शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

संसद में आवाज दबाने का प्रयास

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हुई तकरार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संसद के अंदर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। प्रधानमंत्री के खिलाफ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की ‘डंडा’ टिप्पणी को लेकर विपक्ष और भाजपा सांसदों के बीच विवाद गहरा गया और राहुल गांधी सदन मेंशुक्रवार को हुए इस हंगामे के केंद्र में रहे।राहुल गांधी ने आरोप लगया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से सदन में उनकी आवाज दबाने के लिए सांसदों को निर्देश दिए गए थे। यह घटना तब हुई जब कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा पढ़े जा रहे एक पेपर को छीनने की कोशिश की। केंद्रीय मंत्री प्रधानमंत्री के खिलाफ राहुल गांधी की ‘डंडा’ टिप्पणी की निंदा कर रहे थे। इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने मणिकम टैगोर का बचाव किया और आरोप लगाया कि टैगोर को उकसाया गया। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष और कांग्रेस को ‘दरकिनार’ किया जा रहा है। घटना के बाद राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “वायनाड में एक मुद्दा है, वहां उनके पास मेडिकल कॉलेज नहीं है, यह लंबे समय से चल रहा मुद्दा है। इसलिए मैं इस मुद्दे को सदन में उठाना चाहता था।” उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, भाजपा नहीं चाहती कि मैं सदन में अपनी बात कहूं और इसलिए पूरी तरह से गैर-संसदीय तरीके से स्वास्थ्य मंत्री ने एक मुद्दा उठाया, जो सदन के बाहर हुआ और जिसका संसद से कोई लेना-देना नहीं है।” राहुल ने कहा, “हमें संसद में नहीं बोलने दिया जा रहा है।” सरकार ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के उकसावे के बाद, कांग्रेस के सांसदों ने सोचा कि वे अपने नेता की ‘डंडा’ टिप्पणी पर खरा उतरेंगे। सहायता संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, “यह डॉक्टर हर्षवर्धन को पीटने का प्रयास था। यह कांग्रेस के हताशा के स्तर को दिखाता है और यह गुंडागर्दी की हद है।


सीतापुरःनींव खोदते समय मिला खजाना

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर के संदना इलाके में एक मकान के निर्माण कार्य में नींव की खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्कों वाला एक मटका मिला। गड़ा खजाना पाकर मकान मालिक और मजदूर खुशी से चहक उठे लेकिन जब बंटवारे कर नौबत आई तो मजदूरों और मकान मालिक में बहस हो गई और इसकी सूचना पुलिस को मिल गई।


पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने शुक्रवार को कहा कि संदना इलाके के भारतपुर मजरा कोरौना में मंगलवार को एक मकान की नींव मजदूर खोद रहे थे। इस दौरान जमीन में गड़े हुए कुछ सिक्के व अन्य सामान बरामद होने की सूचना मिली। पुलिस ने सिक्के बरामद किये हैं। खुदाई के दौरान मिली सम्पत्ति पूरी तरह से वापस की गयी अथवा नहीं इसकी जांच करायी जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों और मजदूरों के बयान दर्ज किये हैं। बरामद किये गये सिक्को के अलावा यदि किसी के द्वारा कोई सम्पत्ति छिपाई गयी है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। अब तक 21 सिक्के बरामद किये जा चुके हैं। आठ सिक्के खुदाई के दिन ही जमा कराये गये थे, वहीं शुक्रवार को 13 सिक्के और जमा कराये गये हैं।


7 को सीएम योगी पेश करेंगे बजट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र 13 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह 7 मार्च तक चलेगा। वर्ष 2020 के इस प्रथम सत्र का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 18 फरवरी को योगी सरकार अपना चौथा बजट प्रस्तुत करेगी। यूपी सरकार का बजट लगभग 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि सत्र के पहले दिन (13 फरवरी) को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 14 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा आरंभ होगी। 15 और 16 फरवरी को बैठक नहीं होगी और 17 को अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा 18 फरवरी को बजट प्रस्तुत किया जाएगा। 19 को अभिभाषण पर चर्चा होगी और इसके बाद 20 फरवरी को बजट पर चर्चा आरंभ होगी। 21 को महाशिवरात्रि के अवकाश के बाद 22 व 23 फरवरी को भी बैठक नहीं होगी।


