शनिवार, 4 जनवरी 2020

महंगाईः सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

किच्छा। किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किच्छा में प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले किया। कांग्रेस के किच्छा नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने नगर के महाराणा प्रताप चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने कहा कि रसोई गैस-पेट्रोल-डीजल व प्याज के बढ़ते दाम से आम जनता परेशान हो गई है और महंगाई के चलते आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की भी मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता बंटी पपनेजा ने विरोध में साइकिल पर गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु व डॉ गणेश उपाध्याय, हाजी इकबाल अहमद, धनीराम, फरियाद शाह, बंटी पपनेजा, फजील खान, विनोद कोरंगा, नारायण बिष्ट, जगरूप सिंह गोल्डी, अब्दुल रशीद जक्कू, मोहम्मद आरिफ, निर्मल सिंह हंसपाल, जाकिर हुसैन, मोहम्मद खालिद, दानिश अहमद आदि मौजूद थे।


मलबे के नीचे दबकर 5 लोगों की मौत

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन दीवार गिर जाने से मलबे में दबकर पांच मजदूरों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। झांसी के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि बरुआसागर थाना क्षेत्र स्टोन क्रशर की दीवार पर कुछ मजदूर प्लास्टर कर रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और करीब सात लोग घायल हो गए। मरने वालों में दो पुरुष और तीन महिलाएं हैं। घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी व डीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार की जानकारी ली। संबंधित थाने के सिपाही और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां स्टोन क्रशर की दीवार पर कुछ मजदूर प्लास्टर कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ। मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी (डीएम) को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। साथ ही घायलों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए और पीड़ितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने हादसे के शिकार लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।


सूजन की वजह से हुई मादा हाथी की मौत

पैर में 15 सेमी. फ्रेक्चर एवं सूजन की वजह से कीचड़ से ना उठ पाने के कारण हुई मादा हाथी की मौत मामले में प्रभारी वनमंडलाधिकारी डी.डी.संत का सस्पेंशन को कटघोरा वनअमला ने बताया अनुचित


कोरबा। कटघोरा के केंदई रेंज अंतर्गत ग्राम कुल्हड़िया गाँव के समीप साल्ही पहाड़ के नीचे 28 दिसंबर को हुए एक मादा हाथी की मौत मामले में हाथी के सीधे पैर में 15 सेंटीमीटर फ्रेक्चर एवं सूजन होने के कारण कीचड़ से ना उठ पाने की वजह से डॉक्टरों की टीम ने हाथी का मौत होना बताया।हालाकि हाथी के मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा।लेकिन जिस स्थान पर हाथी की मौत हुई वह एक खेत है जो बांगों डुबान क्षेत्र के अंतर्गत आता है।और जहाँ हमेशा कीचड़ बना रहता है।उक्त स्थान पर लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पहुँचना पड़ता है।उक्त कारणों से मौके पर एक्सीवेटर ना पहुँच पाने के कारण वनअमला का रेस्क्यू ऑपरेशन विफल रहा।और घायल मादा हाथी के कीचड़ से उठ ना पाने की वजह से मौत हुई।जहाँ पर हाथी की मौत हुई वहाँ लगभग 300 मीटर के दायरे में 45 हाथियों का दल लगातार 4 से 5 दिनों तक भ्रमण कर रहा था।मामले में बिना वास्तविकता जाने शासन द्वारा सीधे तौर पर प्रभारी डीएफओ डी डी संत का संस्पेंशन किये जाने को लेकर विभागीय अमला द्वारा कार्यवाही को अनुचित बताया जा रहा है। वन शासन के पास डॉक्टर एवं वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट नही आपको बता दें कि राज्य शासन और वन विभाग के पास मौजूदा समय में कोई भी एक्सपर्ट डॉक्टर और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट नही है।पूर्व में दो एक्सपर्ट डॉक्टर थे।जिन्हें भी उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया गया।जिसके कारण हाथी सहित अन्य घायल जानवरों को समय पर उचित उपचार नही मिलने के कारण उनकी असमय मौत हो जाती है। प्रभारी डीएफओ संत रहे नेताओं के निशाने पर।
स्थानीय स्तर के कुछ नेताओ द्वारा विभागीय स्तर पर कराए गए निर्माण कार्यों को लेकर घटिया निर्माण के कारण प्रभारी डीएफओ डी डी संत द्वारा उनका बिल भुगतान राशि रोक दिए जाने को लेकर वे नेताओं के निशाने पर रहे।डी डी संत के सस्पेंशन पश्चात वर्तमान में जांजगीर के प्रभारी डीएफओ (एसडीओ) जितेंद्र उपाध्याय को कटघोरा वनमंडल का प्रभार सौंपा गया है।जहाँ स्थानीय नेताओं के भुगतान राशि का रास्ता अब उन्हें क्लियर दिख रहा है।सम्भवतः संत पर गिरे गाज को उक्त नजरिये से भी जोड़कर कटघोरा वनमंडल में देखा जा रहा है।


