बुधवार, 29 जनवरी 2020

दिव्यांग पोती से रेप, पुलिस रिमांड पर

मंडी। प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिससे आए दिन रिश्ते भी शर्मशार हो रहे हैं। ताजा उदाहरण मंडी जिला मुख्यालय में सामने आया है। जहां पर एक 89 वर्षीय वृद्ध पर अपनी दिव्यांग पोती (Granddaughter) के साथ दुष्कर्म (Rape)का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार (Arrest)कर लिया है। साथ ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत (Court)में पेश किया। अदालत ने इस मामले में आरोपी दादा को 3 दिनों का पुलिस रिमांड दिया है।


इसके बाद गुरुवार को रिमांड की अवधि पूरी होने पर दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एएसपी मंडी पुनीत रघू ने बताया कि शहर में एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामला पुलिस के पास आया, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद गुरुवार को पुनः अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है व कानून के मुताबिक आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


अनुराग की नजरों में गद्दार, मारे गोली

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा दिल्ली में ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो.. को’ नारे लगवाने के मसले पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनुराग के इस बयान पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमले के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी सांसद पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा है, मैं जानता हूं कि तुम्हारी नज़र में गद्दार कौन है? तुम्हारी नज़र में असदुद्दीन ओवैसी गद्दार है।


उन्होंने कहा, मैं तुम्हे चैलेंज देता हूं अनुराग ठाकुर, तुम जगह बताओ, मै आऊंगा। मारो मेरे सीने पर (गोली)। ओवैसी ने आगे कहा कि आपके बयान मेरे दिल में डर नहीं पैदा करते हैं क्योंकि हमारी माताएं-बहनें बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरी हैं और उन्होंने देश को बचाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘आज हमें बीजेपी छोड़ो का नारा लगाना पड़ेगा। CAA भारत के संसदीय लोकतंत्र के लिए बदनुमा और काला कानून है। जान लें कि ये महिलाएं संविधान को बचाने और गांधी-आंबेडकर की सोच को बरकरार रखने के लिए सड़क पर उतरी हैं। हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकराया है। मोदी मुल्क की खूबसूरती को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’


गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाने का आदेश दिया है। वहीं आयोग ने ठाकुर को उनकी हालिया विवादित नारेबाजी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने ठाकुर को विवादित नारा लगवाने पर कारण बताओ नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है। उन्हें इसके लिए 30 जनवरी के दोपहर 12 बजे तक का वक्त दिया है।


दलाई लामाः अमेरिका ने विधेयक पारित किया

तिब्बत। तिब्बती समुदाय के लिए अमेरिका से एक बेहद सुखद खबर सामने आई है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (US House of Representative) ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (The Dalai Lama) के उत्तराधिकारी के चयन में चीनी हस्तक्षेप (Chinese interference) पर एक विधेयक पारित किया है। तिब्बतियों के लिए ये एक ऐतिहासिक जीत कही जा सकती है। विधेयक पारित होने के साथ ही अब अगर चीन, तिब्बती बौद्ध उत्तराधिकार प्रथाओं के साथ हस्तक्षेप करता है तो उस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।


14 वें दलाई लामा की 84 साल की उम्र को ध्यान में रखते हुए जहां तिब्बती समुदाय उनके उत्तराधिकारी (Successor) को लेकर चिंतित है, वहीं चीन इसमें अपने तरीके से उत्तराधिकारी के चयन की रणनीति बनाए बैठा है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के इस बिल ने तिब्बतियों के लिए बड़ी राहत दी है। वहीं, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने तिब्बती नीति और सहायता विधेयक (US political and humanitarian support for Tibetans) को भी भारी बहुमत के साथ पारित कर दिया है। यह बिल लैंडमार्क तिब्बत नीति अधिनियम 2002(Tibet Policy Act 2002) के एक प्रमुख अद्यतन का प्रतिनिधित्व करता है।


