शनिवार, 18 जनवरी 2020

विद्यालय में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन

अकाशुं उपाध्याय 


गाजियाबाद। लोनी विधानसभा स्थित सीआरसी पब्लिक स्कूल में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल चौधरी सभासद ,श्री बबलू उत्तर-प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं श्री रामकृष्ण सहगल पैरामाउंट स्कूल के प्रबंधक,  श्री दीपक चौधरी, श्री गजेंद्र चौधरी, सहित सैकड़ों ,अभिभावक उपस्थित थे। इस मौके पर श्री अनिल चौधरी  एवं श्री रामकृष्ण ने फीता काटकर विज्ञान-प्रदर्शनी के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  इस प्रदर्शनी में कुल 54 मॉडल्स बनाए गए थे, जिसमें वायु प्रदूषण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,स्मार्ट सिटी ,फ्यूचर स्मार्ट सिटी , ज्वालामुखी, सोलर सिस्टम, डिफेंस से जुड़े कई मॉडल्स , ए सी ,एटीएम मशीन इत्यादि से संबंधित मॉडल बच्चों ने प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में दिखाए गए मॉडल्स का निर्माण विज्ञान शिक्षक गुलशन झा एवं शाहरुख खान के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कृष्ण मोहन ईश्वर ने विज्ञान प्रदर्शनी में सकारात्मक सहयोग के लिए सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहां कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित कई गणमान्य अतिथियों ने बच्चों से उनके मॉडल्स पर आधारित कई प्रश्न किए जिसका उत्तर वैज्ञानिक तरीके से बच्चों ने दिया। बच्चों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आने वाले समय में हमारे स्कूल के बच्चे राज्य और राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के  शिक्षक अर्चना त्यागी ,नीतू सिंह ,अदिति ठाकुर ,भारती अवस्थी ,मोनिका, राघव मिश्रा ,भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री दीपक जी कहा कि बच्चों के मानसिक, वैज्ञानिक विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य  के लिए विद्यालय में हर संभव सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा।


भाजपा को यूपी से उखाड़ने की ली सौगंध

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए CM योगी के 'हनुमान', UP से BJP को उखाड़ने की ली सौगंध


लखनऊ। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रमुख सुनील सिंह अब समाजवादी पार्टी (SP) के नेता हो गए हैं। कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान राम और खुद को उनका हनुमान बता चर्चा में आने वाले सुनील सिंह शनिवार को 'समाजवादी' होने के बाद उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उखाड़ने की सौगंध लेते दिखे। शनिवार को लखनऊ में हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यक्रम में सुनील सिंह ने बीजेपी पर प्रदेश के छात्रों, किसानों और महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया। सुनील सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'राइट-हैंड' माना जाता था। वो वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से पहले उनके चहेते सिपहसालारों में से एक थे। लेकिन हफ्तेभर पहले एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में हुई मुलाकात से उनका 'मन' बदल गया और शनिवार को वो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। 'खुदमुख्तार' हुए तो लगी रासुका हिंदू युवा वाहिनी के नेता सुनील सिंह के ऊपर योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही रासुका (NSA) भी लगी। सुनील सिंह ने जब खुद को हिंदू युवा वाहिनी का प्रमुख घोषित कर दिया था, उसके बाद उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तब उन्होंने एक अलग संगठन हिंदू युवा वाहिनी (भारत) बना लिया। शनिवार को एसपी में शामिल होने के बाद बीजेपी के ऊपर उन्होंने प्रदेशवासियों को धोखा देने का आरोप लगाया। सुनील सिंह ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा, 'बीजेपी ने राज्य के लोगों- चाहे वो किसान हो या नौजवान, सभी को धोखा दिया है। ऐसे में प्रदेश के युवाओं और आम लोगों ने अखिलेश यादव जैसे सक्षम और युवा नेता में अपना भरोसा जताया है, जो उन्हें बीजेपी के कुशासन से मुक्ति दिला सकता है। इसलिए मैं और मेरे संगठन के तमाम साथी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। 'Bk वर्ष 2022 में बनेगी समाजवादी सरकार एसपी नेता सुनील सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, 'अब यह साफ हो चुका है, कि प्रदेश के लोगों का बीजेपी के कुशासन की नीतियों से भरोसा उठ चुका है. आज यूपी में बेरोजगारी चरम पर है। और उद्योग-धंधा चौपट होने की कगार पर है। झूठे वादे करने वाली इस सरकार पर अब लोग भरोसा नहीं करेंगे। इसलिए यह तय है कि 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में हम लोग बीजेपी को पूरी तरह से नष्ट करने की रणनीति के साथ उतरेंगे। Bk बता दें कि रासुका लगने के बाद वर्ष 2019 में सुनील सिंह को रिहा कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भी दाखिल किया था। लेकिन नामांकन खारिज होने के कारण वो चुनाव नहीं लड़ सके थे।


