रविवार, 12 जनवरी 2020

जनसुनवाई के तरीकों में किया सुधार

गाजियाबाद। आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई है। एसपी ट्रैफिक ने आज बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया की ट्रैफिक जागरूकता के लिए सभी महकमो को शामिल किया जाएगा। और लोगों को ट्रैफिक रूल मानने के लिए जागरूक किया जाएगा। सभी अवैध कट भी बंद करवाए जाएंगे।


एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस ऑफिस का निरीक्षण किया गया तथा जनसुनवाई की तरिके में सुधार किया गया। अब शिकायत लेकर आने वाले लोगों को निरीक्षक शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा अटेंड किया जायेगा तत्पश्चात संबंधित थाना प्रभारी/अधिकारी से शिकायतकर्ता की शिकायत के विषय मे जानकारी कर उसकी  संक्षेप सूचना बनाकर शिकायतकर्ता की शिकायत के साथ अटेच कर एसएसपी महोदय के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे शिकायत के विषय मे थाना स्तर से भी तत्काल जानकारी प्राप्त हो सके। इस प्रक्रिया से जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सकेगा।


23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का किया उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया और कहा कि अनेकता में एकता ही इस देश की विशेषता है। उन्होंने कहा कि देश में सभी सम्प्रदाय, भाषा,खानपान, रहन सहन अलग-अलग हैं लेकिन एक भारत समृद्ध भारत के सवाल पर पूरा देश एक हो जाता है।


उन्होंनें पिछले साल प्रयागराज में हुये कुंभ का जिक्र किया और कहा कि आयोजन के पहले लोग पूछा करते थे कि कुंभ में कितने लोग आयेंगे जो उनका जवाब हुआ करता था कि उत्तर प्रदेश की आबादी से भी ज्यादा। सभी लोगों के प्रयास से यह सफल भी हुआ। पिछले साल हुये कुंभ में 24 करोड़ 56 लाख लोग आये थे जबकि राज्य की आबादी लगभग 23 करोड़ ही है। उन्होंने 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव को मिनी कुंभ की संज्ञा दी और कहा कि ये देश के 65 करोड़ लोगों को प्रेरणा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है जो हमेशा से देश के युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहे हैं। आज युवाओं को उनके दिखाये रास्ते पर चलने की जरूरत है। स्वामी विवेकानंद ने अपने कर्म ओर वचन से युवाओं को नई राह दिखाई थी।


उद्घाटन के पूर्व सांस्कृतिक मार्च पास्ट के साथ ही पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा उत्सव का आगाज हो गया। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के सांस्कृतिक मार्च पास्ट को उच्च न्यायालय के सामने सर्विस रोड से लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया झंडी दिखा कर रवाना किया। मुख्य समारोह का उद्घाटन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर स्थित जर्मन हैंगर पर बने भव्य विवेकानंद पंडाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।


इस आयोजन में केंद्रीय खेल व युवा मंत्री किरेन रिजिजू, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा राज्य के के खेल व युवा मामलों के मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। ‘फिट यूथ फिट इंडिया’ की थीम पर हो रहे युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवेकानंद की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का देश के युवाओं के नाम संदेश भी पढ़कर सुनाया गया।


आयोजन के दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय वादन गायन व नृत्य से जुड़ी 18 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ कई खेल कूद प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। युवा उत्सव में विवेकानंद पंडाल के मुख्य मंच पर हर दिन प्रतिष्ठित कलाकारों की विशेष प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इसमें 12 जनवरी को अभ्युदय, 13 जनवरी को आजादी 70, 14 जनवरी को मुंबई के मनोज जोशी द्वारा चाणक्य नाटक का मंचन, 15 जनवरी को असम की प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी द्वारा लोकगीत के फ्यूजन कार्यक्रम की प्रस्तुत होगी। लोक गायिका कल्पना पटवारी 30 भाषाओं में लोक गायिकी की कला का प्रदर्शन करती हैं।


इसके साथ ही पांच दिनों तक 1090 चौराहा, रूमी गेट व जीपीओ में भी प्रत्येक दिन विशेष मंच स्थल पर सांस्कृतिक टीमें शाम को प्रस्तुति देंगी। महोत्सव में आने वाले लोगों को पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु,असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्यों के आये प्रतिभागी अपना हुनर दिखायेगें। लोगों को इन राज्यों के लोकगीत और नृत्य देखने को मिलेंगे। अलग अलग राज्यों से आये प्रितभागियों को भाष की समस्या नहीं हो इसलिये फूछ पंडालों में हिंदी, अंग्रजी और अन्य भाषाओं में सूची लगाई जायेगी।


लखनऊः 14 वर्षीय किशोरी पर एसिड अटैक

लखनऊ। ऐसे समय में विवादित फिल्म ‘छपाक’ की रिलीज के बाद एसिड अटैक हिंसा चर्चा का विषय बना हुआ है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में शनिवार शाम एक 14 वर्षीय किशोरी एसिड अटैक का शिकार बन गई। लड़की का चेहरा और हाथ बुरी तरह से जल गए हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


आरोपी आशा सोनकर और उसके पति मुकेश सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैसरबाग के सर्कल ऑफिसर संजीव सिन्हा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमला वास्तव में एक दुर्घटना का परिणाम था।


