बुधवार, 8 जनवरी 2020

मानवाधिकार संस्था ने डीएम को सोपा ज्ञापन

सुनील कुमार


डलमऊ। आज तहसील दिवस डलमऊ में अर्न्तराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के लखनऊ मण्डल अध्यक्ष विनोद मिश्रा और जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र बाजपेई की अगुआई में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया जिसमें बेसहारा / आवारा पशुओं के द्वारा किसानों के फसल नष्ट होने से बचाने के लिए उचित कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना पत्र सौपा , जिसमें मण्डल अध्यक्ष मिश्रा जी ने कहां की हमने कई बार विभाग व शासन को उक्त समस्या से अवगत कराया पर विभाग द्वारा कोई कदम नही उठाया गया जिससे किसानों को कोई भी राहत नही मिल रही है। जिला अध्यक्ष बाजपेई जी ने कहां कि किसानों को इस ठण्ड के मौसम में रात दिन खेतो में ही रहना पड़ता है किसानो की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। प्रार्थना पत्र देने वालों में मण्डल अध्यक्ष विनोद मिश्र, जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र वाजपेई के साथ-साथ जिला उपा० ओमप्रकाश त्रिवेदी, जिला मन्त्री अजय दीप, जिला कोषाध्यक्ष सुनील त्रिवेदी,मुकेश कुमार, अरविन्द पाण्डेय, अजय यादव, डां. कमलेश आदि संगठन के पदाधिकारी थे।


मुस्तकीम अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार

तीतरों। तीतरों पुलिस ने अवैध असला के साथ वे कुख्यात बदमाश मुकीम काला की पैरवी कर रहे उनके पिता मुस्तकीम को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है मुस्तकीम के खिलाफ कैराना कोतवाली में पहले भी दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज है दरअसल आपको बता दें कि मुस्तकीम कुख्यात बदमाश मुकीम काला के पिता है जो काफी लंबे समय से जेल में बंद है मुकीम काला कैराना-कांधला में पलायन का गुनहगार गैंगस्टर मुकीम काला अब खुद खौफजदा है। जेल की सलाखों के पीछे हैं। खौफ से रंगदारी का काला साम्राज्य खड़ा करने वाले मुकीम काला को जेल की सलाखों के पीछे भी रहकर अपना बदमाशी का खौफ बनाना चाह रहा है। आपको बता दें कि एनकाउंटर के डर से पूर्व में कुछ दिन पहले जेल से बाहर आने के लिए इंकार कर दिया था मामूली सी बात पर लोगों को बेरहमी से कत्ल करने वाले मुकीम काला ने जेल की दहलीज लांघने से इन्कार कर दिया है। एक के बाद एक साथियों के एनकाउंटर से वह इस कदर सहम गया है कि उसने न्यायालय में पेशी पर आना बंद कर दिया है। खुद को बीमार बताकर वह जेल की चाहरदीवारी के पीछे दुबक गया है। की माह से मुजफ्फरनगर, शामली समेत किसी भी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुआ है।


गैंगस्टर मुकीम काला को एसटीएफ ने साबिर के साथ नोएडा से गिरफ्तार किया था। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना पुलिस ने मुकीम काला को बाद में जेल भेजा था। मुजफ्फरनगर जेल से गैंग संचालित करने की शिकायत पर जेल अधिकारियों ने मुकीम को जौनपुर जेल भेज दिया था। बाद में उसे महाराजगंज जेल स्थानांतरित किया गया। फिलहाल मुकीम हरियाणा के यमुनानगर जेल में बंद है। उसका करीबी महताब काना भी इसी जेल में है। इसी मुकीम काला की पैरवी कर रहे उनके पिता मुस्तकीम को अवैध तमंचा 312 बोर के कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर तीतरों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुस्तकीम मुकीम काला के पिता है मैं उनकी पैरवी भी कर रहे हैं मुस्तकीम के खिलाफ कैराना कोतवाली में दर्जनों आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है थाना तीतरों प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय की टीम में जिन्होंने मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है उप निरीक्षक बलवान सिंह कांस्टेबल रामपाल राठी प्रवीण कुमार एवं दीपक कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मुस्तकीम को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल कर पाई है मुस्तकीम पुत्र जहूर निवासी जहानपूरा थाना कैराना बताया है इस घटना का खुलासा सीओ गंगोह अजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है मुस्तकीम पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।


