से गिरी डिमांड!


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थोक बाजार में चिकन और अंडे की कीमत में 15-30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। पोल्ट्री फॉर्मिंग यानी मुर्गी पालन से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि कारोबारियों पर फिलहाल दो तरफा मार पड़ रही है। मुर्गियों को खिलाने वाला दाना महंगा हो गया है। पिछली सर्दियों के मौसम की तुलना में मुर्गी चारे की कीमतें 35-45 फीसदी अधिक हैं। इससे मुर्गी पालन कारोबार की लागत बढ़ी है। वहीं, डिमांड गिरना किसानों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर रहा है। उन्होंने बताया कि तरह-तरह के मैसेज से लोगों को डराया जा रहा है। इसके चलते देश में अंडे और चिकन की मांग में कमी आई है।


एचडीएफसी ग्राहक करें नया ऐप डाउनलोड

कविता गर्ग


नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी कर बताया कि अगर उनके पास बैंक का पुराना मोबाइल ऐप हैं तो उसे अपडेट कर लें वरना वो ऐप बंद हो जाएगा। इसके बाद ग्राहक इस ऐप के जरिये पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर अगाह किया है कि वे गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से बैंक का नया मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लें। 29 फरवरी, 2020 से पुराने वर्जन वाला मोबाइल ऐप काम नहीं करेगा। आपको हर हाल में 29 फरवरी से पहले अपने ऐप को अपडेट करना होगा। बता दें कि इससे पहले मोबाइल ऐप में कई तकनीकी खराबी आई थींं, जिससे यूजर्स को पैसे भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।


यूजर्स इस मोबाइल ऐप से पैसा ट्रांसफर करने के साथ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक इस ऐप के जरिए अपने ग्राहकों को फिक्सड डिपॉजिट के साथ पासबुक से जुड़ी जानकारी देगा। इसके अलावा यूजर्स इस ऐप के जरिये पेमेंट की जानकारी भी चेक कर सकेंगे।


एचडीएफसी बैंक के ऐप का नया वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जहां से आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को बैंक के इस मोबाइल ऐप में कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे, जिससे पैसा ट्रांसफर आसानी से कर पाएंगे। इसके अलावा इस मोबाइल ऐप में यूजर्स का निजी डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।


एसबीआईः 28 फरवरी तक पूरी करें केवाईसी

कविता गर्ग


नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अकाउंट तो ये खबर पढ़ना आपके लिए जरूरी है। SBI ने अपने ग्राहकों को SMS भेजकर अलर्ट किया कि वो अपना केवाईसी 28 फरवरी 2020 तक जरूर पूरा करा लें। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करवाता हैं, तो उसका बैंक खाते से लेनदेन रोक दिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंक अकाउंट के लिए केवाईसी को जरूरी बना दिया है।


जानिए क्या होता है KYC?


KYC यानी (Know Your Customer) को साधारण हिंदी में परिभाषित करें, तो कहेंगे कि कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी। केवाईसी कराना सभी के लिए जरूरी है। एक तरह से बैंक और ग्राहक के बीच KYC रिश्ते को मजबूत करता है। बिना केवाईसी निवेश मुमकिन नहीं है, इसके बगैर बैंक खाता भी खोलना आसान नहीं है।


इस वजह से बंद हो जाएगा लेनदेन


SBI ने ग्राहकों को SMS भेजकर अलर्ट करते हुए केवाईसी पूरी करने के लिए कहा हैं। SMS में कहा गया हैं कि RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार आपके खाते में KYC दस्तावेजों को अपडेट किया जाना है। SBI ने कहा है कि कृपया नवीनतम केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपनी SBI शाखा में जाकर संपर्क करें। केवाईसी पूरी नहीं किए जाने की स्थिति में आपके खाते में भविष्य में किए जाने वाले लेन-देन पर रोक लगाई जा सकती है।


कराने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट


SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, केवाईसी के लिए ग्राहक को अपना पहचान पत्र देना होगा। पहचान पत्र में पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार पत्र/कार्ड, नरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघरों द्वारा जारी पहचान पत्र, ऐसे जन प्राधिकरण संस्थाओं द्वारा जारी पहचान पत्र जो अपने द्वारा जारी पहचान पत्रों का रिकॉर्ड रखती हैं।