योगी सरकार के बजट में सरकार का धार्मिक और सांस्कृतिक एजेंडे पर प्रस्तुत होता दिखाई देगा। अयोध्या में पर्यटन के विकास के साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट की स्थापना के लिए भी बजट दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा पर्यटन विभाग ने इसके लिए मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना तैयार की है। विभाग प्रत्येक पर्यटन स्थल पर 50-50 लाख रुपए खर्च करेगा, इस योजना के लिए भी बजट मिलने की उम्मीद है।


ज्ञात हो कि 2019 में यूपी की योगी सरकार ने चार लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपये (4,79,701.10 करोड़ रुपये) का अपना तीसरा बजट पेश किया था। यूपी सरकार का वह बजट उसके पिछले बजट के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक था।


जम्मू व श्रीनगर में भी दौड़ेगी मेट्रो

जम्मू। देश की राजधानी दिल्ली में दौडऩे वाली मैट्रो ट्रेन की तरह जम्मू व श्रीनगर में अब एलिवेटिड लाइट रेल सिस्टम (LRTS) स्थापित किया जाएगा। इस आशय का फैसला वीरवार को यहां लैफ्टिनैंट गवर्नर जी.सी. मुर्मू की अध्यक्षता में प्रशासनिक कौंसिल की बैठक में लिया गया। जम्मू में LRTS का एक कॉरीडोर बनतालाब से बड़ी ब्राह्मणा के बीच होगा जिसकी लंबाई 23 किलोमीटर होगी। LRTS के श्रीनगर में दो कॉरीडोर बनाए जाएंगे। एक इंदिरा नगर से एच.एम.टी. जंक्शन तक जबकि दूसरा उस्मानाबाद से हजूरी बाग तक होगा। दोनों की संयुक्त लंबाई 25 किलोमीटर होगी। इस समय परियोजना की कीमत जम्मू में 4,825 करोड़ तो श्रीनगर में 5,734 करोड़ आंकी गई है। इसमें जमीन की कीमत शामिल है।


विधानसभा चुनाव में लगाए 75 हजार जवान

नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य चुनाव कार्यालय के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने भी अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। मतदान के दौरान सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस अफवाहों को रोकने की जिम्मेदारी भी निभाएगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने का जिम्मा भी दिल्ली पुलिस का होगा।


सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित/प्रचारित करने वालों के खिलाफ कड़ी और त्वरित कानूनी कदम उठाने के लिए दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी को नोडल अफसर बनाया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक, आपात स्थिति में मदद के लिए पीड़ित, प्रत्यक्षदर्शी या शिकायतकर्ता हेल्पलाइन नंबर 8130099105 पर भी संपर्क साध सकते हैं। शिकायत के लिए पुलिस के नोडल अधिकारी का 011-28031130 (फैक्स) नंबर भी निर्धारित कर दिया गया है।


दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, “मतदान और मतगणना केंद्र तथा ईवीएम की सुरक्षा का पूरा जिम्मा दिल्ली पुलिस संभालेगी। सुरक्षा इंतजामों के लिए अर्धसैनिक बल की 190 कंपनी तैनात होंगी। जबकि 40 हजार के करीब दिल्ली पुलिसकर्मी सुरक्षा करेंगे। इसी तरह 19 हजार होमगार्डस के जवान भी चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा इंतजामों में मदद करेंगे।”


राज्य चुनाव मुख्यालय ने जिन 2,689 मतदान केंद्रों की स्थापना की है, उनमें से 545 केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं। लिहाजा इन संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस के खुफिया तंत्र की भी नजरें रहेंगीं। रोहिणी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस.डी. मिश्रा (शंखधर मिश्रा) ने शुक्रवार को कहा, “सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है कि अवैध हथियार, शराब और असामाजिक तत्व किसी तरह से जिले की सीमा में न घुस पाएं।”


एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस.डी. मिश्रा ने आगे कहा, “दिन-रात गश्त बढ़ा दी गई है। विशेष कर बीट-अफसर, जोकि सीधे जनता के बीच मौजूद रहते हैं, उन्हें सजग रहने को कहा है। इलाकाई बाजार एसोसिएशन पदाधिकारियों से भी संदिग्ध लोगों और वस्तुओं के बाबत सीधे और तुरंत पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया गया है। पुलिस के निगरानी इंतजामों की बुनियाद पब्लिक ही है। लिहाजा मैंने सभी थाना एसएचओ से हर वक्त इलाके के लोगों के बीच मौजूद रहने का आदेश दिया है।”


रोहिणी जिले के एडिशनल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, “चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कई लाख की अवैध शराब पकड़ी गई है। जिले की सीमाओं पर 27 पिकेट लगाई गई हैं। दिन-रात पिकेट का पुलिस को बहुत फायदा मिला है। इसी का नतीजा है कि अभी तक 122 मामले एक्साइज एक्ट में दर्ज किए हैं। इन मामलों में 118 लोग गिरफ्तार हुए। शराब तस्करी में इस्तेमाल होने वाले 15 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। 50 हजार से ज्यादा शराब की बोतलें-पव्वे पकड़े गए हैं। यह सब चुनाव में गड़बड़ी की आशंका उत्पन्न कर सकते थे।”


दिल्ली पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता के मुताबिक, “मतदान वाले दिन राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों की पुलिस के समन्वयन से सीमांत क्षेत्रों की विशेष निगरानी होगी। शांति पूर्ण चुनाव के लिए दिल्ली में अलग-अलग स्थानों से अब तक करीब एक लाख लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। जबकि करीब आठ कुंतल नशीली और प्रतिबंधित दवायें जब्त की गई हैं। जब्त अवैध हथियारों की संख्या भी काफी बड़ी है।”


टाइगर की 'बागी 3' का ट्रेलर आउट

मुंबई। बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और अब बागी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में टाइगर दमदार एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं। फिल्म का कथानक देशभक्ति पर है औऱ टाइगर अपने देश को दुश्मनों से बचाते हुए नज़र आएंगे।


ट्रेलर की बात करें, इसमें टाइगर और रितेश देशमुख को भाई भाई दिखाया  गया है। एक भाई पुलिसवाला है और किसी काम से सीरिया जाता है लेकिन वहां उसकी जान आफत में आ जाती है। अब टाइगर उसे बचाने के लिए कैसे काम करता है, ये देखना होगा। सीधे तौर पर देखें तो रिश्तों के साथ साथ देश को बचाने का जज्बा लेकर इस बार टाइगर श्राफ नए शानदार स्टंट करते नजर आएंगे।ट्रेलर में आपको टाइगर श्रॉफ की दमदार एक्टिंग के साथ-साथ श्रद्धा कपूर के एकदम हटकर गलियां देने का अंदाज उनके फैंस को जरूर पसंद आएगा। वहीं टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी एक बार फिर कमाल दिखाने को तैयार है।


6 माह के बच्चे के पेट में डेढ़ किलो भ्रूण

पटना। मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में छह माह के बच्चे के पेट से साढ़े तीन माह का डेढ़ किलो का भ्रूण निकला। शिशु विभाग के 15 डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे के दुर्लभ ऑपरेशन के बाद सफलता प्राप्त की। डॉक्टरों ने बताया कि भ्रूण का पेट, हाथ व सिर विकसित था लेकिन धड़कन नहीं चल रही थी। यदि कुछ दिनों तक और भ्रूण बच्चे के पेट में रहता तो उसकी जान तक जा सकती थी।


बक्सर जिले के अरियांव गांव निवासी मोइनुद्दीन का छह माह का पुत्र इरफान के पेट में जन्म के बाद से ही दर्द रहता था। मोइनुद्दीन ने बताया कि सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज कराकर परेशान हो गया, लेकिन किसी ने इतने छोटे बच्चे की सर्जरी करने की जोखिम नहीं उठाई। इसके बाद किसी ने पीएमसीएच में इलाज कराने को बताया। उसके पेट में बराबर दर्द बना रहता था और लगातार पेट फूलता जा रहा था। 20 जनवरी को परिजन इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराए। जांच रिपोर्ट में पेट में भ्रूण निकला तो डॉक्टर भी दंग रह गए। यहां पर बुधवार को बच्चे का ऑपरेशन हुआ है।  


