बुधवार, 29 जनवरी 2020

स्वच्छता सर्वेक्षण में मांगा जन सहयोग

सुदेश शर्मा


मोदी नगर। उपजिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय ने आवाहान किया है कि नगर वासी जागरूक बने, पहल करें और नगर हित में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में हिस्सा लेकर नगर पालिका परिषद को प्रथम दर्जा प्राप्त दिलवाने में अपना सहयोग करें और मोदी नगर ,नगर पालिका परिषद को प्रथम दर्जा दिलाने लिए मोबाइल के माध्यम से आनॅलाइन वोट का प्रयोग करें ।
आज इसी कड़ी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अन्तर्गत मोदीनगर नगर पालिका परिषद को प्रथम स्थान पर लाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल आज डाॅ के एन मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग काॅलेज सभागार एवं पी बी एस माहेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पहुँच कर भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ सर्वेक्षण 20 20 के अन्तर्गत नगर हित में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विनोद गौड़ द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया।वक्ताओं ने कहा कि नगर की नगर पालिका परिषद को भारत वर्ष में सर्व श्रेष्ठ पालिका का दर्जा दिलाये जाने के लिए इस प्रतिस्पर्धा में अपना फीड बैक अपने मोबाइल गूगल में एस एस सिटिजन फीड बैक साइड पर जाकर अवश्य दर्ज करा दें, क्यों कि आप द्वारा दिये गये नम्बरों के आधार पर नगर पालिका को भारत की सर्व श्रेष्ठ पालिका का दर्जा प्राप्त होने का रास्ता साफ होगा और शहर की प्रगति व विकास में अगली पंक्ति पर खड़े हो सकेंगे । इस अवसर पर सुरेश शर्मा ने स्वच्छ की इस मुहिम में जुड़ने की अपील की ,उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के इस दौर में स्वच्छता मिशन के क्षेत्र में शिक्षाविदों का योगदान महत्वपूर्ण सकारात्मक परिणाम ला सकता है ।
आज प्रथम सर्व श्रेष्ठ पालिका को दर्जा दिलाये जाने के लिए समस्त भारत में प्रतिस्पर्धा चल रही है, इस प्रतिस्पर्धा में मोदी नगर पालिका परिषद भी प्रति भागी है ।
इस मौके पर डॉ के एन मोदी इंस्टीट्यूट आफ  इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रोफेसर डॉ बी के चौहान, प्रभात श्री वास्तव, धर्मेन्द्र कुमार, पी आर ओ तरूण कुमार , पी बी एस गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्री मती सुमन संत व उप प्रधानाचार्या श्री मती सरोज बाला सहित अध्यापक व अध्यापिकाओं, छात्र- छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...