यात्री विमान हुआ क्रैश, 170 की मौत

ईरान। ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया। इस विमान हादसे में 170 यात्रियों की मौत हो गई है। यह विमान यूक्रेन का था और इसमें 180 यात्री सवार थे। खबरों के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गया। मौके पर राहत और बचाव कर्मी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबिक बोइंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जब हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था। बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच इन दिनों स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।


भागवत कथा मे पहुंच किया अर्चन-पूजन

नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ज्योतिषना कटियार जी मुगीशापुर(आजाद गेस्ट हाउस)के सामने श्री आजाद प्रजापति जी द्वारा कराई जा रही जा रही है। भागवत कथा में पहुंच कर ब्यास भगवान का पूजन अर्चन किया भागवत कथा को श्रवण करा रहे (सिथरा)से पधारे परम श्रधेय श्री अनिल कुमार बाजपेयी महाराज जी भक्तो के मध्य बड़े ही मार्मिक  भावन भगवान की कथा सुना कर भक्तों को भाव विभोर कर रहे थे।  इस मौके पर गंगाराम दिवाकर,अनिल यादव,शम्भू यादव, सौरभ कटियार,स्वराज्य तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।


प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला

अहमदाबाद। एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है। प्रियंका गांधी ने घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है। पहले इनके मंत्री गुंडों को जेल से छूटने के बाद फूल माला पहनाते थे। अब तो सड़क पर ही कानून की आंख पर पट्टी बांध दी गई है। उन्होंने वीडियो का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि साफ दिख रहा है कि एबीवीपी के गुंडा तत्व शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं और पुलिस मूक खड़ी है।गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) हिंसा के खिलाफ मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और उसके प्रतिद्वंद्वी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्यों के बीच झड़प हो गई जिसमें 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए।


यात्रियों से निर्धारित से अधिक की राशि वसूल

भोपाल। परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने परिवहन अधिकारियों से कहा है कि वह बिना किसी डर के परिवहन माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। श्री राजपूत आज प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। परिवहन एवं राजस्व मंत्री राजपूत ने माफिया की चर्चा करते हुए कहा कि परिवहन विभाग में संगठित माफिया द्वारा अनेक अनियमितताएँ किये जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिनके द्वारा चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों की निकासी कराने की जानकारी भी प्राप्त हो रही थी। यार्डों में खड़ी गाड़ियों पर करोड़ों का बकाया टैक्स भुगतान नहीं किये जाने की बात मेरे संज्ञान में आई है। श्री राजपूत ने बड़ी संख्या में बहुत-सी वाल्वो ए.सी. बस मालिक द्वारा विभिन्न त्यौहारों पर यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक की राशि वसूल किये जाने तथा रेत और अन्य प्रकार की सामग्री की ओवर-लोडिंग पर भी रोक लगाना बहुत जरूरी है।
 