शिशु विभाग के एचओडी डॉ. अमरेंद्र कुमार, शिशु रेाग विशेषज्ञ डॉ. निगम प्रकाश नारायण समेत 15 डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया। लगभग दो घंटे तक ऑपरेशन चला। डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे मामले लगभग पांच लाख के केस के बाद इस तरह के मामले सामने आते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कभी-कभी गर्भवती महिला के पेट में जुड़वा गर्भ होने की संभावना होती है। ऐसे में एक शिशु विकसित हो पाता है और दूसरा शिशु पहले शिशु के पेट में कैद हो जाता है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ दिन और भ्रूण पेट में रहता तो बच्चे की जान जा सकती थी।


भारत यात्रा पर आएंगे पुर्तगाली राष्ट्रपति

नई दिल्ली। पुर्तगाल के राष्ट्रपति मासेलो रेबेलो डी सूसा 13 से 16 फरवरी तक भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय क्षेत्रों और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। पुर्तगाली राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। इसके पहले वर्ष 2007 में पुर्तगाली राष्ट्रपति ने भारत की यात्रा की थी। विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि इस यात्रा से दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करने और आपसी सहयोग के नए मार्ग पर चलने और अंतरराष्ट्रीय हितों पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिलेगा। यात्रा के दौरान 14 फरवरी को डी सूसा का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा।


पहली बार फाइनल में बांग्लादेश की टीम

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में चल रहे वर्ल्ड कप में गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने महमुदुल हसन जॉय की शतकीय पारी की मदद से छह विकेट से शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश की टीम ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। मैच में बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अली का यह फैसला सही साबित हुआ जब उसने कीवियों को 211 रन पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से जहां व्हीलर ग्रेनाल्ल ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं लीडस्टोन ने 44 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने सर्वाधिक तीन विकेट दिए। अब रविवार को टूनार्मेंट के फाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला भारत के खिलाडियों से होगा।


एंटी-वायरस के करीब पहुंचे वैज्ञानिक

नई दिल्ली। चीन में 69 और मौतों के साथ करॉना वायरस के शिकार लोगों का आंकड़ा 618 हो चुका है। दुनियाभर में कहर बन कर बरसे इस वायरस का तोड़ ढूंढने के लिए दुनियाभर के साइंटिस्ट जुटे हैं। इन कोशिशों के बीच ऑस्ट्रेलिया से उम्मीद जगा देने वाली खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीय की अगुआई में इस वायरस की वैक्सीन बनाने के करीब पहुंचने का दावा किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (CSIRO) की एक हाई-सिक्यॉरिटी लैब में इस पर रिसर्च करने के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।
ऑस्ट्रेलिया के डॉर्टी इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने पिछले हफ्ते एक व्यक्ति के सैंपल से मिले वायरस को आइसोलेट करने में कामयाबी हासिल की थी। CSIRO में वायरस की ग्रोथ को देखते हुए अनुमान है कि प्री-क्लिनिकल स्टडी के लिए बड़ी संख्या में इसकी जरूरत है।


आइसोलेट किए गए वायरस को किया साझा
इस डिवेलपमेंट की पुष्टि करते हुए प्रफेसर एसएस वासन ने हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात की। प्रफेसर एसएस वासन CSIRO डेंजस पैथोजेंस टीम को लीड कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘हम डॉर्टी इंस्टिट्यूट के अपने सहयोगियों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने आइसोलेट किए गए वायरस को हमारे साथ साझा किया। रियल वायरस के साथ काम तेजी से होता है और प्री-क्लिनिकल स्टडी कर जल्द दवा बनाने में मदद मिलती है।’


वासन ने आगे बताया, ‘ऑस्ट्रेलियन एनिमल हेल्थ लैब में मेरे सहयोगी भी डायग्नोस्टिक, सर्विलांस और रिस्पॉन्स पर काम कर रहे हैं। CSIRO का एक दूसरा हिस्सा (मैन्युफैक्चरिंग) यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन एंटीजेंस को बढ़ाने में समर्थन कर रहा है।’