बृजेश केसरवानी


रोम रैंकिंग, कुश्ती सीरीज में जीता 'स्वर्ण'

नई दिल्ली। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे मेलेमड्रेस को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। इसी के साथ विनेश ने साल 2020 का पहला स्वर्ण पदक भी जीत लिया है। विनेश सेमीफाइनल में चीन की कियानयु पांग को 4-2 से हराकर फाइनल में पहुंची थीं। भारतीय पहलवान इस टूर्नामेंट में अब तक दो रजत जीत चुके हैं। सुनील कुमार और अंशु मलिक (57 किग्रा) ने यह पदक जीते हैं। विनेश ने पहले दौर में यूक्रेन की क्रिस्टिना बेरेजा को एकतरफा मुकाबले में 10-0 और क्वार्टर फाइनल में चीन की लैनुआन लुओ को 15-5 से पराजित किया। बेरेजा के खिलाफ विनेश ने ‘डबल लेग’ आक्रमण से जीत हासिल की। वहीं लुओ पर जीत काफी मुश्किल रही। लुओ मजबूत प्रतिद्वंद्वी थीं जो पहले पीरियड के बाद 5-2 से बढ़त बनाए थीं लेकिन विनेश ने कुछ चतुर प्रयासों से दूसरे पीरियड में अंक जुटाए। दो बार उन्होंने लुओ को पैर से गिराया।


'स्कूल के बच्चों' को, बाटें गर्म स्वेटर

पांवटा साहिब। इंटरनेशनल सिलेंडर लिमिटेड उद्योग के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह के सहयोग से  सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालगढ़ में  बच्चों को गर्म कपड़े व स्वेटर ,जूते , जुराबे  वितरित किए । गोरतलब है कि नरेंद्र पाल सिंह सामाजिक कार्यो में हमेशा अपना योगदान देते रहते है  | उद्योग की तरफ से एच आर के  इंद्रपाल  मौजूद थे वह उद्योग विभाग के मेंबर सेक्टरी सुभाष चौधरी लेबर इंस्पेक्टर सोहनलाल जलोटा इस मौके पर मौजूद रहे। उद्योग विभाग के मेंबर सेक्टरी सुभाष चौधरी लेबर इंस्पेक्टर सोहनलाल जलोटा ने  सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालगढ़ में बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया |इस मौके पर स्कूल के मुख्य अध्यापक बाबूराम चौधरी अध्यापक  विजेंद्र सिंह ठाकुर कविता चौधरी ,सरिता चौधरी ,सतनाम कौर  ,दीपिका व मोनिका आदि मौजूद थे।


सीएम-केंद्रीय मंत्री निशंक ने की ताजपोशी

अमित शर्मा


शिमला। डॉ राजीव बिंदल हिमाचल में बीजेपी के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर पर्यवेक्षक के रूप में शिमला में मौजूद रहे। डॉ बिंदल के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा पीटरहॉफ में की गई।इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर व उनके कैबिनेट सहयोगी,विधायक ,पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी मंगल पांडेय व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। इससे पहले बीते कल प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कुल दो नामांकन सेट भरे गए जो कि डॉ राजीव बिंदल के ही थे । पहले नामांकन सेट को सीएम जयराम ठाकुर एवं सभी मंत्रियों ने प्रस्तावित किया और दूसरे नामांकन सेट को शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों ने एवं समस्त पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित किया था।