इसके अलावा पते का प्रमाण पत्र भी देना होगा। जिसमें टेलीफोन बिल (जो 3 महीने से अधिक पुराना न हो), बैंक खाता विवरण (जो 3 महीने से अधिक पुराना न हो), मान्यता प्राप्त सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी पत्र, बिजली का बिल (जो 6 महीने से अधिक पुराना न हो), राशन कार्ड, विश्वसनीय नियोक्ताओं द्वारा जारी पहचान पत्र, आयकर/सम्पदा कर मूल्यांकन आदेश, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (जो 3 महीने से अधिक पुराना न हो), पंजीकृत लीव & लाइसेन्स करार /सेल डीड/लीज एग्रीमेंट की प्रतियां, विश्वविद्यालय/संस्था के हास्टल वार्डेन द्वारा, अपने यहाँ रहने वाले छात्र को जारी पत्र, जिसे रजिस्ट्रार, प्रिंसपल/ डीन –छात्र कल्याण द्वारा प्रति हस्ताक्षरित किया गया हो। छात्रों के मामले मे, यदि वे अपने नजदीकी संबंधी के साथ रह रहे हों तो उस संबंधी की घोषणा के साथ उनका पहचान पत्र और पता प्रमाण पत्र दें।


13 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

 यूपी के जौनपुर में 13 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज
 
कविता गर्ग


जौनपुर। यूपी के जौनपुर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (FIR) करके उन्हें जेल भेजने वाले 13 पुलिसकर्मियों खुद कानून के शिकंजे में आ गए है। ये पुलिसकर्मियों विभागीय आवास पर कब्ज़ा करने का जुर्म किया है। इन पर राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। इन सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शहर कोतवाली तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।


दरअसल पवन कुमार उपाध्याय ने तहरीर दी कि कोतवाली परिसर व पुलिस चौकी भंडारी परिसर में बने सरकारी आवास में उप निरीक्षक इंद्र बहादुर सिंह वर्तमान तैनाती प्रतापगढ़, हेड कांस्टेबलगण सेराज अहमद वर्तमान तैनाती बलिया, इंद्रदेव मिश्रा, ओम प्रकाश पाल, बालेंद्र यादव, कांस्टेबलगण राज किशोर यादव वर्तमान तैनाती वाराणसी, सीताराम पांडेय वर्तमान तैनाती प्रयागराज, संतोष वर्मा वर्तमान तैनाती मऊ, माया शंकर सिंह वर्तमान तैनाती बलिया, अनिल सिंह वर्तमान तैनाती आजमगढ़, हेड कांस्टेबल रमा शंकर राम वर्तमान तैनाती गाजीपुर, कमलेश यादव वर्तमान तैनाती जीआरपी अकबरपुर, वीरेंद्र यादव वर्तमान तैनाती अयोध्या जनपद से स्थानांतरण के बाद भी अनधिकृत रूप से कब्जा किए हुए हैं।


जर्जर हो चुके सरकारी आवास खाली करने के लिए बार-बार निर्देशित किए जाने और नोटिस जारी करने के बाद भी आवास खाली नहीं किए। राजकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने का इनका यह कृत्य आपराधिक प्रवृत्ति की श्रेणी में आता है। मुकदमा की विवेचना एसआई गोविद देव मिश्र को सौंपी गई है।


मीका सिंह की मैनेजर ने की आत्महत्या

मुंबई। लोकप्रिय गायक मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान ने मुंबई के अंधेरी में कथित तौर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। आत्‍महत्‍या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। सौम्‍या ने कोई सुसाइट नोट (Suicide Note) भी नहीं छोड़ा है, जिस कारण पुलिस सभी संभावित कारणों को लेकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हमें इस मामले में किसी साजिश की आशंका नजर नहीं आती है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है वर्सोवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सौम्या खान, मीका सिंह के अंधेरी स्थित चार मंजिला बंगले की पहली मंजिल के स्टूडियो में रहती थी। घटना 2 फरवरी 2020 की है. उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए पंजाब में रहने वाले उसके परिजनों को सौंप दिया गया था, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सौम्या के माता-पिता नहीं हैं और उनके दादा-दादी पंजाब में रहते हैं। सौम्‍या की मौत के बारे उनके पति जोएब खान और सिंगर मीका सिंह दोनों ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट भी किया। सौम्‍या की मौत पर दुख जताते हुए मीका सिंह ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट लिखा। उन्‍होंने सौम्‍या की तस्‍वीर के साथ पोस्‍ट किया, ‘वाहेगुरु का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी प्‍यारी सौम्‍या हम सभी का साथ छोड़ दूसरी दुनिया में चली गई है। वह बहुत ही कम उम्र में अपने पीछे बहुत सी प्‍यारी यादें छोड़ गई है। ईश्‍वर उसकी आत्‍मा को शांति दे।