उन्होंने कहा कि उनकी लैब अभी वायरस स्टॉक को बढ़ाने पर काम कर रही है। हालांकि, उन्होंने अभी इसकी संख्या की जानकारी नहीं दी। दुनियाभर में करॉना वायरस के लिए दवा बनाने के लिए चल रहे काम पर उन्होंने कहा, ‘प्री-क्लिनिकल स्टडी के लिए जरूरी वैक्सीन उपलब्ध कराने के अलावा, इससे दवा बनाने में तेजी आएगी।’


BITS पिलानी और IISc- बेंगलुरु के एलुमनाई रहे वासन ने स्कॉलरशिप हासिल करने के बाद ऑक्सफॉर्ड के ट्रिनिटी कॉलेज में पढ़ाई की थी। वहां से डॉक्टरेट हासिल करने के बाद उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया और ज़ीका जैसे वायरस के लिए काम किया।


दिल्ली में ओएसडी रिश्वत लेते गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार होने पर सिसायत शुरू हो चुकी है।सिसोदिया ने गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए गोपाल कृष्ण माधव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिसोदिया ने गिरफ्तार OSD गोपाल कृष्ण माधव को सख्त-से-सख्त सजा दिए जाने की वकालत की है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में उन्होंने खुद ऐसे कई भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं।’


जब पता चले, तभी ऐक्शन होना चाहिए: सिसोदिया
एक टीवी इंटरव्यू में सिसोदिया ने कहा कि उनके पास 10-12 ओसडी हैं, लेकिन अगर कोई भी भ्रष्टाचार करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। चुनाव के आसपास हुई इस गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि इसमें टाइमिंग का कोई लेना-देना नहीं है। भ्रष्टाचार का जब पता लगे, कार्रवाई होनी चाहिए।बता दें कि गुरुवार देर रात CBI ने दिल्ली सचिवालय में तैनात गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ्तार किया जबकि शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है।


बिना सहमति भ्रष्टाचार नहीं करता है अफसर: मालवीय
उधर, बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी आप पर हमले के लिए ट्विटर का ही सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘डेप्युटी सीएम के ऑफिस में कोई ओसडी अपने बॉस की जानकारी के बिना रिश्वत नहीं ले सकता। केजरीवाल और सिसोदिया पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ही खत्म होगी।


यह है मामला
CBI ने दिल्ली सचिवालय के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वत मामले में गिरफ्तार अधिकारी का नाम सरकारी वेबसाइट पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में दर्ज है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं। इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-182 (साल-01)
2. शनिवार, फरवरी 08, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:02,सूर्यास्त 06:01
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-22+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती

नई दिल्ली। ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ने अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अंतिम तिथि तक अपना आवेदन सिर्फ आनलाइन मोड में भर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 'आफिशियल वेबसाइट' के जरिए, आखिरी तारीख तक आनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।


दूसरी पत्नी ने कराई 'बच्चन' की हत्या

लखनऊ। विश्व हिंदू महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी दूसरी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। मामले में रणजीत की दूसरी पत्नी के साथ उसके प्रेमी और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हत्या को अंजाम देने वाला शूटर अभी भी फरार है।


लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव का देवेंद्र से प्रेम प्रसंग था। स्मृति अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन रणजीत तलाक देने को राजी नहीं था। ऐसे में छुटकारा पाने के लिए हत्या का रास्ता अपनाया गया।


पुलिस के बताए घटनाक्रम के अनुसार, हत्या के लिए शूटर जितेंद्र को तैयार किया गया। देंवेंद्र के साथी संजीत गौतम ने घटना के दिन शूटर को कार से भाजपा मुख्यालय के पास छोड़ा था। जहां से जितेंद्र रणजीत का पीछा करते हुए ग्लोब पार्क तक पहुंचा और सुनसान देखकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जांच में सबूत इकट्ठा होने के बाद पुलिस ने स्मृति को लखनऊ स्थित उसके आवास से, देवेंद्र को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बॉर्डर से और संजीत गौतम को मोहनलालगंज के जबरौली से गिरफ्तार किया गया है। शूटर जितेंद्र अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने उसे भी जल्द पकड़ लिए जाने की उम्मीद जताई है।