सर्कल ऑफिसर ने कहा, “पीड़ित, गुनगुन सोनकर घसियारी मंडी में एक आभूषण की दुकान के पास खड़ी थी, जहां आशा सोनकर चांदी का पायल पॉलिश करवा रही थी। आशा सोनकर और ज्वैलर के बीच एक बहस हुई, जिसने गुस्से में एक थैला फेंक दिया, जिसमें एसिड रखा हुआ था। एसिड गुनगुन और दो अन्य महिलाओं पर गिर गया। गुनगुन गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि अन्य दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गईं।” उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है।


ट्रस्ट का नाम श्यामा प्रसाद के नाम पर रखा

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर भारतीय राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और शिक्षाविद श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रख दिया, जिन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया था।


मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा, “कोलकाता पोर्ट भारत की औद्योगिक, आध्यात्मिक और आत्म स्वतंत्रता का प्रतीक है। अब जब यह पोर्ट अपने 150वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो इसे नए भारत का प्रतीक बनाना महत्वपूर्ण है।


इस अवसर पर, मैं पोर्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने की घोषणा करता हूं, जो भारत के औद्योगीकरण के अगुआ रहे हैं।”


गौरव की हत्या पर सरकार का सुस्त रवैया

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ग्रेटर नोएडा में एक निजी कंपनी में अधिकारी गौरव चंदेल की हत्या के पांच दिन बाद रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर इस मामले में सुस्त रवैया अपनाने का आरोप लगाया और उसपर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हमला किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि पुलिस के पास अपराधियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।


कांग्रेस नेता ने एक साथ कई ट्वीट्स कर कहा कि मृतक गौरव (39) के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘अगर नोएडा जैसे क्षेत्र में अपराधी इतने सक्रिय हैं तो उप्र के अन्य क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी।’ ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी और एक निजी कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव चंदेल की सात जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। शक है कि हत्यारे कारजेकर्स गिरोह के सदस्य थे, जिन्होंने पुलिस के वेश में सोमवार रात परथला चौक के पास गौरव को रोका हो। गौरव गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित अपने ऑफिस से गौर सिटी स्थित घर लौट रहे थे।


प्रियंका ने कहा, “डकैती के बाद हत्या के मामले में सरकार की कार्रवाई सुस्त है।” प्रियंका रविवार को पीड़ित परिवार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात कर सकती हैं।


वाराणसी-उज्जैन को जोड़ने वाली रेल सुविधा

इंदौर। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज मध्यप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध महालेश्वर मंदिर के शहर उज्जैन और वाराणसी को जोड़ने के लिए शीघ्र ही नयी सर्वसुविधायुक्त ट्रेन चलाने की घोषणा की। गोयल ने यहां पत्रकारवार्ता में कहा कि यह ट्रेन शीघ्र ही चलायी जाएगी, जो इंदौर से उज्जैन होते हुए वाराणसी तक जाएगी और इसी रूट से वापस इंदौर आएगी। इस ट्रेन का नामकरण भी महाकालेश्वर से जोड़कर रखा जाएगा।


रेल मंत्री ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से सरकार भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन को विश्वकाशी (वाराणसी) से जोड़ना चाहती है। इसके अलावा यह ट्रेन विश्व प्रसिद्ध दोनों धार्मिक नगरों को एक दूसरे से जोड़ देगी। उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद अल्प समय के लिए इंदौर पंहुचे रेल मंत्री के लिए आज सुबह स्थानीय रेल प्रबंधन ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की थी। बताया गया है कि महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद ही गाेयल के मन में यह ट्रेन चलाने की बात आयी और उन्होंने इंदौर आकर इसकी घोषणा कर दी।


एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि निजी कम्पनियों की ओर से ट्रेनों के संचालन को लेकर कहीं कोई हल्ला-विरोध नहीं हैं। बल्कि निजी ट्रेन संचालकों को सभी जगह से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। गोयल ने कहा कि सालों से रेल सेवा में पर्याप्त निवेश नहीं होने के कारण उनका उन्नयन नहीं हुआ है। लिहाजा निजी सहयोग से रेलवे को सर्वसुविधा युक्त किये जाने का यह प्रयास है। उन्होंने कहा कि रेल सेवा भारत की धरोहर है। निजी कंपनियों के आने से भारत की धरोहर पर कोई विपरीत फर्क नहीं पड़ने वाला है।


उन्होंने कहा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप द्वारा अगले 12 साल में 50 लाख करोड़ रुपयों का निवेश रेलवे क्षेत्र में होने का लक्ष्य है। अभी यात्री ट्रेन क्षमता से डेढ़ गुना ‘ओवरलोड’ चल रही हैं। इसलिए निजी रेलगाड़ियों के आने से राहत मिलेगी। इसी से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब गोयल ने कहा कि जो ट्रेन खाली जा रही हैं और जिन रूट पर ट्रेन ही नहीं है, ऐसे में देश भर के सभी रेल मार्गों का परीक्षण कराके कर संतुलन बनाया जाएगा। गाेयल ने दावा करते हुए कहा कि ट्रेनों के संचालन के क्षेत्र में निजी क्षेत्र के आने से रेल सुविधाओं में सुधार और विस्तार होगा।


कभी सोचा नहीं था मैं मुख्यमंत्री बनूंगा

देहरादून। स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती पर बीते दिन शानिवार को दो दिवसीय कार्यक्रम उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव 2020 का शुभारंभ ओएनजीसी ऑडिटोरियम में हुआ। इसका उद्घाटन सीएम ने किया था। वहीं लीडर्स कॉन्क्लेव 2020 के दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शिरकत की।


मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था-सीएम


इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपने राजनीति जीवन के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था मेरी सामाजिक कार्यो में मेरी दिलचस्पी थी. सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ जुड़कर मैं काम करना चाहता था लेकिन मुझे भाजपा संगठन की जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा गया। आगे सीएम ने कहा कि पार्टी के लिए काम करते करते पार्टी ने मुझे विधायक का टिकट भी दे दिया औऱ 2002 में जब मैं विधायक बना तब जाकर मैंने पार्टी की सदस्यता ली।


दिल्ली से फोन आने से आधा घंटा पहले भी मैनें सीएम बनने का नहीं सोचा था-सीएम


सीएम ने कहा कि विधायक बनने से पहले मैंने बिजेपी की सदस्यता नहीं ली थी। मैंने कभी नही सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा. सीएम ने कहा कि जब मुझे दिल्ली से मुख्यमंत्री बनाने के लिए फोन आया उससे आधा सेकेंड पहले भी मैंने मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं सोचा था।


पलायन रोकने के लिए सीमांत ब्लॉक के विकास लिए बजट जारी किया-सीएम


इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पायलन को सतत प्रक्रिया बताया। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन रोकने के लिए सीमांत ब्लॉक के विकास लिए बजट जारी किया। तनाव लेने से कभी समस्या का समाधान नहीं होता।


हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की संभावना

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में रविवार को बादल छाए रहने के कारण पारे में मामूली वृद्धि देखी गई लेकिन राज्य के कई इलाकों में पारा अभी भी हिमांक बिंदु के नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारी ने अपने पूर्वानुमान में राज्यभर में और अधिक बारिश व बर्फबारी होने की बात कही है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, “सोमवार तक राज्य में बड़े पैमाने पर बारिश और हिमपात की संभावना है।”


उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में किन्नौर जिले के कल्पा में हल्की बर्फबारी हुई है। यहां तापमान शून्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।


खूबसूरत पर्यटन स्थल मनाली, जो अभी भी पिछले सप्ताह हुई बर्फबारी के कारण बर्फ की मोटी चादर में लिपटा हुआ है, का तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ जबकि डलहौजी में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री और धर्मशाला में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


राज्य की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिछले हफ्ते की बर्फबारी के बाद शिमला के कुछ इलाकों जैसे माल रोड, रिज, यूएस क्लब और जाखू हिल्स में अभी भी बर्फ देखी जा सकती है। शिमला के आसपास के इलाके जैसे कुफरी और नारकंडा भी बर्फ की मोटी चादर में लिपटे हुए हैं।


सरकारी प्रयासों के बारे में मत पूछिए

वाराणसी। बाबा श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा की देखी आरती। लखनऊ में हुए एसिड अटैक पर राम गोपाल यादव का बयान, प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह है ध्वस्त। जेएनयू में सभी जानते है कि हमला करवाया गया है। गंगा के सवालों पर नरम दिखे रामगोपाल। गंगा के बारे में अच्छा कहूंगा, लेकिन सरकार के प्रयासों के बारे में मत पूछिए।


पीएम मोदी बेलूर मठ पहुंचे, रात मे रुके

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता यात्रा का आज दूसरा दिन है। शनिवार देर शाम पीएम मोदी रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ पहुंचे और रात में वहीं रुके। आज सुबह उन्होंने स्वामी रामकृष्ण परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने यहां संतों और भिक्षुओं से भी मुलाकात की। आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है, इसी मौके पर यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए हैं।
यहां पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सभी को स्वामी विवेकानंद जयंती के इस पवित्र अवसर पर, राष्ट्रीय युवा दिवस पर, बहुत-बहुत शुभकामनाएं। देशवासियों के लिए बेलूर मठ की इस पवित्र भूमि पर आना किसी तीर्थयात्रा से कम नहीं है, लेकिन मेरे लिए तो हमेशा से ही ये घर आने जैसा ही है। पिछली बार जब यहां आया था तो गुरुजी, स्वामी आत्मआस्थानंद जी के आशीर्वचन लेकर गया था। आज वो शारीरिक रूप से हमारे बीच विद्यमान नहीं हैं। लेकिन उनका काम, उनका दिखाया मार्ग, रामकृष्ण मिशन के रूप में सदा हमारा मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।’


मोदी ने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद जी की वो बात हमें हमेशा याद रखनी होगी जब वो कहते थे कि अगर मुझे 100 ऊर्जावान युवा मिल जाएं, तो मैं भारत को बदल दूंगा। यानि परिवर्तन के लिए हमारी ऊर्जा, कुछ करने का जोश ही आवश्यक है। युवा जोश, युवा ऊर्जा ही 21वीं सदी के इस दशक में भारत को बदलने का आधार है। नए भारत का संकल्प, आपके द्वारा ही पूरा किया जाना है। ये युवा सोच ही है जो कहती है कि समस्याओं को टालो नहीं, उनसे टकराओ, उन्हें सुलझाओ।’
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि CAA को लेकर युवाओं के मन में सवाल भरे गए। सरकार ने रातों रात कानून नहीं बनाया है। इस पर युवा गलतफहमी का शिकार हैं। ये कानून नागरिकता देने के लिए है, नागरिकता लेने के लिए नहीं। इस कानून को लेकर कई भ्रम हैं। गलतफहमियों को दूर करना चाहिए। लोगों में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। आजादी के बाद महात्मा गांधी जी और उस समय के अन्य बड़े नेताओं का मानना था कि भारत को पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को नागरिकता देनी चाहिए। कुछ लोग इसे समझना ही नहीं चाहते। नागरिकता को आसानी से देने के लिए कानून लाया गया है।