'इंडिया पोस्ट बैंक' ने अनूठी पहल की आरंभ

रायबरेली। यदि आप सुदूर क्षेत्र में रह रहे हैं, जहाँ पर बैंक की शाखा या एटीएम सुविधा नहीं है तो अब आपको पैसे निकालने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। शहरों में भी बैंक या एटीएम की लाईन में लगने की बजाय अब आप घर बैठे अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। बस आपका खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की "आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) सेवा" के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। यह जानकारी रायबरेली के दौरे पर आए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। "आपका बैंक आपके द्वार" के तहत कार्य करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने जनमानस में अपनी सुदृढ़ उपस्थिति दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश में इसके 19 लाखसे अधिक खाते खुले हैं, वहीं रायबरेली में करीब 51 हजार खाते खुले हैं। इसमें खाता खुलवाना भी बेहद आसान है। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा आरम्भ "आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने बैंक के आधार-लिंक्ड खाते से धनराशि डाकघर के काउंटर्स या डाकिया के माध्यम से निकाल सकता है। अक्टूबर में आरम्भ होने के बाद, उत्तर प्रदेश में लगभग 40 हजार लोगों ने इसका लाभ उठाया है। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने इलाके के डाकिये के माध्यम से भी किसी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते खाता आधार से लिंक होना चाहिए। इस सुविधा के आने से घर-घर तक डाक पहुँचाने वाला डाकिया अब चलता फिरता एटीएम हो गया है। रायबरेली मंडल के अधीक्षक डाकघर सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि रायबरेली में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लगभग 51 हजार खाते खुले हैं। लगभग 2100 लोगों ने घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से राशि आहरित की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं में सहायता राशि लाभार्थियों को उनके घर पर प्रदान की जा रही है, जिनमें प्रमुख रूप से निक्षय भारत योजना के अंतर्गत टी.बी के मरीज़, प्रधान मंत्री मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग पेंशन योजना, वृद्धावस्था योजना, किसान सम्मान निधि के लाभार्थी शामिल हैं। डाक अधीक्षक ने बताया कि इन लाभार्थियों को जिनको पहले बैंक में देर तक लाइन लगाकर लेनदेन करना पड़ता था अब उनके आधार के माध्यम से खाता खोलने के साथ जमा निकासी की सुविधा भी डाकिये द्वारा उनके घर पर प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी सरकारी योजनाओं के खाते भी रायबरेली में बड़ी संख्या में खोले जा रहे हैं। आईपीपीबी न सिर्फ अपने खातों से बल्कि अन्य बैंको के आधार लिंक्ड खातों से भी ग्राहकों को धनराशि आहरित करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।


बिंदकी ने किया ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण

जहानाबाद। ऐतिहासिक तालाब की खुदाई एवं क्षतिग्रस्त करने की शिकायत को लेकर उप जिलाधिकारी बिंदकी ने मौके पर पहुंचकर तालाब का किया मौका मुआयना । प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड देवमई के ग्राम पंचायत जाफर पुर सिठर्रा के अंतर्गत आने वाला लाल बिहारा ऐतिहासिक तालाब पड़ता है जिसके सिल्ट की सफाई पिछले वर्ष सन 2019 में जुलाई अगस्त के महीने में सिल्ट की सफाई मनरेगा के तहत 57 सेंटीमीटर की गहराई तक कराया गया था जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने बिंदकी उप जिलाधिकारी पहलाद सिंह के यहां किया था कि ऐतिहासिक तालाब मैं खनन हो रहा है और मानक से ज्यादा मिट्टी निकाली गई है तब उप जिलाधिकारी बिंदकी ने 1 दिन पहले राजस्व विभाग की टीम को भेजा था जांच करने के लिए और आज खुद मौके पर पहुंचकर ऐतिहासिक तालाब का मौका मुआयना किया तथा वहीं पर मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी किया गांव वालों ने भी बताया कि पिछले वर्ष जुलाई-अगस्त में ऐतिहासिक तालाब में सिल्ट की सफाई का कार्य हुआ था जो ग्राम प्रधान के द्वारा कराया गया था इस संबंध में जाफर पुर सिठर्रा के पूर्व प्रधान सुरेश चंद उत्तम से हमारे पत्रकार गणों ने पूछा तो पूर्व प्रधान ने बताया कि हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं तथा ना ही हमने कोई अपना प्लाट के पूराई करवाई है और ना ही मिट्टी का खनन करवाया है मेरे ऊपर जो भी आरोप है वह निराधार एवं राजनैतिक द्वेष के कारण लगाए जा रहे हैं इस विषय में ग्राम प्रधान राजकली गिहार ने बताया कि इस ऐतिहासिक तालाब में सिल्ट की सफाई का कार्य माह जुलाई-अगस्त सन् 2019 में मनरेगा के तहत जिसमें ₹175000 का कार्य कराया गया था और इसके बाद ग्राम पंचायत की हैसियत से कोई भी कार्य तालाब में नहीं कराया गया है तथा तालाब से जो मिट्टी निकाली गई है इसकी जानकारी हमें प्राप्त नहीं है ।


कलीम खान


'दावोस' में रखेंगे 'स्वयं की प्राथमिकता'