मिलेनिया के लिए ट्रंप प्लेबॉय जैसा था

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप और मेलेनिया ट्रंप दो दिनों बाद 24 फरवरी को भारत के दौरे पर आ रहे है। जिसके बाद पूरे भारत में नमस्ते ट्रंप के पोस्टर और गली-गली में ट्रंप के आने की चर्चा हो रही है।


 मेलेनिया ट्रंप के बारे में आपको कुछ खास बताते बताते है, जो शायद आप उनके बारे में नहीं जानते होंगे। डोनाल्‍ड ट्रंप से शादी करने से पहले मेलेनिया का नाम मेलेनिया नॉस था। 2005 में शादी के बाद वे मेलेनिया ट्रंप बनीं। डोनाल्‍ड की पहली पत्‍नी इवाना के बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर से मेलेनिया 8 साल छोटी हैं। मेलेनिया और डोनाल्‍ड की शादी में बिल और हिलेरी किलंटन पहुंचे थे। उस समय मेलेनिया ने एक लाख डॉलर की ड्रेस पहनी थी, जिसे बनाने में 550 घंटे का समय लगा था। मेलेनिया यूगोस्‍लोवाकिया में पलीं और वे पांच भाषाएं-स्‍लोवेनियन, इंग्लिश, फ्रेंच, सर्बियन और जर्मन बोल सकती हैं।


मेलेनिया अमेरिका के इतिहास में आज तक की ऐसी पहली फर्स्‍ट लेडी हैं, जिसने न्‍यूड फोटोशूट कराया है। फ्रेंच भाषा  की एक मेंस मैग्‍जीन के लिए मेलेनिया ने यह फोटोशूट कराया था। प्रसिद्ध मैगजीन “जीक्यू” में मेलेनिया की एक फ्रेंड ने बताया कि शुरू में डेटिंग के बाद भी वह ट्रंप पर कतई भरोसा नहीं करती थीं। उनके दिलोदिमाग में ट्रंप की छवि एक प्लबॉय की ही बनी रहती थी। 1999 में उनमें अंतरंग संबंध तो बने लेकिन फिर जल्दी ही ब्रेकअप भी हो गया।


हालांकि कुछ ही महीने बाद दोनों फिर साथ दिखने लगे। अबकी बार दोनों की डेटिंग पांच साल से कुछ ज्यादा चली। तब एक दिन ट्रंप ने 1.5 मिलियन डॉलर की हीरे की बेशकीमती अंगूठी मिलेनिया की अंगुलियों में पहनाते हुए शादी के लिए प्रोपोज किया। ट्रंप से शादी से पहले मेलेनिया को भी वही करना पड़ा, जो ट्रंप की दोनों पूर्व पत्नियों ने किया था। शादी से पहले ही उन्हें ऐसे करार पर साइन करना पड़ा था, जिसमें ये लिखा था कि अगर उनका तलाक होता है तो वो ट्रंप की संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं मांगेंगी। मिलेनिया ने भी ऐसा ही किया। 22 जनवरी 2005 को उनकी शादी हो गई। इस शादी से एक बेटा है बैरन ट्रंप।


भाइयों पर रेप का आरोप, परिजन दोषी

 युवती ने लगाए अपने सगे भाइयों पर रेप का आरोप, बताया भाभी और पिता भी बराबर के दोषी हैं


