गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

18 घरो के नलो से निकलने लगी शराब

त्रिसूर। केरल के त्रिसूर जिले के सोलमन एवेन्यू के फ्लेट्स में अचानक नलों से शराब निकलने लगी। ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, कि पानी के टैंक में किसी ने शराब मिला दी है। इस खबर को सुनकर लोग हैरान रह गए।पड़ोसियों ने एक-दूसरे के घर की जांच की तो पता चला कि कुल 18 घरों के नल से शराब निकल रही है। इंस्पेक्शन करने पर पता चला कि ये समस्या आबकारी विभाग के हालिया ऑपरेशन के कारण हुई है। बच्चा चोरी की अफवाह ने भीड़ ने ली थी जान, 3 गिरफ्तार, 45 लोग बने आरोपी टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, आबकारी टीम ने 4500 लीटर जब्त की गई शराब को एक गड्ढे में फेंक दिया था।उनको इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि ये शराब बहकर पास के कुएं में चली जाएगी जो सोलमन एवेन्यू के लोगों के पीने के पानी का मुख्य स्रोत है। वहां रहने वाले जोशी मालियेकल नाम के शख्स ने सबसे पहले देखा था। उन्होंने देखा कि नल से भूरे रंग का पानी आ रहा है। उनको लगा कि पाइपलाइन में कोई गड़बड़ी होगी। लेकिन पीने पर पता चला कि पानी के अंदर शराब मिलाई गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव। जोशी ने चालकुडी नगर निगम से संपर्क किया और उनको पूरी बात बताई। उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल स्वच्छ पानी की व्यवस्था की और वादा किया कि वो तब तक इन परिवारों को स्वच्छ पानी मुहैया कराएंगे जब तक कुआं पूरी तरह साफ नहीं हो जाता। वार्ड कॉन्सलर वीजे जोजी ने कहा, ”ये परिवार कई सालों से दूषित पानी पी रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...