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल 20 जनवरी से स्विटजरलैंड के दावोस में शुरू हो रहे पांच दिवसीय 50वें विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ डब्ल्यूईएफ में नौवहन और रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख लाल मंडाविया, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंजाब के वित्त मंत्री और तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी भाग लेंगे। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय एवं निवेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे। पीयूष गोयल ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, रूस, सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड, कोरिया और सिंगापुर के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के महासचिव से भी भेंट करेंगे। इसके अलावा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ डब्ल्यूईएफ सत्रों के दौरान भारतीय रेलवे में त्वरित निवेश बढ़ाने पर गोलमेज सम्मेलन और भारत में वैश्विक संस्थागत निवेशकों को आकर्षित करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। रेल मंत्री इस दौरान दावोस में होने वाली एक अनौपचारिक डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे। वर्ष के शुभारंभ के साथ दावोस में आयोजित होने वाली डब्ल्यूईएफ की इस वार्षिक बैठक में विश्व के शीर्ष नेता वैश्विक, क्षेत्रीय और उद्योग से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श के साथ एक एजेंडा तय करने के लिए शामिल होते हैं।


सब जन हित के बारे में नहीं सोच पाते !

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि सभी नेता भ्रष्ट नहीं होते और कुछ नई नस्ल के नेता भी हैं, जो जाति या धर्म से इतर सभी वास्तविक मुद्दों पर काम करते हैं। यह अच्छी तरह से शिक्षित, युवा और ईमानदार लोग हैं। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “सभी नेता भ्रष्ट्र नहीं होते। अब कुछ नई नस्ल के नेता हैं, जो अच्छी तरह शिक्षित हैं, युवा, गतिशील, ईमानदार और देशभक्त हैं। यह शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी और देश के समग्र विकास के लिए कार्य करते हैं। ये नेता जाति और धर्म से इतर सभी के लिए काम करते हैं।” उनकी प्रतिक्रिया एक सेलिब्रिटी रेडियो जॉकी (आरजे) के एक ट्वीट पर आई, जिसने कहा कि लगभग सभी नेता भ्रष्ट हैं। आरजे ने आगे कहा है, “डिग्री बदलती है। लेकिन कुछ के जहरीले, विभाजनकारी, विनाशकारी इरादे हैं। वे किसी भी राष्ट्र के लिए वास्तविक खतरा हैं।


'स्वस्थ आंखों' के प्रति रहे; गंभीर

बृजेश केसरवानी, राहुल केसरवानी


आंखें सभी के लिए अनमोल हैं स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें 


इलाहाबाद। रोहित गेस्ट हाउस सहसों में आज दिनांक 18-1-2020 शनिवार को मोतियाबिंद निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यक्रम के आयोजन राहुल केसरवानी ग्राम प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,एवम उन्होंने सभी से आँख के प्रति सचेत रहने की अपील की,जैसा कि अपने पिता स्व प्यारे लाल जी के पुण्यतिथि पर पिछले माह ही उन्होंने इस बात से सभी को अवगत कराया था कि साल के ठण्ड महीने की हर 18 तारीख को इसी तरह के कैम्प लगवा कर अपने क्षेत्र की जनता को आंखों के रोग से निजात दिलाने के लिए संकल्पित हुए थे, आज शिविर में 300 लोगो की निशुल्क जाँच श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट से आई डॉक्टरों की विशेष टीम ने किया एवम 40 लोगो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया,  कार्यक्रम में उपस्थित क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ ने कहा ऐसे कार्यो जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। ऐसे शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग के मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है। इसी क्रम में समाजसेवी पिंटू गुप्ता ने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं। उनके लिए आंखें अनमोल हैं। इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है।कार्यक्रम के सूत्रधार सुमित केसरवानी ने कहा आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते।एवम कार्यक्रम में लोगो का तांता लगा रहा
रंजीत,यादव,सिराज,शुक्ला, दिनेश केसरवानी,कल्लू जयसवाल,मनीष प्रधान,राम प्रसाद गुप्ता,सूरज यादव दिनेश पटेल उपश्थित रहे।