सर्दियों में त्वचा का रखें विशेष ख्याल

सिवनी (साई)। सुंदर त्वचा से ही सौंदर्य दमकता है। अगर हम अपनी स्किन का ध्यान नहीं रखते हैं तो सर्दियों के दिनों में यह पूरी तरह से बेजान हो जाती है। मौसम जैसे – जैसे सर्द होता है स्किन प्रोब्लम्स उतनी तेजी से बढ़ती हैं। इनमें खुजली, ड्राइ स्किन, सन बर्न, फंगस, एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।


जानकार बताते हैं कि मौसम में ठण्डक होने के कारण लोग गर्म कपड़े पहनते हैं, इससे शरीर का पसीना अंदर ही रह जाता है और फंगस जैसी बीमारी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। त्वचा में नमी कम हो जाती है जिससे खुजली जैसी बीमारी की समस्या बढ़ जाती है। लगातार ही धूप में रहने से भी सन बर्न की शिकायत लोगों में देखने को मिलती है। इसलिये जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि वे मॉइश्चराइजर का पूरे शरीर पर इस्तेमाल करें। स्किन को ड्रायनेस से बचाने के लिये यह सबसे बढ़िया उपाय है।


झाग वाले साबुन से बनायें दूरी : झाग वाले साबुन शरीर के नेचुरल्स ऑइल को कम करते हैं। इससे स्किन बहुत ज्यादा रूखी हो जाती है, और बीमारियों की संभावना रूखी त्वचा पर कहीं ज्यादा होती है। इसलिये बैसलीन सोप का यूज करना चाहिये। इससे स्किन सुरक्षित रहेगी।


गाजर का जूस ज्यादा पीयें : सर्दियों के मौसम में स्किन के लिये गाजर का जूस सबसे बढ़िया औषधि है। इसे लगातार पीने से स्किन में ग्लो आता है और हेल्थ भी अच्छी रहती है। गाजर आँखों के लिये भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है।


पिंपल्स होने पर लगायें ऑइल फ्री मॉइश्चराइजर : जिन लोगों को पिंपल्स होते हैं उनकी स्किन सेंसिटिव होती है। इन लोगों के लिये सर्दियों में ऑइल वाले मॉइश्चराइजर लगाने से और ज्यादा दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिये उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि वे मार्केट से बिना ऑइल वाले मॉइश्चराइजर ही खरीदें। बिना ऑइल के मॉइश्चराइज यूज करने से वे सर्दियों में होने वाली दिक्कतों से भी बच सकते हैं।


सीएम जयराम पालमपुर पहुंचे, संशय खत्म

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर पालमपुर पहुंच गए हैं। शिमला में खराब मौसम के चलते पहले उनके दौरे पर संशय बना हुआ था। गौर हो कि आज से बीजेपी (BJP) हिमाचल के 7723 बूथों पर जन-जागरण अभियान (Public Awareness Campaign) चलाने जा रही है। इसी के लिए सीएम जयराम ठाकुर पालमपुर आए हैं। इस जन जागरण अभियान में सीएम, पूर्व सीएम, मंत्री, विधायक, प्रदेश के सभी पदाधिकारी, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवं अन्य नेतागण विभिन्न बूथों पर होने वाली बैठकों में उपस्थित रहेंगे ।


सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) एवं पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) पालमपुर में, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) छत्ररैल बूथ 1,2 टोनी देवी, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती बूथ नो 34 जलग्रां ऊना, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर दून विधानसभा क्षेत्र, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार सुलह शामरा बूथ नंबर 13, मंत्री वीरेंद्र कंवर बंगाणा बूथ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ग्राम पंचायत जुलारी, सांसद किशन कपूर खनियारा बूथ दादनु, सांसद सुरेश कश्यप बूथ नं0 109 शामपुर चंडोग तथा बूथ नं0 112 बागथन, विधायक नरेंद्र ठाकुर धनेड़, मुलखराज प्रेमी नौरा बूथ नंबर 72, राजेश ठाकुर कड बूथ नंबर 44 में उपस्थित रहेंगे।


हिमाचल में भूकंप के झटके किए महसूस

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके(Tremors of earthquake ) महसूस हुए है। यह भूकंप के झटके लाहुल-स्‍पीति, कुल्‍लू और चंबा (Lahul-Spiti, Kullu and Chamba) में ज्‍यादा झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र बिंदुल लद्दाख(Earthquake center Bindul Ladakh)  में बताया जा रहा है।


 
भूकंप का केंद्र लद्दाख में जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। (The epicenter of the earthquake was ten kilometers below ground in Ladakh.) भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5.3 दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश में सुबह से मौसम खराब है। बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद रविवार को ग्‍लेशियर गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। अब भूकंप होने पर पहाड़ी इलाकों में ग्‍लेशियर गिरने की आशंका बढ़़ गई है।