कविता गर्ग


मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक युवती ने अपने सगे भाई पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि इस अपराध में उसकी भाभी और पिता भी बराबर के दोषी हैं। पुलिस ने मामले में आरोपी भाई और पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महावन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विनय सिंह चौहान ने बताया, ‘कोतवाली सुरीर के एक गांव में रहने वाले ग्रामीण की पत्नी ने 28 वर्ष पहले दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था जिसमें एक बेटा और दूसरी बेटी थी। कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए और पति ने बेटे को तथा पत्नी ने बेटी को रख लिया।’


उन्होंने बताया, ‘बाद में दोनों ने फिर से शादी की। इस बीच दोनों के ही जीवनसाथी का देहांत हो गया। जिसके बाद पति पत्नी में सुलह हो गई और दोनों अपने बच्चों के साथ रहने लगे। बेटे और बेटी की शादी हो चुकी थी लेकिन पति से विवाद के कारण बेटी मायके में रह रही थी।’


आरोप है कि भाभी की अनुपस्थिति में उसके भाई ने उसे बुआ से मिलाने के बहाने थाना राया के एक अनजान गांव में ले जाकर उससे रेप किया। वापस लौटने पर उसने मां को आपबीती कही और थाने पहुंचकर लिखित शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया, ‘युवती के चिकित्सकीय परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद उसके भाई के खिलाफ भादवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में भाभी एवं पिता के खिलाफ भी साजिश रचने में सहयोग के आरोप हैं, जिसके चलते पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।


मोहल्लों में महिला सुरक्षा गार्ड होगा तैनात

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रचंड बहुमत के बाद अरविंद केजरीवाल एक्शन मोड में आ गए हैं। अब दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए शानदार कदम उठाया है।
केजरीवाल सरकार ने सत्ता संभालने के बाद अपने वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है। सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है। अब इसी दिशा में दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार मोहल्ला मार्शल तैनात करने जा रही है। इसके तहत हर मोहल्ले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल तैनात किए जाएंगे। ऐसा दिल्ली के चप्पे चप्पे पर महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए सरकार कर रही है। केजरीवाल ने महिलाओं की सुरक्षा का वादा अपने घोषणापत्र में किया था। जिसपर सरकार ने सत्ता संभालते ही अमल करना शुरू कर दिया है। सरकार के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।


रेप पीड़िता से 5 ने किया गैंगरेप

उन्नाव। शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है। यहां गैंगरेप पीड़िता से पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी है और तीन लोग फरार है। पुलिस के मुताबिक गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलवाने के बहाने पांच लोगों ने महिला के साथ दरिंदगी की। महिला ने सभी आरोपियों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। घटना जिले के बांगरमऊ थाने की है।


घटनाक्रम के बारे में महिला ने बताया कि 10 दिसंबर 2012 को उसकी शादी हुई। 13 अक्तूबर 2017 को पति ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जान से मारने के लिए जहरीला पदार्थ खिला दिया था पर वह किसी तरह बच गई। उसने पति समेत तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस पति को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।


पीड़िता का आरोप है कि इस घटना में न्याय दिलाने के बहाने नवराज सिंह, अनूप सिंह, दिलीप यादव, विश्व नारायण मिश्र व सतीश कुमार ने उससे कहा कि 20 दिन के अंदर न्याय दिला देंगे। पांचों ने उससे 6000 रुपए लिए और सादे कागजात पर अंगूठा लगवा लिया। आरोप है कि पांचों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने 19 फरवरी को पांचों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी।


एसपी विक्रांतवीर का कहना है कि आरोपी महिला की पैरवी कर रहे थे। महिला ने उनके खिलाफ गैंगरेप की शिकायत की थी। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। दो को पकड़ लिया गया है बाकी भी जल्द पकड़े जाएंगे। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।


महिला ट्रेनियो के कपड़े उतरवाकर टेस्ट

भुज। गुजरात के भुज के बाद सूरत में भी महिलाओं के साथ ज्यादती की एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। सूरत नगर निगम (एसएमसी) ने कथित तौर पर राज्य द्वारा संचालित अस्पताल में 100 महिला क्लर्कों को अपने कपड़े उतारकर लंबे समय तक 10-10 के समूह में खड़े होने के लिए मजबूर किया गया। केवल यही नहीं, उनका गायनोकॉलॉजिकल फिंगर टेस्ट किया गया और निजी सवाल पूछे गए। मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।