कंपनी के एमडी को पुलिस ने भेजा जेल

रामबुलियन कम्पनी के एम.डी को पुलिस ने भेजा जेल


अयोध्या। लम्बे समय से फरार चल रहे  पोंजी  कंपनी श्रीरामबुलियन निधि लिमटेड के एमडी रमेश तिवारी को कुमारगंज पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में निवेशकों ने थाने  पहुंचकर आरोपी से बात कराने के लिए बवाल काटने लगे लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए चुपके से उक्त आरोपी को जेल भेज दिया। कुमारगंज कस्बे में श्री राम बुलियन कंपनी खोलकर करीब 8 माह तक  अयोध्या, अमेठी व सुल्तानपुर के तकरीबन 500 लोगों से अधिक ब्याज का लालच देकर पैसा जमा कराया गया था  लेकिन उक्त कंपनी जमा पैसे को लेकर रफूचक्कर हो गई जिसमें मामला पंजीकृत होने के बाद पुलिस इस धंधे का मास्टरमाइंड रहा रमेश तिवारी की तलाश में  कई जगह छापेमारी कर रही थी लेकिन उसे कहीं सफलता हाथ नहीं लगी एक  सप्ताह पूर्व  निवेशकों ने  थाने का घेराव कर  पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए  हंगामा किया था। सूत्रों की मानें तो उच्च अधिकारियों की सख्ती के बाद गठित पुलिस टीम ने आरोपी को छत्तीसगढ़ प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया जिसे थाने लाकर जेल भेज दिया गया ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय ने बताया कि सभी फर्जी कंपनियों के खिलाफ जांच चल रही है किसी भी कीमत पर इसमें शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे ।


चोरी का अभियुक्त, 18 माह का मासूम

चोरी का अभियुक्त बना 18 माह का मासूम


अयोध्या। अयोध्या में खण्डासा पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में अजीबो-गरीब कारनामा कर दिखाया है। 18 माह के आंगन में खेलने वाले मासूम अखिल कुमार को भैंस चोरी के मामले में अभियुक्त बना दिया गया है। अपनी गर्दन को फंसते देख खण्डासा पुलिस ने अधिकारियों को यह बयान दिया है कि उपरोक्त मुकदमे में लिपिकीय त्रुटि के चलते यह हो गया है। 
 बच्चे के पिता और मामले में मुख्य आरोपी अनिल यादव का कहना है कि 10, 13 और 16 जनवरी को खण्डासा पुलिस ने दल बल के साथ उसके घर पहुंचकर बच्चे के साथ तुरंत हाजिर होने के लिए दबाव बनाया। 
 मामला खण्डासा थाना क्षेत्र के कोटिया ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है जहां 7 जनवरी को कथित रूप से भैंस खोलने का मुकदमा खण्डासा पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस को दी गई तहरीर में कोटिया ग्राम पंचायत के निवासी तरुण कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी खोतहा का कहना है कि रात में उसके घर पर अनिल पुत्र गोपी यादव व दो अन्य लोग भैंस खोलने की कोशिश कर रहे थे। जिसके चलते खटपट की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और कुत्तों ने भौंकना शुरू किया तो भाग खड़े हुए। जाते समय लोगों ने गाली  देकर जान से मारने की धमकी दी। घर आने पर उन्होंने पुलिस को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और उसी रात 11 बजे करीब जाकर खण्डासा चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर खण्डासा पुलिस ने अनिल यादव पुत्र गोपी यादव और अनिल यादव के पुत्र अखिल कुमार के विरुद्ध 379 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। आरोपी बनाए गए अनिल यादव का कहना है कि उसका उपरोक्त लोगों से पहले से विवाद चल रहा है। और उपरोक्त लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला भी किया था। ध्यान देने योग्य बात यह है कि खण्डासा थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में आधा दर्जन भैंसों की चोरी हो चुकी है जिसमें थाना क्षेत्र के गद्दोपुर जगदीशपुर में एक ही रात में चार भैंसों की चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिसमें ना तो खण्डासा पुलिस ने वह वाहन बरामद किया जिससे चोर भैंस को लादकर ले गए और ना ही उसका पूरा पैसा बरामद किया जा सका है।
 दूसरी घटना क्षेत्र के डीली सरैया में भैंस चोरी की हुई और तीसरी घटना अमावसूफी के रामनगर गांव में राजेन्द्र के यहां भैंस चोरी की घटना हुई जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना लाजमी नहीं समझा। यही नहीं अमावसूफी निवासी रमेश सिंह की भैंस खोलने आये चोर गांव वालों के जग जाने के कारण भाग खड़े हुए।


परियोजना निदेशक का औचक निरीक्षण

निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का परियोजना निदेशक ने किया औचक निरीक्षण