पोस्ट ऑफिस से लेनदेन पर लगेगा टैक्स

नई दिल्ली।  अगर आप भी स्माल सेविंग्स स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस का खाता इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि अब आपको पोस्ट ऑफिस से पैसे निकलवाने के नियम में बदलाव हो गया है। जिसके तहत आपको पैसे निकलवाने के लिए टैक्स का भुगतान करना होगा।  लेकिन ये भुगतान आपको तभी करना होगा जब आप एक वित्तीय वर्ष में तय सीमा से ज्यादा पैसे निकलवाते हैं।


हाल ही में केंद्र सरकार (Central Government) एक प्रावधान लेकर आई है, जिसके तहत अगर आप 1 सितंबर 2019 के बाद अपने अकाउंट से वित्त वर्ष 2019-20 में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि निकालते हैं तो इसके लिए आपको 2 फीसदी TDS देना होगा। इनकम टैक्स एक्ट 1961 (Income Tax Act, 1961) में फाइनेंस एक्ट 2019 के तहत केंद्र सरकार ने यह प्रावधान किया है। चूंकि, इस नियम को पूरे वित्तीय वर्ष पर लागू किया तो ऐसे में अगर आपने 31 अगस्त 2019 के पहले 1 करोड़ या उससे अधिक निकलवाते हैं तो 1 सितंबर के बाद किसी भी रकम को निकलवाने पर 2 फीसदी का टीडीएस देना होगा।


सीएम भूपेश ने दिया 1 साल का विवरण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की छठवीं कड़ी में छत्तीसगढ़वासियों को नववर्ष 2020 की बधाई देते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाएं और सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा तो निश्चित तौर पर आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को सेवा और जतन का एक साल कहा है। इन चार शब्दों में बहुत सारी बातें समा जाती है। आज पहले साल के पड़ाव का मुझे यह कहते हुए संतोष है कि हम प्रदेश के ग्रामीणों, किसानों और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य कमजोर तबको को राज्य के विकास के साथ जोड़ने में सफल हुए है। शिक्षा से रोजगार तक, युवाओं को सर्वांगीण विकास के अवसर देने से लेकर सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाने तक हर उपाय हमने किया है। राज्य सरकार के चौतरफा प्रयासों के कारण विश्वव्यापी मंदी का असर छत्तीसगढ़ के जनजीवन को तनिक भी नहीं छू पाया, बल्कि इस दौर में विकास के नए प्रतिमान स्थापित हुए।


युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ की तरूणाई और युवाओं की प्रतिभाओं का होगा अद्भुत प्रदर्शन


मुख्यमंत्री ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के सुखद संयोग का भी उल्लेख करते हुए प्रदेश के युवा शक्ति और प्रदेश की तरूणाई का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को हम युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। बीते एक साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में हमारे नेतृत्व में युवाओं का वर्चस्व बढ़ा है। स्वामी विवेकानंद बहुत उदार, बहुत व्यवहारिक, बहुत सुधारवादी थे। वे युवाओं को प्रचलित रूढ़िवादिताओं से दूर रखकर अपने गुणों का विकास करते देखना चाहते थे, ताकि वो अपने समाज से समरस हो सके, अपने सामाजिक सरोकारों की प्रति जागरूक हो सके। उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाए। उनका यह आह्वान युवाओं में सकारात्मक लगाव और लक्ष्यों के प्रति जुनून पैदा करने का आह्वान था। मुझे यह कहते हुए खुशी होता है कि कई पीढ़ियां इस आह्वान को आत्मसात् करके तर गए। हमारी नई पीढ़ी भी इस अमरवाणी को आत्मसात् करें और स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान दे। इसके लिए हमने युवा उत्सव को व्यापक बनाया। प्रदेश में 15 अक्टूबर 2019 को इसकी शुरुआत विकासखंड स्तर हुई थी। 25 विधाओं में प्रतियोगिताएं हुई और अब राज्य स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक किया जाएगा। यह तीन दिवसीय युवा उत्सव छत्तीसगढ़ की तरूणाई, युवाओं की शक्ति और युवाओं की प्रतिभाओं का अद्भुत रंगारंग प्रदर्शन होगा। मेरा मानना है कि यह एक तरह का सांस्कृतिक, वैचारिक-विनिमय है जो युवाओं की सोच का दायरा बढ़ायेगा। युवाओं को जाति-धर्म-संप्रदाय-क्षेत्र से ऊपर उठकर एक-दूसरे को समझने का अवसर देगा और हमारे प्रदेश की सबसे बड़ी विशेषता आपसी भाई-चारे को बढ़ाने में मदद करेगा।


प्रारंभ हुई देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनता को राहत और प्राथमिकता देने का सिलसिला जारी है। हमने एक जनवरी 2020 से देश की सबसे बड़ी ह्यह्यस्वास्थ्य सेवा योजना भी शुरू कर दी है। प्रदेश के सभी 65 लाख परिवारों के प्रत्येक सदस्य के उपचार के लिए डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है जो मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता जरुरतमंद लोगों को देगा ताकि गरीबी उपचार में आड़े ना आए। इस योजना में लीवर ट्रांसप्लान्ट, किड़नी ट्रांसप्लान्ट, कॉर्निया ट्रांसप्लान्ट, हृदय ट्रांसप्लान्ट, हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, कैंसर, हृदय रोग, अप्लास्टिक एनीमिया, कॉक्लियर इम्प्लान्ट, सिकलसेल एनीमिया, एसिड अटैक विक्टिम्स, मस्कुलर डिस्ट्राफी जैसी बीमारियों का उपचार संभव होगा, जो प्रचलित योजनाओं में नहीं हो पा रहा था। डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से प्रदेश के 56 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक का नगद रहित उपचार शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व में 42 लाख परिवारों को ही इसका लाभ मिल रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में संचालित योजनाओं में उपचार के दौरान जांच भी सबसे बड़ी समस्या थी, जिसका खर्च उठा पाना मरीज व उनके परिजनों के लिए संभव नहीं हो पाता था। हमारी सरकार ने इस बात का विशेषरूप से ध्यान रखा है कि जांच का खर्च भी योजना में शामिल हो।