"हिंदुस्तान" को 'अकेला' ही काफी हूं

  नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही बौखलाए और तिलमिलाए पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह 'हाथ में बंदूक' लेकर कहता नजर आ रहा है कि वो बॉर्डर पर जा रहा है, हिंदुस्तान के लिए वो अकेला ही काफी है। सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी का जमकर मजाक उड़ रहा है। पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा किए गए 'एयर स्ट्राइक' और फिर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की महज दो दिन में ही रिहाई से पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं। पाकिस्तानी नागरिक ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान कमजोर नहीं है।


18 घरो के नलो से निकलने लगी शराब

त्रिसूर। केरल के त्रिसूर जिले के सोलमन एवेन्यू के फ्लेट्स में अचानक नलों से शराब निकलने लगी। ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, कि पानी के टैंक में किसी ने शराब मिला दी है। इस खबर को सुनकर लोग हैरान रह गए।पड़ोसियों ने एक-दूसरे के घर की जांच की तो पता चला कि कुल 18 घरों के नल से शराब निकल रही है। इंस्पेक्शन करने पर पता चला कि ये समस्या आबकारी विभाग के हालिया ऑपरेशन के कारण हुई है। बच्चा चोरी की अफवाह ने भीड़ ने ली थी जान, 3 गिरफ्तार, 45 लोग बने आरोपी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, आबकारी टीम ने 4500 लीटर जब्त की गई शराब को एक गड्ढे में फेंक दिया था।उनको इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि ये शराब बहकर पास के कुएं में चली जाएगी जो सोलमन एवेन्यू के लोगों के पीने के पानी का मुख्य स्रोत है। वहां रहने वाले जोशी मालियेकल नाम के शख्स ने सबसे पहले देखा था। उन्होंने देखा कि नल से भूरे रंग का पानी आ रहा है। उनको लगा कि पाइपलाइन में कोई गड़बड़ी होगी। लेकिन पीने पर पता चला कि पानी के अंदर शराब मिलाई गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव। जोशी ने चालकुडी नगर निगम से संपर्क किया और उनको पूरी बात बताई। उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल स्वच्छ पानी की व्यवस्था की और वादा किया कि वो तब तक इन परिवारों को स्वच्छ पानी मुहैया कराएंगे जब तक कुआं पूरी तरह साफ नहीं हो जाता। वार्ड कॉन्सलर वीजे जोजी ने कहा, ”ये परिवार कई सालों से दूषित पानी पी रहे थे।


पाक के खिलाफ सड़क पर उतरे अफगानी

नई दिल्ली। काबूल में स्थित पाक के खिलाफ बुधवार को अफगानिस्तानियों का गुस्सा सड़क पर उतर आया। दरअसल, अफगानिस्तानियों ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर पाकिस्तान के लगातार अफगान और जम्मू-कश्मीर के मामलों में हस्तक्षेप करने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में 'डाउन विद पाकिस्तान' और 'पाकिस्तान इज एनिमी' के प्लाकार्ड पकड़े हुए थे।प्रदर्शनकारी ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह पश्तून तहाफुज आंदोलन के मुखिया मंजूर पश्तीन को रिहा कर दे। यह पाकिस्तान में जातीय पश्तून लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया जाना वाला आंदोलन है। 27 साल के कार्यकर्ता पश्तीन को पिछले महीने पेशावर में नौ समर्थकों के साथ गिरफ्तार करके 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस विरोध प्रदर्शन ने पाकिस्तान दूतावास की भारत के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर पानी फेर दिया। दरअसल, पाकिस्तान हर साल पांच फरवरी को कथित तौर पर कश्मीर सॉलिडेरिटी डे मनाता है। पाकिस्तान 1990 से लगातर इस दिन को मना रहा है।


वायरस अटैकः 563 लोगों की गई जान

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। जानलेवा कोरोना वायरस के चलते चीन में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को इससे 73 और लोगों की जान चली गई और इनमें से 70 हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे, जहां इससे सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। आयोग ने बताया कि देश में अभी तक इस वायरस की चपेट में आने से कुल 563 लोगों की जान जा चुकी है और 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है।