स्वच्छता सर्वेक्षण में मांगा जन सहयोग

सुदेश शर्मा


मोदी नगर। उपजिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय ने आवाहान किया है कि नगर वासी जागरूक बने, पहल करें और नगर हित में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में हिस्सा लेकर नगर पालिका परिषद को प्रथम दर्जा प्राप्त दिलवाने में अपना सहयोग करें और मोदी नगर ,नगर पालिका परिषद को प्रथम दर्जा दिलाने लिए मोबाइल के माध्यम से आनॅलाइन वोट का प्रयोग करें ।
आज इसी कड़ी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अन्तर्गत मोदीनगर नगर पालिका परिषद को प्रथम स्थान पर लाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल आज डाॅ के एन मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग काॅलेज सभागार एवं पी बी एस माहेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पहुँच कर भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ सर्वेक्षण 20 20 के अन्तर्गत नगर हित में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विनोद गौड़ द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया।वक्ताओं ने कहा कि नगर की नगर पालिका परिषद को भारत वर्ष में सर्व श्रेष्ठ पालिका का दर्जा दिलाये जाने के लिए इस प्रतिस्पर्धा में अपना फीड बैक अपने मोबाइल गूगल में एस एस सिटिजन फीड बैक साइड पर जाकर अवश्य दर्ज करा दें, क्यों कि आप द्वारा दिये गये नम्बरों के आधार पर नगर पालिका को भारत की सर्व श्रेष्ठ पालिका का दर्जा प्राप्त होने का रास्ता साफ होगा और शहर की प्रगति व विकास में अगली पंक्ति पर खड़े हो सकेंगे । इस अवसर पर सुरेश शर्मा ने स्वच्छ की इस मुहिम में जुड़ने की अपील की ,उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के इस दौर में स्वच्छता मिशन के क्षेत्र में शिक्षाविदों का योगदान महत्वपूर्ण सकारात्मक परिणाम ला सकता है ।
आज प्रथम सर्व श्रेष्ठ पालिका को दर्जा दिलाये जाने के लिए समस्त भारत में प्रतिस्पर्धा चल रही है, इस प्रतिस्पर्धा में मोदी नगर पालिका परिषद भी प्रति भागी है ।
इस मौके पर डॉ के एन मोदी इंस्टीट्यूट आफ  इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रोफेसर डॉ बी के चौहान, प्रभात श्री वास्तव, धर्मेन्द्र कुमार, पी आर ओ तरूण कुमार , पी बी एस गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्री मती सुमन संत व उप प्रधानाचार्या श्री मती सरोज बाला सहित अध्यापक व अध्यापिकाओं, छात्र- छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा ।


ससुर ने बहू उसके प्रेमी की काटी नाक

अयोध्या। जनपद अयोध्या के रुदौली के पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में बहू को घर में ही प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखने से भड़के ससुर ने दोनों की नाक काट डाली। शोर-शराबा सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मामला गंभीर होता देख विवाहिता ने प्रेमी को भूसे की कोठरी में छिपा दिया, लेकिन नाराज लोगों ने उसे तलाश लिया। दोनों को घर से बाहर लाकर जमकर पीटा। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार देर रात को ससुर ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई। पुलिस ने घायलावस्था में दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देखकर रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने प्लास्टिक सर्जरी के लिए दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।


सूचना पाकर सीओ रुदौली डॉ. धर्मेंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचे। छानबीन में सामने आया कि विवाहिता पांच बच्‍चों की मां है। उसका पति दो वर्ष से सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करता है। पति की गैर मौजूदगी में पत्नी का संबंध गांव के ही एक युवक से हो गया। वह महिला की ससुराल आने जाने लगा। युवक टैक्सी चलाता है। ससुर को हिरासत में ले लिया गया है। सीओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 30 वर्षीय विवाहिता का गांव के गैर समुदाय के 23 वर्षीय युवक से अवैध संबंध पांच वर्ष से चल रहा है। विवाहिता और उसका प्रेमी चोरी-छुपे एक दूसरे से मिलते थे।  इस बात की भनक विवाहिता के परिवार वालों को लगी तो दोनों को सबक सिखाने की ठान ली।