जल्द नियमित होंगे सात हजार शिक्षाकर्मी,15 हजार व्याख्याताओं की भर्ती पूर्णता की ओर


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का एक साल पूर्ण होते ही हमारी नई पहल और योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर बागबाहरा से नीरज तिवारी, मरवाही से प्रकाश कुमार, सरायपाली से रश्मि पटेल, महासमुंद से देवराज पाणिग्रही, वैशाली रिखी, रायगढ़ से सूरज प्रधान, मुकेश निर्मलकर, कुसुम देवांगन, जांजगीर से योगेश बनर्जी, खरसिया से संजय राठौर, भरत लाल गुप्ता, मुंगेली से मुकेश कुमार बंजारे, रायगढ़ से ज्योति राज पाण्डा, रायगढ़ से लिंगराज चौधरी, पुसउ, कमलेश कुमार साहू, महासमुंद से धीरज तिवारी, राजिम से लखेन्द्रदत्त साहू सहित कई साथियों पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिन शिक्षाकर्मियों का 8 वर्ष पूरा हो रहा है, उनका नियमितीकरण आदेश क्रमश: निकाला जा रहा है। ऐसे लगभग 7 हजार शिक्षाकर्मियों के नियमितीकरण का आदेश इस माह निकाल दिया जाएगा। शिक्षामितान या अतिथि शिक्षकों के 1885 पद स्वीकृत किए गये हैं। अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती का अधिकार स्थानीय स्तर पर दिया गया है। लगभग 15 हजार व्याख्याताओं की भर्ती की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है अभी सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। जब से हमारी सरकार बनी है तबसे लगातार कोई न कोई चुनाव और आचार संहिता के कारण लंबी प्रक्रिया वाले कार्य पूर्ण होने में दिक्कत हुई लेकिन अब ऐसी सभी कार्यों में तेजी आएगी। आदिवासी अंचलों में कनिष्ठ चयन बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है ताकि इन अंचलों के युवाओं को स्थानीय स्तर पर शासकीय सेवा में लिया जा सके। विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में युवाओं को सीधी भर्ती का लाभ दिया जा रहा है। हम सिर्फ सरकारी दफतरों में ही नहीं बल्कि नई उद्योग नीति के माध्यम से उद्योगों में, आर्थिक राहतों के माध्यम से व्यापार में भी युवाओं को नए-नए अवसर दे रहे हैं।


आठ मॉडल कॉलेज शुरू होंगे: मर्रा और साजा में कृषि महाविद्यालय


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें प्रदेश में उच्च शिक्षा को रूचिकर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कदम उठाए हैं। बरसों से लंबित सहायक प्राध्यापकों की भर्ती शुरू की है जिससे लगभग 1400 युवाओं को सम्मानजनक रोजगार मिलेगा। बालोद में कन्या महाविद्यालय, दंतेवाड़ा, कोंडगांव, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, महासमुंद और कोरबा में मॉडल डिग्री कॉलेज, ग्राम मर्रा जिला दुर्ग और ग्राम साजा जिला बेमेतरा में कृषि महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। 14 नये फॉमेर्सी कॉलेज खोले गए हैं। ट्रिपल आईटी नवा रायपुर में देश का पहला डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पाठ्क्रम शुरू किया गया है। उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण के लिए छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है। हमनें सीएसआर का पैसा, युवा प्रतिभाओं को निखारने में लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत उद्योगों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे संस्थाओं का विकास करें, कोच का इंतजाम करे साथ ही स्टेडियम की व्यवस्था में भी सहयोग करें।


मुआवजे की राशि का करें भुगतानःएचसी

रायपुर। हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 4 साल पहले अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे का भुगतान नहीं किए जाने पर एसडीओ धमतरी को दो माह में बकाया राशि भुगतान करने के निर्देश दिया हैं। बकाया राशि का भुगतान समय सीमा में नहीं किए जाने पर 10% का ब्याज अवार्ड की तारीख से वास्तविक भुगतान की तारीख तक देना होगा। धमतरी में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए नीलमणि चंद्राकर की जमीन का अधिग्रहण सन 2016 में किया गया था। अधिग्रहण  के एवज में चंद्राकर को 62 लाख रुपए भुगतान करना था। जमीन अधिग्रहण अधिकारियों ने 52 लाख रुपए का भुगतान किया और 10 लाखों का का भुगतान रोक लिया। आवेदक द्वारा एसडीओ से भुगतान नहीं किए जाने का कारण पूछे जाने पर किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही थी। याचिकाकर्ता चंद्राकर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बकाया राशि का भुगतान कराए जाने की आवेदन लगाई मामले की प्रारंभिक सुनवाई करने के बाद हाईकोर्ट में नेशनल हाईवे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट को दिए जवाब नेशनल हाईवे ने बताया है कि पूरी राशि भू अधिग्रहण अधिकारी एसडीओ धमतरी को जमा करा दी गई है। इस पर कोर्ट ने दो माह में बकाया राशि का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए है।