15 मार्च तक होगी नीलामी की तैयारी

विनय कुमार अग्रवाल


ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग में धूल खा रहे विभिन्न जब्त वाहनों को अब जल्दी ही नीलाम किया जायेगा। मप्र का आबकारी विभाग इसकी तैयारी में लगा है और 15 मार्च तक विभिन्न न्यायालयों के निर्णय के बाद भी लावारिस पड़े इन वाहनों को नीलाम कर दिया जायेगा। इससे एक्साइज विभाग को लगभग 5 से 10 करोड़ रूपये तक की अतिरिक्त राजस्व राशि प्राप्त हो सकेगी। मप्र में अवैध शराब के कारोबार व परिवहन में लिप्त पकड़े गये इन जब्त वाहनों की नीलामी लगभग 2003 से नहीं हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में अवैध शराब के कारोबार व परिवहन में पकड़े गये विभिन्न वाहनों के कारण पूरे प्रदेश के जिला आबकारी आॅफिस, आबकारी कन्ट्रोल रूम व विभिन्न थानों में लगभग 5 हजार से भी ज्यादा चैपहिया से लेकर दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन व ट्रक आदि वर्षों से खड़े हैं। इन वाहनों की स्थिति वर्षों से सर्दी, गर्मी, बारिश व धूल के कारण कंडम हो गई हैं और अनावश्यक रूप से यह वाहन आबकारी जिला आफिसों, आबकारी कन्ट्रोल रूम व पुलिस थानों में जगह घेरे हुये हैं। जिसके कारण इन कार्यालयों में साफ सफाई नहीं हो पाती व गंदगी के ढेर के साथ साथ सांप, बिच्छू तक रहने लगे हैं। 
अब पहले चरण में प्रदेश के जिला आबकारी कार्यालयों से लेकर आबकारी कन्ट्रोल रूम के उन वाहनों को नीलाम करने के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं। विशेषकर जिनमें कलेक्टर न्यायालय से लेकर विभिन्न न्यायालयों के निर्णय भी आ चुके हैं और वाहनों को लेने या उन पर आधिपत्य के लिए वर्षों से कोई नहीं आ रहा है या जब्त वाहनों से जुर्माना राशि वसूले जाने का निर्णय हैं। प्रथम चरण में ऐसे वाहनों की संख्या लगभग 1850 आंकी गई हैं। इन 1850 वाहनों को 15 मार्च तक 3 चरणों में जिला आबकारी मुख्यालयों से नीलाम कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
अपर आबकारी आयुक्त शिवराज वर्मा ने आबकारी अधिनियम में जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया के लिए अपनी रिपोर्ट भी शासन के समक्ष प्रस्तुत कर दी है। इन वाहनों के लिए आॅफसेट प्राइज न्यूनतम राशि भी तय कर दी गई है। वर्मा के अनुसार उन्होंने अपने निरीक्षण में जब वाहनों की स्थिति आबकारी कार्यालय में देखी तो पूरे प्रदेश से इन वाहनों की रिपोर्ट मंगाकर यह कार्रवाई शुरू कराई है, क्योंकि यह जब्त वाहन आबकारी कार्यालयों में बुरी तरह खराब होकर कबाड़ा बन रहे थे। अब इनको नीलाम करने से आबकारी कार्यालयों व कन्ट्रोल रूम में स्वच्छता अभियान को हम सार्थक कर सकेंगे व विभाग को अतिरिक्त राजस्व के साथ अतिरिक्त खाली स्थान भी मिल सकेगा।
इसके अलावा अब आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों, चैकियों में भी आबकारी एक्ट के तहत जब्त वाहनों की जानकारी भी अलग से मांगी हैं। इसमें विभिन्न स्तर पर अधिकारिक व न्यायालयीन निर्णय के बाद कार्रवाई पूरी की जायेगी।


विद्यालयों में हो रहा है बच्चों के साथ खिलवाड़

अतुल त्यागी


हापुड़ के इस प्राथमिक विद्यालय में हो रहा है बच्चों के साथ खिलवाड़ अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कई कई दिनों तक नहीं बनता प्राथमिक विद्यालय में मासूमों के लिए खाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को लगाया जा रहा पलीता शिकायत होने के बावजूद भी नहीं कोई कार्रवाई। आपको बता दें जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव समाना में प्राथमिक विद्यालय के अंदर मासूमों के लिए मिलने वाले मिड डे मील मैं हो रही धांधली बाजी बच्चों को कई- कई दिनों तक रहना पड़ता है भूखा काफी समय से चला आ रहा है यही कारनामा स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई भी एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं हैं अधिकारी। ग्रामीण लिखित शिकायत से, लेकर बीएसए साहब को खुद फोन कर चुके हैं और फोन पर अवगत भी करा चुके हैं लेकिन स्कूल में टीचर अपनी मनमानी पर उतारू हैं अधिकारी एक्शन लेना तो दूर स्कूल में जाकर तक नहीं देख रहे हैं बच्चों के भविष्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं शिक्षा विभाग पर, फिर भी बच्चों के साथ हो रही है अनदेखी टीचरों की हो रही है बल्ले बल्ले मासूम परेशान।


पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी , रिंकू सैनी 


जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस को मिली सफलता पुलिस ने नकली शैंपू बनाने वालों का किया भंडाफोड़ दो आरोपियों को शैंपू की महंगी महंगी शीशी सहित माल किया बरामद। आपको बता दें जनपद हापुड़ के पिलखुआ की पुलिस ने केमिकल से नकली शैंपू बनाने वाले लोगों को मैं माल के गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कई सारी नकली शैंपू की शीशी तथा 100 लीटर नकली शैंपू भरी केमिकल की कैन खाली डिब्बे बरामद किए हैं इसी दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है पिलखुवा पुलिस को मिली सफलता।