अयोध्या। परियोजना निदेशक अयोध्या कमलेश कुमार सोनी ने विकासखंड बीकापुर के ग्राम पंचायत चौरेचंदौली में बने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर आश्रय स्थल में मिली कमियों पर  नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सचिव सेअविलंब दूर करने का निर्देश दिया l आज प्रातः 10:00 बजे ही परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी अचानक   गोवंश आश्रय स्थल चौरे चंदौली पहुंचे जहां  गोवंश को ठंड से ठिठुरते देख काफी नाराज हुए। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल में अलाव तथा गोवंश पर जूट कोट ना देख काफी नाराज हुए ग्राम पंचायत सचिव सुरेश कुमार की क्लास लेते हुए उन्हें तत्काल  गोवंशों को जूट कोट पहनाने तथा अलाव जलाने की व्यवस्था करने को कहा साथ ही  शैड के चारों तरफ पर्दा  लटकाने का भी निर्देश दिया।   परियोजना निदेशक श्री सोनी ने गोवंश आश्रय स्थल चोरे चंदौली में निरीक्षण के दौरान देखा कि गोवंशो के पानी पीने के लिए 2 हौज़बनाए गए थे परंतु  एक मै भी पानी नहीं था जिसको तत्काल समरसेबल से जुड़वाते हुए पानी भरवाने का निर्देश दिया। परियोजना निदेशक श्री सोनी ने इस गोवंश आश्रय स्थल में प्रकाश की व्यवस्था  न होने, गोवंशो के हरे चारे की व्यवस्था न होने, बीमार पशुओं के लिए अलग पशु चिकित्सा कक्ष के  न होने साथ ही साफ सफाई  न रहने को लेकर सचिव को फटकार लगाई।
 उन्होंने बताया कि यहां जल्द से जल्द प्रकाश व्यवस्था, गोवंश हेतु हरा चारा एवं बीमार पशुओं के लिए अलग पशु चिकित्सा कक्ष का होना आवश्यक है साथ ही साफ-सफाई अति आवश्यक है।  ज्ञातव्य हो कि यह गोवंश आश्रय स्थल अभी 3 जनवरी से प्रारंभ हुआ है इस गोवंश आश्रय स्थल का क्षेत्रफल काफी बड़ा है जहां अभी केवल 38 गोवंश रखे गए हैं जिसमें 36 नर एवं दो मादा है । काफी पेड़ पौधे भी हैं गर्मी के दिनों के लिए यहां पशुओं के लिए काफी अच्छा है।
 प्रधान ने बताया कि यहां लगभग 20 बीघा जमीन पशु चर के रूप में जहां चारा बोया जाना है ।
 निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक के साथ सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा एवं जे ई आर ई डी सचिन पटेल एवं सचिव सुरेश कुमार तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


2 लोगों ने फंदे पर लटक कर दी जान

कोरबा। एसईसीएल कर्मी संतोष कुमार ने अपने मकान में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय वह घर पर अकेला था। यह घटना रजगामार के जगदंबा मोहल्ले की है। पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने बिलासपुर गया हुआ था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना दुर्ग जिले में भिलाई की है। क्लिनिक में एक डॉक्टर की लाश मिली है। यह घटना राधिका नगर क्षेत्र की है। मृतक का नाम गजेंद्र ठाकुर है। सुपेला पुलिस जांच में जुटी है कि यह आत्महत्या है, हत्या?


मंत्री ने दिखाया दम, एसडीओ सस्पेंड

राणा ओबराय

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिखाया दम, धन्यवादी दौरे के दौरान एडीओ को किया सस्पेंड

चण्डीगढ़। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को अपने हलके के धन्यवादी दौरे के दौरान किसानों की शिकायत पर काम में कोताही बरतने पर एक एडीओ को निलंबित कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा किसान हितेषी सरकार है। किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी साथ ही सब्जियों का नुकसान होने पर भरपाई के लिए जल्द बीमा योजना शुरु की जाएगी। आपको बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल हलके के दौरे कर ग्रामिणों द्वारा जीत दिलाकर विधानसभा पहुंचाने पर धन्यवाद कर रहे हैं। वहीं इस दौरे के दौरान ग्रामिणों की समस्याएं भी सुन रहे हैं। साथ ही कृषि मंत्री अपने विभाग व सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अपने दौरों के दौरान शुक्रवार के कृषि मंत्री को ढाणी ढोला के किसानों ने एडीओ सोमबीर द्वारा कोताही बरतने की शिकायत मिली। जिसके बाद मंत्री ने एडीओ सोमबीर को निलंबित कर दिया। वहीं अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि मेरा प्रयास है कि लोहारू हलका प्रदेश से सभी हलकों में सबसे आदर्श हलका बने। उन्होने कहा कि मैं चाहता हूं कि यहां हर किसी का काम बिना किसी की सिफारिस के, बिना रिश्वत के और नेताओं के चम्मचों के बिना होता रहे।