हादसे में एक जवान की मौत, 7 गंभीर

चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली अन्तर्गत फुटिया गांव के समीप आज सुबह हाइवे स्थित क्रासिंग पर डीसीएम को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक ने पीएसी के वाहन को टक्कर मार दिया।। टक्कर इतना तेज हुआ कि पीएसी के वाहन के परखचे उड़ गए और वाहन में बैठे आठ जवानों के खून से लहुलुहान हो गए। हादसे में पीएसी के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गयी। वही सात गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने को घायलों को जिला अस्पताल लाए। पुलिस अधीक्षक  हेमंत कुटियाल सहित पीएसी के सहायक सेनानायक मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। गए।


मिली जानकारी के अनुसार आज सुुुबह पीएसी के जवान नवीन मंडी स्थल स्थित अपने कैम्प से सुबह 10 बजे के करीब न्यायालय सुरक्षा ड्यूटी के लिए ट्रक पर सवार होकर जिला मुख्यालय के लिए निकले। जैसे ही उनका वाहह फुटिया गांव के समीप पहुंचा। सड़क पार करने के लिए एक खाली डीसीएम ने अचानक अपने वाहन को मोड़़ दिया। यह देख पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम को बचाने के लिए अपने वाहन को मोड़कर दूसरी पटरी पर ले गया, तभी हाइवे पर बने क्रासिंग के पास उक्त ट्रक की सामने से आ रहे पीएसी वाहन से उसकी टक्कर हो गयी।


सूूचना मिलतेे ही  सीओ कुंवर प्रभात सहित कोतवाल गोपाल जी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए ।  घायल जवानों को  एंबुलेंस में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहांं चिकित्सक ने पीएसी के जवान लक्ष्मण राम को मृत घोषित कर दिया।  चिकित्सकों ने पीएसी जवानों को प्राथमिक उपचार देकर उनकी हालत गंभीर देखते हुए चार जवानों को वाराणसी के ट्रामा सेेंटर रेफर कर दिया।


नेपालः राजनीतिक दलों का समय समाप्त

भैरहवा। नेपाल में राजनीतिक दलों की समय सीमा समाप्त हो गई है। नेपाली कांग्रेस, सीपीएन, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक पार्टियां इस समय एक्सपायर्ड दवाईओ की तरह हो गयी है।
उक्त बातें मंगलवार को रूपन्देही जिल्ला के भैरहवा मे जनमत पार्टी रूपन्देही द्वारा एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष डा.सी के राउत ने कहां कि प्रवासी पार्टीया अच्छा प्रदर्शन करने के बजाय “प्रतिक्रिया” कर रही है। अपने हक और मांगों को लेकर मधेश आंदोलन के दौरान रूपनदेही जिले के बेथरी, बेलहिया और अन्य क्षेत्रों के शहीदों की याद में भैरहवा में आयोजित आम सभा में सीके राउत ने राजनीतिक पार्टियों पर कई गम्भीर आरोप लगाए और आंदोलन की बरसी पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दिया।
जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों को संबोधित करते हुए कि जनमत संग्रह पार्टी में शामिल होने का अनुरोध किया। उन्होनें मधेशी शहीदों और मधेश आंदोलन में मारे गए आम मधेसी लोगों के हक को अभी भी पूरा नहीं किया गया है। कुछ मधेसी पार्टी शहीदों के बलिदान पर राजनीत करने का आरोप लगाया। पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल खान, केंद्रीय सदस्य और रूपन्देही जिला समन्वयक भूपेंद्र यादव के साथ तमाम लोगो ने सम्वोधित किया।
रूपंदेही नेपाल।


