शनिवार, 18 जनवरी 2020

परियोजना निदेशक का औचक निरीक्षण

निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का परियोजना निदेशक ने किया औचक निरीक्षण


अयोध्या। परियोजना निदेशक अयोध्या कमलेश कुमार सोनी ने विकासखंड बीकापुर के ग्राम पंचायत चौरेचंदौली में बने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर आश्रय स्थल में मिली कमियों पर  नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सचिव सेअविलंब दूर करने का निर्देश दिया l आज प्रातः 10:00 बजे ही परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी अचानक   गोवंश आश्रय स्थल चौरे चंदौली पहुंचे जहां  गोवंश को ठंड से ठिठुरते देख काफी नाराज हुए। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल में अलाव तथा गोवंश पर जूट कोट ना देख काफी नाराज हुए ग्राम पंचायत सचिव सुरेश कुमार की क्लास लेते हुए उन्हें तत्काल  गोवंशों को जूट कोट पहनाने तथा अलाव जलाने की व्यवस्था करने को कहा साथ ही  शैड के चारों तरफ पर्दा  लटकाने का भी निर्देश दिया।   परियोजना निदेशक श्री सोनी ने गोवंश आश्रय स्थल चोरे चंदौली में निरीक्षण के दौरान देखा कि गोवंशो के पानी पीने के लिए 2 हौज़बनाए गए थे परंतु  एक मै भी पानी नहीं था जिसको तत्काल समरसेबल से जुड़वाते हुए पानी भरवाने का निर्देश दिया। परियोजना निदेशक श्री सोनी ने इस गोवंश आश्रय स्थल में प्रकाश की व्यवस्था  न होने, गोवंशो के हरे चारे की व्यवस्था न होने, बीमार पशुओं के लिए अलग पशु चिकित्सा कक्ष के  न होने साथ ही साफ सफाई  न रहने को लेकर सचिव को फटकार लगाई।
 उन्होंने बताया कि यहां जल्द से जल्द प्रकाश व्यवस्था, गोवंश हेतु हरा चारा एवं बीमार पशुओं के लिए अलग पशु चिकित्सा कक्ष का होना आवश्यक है साथ ही साफ-सफाई अति आवश्यक है।  ज्ञातव्य हो कि यह गोवंश आश्रय स्थल अभी 3 जनवरी से प्रारंभ हुआ है इस गोवंश आश्रय स्थल का क्षेत्रफल काफी बड़ा है जहां अभी केवल 38 गोवंश रखे गए हैं जिसमें 36 नर एवं दो मादा है । काफी पेड़ पौधे भी हैं गर्मी के दिनों के लिए यहां पशुओं के लिए काफी अच्छा है।
 प्रधान ने बताया कि यहां लगभग 20 बीघा जमीन पशु चर के रूप में जहां चारा बोया जाना है ।
 निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक के साथ सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा एवं जे ई आर ई डी सचिन पटेल एवं सचिव सुरेश कुमार तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...