संगठनात्मक चुनाव की बैठक में लिया हिस्सा

राणा ओबराय

संगठनात्मक चुनाव की बैठक में मुख्य रूप से हिस्सा लेते हुए हरियाणा के मंत्री डॉ बनवारीलाल, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा एवं राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव

रोहतक। गजानिया बैंकट हॉल में पार्टी संगठनात्मक चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से हिस्सा लेते हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव।


19 को पिलाई जाएगी पोलिया की दवा

रायपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश भर में 14 हजार 396 बूथ बनाए गए हैं।19 जनवरी को पोलियो ड्रॉप पीने से छूट गए बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के लिए गठित मोबाइल टीमें 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। तीन दिवसीय इस व्यापक अभियान के लिए 28 हजार 72 टीमें गठित की गई हैं। अभियान के दौरान प्रदेश के करीब 36 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जन तथा सह अधीक्षक जिला अस्पताल और जिला टीकाकरण अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उच्च जोखिम वाले, कठिन व पहुंचविहीन, नियमित टीकाकरण व पिछले अभियानों में कम उपलब्धि वाले तथा सर्वाधिक पलायन वाले श्रमिक क्षेत्रों के लिए विशेष सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर लक्षित सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।


पत्रकारों की लड़ाई में कूदे सपाई

पत्रकारों की लड़ाई में कूदे सपाई किया प्रदर्शन


एक टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद तूल पकड़ता जा रहा है मामला


कौशाम्बी। एक टीवी चैनल के पत्रकार अजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन में विभिन्न राजनैतिक दलों ने समर्थन देकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है जिले में पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन पिछले तीन दिनों से जारी है।जिले के पत्रकार लामबंद है और पुलिस प्रशासन की खबरों का बहिष्कार कर शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने भी पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस आंदोलन में  पत्रकार संघ को समर्थन दिया।पत्रकारों के इस आंदोलन में पूर्व में ही कांग्रेस सहित तमाम स्थानीय नेताओं अधिवक्ता संघ ने समर्थन देकर धरना प्रदर्शन किया है पत्रकार संघ के साथ- साथ सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पत्रकारों की आवाज को बुलंद किया। सपा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में पुलिस बेलगाम है और बदले की भावना से आमजनता के साथ- साथ अब पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है। जिस तरह से मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने पत्रकार अजय कुमार के ऊपर शर्मनाक कार्यवाई की है, सपा नेताओ ने कहा कि उससे तो यही प्रतीत होता है। कि इसमें जिले के अफसरों की भी सहमति रही है, तभी तो मंझनपुर कोतवाल उदयवीर सिंह ने उस छेड़खानी के अभियुक्त की झूठी तहरीर पर एक पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बदले की भावना से की गई पुलिस की इस कार्यवाई पर प्रदेश की योगी सरकार को सीधे जिम्मेदार ठहराया है।


राजकुमार पत्रकार


सड़क किनारे लाश देख ,ग्रामीणों ने दी सूचना

सड़क किनारे खेत पर मिली युवक की लाश


कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अन्तर्गत सैंता ग्राम सभा के अन्नू का डेरा के पास सड़क के किनारे खेत में एक युवक की लाश पड़ी थी जिसके पेट और कमर में गम्भीर चोट के निशान थे युवक की लाश को जब ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी मौके पर कोखराज पुलिस पहुंची है, और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोखराज पुलिस का कहना है कि मौके पर कपड़े में लिपटी रोटी पड़ी है और देखने में युवक मजदूर लगता है, जो सुबह पैदल कहीं मजदूरी करने जा रहा था और सुबह कुहरा होने की वजह से अचानक किसी वाहन की चपेट में आने से इसे चोट लगी होगी और सड़क से गिरकर वह खेत में पहुंच गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई है, जबकि मौके पर दुर्घटना के कोई निशान नहीं मिले हैं ,और युवक के पेट और कमर में गम्भीर चोट के निशान देखकर ऐसा लगता है, कि युवक की कही अन्य स्थान पर  हत्या कर यहां पर लाश फेंकी गई है।समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी उनसे युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास हुआ है। लेकिन मौके की भीड़  युवक के शव को नहीं पहचान सकी है, मृतक युवक की उम्र 22 वर्ष लगभग बताई जा रही है।


राजकुमार


पोर्न वेबसाइटों पर भेदभाव का आरोप

अमेरिका के न्यू यॉर्क में एक बधिर शख्स ने 3 पोर्न वेबसाइटों पर मुकदमा ठोक दिया है। शख्स का कहना है कि विडियो में सबटाइटल नहीं होने के कारण वह उपलब्ध सामग्री का लुत्फ नहीं उठा पाता है।