रुड़की में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

दीपक अरोड़ा


रुड़की। रुड़की में भारत बंद के एलान को देखते हुए पुलिस बल ने कड़ी सतर्कता बरती हुई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और उपद्रव का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं अधिकारी भी हर प्रकार की गतिविधियों पर पूरी नजर बनाएं हुए हैं। एनआरसी सीएए के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं अन्य संगठनों ने भारत बंद का एलान किया था। इस वन्द को सफल बनाने के लिए संगठनों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज किये गए और लोगों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। इस सब पर नजर रखे खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद पुलिस एलर्ट हो गयी। मंगलवार शाम एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने अधिनिस्थों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए थे कि बिना अनुमति किसी प्रकार का प्रदर्शन और आंदोलन न होने दिया जाए। और किसी प्रकार का उपद्रव करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। एसएसपी ने कहा था कि किसी व्यापारी को जबरन दुकान बंद करने के लिए कोई नही कह सकता साथ ही किसी को अपने काम के लिए भी नही रोका जा सकता। वहीँ आज इसको देखते हुए नगर के सभी चौक चौराहों पर खाकी का जबरदस्त पहरा है। भारी संख्या में तैनात बल को दिशा निर्देश है कि गढ़बढी करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। वहीँ खुफिया विभाग, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी हर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि शहर में माहौल शांतिपूर्ण है। साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बाजार बंद हैं। कुछ व्यापारियों ने सामान्य तरीके से अपने प्रतिष्ठान खोले हैं।


दोहरे हत्याकांड में पुलिस को नहीं मिला रिमांड

गाजियाबाद। 2019 दिसम्बर थाना इंदिरापुरम के चर्चित अम्ब्रेसिया मॉल में हुए दोहरे हत्याकांड में थाना इंदिरापुरम पुलिस को पुलिस कस्टडी रिमांड नहीं मिला। अभियुक्त धीरज मित्रा के पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु प्रार्थना पत्र माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाज़ियाबाद की कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। अभियुक्त धीरज मिंत्रा की तरफ से अधिवक्ता उमेश भारद्वाज ने अभियुक्त धीरज का पक्ष रखा।


सुनवाई के उपरांत न्यायालय ने पुलिस द्वारा देरी से व तलबी न आने के आधार पर पुलिस कस्टडी रिमांड देने से इंकार कर दिया। सुनवाई के दौरान इंस्पेक्टर इंदिरापुरम न्यायालय मे स्वयं उपस्तिथ रहे। शादी समारोह मे हुए दोहरे हत्याकांड जिसमे विक्रम सिंह व आनन्द की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। अभियुक्त धीरज मित्रा द्वारा अपने अधिवक्ता उमेश भारद्वाज के माध्यम से जिला जज गाजियाबाद न्यायालय में ज़मानत प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत कर दिया गया है।


 


प्रदर्शन में झड़प, भड़की हिंसा, 5 घायल

कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है। मुर्शिदाबाद के जलांगी इलाके में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं और स्थानीय लोगों में झड़प के बाद हिंसा भड़की है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है।


टीएमसी कार्यकर्ता सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और दोनों पक्षों में झड़प हुई। झड़प ने धीरे-धीरे हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया। इस हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक लापता बताया जा रहा है। इसके अलावा पांच गंभीर रूप से घायल हैं।


बंद या जनाक्रोश 'आलोचना'

भारत बंद का भोपाल में मिलाजुला असर,स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति रही कम।
शेख़ नसीम 


भोपाल। मोदी सरकार के बनाए गए सी ए ए और एन आर सी जैसे काले कानून के विरोध में आज 29 तारीख़ को भारत बंद करके लोगो ने अपना गुस्सा और नाराज़गी ज़ाहिर की।


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत बंद का मिलाजुला असर रहा हैं बंद का असर सबसे ज्यादा  पुराने भोपाल और मुस्लिम बहुल क्षेत्र में देखने को मिला। मुस्लिम बहुल इलाकों में बंद पूरी तरह असरदार और शांतिपूर्ण रहा हैं। पुराने भोपाल के शाहजहानाबाद,आरिफ नगर,भोपाल टॉकीज, नूर महल,छावनी,बुधवारा,इब्राहिमपुरा, बाग उमराव दूल्हा और ऐशबाग,बाग फरहत अफज़ा और सोनिया गाँधी कालोनी जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में बंद का असर देखने को मिला।