तस्वीर छोड़ बच्चे बचाए, मिलेगी सजा

नॉर्थ कोरिया। नॉर्थ कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की तानाशाही के बारे में पूरी दुनिया जानती हैं। नॉर्थ कोरिया के लोग किन परिस्थितियों में अपना जीवन बिता रहे हैं इसे लेकर कई खुलासे होते रहते हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर लोग हैरान हैं। उत्तर कोरिया में एक महिला को जेल की सजा दी जा रही है। ये सजा इस बात के लिए दी जा रही है। क्योंकि महिला ने अपने घर में लगी आग से अपने बच्चे को बचा लिया और किम जोंग की तस्वीर को नहीं बचाया।


डेली मेल की ख़बर के मुताबिक उत्तर कोरिया के सभी नागरिकों को अपने घर में मुल्क के पूर्ववर्ती नेता किम इल संग और किम जोंग इल की तस्वीर लगाना अनिवार्य है। लोग ऐसा कर रहे हैं ये कन्फर्म करने के लिए उनके घर पर पुलिस को भेजा जाता है।


क्या है पूरा मामलाः जिस महिला पर ये आरोप लगे हैं वह चीन बॉर्डर के नज़दीक उत्तर हेमयोंग प्रांत के ऑनसॉन्ग में अपने परिवार के साथ रहती है. यहीं एक अन्य परिवार भी रहता है। घर में जब आग लगी तो दोनों परिवार के कुछ लोग बाहर थे। लेकिन आग लगने के बाद ही वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों को आग और धुएं से बचाने के लिए वहां पहुंचे। इस घटनाक्रम में बच्चों समेत अन्य सदस्य तो बच गए लेकिन दोनों नेताओं की तस्वीरें जल गईं। बता दें हरमिट किंगडम लॉ के मुताबिक किम परिवार की सभी तस्वीरों को नेताओं जितना ही सम्मान देना अनिवार्य है। इसका मतलब है कि तस्वीरों को न बचा पाने का जुर्म एक बड़ा जुर्म माना जाता है। अगर महिला इसमें दोषी पाई जाती है तो उसे कठोर श्रम के साथ काफी लंबी कारावास की सजा काटनी होगी।


क्या हैं परिणामः एनके अखबार के मुताबिक, जांच के परिणामस्वरूप, वह अपने बच्चों को अस्पताल नहीं ले जा सकती, और न ही उनके जलने के लिए एंटीबायोटिक्स खरीद सकती है। उनके पड़ोसी मदद करना चाहते थे लेकिन राजनीतिक अपराध का आरोप लगने के डर से उन्होंने परिवार की कोई सहायता नहीं की। आपको बता दें उत्तर कोरिया के जो लोग किम की तस्वीरों को बाढ़ और आग से बचाते हैं खासकर कि अगर इस प्रयास में उनकी मौत हो जाती है तो उन्हें नायक के तौर पर माना जाता है।


समुद्र किनारे अवैध परिसर गिराना शुरू

कोच्चि। समुद्र किनारे बने सभी अवैध अपार्टमेंट परिसरों को गिराने का काम शुरू हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को 19 मंजिला एच2ओ होलीफेथ अपार्टमेंट को गिरा दिया गया। इस अपार्टमेंट में 90 फ्लैट बने थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगाई गई है।
तटीय नियमन क्षेत्र मानदंडों का उल्लंघन कर बनाए गए दो अपार्टमेंट को गिराए जाने से पहले पुलिस महानिरीक्षक विजय सखारे ने इलाके में ड्रोन (Drone) उड़ाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त आपराधिक एवं कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, क्योंकि यह इलाका बेहद खतरनाक माना जाता है। बताया जा रहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। पुलिस के साथ ही भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए 300 स्ट्राइकर दल भी लगाए गए हैं।
पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी।


पुलिस ने दो दिन पहले जारी परामर्श नोट में कहा था कि लोग विध्वंस वाले स्थान के बाहर किसी भी स्थान से इमारतों का गिरना देख सकते हैं। खाली कराए जाने वाले स्थान के निवासियों को घर छोड़ने से पहले सभी बिजली एवं अन्य उपकरणों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्हें अपने घरों को धूल से बचाने के लिए सभी खिड़कियां एवं दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है। पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह का उल्लंघन बेहद खतरनाक है और इस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। विध्वंस स्थल तक जाने वाली सड़कों से अवरोधक हटाए जाने के बाद लोग अपने घरों को लौट सकते हैं।


सेक्स रैकेट गिरोह में एक हरियाणवी डांसर

मेरठ। पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिम रोहटाकिंग टीम ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शा रोड स्थित एक मकान में पुलिस टीम ने छापा मारकर पांच लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों में हरियाणा की एक डांसर  भी शामिल है। पुलिस ने इस दौरान यहां से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। गिरोह संचालक ने तीन माह पहले बीएसएफ के सिपाही का मकान देह व्यापार के लिए किराए पर लिया था।