न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में रहने वाले एक बधिर (सुनने में असमर्थ) शख्स ने तीन पॉर्न वेबसाइटों के खिलाफ वर्ग भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है। व्यक्ति ने अपनी अर्जी में कहा है कि सबटाइटल के बिना वह वेबसाइटों पर उपलब्ध सामग्री का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाता है। ब्रुकलीन फेडरल कोर्ट में गुरुवार को दी गई अर्जी में यारोस्लाव सुरिज नामक शख्स पॉर्नहब, रेडट्यूब और यूपॉर्न तथा उसकी कनाडाई मुख्य कंपनी माइंडगीक के खिलाफ मुकदमा दायर कर कहा है कि वे ‘अमेरिकंस विद डिसबिलिटी ऐक्ट’ (विकलांगों के लिए अमेरिकी कानून) का उल्लंघन कर रहे हैं। इससे पहले भी सुरिज इसी बात को लेकर फॉक्स न्यूज के खिलाफ मुकदमा कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह अक्टूबर और इस महीने कुछ विडियो देखना चाहते थे, लेकिन नहीं देख पाए। सुरिज ने 23 पन्ने की अपनी अर्जी में लिखा है, ‘सबटाइटल के बिना बधिरों और ऐसे लोगों को जिन्हें कम सुनाई देता है, वे विडियो का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाते हैं जबकि सामान्य लोगों को पूरा आनंद मिलता हैं।’ सुरिज ने कहा कि वह चाहते हैं कि पॉर्न वेबसाइटें सबटाइटल दें। उन्होंने इन कंपनियों से हर्जाने की भी मांग की है। पॉर्नहब के वाइस प्रेजिडेंट कोरी प्राइस ने एक बयान जारी कर कहा है कि वेबसाइट पर सबटाइटल वाला भी एक सेक्शन है और उसका लिंक भी दिया गया है।


पथरी गांव को साईं का जन्म स्थान बताया

आस्था सीएम उद्धव ठाकरे ने पाथरी गांव को बताया साईं बाबा का जन्म स्थान, विरोध में शिरडी बंद का ऐलान


मुबंई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने एक बयान में पाथरी गांव को साईं बाबा का जन्म स्थान बताया था, जिसके बाद से ही शिरडी के निवासियों में आक्रोश है। इसी को लेकर रविवार से शिरडी में होटल, आश्रमों समेत दुकानों को बंद करने का ऐलान किया गया है। शिरडी निवासी सभी होटल, दुकान, चाय की दुकानों सहित सब कुछ बंद रखने वाले हैं। मंदिर में कोई भी जाकर दर्शन कर सकता हैं। मंदिर खुला रहेगा। यानी मंदिर में दर्शन तो कर सकते हैं लेकिन ना तो रहने, खाने की सुविधा मिलेगी और ना पूजा-पाठ से जुड़ा सामान। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि परभणी जिले के नजदीक पाथरी गांव में जिस जगह पर साईं बाबा का जन्म हुआ था, वहां 100 करोड़ रुपए का विकास काम करेंगे और पाथरी गांव में इस प्रोजेक्ट को अमल में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद कथित तौर पर साईं बाबा के जन्म स्थान गांव पाथरी के लोग खुशी से झूम उठे और जश्न मनाने लगे. पहले इस जन्म स्थल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरडी में सार्वजनिक किया था। मुख्यमंत्री ठाकरे के इस बयान के बाद से अहमदनगर जिले के शिरडीवासी आक्रोश में हैं. शिरडी निवासियों का कहना है कि जब तक सरकार यह स्पष्ट नहीं कह देती कि पाथरी में जन्म स्थान होने के कारण यह विकास कार्य नहीं किया जा रहा है, तब तक शिरडी शहर अनिश्चितकालीन के लिए बंद होगा। शिरडी में बैठकों का दौर चल रहा है और रणनीति बनाई जा रही कि इसका विरोध कैसे करें। बंद के इस फैसले को अमल में लाने के लिए और आखिरी चर्चा करने के लिए शनिवार शाम को शिरडी ग्राम समाज की तरफ से एक बैठक आयोजित की गई है। इसके अलावा शुक्रवार के दिन शिरडी के मुख्य पदाधिकारी और स्थानीय निवासियों के साथ चर्चा की गई। इस बंद में शहरी भाग से लेकर ग्रामीण भाग के सभी लोग शामिल हों, इसका प्रयास किया जा रहा है। शिरडी आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसलिए 2 दिन पहले ही शिरडी बंद का संदेश पूरे देशभर में दिया जा रहा है।


 

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...