इसके अलावा नए भोपाल में बंद का कुछ ज्यादा असर देखने को नही मिला नए भोपाल में दुकानें और ऑफिस रोज़ाना की तरह खुले रहे। स्कूल,कॉलेज और दूसरे संस्थान यथावत खुले रहे लेकिन इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या कम रही हैं पुराने भोपाल के स्कूलों में मुस्लिम बच्चे आज स्कूल ही नही गए। पुराने भोपाल के लोगो ने अपने कारोबार को पूरी तरह बंद करके भारत बंद का समर्थन किया। आज भोपाल में प्रशासन भी पूरी तरह चौकन्ना था सुबह से ही सीआरपीएफ और पुलिस के जवान भोपाल के हर चौराहे,रास्तो और नुक्क्ड़ पर मुस्तेदी के साथ जमे हुए थे और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार थे। भोपाल में बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी किस्म की अप्रिय घटना की कोई खबर या ज़बरदस्ती दुकाने बंद कराने की खबर नही मिली हैं।


सारा अली के वीडियो को हाथों-हाथ लिया

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर रहती हैं। सारा के इंस्टाग्राम पर 17.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। 


उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक प्लेन में सवार हैं और बीच की सीट पर बैठी हैं और अपनी और अपने दोस्तों का वीडियो बना रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में जॉनी वॉकर पर फिल्माया गया मशहूर गाना 'तेल मालिश' सुनाई दे रहा है। इस वीडियो में सारा का वजन बढ़ा हुआ है। ये वीडियो तब का है जब वो बॉलीवुड में लॉन्च नहीं हुई थीं। सारा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग सारा की काफी तारीफ कर रहे हैं।


रिटायर पीएसी के सिपाही ने की आत्महत्या

लखनऊ। मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी सेवानिवृत्त पीएसी के सिपाही चंद्रकांत (61) ने सोमवार देर शाम फैजुल्लागंज द्वितीय स्थित अपने घर में खुद को आग के हवाले कर लिया। घर में मौजूद पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया जब तक आग बुझाई गई तबतक बहुत देर हो चुकी थी। आग की चपेट में आकर फर्नीचर समेत अन्य सामान भी जल गया।


घटना के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इंस्पेक्टर मडिय़ांव के मुताबिक चंद्रकांत ने पुलिस विभाग से वीआरएस ले लिया था। अक्सर बीमार रहते थे, अधिक दवाईयों के चलते बहुत परेशान रहते थे। सोमवार शाम मकान के निचले हिस्से में उनकी पत्नी मौजूद थीं, वह चाय बनाने लगीं। इसी बीच चंद्रकांत मकान के ऊपरी हिस्से में गये और खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली। यह देखकर पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसी जब तक बालू और पानी डालकर आग बुझाते वह बुरी तरह जल चुके थे। उन्हें अस्पताल ले जाया जाता इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। मृतक के परिवार में पत्नी के अतिरिक्त दो बेटे और एक बेटी है।


शराब पीने वालों को योगी का तोहफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात शराब पीने वाले शौकीनों को इस साल 2020 के पहले महीने में बड़ा तौफा दिया हैं। यूपी में अब नई शराब नीति 2020-21 के तहत अब बार में शराब परोसने का समय बढ़ा दिया गया है। शराब पीने के लिए बढ़े हुए समय के हिसाब से अब बार में रात दो बजे तक शराब पी सकते है, वही बड़े होटलों में चलने वाले बार अब सुबह 4 बजे तक अपने ग्रहकों को शराब परोस सकते है। वही शराब पीनेके लिए बार में बढ़े हुए समय के बाद ब विपक्षी पार्टियों ने इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रात के समय बढ़ रहे अपराध को रोकने के बजाए उसे बढ़ावा दे रहे है, सीएम योगी ने अब शराब बेचने की गारंटी दे देर रात तक की दे रहे है। योगी आदित्यनाथ खुद अपने को संत बताते है और शराब की बिक्री को बढ़ावा दें रहे है। उन्हें रात में दूध, दही और पौष्टिक चीजों की बिक्री के बारे में सोचना चाहिए। वहीं आपको बता दे कि योगी सरकार प्रदेश में हो रहे अपराध, लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाओं पर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर पहले से ही थी। शराब बिक्री के नए नियमो के बाद से सब योगी सरकार को निशाने पर लेने का विपक्षी पार्टियों को एक और मौका मिला गया है। अब सवाल यह उठता है कि रात में अपराधों को देखते हुए योगी सरकार का यह फैसला कितना सही साबित होता है। नैशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) ने यूपी की वार्षिक रिपोर्ट 9 जनवरी को जारी की है। इसमे दावा करते हुए कहा गया है कि दो घंटे में एक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। वही दावा किया है कि 19 शहरों में लखनऊ अपराध मे टाॅप पर रहा है।