रैकेट चलाने वाले युवक ने इस धंधे में अपनी नाबालिग बेटी और पत्नी को भी शामिल कर रखा था। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में मुकदमा दर्ज हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि टीपीनगर थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित हरदेव नगर के एक मकान में सेक्स रैकेट चलने की सूचना आ रही थी। वह इस मकान की पिछले 15 दिन से रैकी कर रहे थे। सटीक इनपुट पर शुक्रवार दोपहर छापामार कार्रवाई की गई। मौके से रैकेट सरगना प्रशांत वालिया निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर व ग्राहक अर्जुन निवासी कंकरखेड़ा सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। यह मकान नीटू कुमार का है, जिसने प्रशांत को चार हजार रुपये महीना किराए पर दे रखा था।


प्रशांत के धंधे में उसकी नाबालिग सौतेली बेटी और पत्नी भी जुड़ी हुई थीं। मौके से एक हरियाणवी डांसर दिव्या चौधरी उर्फ मुस्कान को गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से मेरठ में मवाना के इकरामनगर की रहने वाली है। यूट्यूब पर उसके हरियाणवी गानों पर डांस के तमाम वीडियो उपलब्ध हैं। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा कायम किया है। मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं।


तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछे कई सवाल

पटना। आरजेडी को लीड कर रहे तेजस्वी यादव ने कम बैक कर लिया है। कुछ वक्त से बिहार की सियासत से दूर चल रहे है तेजस्वी ने आते ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह का मुद्दा धर लिया है। नेता प्रतिपक्ष चिट्ठी लिखकर सीएम नीतीश कुमार से कई सवाल पूछें हैं।


तेजस्वी किस मंत्री की ओर कर रहे इशारा?
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर तेजस्वी पूरे गरम हैं। तेजस्वी यादव ने चिट्टी लिखकर सीएम नीतीश के एक खास मंत्री पर अटैक किया है। तेजस्वी ने कहा है कि सीएम नीतीश के अति विश्वास पात्र के सहयोगी के NGO से भी लड़कियां गायब हुई थी और उसको इसका इनाम देते हुए मुख्यमंत्री ने बाद में मंत्री बनाया। तेजस्वी यादव का निशाना सीधे तौर पर लोकसभा चुनाव के बाद मंत्री पद का शपथ लेने वाले खास नेता पर है। तेजस्वी ने आगे सवाल किय है कि अगर कुछ नहीं हुआ था। तो नीतीश कुमार जी ने तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफ़ा क्यों माँगा?


CBI पर उठाए गंभीर सवालः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह बलात्कार पीड़ित 34 बच्चियों ने बताया था कि उनकी 2-3 साथियो की जघन्य दुष्कर्म बाद दरिंदगी से हत्या कर शव वहीं उसी कॉम्पाउंड मे गाड़ दिए थे। खोदने पर उनके कंकाल भी मिले लेकिन अब नीतीश कुमार और बलात्कारी भाजपाई मंत्रियों को बचाने के लिए CBI कहानी पलट रही है।


आरजेडी में अंतर कलह की चर्चाएं तेज

पटना। बिहार की सबसे बड़ी विरोध दर राष्ट्रीय जनता दल में अंदरुनी कलह की खबरों के बीच अब डैमेज कंट्रोल का काम शुरु हो गया है। पार्टी ने 'ऑल इज वेल' कहते हुए किसी भी तरह के विवाद की बात से इंकार किया है। वहीं कहा गया है कि दोनों ही पार्टी के प्रति समर्पित नेता है किसी मुद्दे पर अगर कुछ नाराजगी होगी तो दोनों ही नेता मिल बैठ कर आपस में बातचीत कर उसे दूर कर लेगें।


पार्टी विधायक एज्या यादव ने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है । कहीं भी कोई कलह नहीं हैं। पार्टी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रकरण पर उन्होनें कहा कि दोनों ही पार्टी के बड़े और समर्पित नेता है। अगर किसी मुद्दे पर नाराजगी है भी तो वे आपस में मिल बैठकर उसे सुलझा लेंगे। ये पार्टी का अंदरुनी मुद्दा है। एज्या यादव ने कहा कि दोनों की नेता साफ-साफ बात करने के लिए जाने जाते हैं। हर व्यक्ति को पार्टी के अंदर अपनी बातें रखने का अधिकार है।


बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिखकर पार्टी में संगठनात्मक चुनाव और जमीनी स्तर की हकीकत को उन्होंने सामने रखा है। लालू यादव को लिखे अपने पत्र में रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी की तरफ से तय किए गए कार्यक्रम पर अमल नहीं करने का आरोप लगाया है। रघुवंश बाबू ने कहा है कि साल 2020 बिहार में चुनाव का साल है और यह आरजेडी के लिए भी निर्णायक स्थिति है। ऐसे में पार्टी संघर्ष और कार्यक्रम से पीछे कैसे हट सकती है। बिना देरी के हर स्तर पर समितियों और वर्ग संगठन के गठन और उसपर लगातार चर्चा की जरूरत बताई है। सत्ताधारी पक्ष की तरफ से आरजेडी पर किए जा रहे हैं। लगातार हमलों का जवाब नियमित तौर पर नहीं दिए जाने को भी रघुवंश बाबू ने गंभीर बताया है। वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह के साथ-साथ तेजस्वी के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। तेजस्वी की कार्यशैली को आईना दिखाते हुए लालू यादव को रघुवंश प्रसाद सिंह ने जिस तरह पत्र लिखा है वह आरजेडी की अंदरूनी खींचतान को सतह पर लेकर आ गया है। अब देखना होगा कि लालू यादव रघुवंश के मोर्चेबंदी को कैसे शांत कर पाते हैं।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...