कोर्ट ने लगाया 91 करोड़ का जुर्माना

कैलिफोर्निया। दुनिया में एडल्ट वीडियोज का काफी बड़ा नेटवर्क है। कई वेबसाइट्स तो इसके जरिये करोड़ों का मुनाफ़ा कमाती हैं। साथ ही इसमें काम करने वाले लोग भी काफी पैसे बनाते हैं। लेकिन कुछ ऐसी ही साइट्स हैं, जो लड़कियों को ब्लैकमेल कर वीडियो बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला चार साल पहले देखने को आया था, जहां 22 महिलाओं ने गर्ल्स डू पोर्न नाम के वेबसाइट पर उनकी सहमति के बिना वीडियो बनाकर उसे शेयर करने का आरोप लगाया था। सभी महिलाओं ने इस मामले को कोर्ट तक पहुंचाया। चार साल तक मामले की सुनवाई हुई। इसके बाद अब जाकर इसपर फैसला आया है। कोर्ट ने इस वेबसाइट के मालिक माइकल जेम्स प्रैट और उनके पार्टनर और साइट के एक एक्टर को फरमान सुनाया कि इन महिलाओं के जो भी वीडियोज हैं, उसे वापस लौटाया जाए। और इनका कॉपीराइट महिलाओं को दिया जाए। इसके अलावा कोर्ट ने साइट को महिलाओं को 91 करोड़ रुपए देने का फरमान भी सुनाया।
22 महिलाओं ने इस वेबसाइट पर आरोप लगाया था कि सभी अलग-अलग दिन कंपनी के मालिक से मिलने होटल गई थीं। पहले उन्हें पता नहीं था कि उन्हें किस तरह का वीडियो बनाना है। जब एडल्ट वीडियो की जानकारी मिली तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। लेकिन इसके बाद इन महिलाओं को हेवी ड्रग्स के डोज दिए गए और उनसे वीडियो बनवाया गया। इसके बाद इन वीडियोज को ऑनलाइन शेयर कर दिया गया। साथ ही वीडियो में उनकी पहचान भी उजागर कर दी गई। जिसकी वजह से इन महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


मालगाड़ी की टक्कर से 30 की मौत 7 घायल

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के पश्चिमी हिस्से में एक बस और मालगाड़ी में टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बस में दिहाड़ी मजदूर सवार थे। सीमावर्ती उत्तरी शहर सोनोरा के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि बस का चालक क्रॉसिंग पर ट्रेन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। दुर्घटना में ड्राइवर की जान बच गई है और उसे पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। 
मृतकों में 5 पुरुष और एक 16 साल का किशोर शामिल 
हादसे में चालक बच गया और जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त क्या वह नशे में थे। कार्यालय ने बताया कि मारे गए लोगों में पांच पुरुष, एक महिला और 16 वर्षीय एक किशोरी शामिल है। बयान के अनुसार दोपहर तक स्यूदाद ओबरेगोन के जनरल अस्पताल में 32 लोगों को लाया गया। अन्य चार घायलों का इलाज काजमे के सामाजिक सुरक्षा क्लिनिक में जारी है।


एसोसिएशन द्वारा किया कंबल वितरण

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा बुधवार के दिन रामलीला मैदान के लंका मैरिज हाल में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। हमारा जीवन तभी सार्थक होगा जब हम सभी लोग अधिक से अधिक मानव कल्याण का कार्य करते रहेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नदीम अदहमी ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा भी है। इस अवसर पर लगभग 500 कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण समारोह में राजेश कुशवाहा, नरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, अजय यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, पंकज श्रीवास्तव, सुभाष कुशवाहा, राजेश वर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, विक्रमा प्रसाद मौर्य, अभय अग्रवाल, मनोज सिंह, रिशु जालान, कृष्णानंद राय, अमरनाथ राय एवं बच्चा तिवारी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश कुशवाहा पूर्व सांसद एवं संचालन अमित सिंह ने किया।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...