पढ़े-लिखे लोग कर रहे हैं माहौल खराब

मनीष कुमार


लखनऊ। यूपी के जेल में मंत्री जेके सिंह ने कहा कि देश में पढ़े लिखे लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं। नेता का पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है। नेता को विजनरी होना चाहिए।


डिग्री से कोई मतलब नहीं
सिंह ने कहा कि नेता के ज्ञान और डिग्री से कोई लेना देना नहीं होता है। मैं मंत्री हूं मेरे पास निजी सचिव, स्टाफ, विभाग, विभागाध्यक्ष है। जेल मुझे थोड़े ही चलाना होता है। जेल को अधीक्षक और जेलर को चलाना होता है। मुझे तो सिर्फ देखना है कि जेल में खाना बढ़िया बनना चाहिए। खाने का प्रबंध कैसा हो उसको देखना है। इसको लेकर विजन होना चाहिए। सीतापुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया बयान
सिंह एक यूपी के सीतापुर में एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। इस दौरान ही इस तरह के बयान दिया। जेल मंत्री अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं। पिछले साल कहा था कि जेल के अधिकारियों को परेशान करने के लिए ही अपराधी वीडियो को वायरल कर देते है। सिंह अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।


मां सरस्वती की आराधना

माघ के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन विद्या की देवी माने जाने वालीं मां सरस्वती की आराधना की जाती है। इस दिन से ही बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है। लोग पीले रंग का वस्त्र धारण कर सरस्वती मां की पूजा करते हैं। इस बार पंचमी तिथि 29 जनवरी यानि आज 10 बजकर 46 मिनट से ही शुरू हो गई है जो 30 जनवरी को सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर खत्म होगी। लेकिन हिंदू धर्म में सूर्योदय की तिथि को देखा जाता है, जिस कारण से बसंत पंचमी 30 जनवरी को मनाई जाएगी। इस बार की बसंत पंचमी खास है क्योंकि सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि का दो शुभ संयोग बन रहा है। सिद्धि और सर्वार्थसिद्धि योग को विद्यारंभ, यज्ञोपवीत, विवाह जैसे संस्कारों और अन्य शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना जाता है।


पूजा विधि-
1. पीले, बसंती या सफेद वस्त्र धारण कर उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा करें।
2. मां सरस्वती को पीला वस्त्र बिछाकर उस पर स्थापित करें और रोली मौली, केसर, हल्दी, चावल, पीले फूल, पीली मिठाई, मिश्री, दही, हलवा आदि प्रसाद के रूप में उनके पास रखें।


3. ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः का जाप हल्दी की माला से करें।
राशि के अनुसार पूजा करने से मिलनेगा मनचाहा फल
1. मेषः मेष राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की आराधना करते हुए सरस्वती कवच का पाठ करें।
2. वृषभः इस राशि वाले जातक माता सरस्वती की पूजा करते समय पीले रंग के चावल का भोग लगाएं। इससे उनकों मनचाहा वर मिलेगा।
3. मिथुनः मिथुन राशि के जातक मां सरस्वती की पूजा करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से उनके घर में धन-धान्य का भंडार रहेगा।
4. कर्कः कर्क राशि के लोग बसंत पंचमी के दिन माता को पूजा के बाद सफेद रंग का चंदन और सफेद फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से मां की कृपा हमेशा बनी रहेगी और ज्ञान बढ़ेगा।
5. सिंहः सिंह राशि के लोग मां सरस्वती की पूजा के बाद खीर का भोग लगाएं या पीले रंग की कोई मिठाई चढ़ाए। ऐसा करने से आपके नौकरी और व्यवसाय में आ रही समस्या दूर हो जाएगी।
6. कन्याः कन्या राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को सफेद रंग का फूल चढ़ाए और सरस्वती मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से घर में शांति रहेगी।
7. तुलाः तुला राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन माता की विधि-विधान से पूजा करें और सफेद चंदन लगाएं। यही चंदन को अपने सिर पर भी लगाएं। ऐसा करने से आप पर माता की कृपा बनी रहेगी।
8. वृश्चिकः वृश्चिक राशि के जातक मां सरस्वती की पूजा के बाद सरस्वती मंत्र का जाप करें और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने की वस्तु दान करें, ऐसा करने से इनके रुके काम हो जाएंगे। 
9. धनुः धनु राशि के जातक माता सरस्वती की पूजा के साथ भगवान गणेश की भी पूजा-अर्चना करें। ऐसा करने से आपका ज्ञान बढ़ेगा। 
10. मकरः मकर राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने के साथ ही साथ पांच कन्याओं को पीले रंग का वस्त्र दान करें। ऐसा करने से आपको रुके कामों में सफलता मिलेगी।
11. कुंभः कुंभ राशि के जातक माता सरस्वती की कृपा पाने के लिए जरूरतमंदो को अनाज का दान करें। ऐसा करने से आपके आसपास की नकारात्मक उर्जा दूर होगी।
12. मीनः मीन राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की कृपा पाने के लिए सफेद चंदन के माला से 108 बार सरस्वती मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से विद्या और बुद्धि की प्राप्ती होगी।


वायरस हमले से बर्ड फ्लू की आशंका

पटना। चीन में फैले कोरोना वायरस के बीच बिहार के पटना में अलग अलग स्थानों पर मिले कौवे के शव से हड़कंप मच गया। लोगों में बर्ड फ्लू की आंशका से दहशत में आ गए।
जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर में मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास 7 कौवे अलग-अलग स्थानों पर मृत पाए गए। यह बात पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे। स्थानीय लोगों के बीच बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही कौवों के बारे में जानकारी मिली वहां टीम पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत कौवों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया। टीम सभी शव को लैब में जांच के लिए ले गई। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की कौवों की मौत कैसे हुई है। जहरीली चीज खाने की आशंका
सूत्रों के मुताबिक टीम के लोग बर्ड फ्लू आदि किसी संक्रामक बीमारी की आशंका से बाजार समिति गए थे। कारण कि ओडिशा में पिछले दिनों एक जगह बर्ड फ्लू की शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि इन कौवों ने कार्बाइड या इससे मिलती-जुलती किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया होगा, इससे उनकी मौत हुई। कौवों की चोंच का अगला भाग कुछ गल सा गया है। वैसे जांच के बाद ही किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। इस मामले में घबराने जैसी कोई बात नहीं है। पूरी एहतियात बरती जा रही है। जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। कोलकाता लैब से अगले 72 घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जाने की संभावना है।