जानें पूरा मामला नगरपालिका आयुक्त के पास एसएमसी कर्मचारी संघ की दर्ज शिकायत के मुताबिक, लगभग 100 कर्मचारियों को उस समय जोरदार झटका लगा जब वे अपने अनिवार्य फिटनेस परीक्षण के लिए सूरत म्यूनिसिपल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पहुंचीं। वरिष्ठ निगम कर्मचारी ने कहा, महिला कर्मचारियों को एक कमरे में लगभग 10 के समूहों में एक साथ नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया गया, जहां उनकी गोपनीयता का कोई ख्याल नहीं रखा गया था। दरवाजा ठीक तरह से बंद नहीं था और केवल पर्दे लगा हुआ था, जिससे बाहर के लोग अंदर न देख सकें। नौकरी के लिए टेस्ट जरूरी बताया जाता है कि महिलाओं को विवादित टू फिंगर टेस्ट से भी गुजरना पड़ा। अविवाहित महिलाओं से भी कथित तौर पर पूछा गया कि क्या वह कभी गर्भवती हुई थीं। कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया है कि महिला डॉक्टर जिन्होंने गायनोकोलॉजी का टेस्ट किया, वह उनके साथ अशिष्ट व्यवहार कर रही थी। वहीं, पुरुष प्रशिक्षुओं को एक सामान्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ता है, जिसमें एक समग्र जांच के अलावा आंख, ईएनटी, हृदय और फेफड़े के परीक्षण शामिल होते हैं। तीन साल का प्रोबेशन पूरा होने के बाद कर्मचारी की सेवा की पुष्टि के लिए उसका फिटनेस टेस्ट जरूरी होता है।


 


बांड को वैश्विक सूचकांक में शामिल करना

नई दिल्ली। बजट में किए गए उल्लेख की मांग विदेशी निवेशक बहुत समय से कर रहे थे। बजट में वित्तमंत्री ने कहा था कि कुछ विशेष वर्ग की सरकारी प्रतिभूतियों को घरेलू निवेशकों के लिए उपलब्ध होने के अलावा अप्रवासियों के लिए भी पूरी तरह खोल दिया गया है। ये प्रतिभूतियां सूचकांक पर सूचीबद्ध हैं और इनके लिए लॉक इन पीरियड की जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बताया कि सरकारी बॉन्ड को वैश्विक सूचकांक में शामिल कराने के लिए कई संस्थानों से बातचीत की जा रही है। इस कदम से भारत में बड़ी मात्रा में विदेशी बॉन्ड लाने में मदद मिलेगी, क्योंकि वैश्विक सूचकांक को ट्रैक करने के लिए कई विदेशी बॉन्ड की जरूरत होती है। आगे कहा कि हमारी यह कोशिश सफल रही तो विदेश से बड़ी मात्रा में निष्क्रिय निवेश मिल सकेगा और उद्योगों के लिए घरेलू पूंजी उपलब्ध होगी। इस दिशा में हमारा काम जारी है और हम कई ऐसे संस्थानों से बातचीत कर रहे है, जो वैश्विक सूचकांक की देखरेख करते हैं। हालांकि, इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की जा सकती लेकिन जितनी जल्दी संभव होगा, हम इसे पूरा कर लेंगे। केंद्रीय बैंक एनबीएफसी सेक्टर को मुश्किलों से निकालने के लिए 50 एनबीएफसी पर करीबी नजर बनाए हुए है। करीब एक साल की समीक्षा के बाद हमें लगता है कि केवल कुछ ही एनबीएफसी को नकदी संकट का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए हम प्रबंधन और प्रवर्तकों के साथ बातचीत कर रहे हैं और बाजार के जरिये अतिरिक्त पूंज उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैं। इन कोशिशों के असर से पिछले कुछ महीनों में पूरे एनबीएफसी क्षेत्र की स्थिति में सुधार दिखने लगा है। अधिकतर एनबीएफसी अब बाजार से पूंजी जुटाने में सक्षम बन रही हैं।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 23, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-196 (साल-01)
2. रविवार, फरवरी 23, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि-अमावस्या, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:54,सूर्यास्त 06:10
5. न्‍यूनतम तापमान 12+ डी.सै.,अधिकतम-22+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...