शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

वायरसः अंडा-चिकन की खपत कम

कविता गर्ग


नई दिल्ली। चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस का असर अब भारत पर भी दिखने लगा है। पिछले एक महीने में अंडे और चिकन की कीमतों में 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। अंग्रेजी के बिजनेस न्यूज पेपर इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के कुछ मैसेज लगातार शेयर हो रहे हैं। वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे प्लेटफार्मों पर कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह के मैसेज से लोगों को डराया जा रहा है। इसके चलते देश में अंडे और चिकन की डिमांड गिर गई है, इसीलिए कीमतों में भी गिरावट आई है।


सस्ता हुआ अंडा और चिकन- नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NEC) के आंकड़ों के अनुसार, अंडे की कीमतें एक साल पहले के मुकाबले लगभग 15 फीसदी कम हैं। नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NECC) के आंकड़ों के हिसाब से अहमदाबाद में अंडे की कीमतें फरवरी 2019 के मुकाबले 14 फीसदी कम हैं, जबकि मुंबई में यह 13 फीसदी, चेन्नई में 12 फीसदी और वारंगल (आंध्र प्रदेश) में 16 फीसदी कम है।


दिल्ली में अंडे की कीमतें (100) 358 रुपये पर आ गई है, जबकि पिछले साल इस दौरान 441 रुपये के आसपास थीं। दिल्ली में ब्रॉयलर चिकन की कीमतें इसी साल जनवरी के तीसरे सप्ताह के मुकाबले 86 रुपये से गिरकर 78 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। इसी तरह दूसरे शहरों में भी चिकन के दाम गिरे हैं। आमतौर पर सर्दियों के महीनों में आम तौर पर पोल्ट्री और अंडे की अधिक मांग देखी जाती है।


इस डर से गिरी डिमांड!


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थोक बाजार में चिकन और अंडे की कीमत में 15-30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। पोल्ट्री फॉर्मिंग यानी मुर्गी पालन से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि कारोबारियों पर फिलहाल दो तरफा मार पड़ रही है। मुर्गियों को खिलाने वाला दाना महंगा हो गया है। पिछली सर्दियों के मौसम की तुलना में मुर्गी चारे की कीमतें 35-45 फीसदी अधिक हैं। इससे मुर्गी पालन कारोबार की लागत बढ़ी है। वहीं, डिमांड गिरना किसानों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर रहा है। उन्होंने बताया कि तरह-तरह के मैसेज से लोगों को डराया जा रहा है। इसके चलते देश में अंडे और चिकन की मांग में कमी आई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...