नग्न अवस्था में नाले में मिली नवजात

नैनीताल। उत्तराखंड में कभी कूड़े में तो कभी नाले में नवजातों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। नैनीताल के सात नंबर क्षेत्र में गुरूवार सुबह एक नवजात बच्ची नग्नावस्था में नाले में पड़ी हुई मिली। कड़ाके की ठंड में बच्ची को बिना कपड़ाें के देख राहगीरों का भी दिल पसीज गया। लोगों ने बच्ची को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। पुलिस ने बच्ची को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को अभी वैंटीलेटर पर रखा गया है। ठंड में बिना कपड़ाें के रहने से उसे काफी परेशानी हुई है। बच्ची का इलाज किया जा रहा है। बच्ची प्रीमैच्योर है। बच्ची ठंड में अकड़ी हुई थी। ठंड में होने के कारण इसको हाइपोथर्मिया भी शिकायत थी। अभी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जांचों के बाद ही सही स्थिति पता लगेगी। रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर मिली थी बच्ची: गणतंत्र दिवस की रात रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन में एक व्यक्ति नवजात बच्ची को एक यात्री की गोद में डालकर भाग गया था। यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन रोकने के बाद मासूम को आरपीएफ चौकी में सौंपा। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने सामान्य कोच के गेट पर खड़े यात्री को उसका बच्चा पकड़ने को कहा ताकि वह ट्रेन में चढ़ सके, लेकिन जैसे ही गेट पर खड़े यात्री ने उसकी मदद के लिए बच्ची को गोद में पकड़ा, वैसे वह भाग गया। समाजसेवी बत्रा ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के सर्जन डॉ. जसविंदर सिंह ने कहा था कि बच्ची को एनआईसीयू में नि:शुल्क रखा जाएगा। समाजसेवी बत्रा और सुशील गाबा ने कहा कि बच्ची रात के अंधेरे में मिली, इसलिए इसका नाम उजाला रखा।


भाजपा ही जलियांंवाला बाग बना देगी

नई दिल्ली। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को आशंका जताई है कि मतदान के बाद दिल्ली के शाहीन बाग को भाजपा जलियांवाला बाग बना देगी। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले 50 दिनों से धरने पर बैठे हैं। बुधवार को संसद की कार्यवाही में भाग लेने के बाद बाहर निकले असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया के पूछने पर कहा कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान है। इसके बाद भाजपा शाहीन बाग में गोलियां चलवा देगी। वह शाहीन बाग को जलियावालां बाग में बदल देंगे। भाजपा के एक मंत्री ने ही गोली मारने के नारे लगवाए हैं। इसलिए सरकार को इस मामले पर जवाब देना चाहिए।
ओवैसी का इशारा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर था। हाल ही में रिठाला क्षेत्र में हुई एक चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मंच से नारे लगवाने के बाद से शाहीन बाग दिल्ली की राजनीति का केंद्र बन गया है। एआईएमआईएम नेता ने पूछा कि सरकार को बताना चाहिए कि कौन भड़का रहा है। सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन और लंबे समय से दिल्ली-नोएडा मार्ग बंद रहने पर भाजपा नेताओं ने आक्रामक रुख अपना रखा है। अनुराग ठाकुर के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, सांसद प्रवेश वर्मा, मॉडल टाउन से प्रत्याशी कपिल मिश्रा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि इस प्रदर्शन की मंशा पर सवाल उठा चुके हैं।


मॉब लीचिंगः पांच गंभीर, एक की मौत

धार। एमपी के धार जिले के मनावर में मॉब लिंचिंग का इल दहलाने वाली मामला सामने आया था। यहां बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने गाड़ियों में आए 6 लोगों को घेरकर उनकी लाठी और पत्थर मारकर पिटाई की। इसमें से 1 की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल दहलाने वाली घटना के बाद एक थाना प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मॉब लिंचिंग के मामले में बनी स्पेशल टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 307, 147, 435 में केस दर्ज किया है। कमलनाथ ने अपने ट्‍वीट में कहा कि पूरे मा मामले में प्रशासन को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों पर सख्त कदम उठाया जाएगा। खबरों के अनुसार इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंत्री जीतू पटवारी घटना में मारे गए एक किसान के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे इंदौर के अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मिलेंगे। बेकाबू भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों के साथ इन लोगों पर हमला बोल दिया। लोगों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक पूरा विवाद पैसों के लेन-देन जुड़ा है। पुलिस के अनुसार पैसों के लेन-देन के लिए जब ये लोग पहुंचे, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने इन्हें घेरकर पिटाई की।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...