बुधवार, 29 जनवरी 2020

वायरस हमले से बर्ड फ्लू की आशंका

पटना। चीन में फैले कोरोना वायरस के बीच बिहार के पटना में अलग अलग स्थानों पर मिले कौवे के शव से हड़कंप मच गया। लोगों में बर्ड फ्लू की आंशका से दहशत में आ गए।
जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर में मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास 7 कौवे अलग-अलग स्थानों पर मृत पाए गए। यह बात पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे। स्थानीय लोगों के बीच बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही कौवों के बारे में जानकारी मिली वहां टीम पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत कौवों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया। टीम सभी शव को लैब में जांच के लिए ले गई। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की कौवों की मौत कैसे हुई है। जहरीली चीज खाने की आशंका
सूत्रों के मुताबिक टीम के लोग बर्ड फ्लू आदि किसी संक्रामक बीमारी की आशंका से बाजार समिति गए थे। कारण कि ओडिशा में पिछले दिनों एक जगह बर्ड फ्लू की शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि इन कौवों ने कार्बाइड या इससे मिलती-जुलती किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया होगा, इससे उनकी मौत हुई। कौवों की चोंच का अगला भाग कुछ गल सा गया है। वैसे जांच के बाद ही किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। इस मामले में घबराने जैसी कोई बात नहीं है। पूरी एहतियात बरती जा रही है। जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। कोलकाता लैब से अगले 72 घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जाने की संभावना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...