भ्रम का वातावरण बनाना खतरनाक

पटना। बिहार विधानसभा के चुनावी वर्ष में जदयू के सभी स्तर के प्रभारियों और प्रमुख नेताओं के साथ हुई पहली बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सरकार के कामकाज पर नजर रखने को कहा। उसका फीडबैक भी मांगा। साथ ही कहीं कोई समस्या है तो उसकी भी जानकारी मांगी। हालांकि यह भी ताकीद किया कि जानकारी लिखित रूप में लाएं। उन्होंने कहा कि समाज में भ्रम का जो वातावरण बनाया जा रहा है, वह दुखद है। इसे दूर किया जाना चाहिए। सीएए, एनआरसी, एनपीआर, जातीय जनगणना समेत मौजूदा मुद्दों की विस्तृत जानकारी तथा इनपर पार्टी के लाइन की जानकारी उन्होंने दी। समाज सुधार, महिला सशक्तीकरण के कार्यों के साथ ही पार्टी की आगामी योजनाओं और जेपी, लोहिया, कर्पूरी की नीति पर चलने की पार्टी की प्रतिबद्धता भी दोहराई। कहा कि हमने न्याय के साथ विकास में कोई समझौता नहीं किया है। सभी तबकों को हमने उचित सम्मान दिया है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण ने की। कहा कि यह चुनाव का वर्ष है और चुनौती महत्वपूर्ण होती है। इससे व्यक्ति और संगठन दोनों में ही और निखार आती है। कहा कि जो वर्तमान को संवारता है वही भविष्य का निर्माता होता है। उनका इशारा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए कार्यों की ओर था। ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने पार्टी के कैडर आधारित दल बनने के प्रयासों की तारीफ की। साथ ही कहा कि यह अच्छी बात है, लेकिन असल बात है पार्टी को मास पार्टी बनाना, क्योंकि कैडर पार्टी और सत्ता में साथ लम्बा नहीं रहता। सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चतुर्दिक विकास हुआ है। सांसद आरसीपी सिंह ने संगठन की मजबूती और प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का भी मुद्दा उठा


बैठक में एक प्रखंड अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में मान-सम्मान नहीं मिलने का मामला भी उठाया गया। हालांकि डायस की ओर से इसपर आये जवाब से सहमत नहीं होने पर काफी देर तक शोर-गुल भी हुआ। जिलों में बीस सूत्री का गठन नहीं होने तथा बूथ अध्यक्षों व सचिवों का कई जगह विधिवत चयन नहीं होने का मामला भी उठा।


किस-किस को गोली मारेगी भाजपा ?

पटना। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भारत बंद कराने पटना की सड़क पर उतरे हैं। पप्पू यादव ने इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर डाकबंगला चौराहे तक मार्च किया है। डाक बंगला चौराहा पहुंचकर पप्पू यादव अन्य विपक्षी दलों के साथ बंद करा रहे हैं। 


पप्पू यादव ने भारत बंद के दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी नेताओं से पूछा है कि वह किस-किस को गोली मारेंगे। पप्पू यादव ने कहा है कि समाज में नफरत फैलाने के लिए मुसलमानों को केंद्र सरकार निशाना बना रही है जबकि बीजेपी का असल मकसद समाज के पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों को हाशिए पर धकेलना है। पटना में बड़ी तादाद में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर बंद को सफल बनाने के लिए उतरे हैं। डाकबंगला चौराहे पर ट्रैफिक को रोकने की कोशिश भी की गई है। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गाड़ियों से जा रहे हैं लोगों को निशाना बनाया है।


साइना नेहवाल की राजनीतिक पारी प्रारंभ

नई दिल्ली। देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल खेल में धूम मचाने के बाद अब पॉलिटिक्स में पारी खेलने को तैयार हैं। वह आज बीजेपी में शामिल गईं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने की वजह पीएम मोदी हैं, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है। साइना के साथ उनकी बड़ी बहन ने भी बीजेपी का दामन थामा।


बीजेपी में शामिल होने के बाद साइना ने कहा कि वह ऐसी पार्टी (बीजेपी) से जुड़कर खुश हैं जो देश के लिए अच्छा कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी से उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि मोदी जो इतनी मेहनत करते हैं, उनके साथ काम करके उन्हें अच्छा लगेगा।


बैडमिंटन करियर की बात करें तो साइना ने 22 सुपर सीरीज और ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने 2012 के लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली देश की पहली महिला शटलर बनी थीं। इसके अलावा साइना वर्ल्ड नंबर वन भी रह चुकी हैं। वह महिला सिंगल्स रैंकिंग में 23 मई 2015 को वर्ल्ड नंबर वन बनी थीं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 30, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-173 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, जनवरी 30, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- पंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:10,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...