आईजी का एसआई रिश्वत मामले में सस्पेंड

राणा ओबराय

रिश्वत मांगने के आरोप में आईजी ने एएसआई को किया सस्पेंड

करनाल। हरियाणा में करनाल जिले के सदर थाना में तैनात एएस आई सुरेश कुमार की तरफ से मारपीट के केस में रिश्वत मांगना महंगा उस समय भारी पड़ गया , जब पीड़ितों ने आईजी भारती अरोड़ा को शिकायत की और ऑडियो भी पेश कर दी। आईजी ने तुरंत कार्रवाई करवाते हुए सिविल लाइन थाना ने केस दर्ज कर लिया है । स्टोनडी गांव के लोगो ने शिकायत देते हुए कहा कि मारपीट के मामले में थाना सदर करनाल में 26.11.2019 को केस दर्ज करवाया था। इसकी जांच सुरेश कुमार द्वारा की जा रही थी। लेकिन इस कर्मचारी ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और जब हमने गिरफतारी के बारे में कहा कि तो इसने हमसे पैसों की डिमांड की। सुरेश कुमार द्वारा कार्रवाई करने के बदले पैसे मांगने की ऑडियो रिकार्डिंग भी पुलिस महानिरीक्षक को सुनवाई गई। जिसके आधार पर पुलिस महानिरीक्षक ने सुरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश किए। एएसआई के खिलाफा थाना सिविल लाईन करनाल में केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया। आज पुलिस कर्मचारी को कोर्ट में पेशकर न्याय की हिरासत में भेज दिया गया है।


हरियाणा से मिलेगी हिंदी में आदेश की कॉपी

राणा ओबराय

हरियाणा वासियो को न्यायालय से मिलेंगी हिंदी में आदेश की कॉपी, हर वर्ष बढ़ेगी 250 रुपये वृद्धावस्था पेंशन

चण्डीगढ़। 3 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के अधीनस्थ न्यायालयों व अधिकरणों में हिंदी भाषा के उपयोग के संबंध में हरियाणा राजभाषा अधिनियम, 1969 के संशोधन को लाने के लिए एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
राज्य के लोगों की भाषा के रूप में हिंदी का प्रचार प्रसार करने के लिए यह आवश्यक है कि इस भाषा का उपयोग हमारे दिन-प्रतिदिन के काम में प्रयोग की जानी चाहिए। लोकतंत्र में न्याय का उद्देश्य यह है कि वादी को अपनी भाषा में जल्दी न्याय मिलना चाहिए और कार्यवाही के दौरान वह अवाक न रहे। हरियाणा राज्य के आधिकारिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषा हिंदी को अपनाने के लिए हरियाणा राजभाषा अधिनियम, 1969 को राज्य विधानमंडल द्वारा पारित किया गया था। हरियाणा राजभाषा अधिनियम, 1969 के तहत हिंदी को हरियाणा राज्य की आधिकारिक भाषा बनाया गया। तब से, हिंदी भाषा का उपयोग ज्यादातर प्रशासन की भाषा के रूप में किया जा रहा है। पंजाब राजभाषा अधिनियम, 1967 में 1969 के पंजाब अधिनियम संख्या 11 द्वारा संशोधन किया गया था, जिसमें धारा 3ए और 3बी जोड़े गए थे, कि सभी सिविल न्यायालयों और आपराधिक न्यायालयों में पंजाब एवं हरियाणा के उच्च न्यायालय के अधीनस्थ थे और सभी राजस्व न्यायालय और अधिकरण, में काम पंजाबी में किए जाएंगे।
इसी तरह के संशोधन को हरियाणा राजभाषा अधिनियम, 1969 में भी लाया जाएगा, जो कि सभी न्यायालयों में उस कार्य को प्रदान करने के लिए, उच्च न्यायालय के अधीनस्थ और राज्य सरकार द्वारा गठित सभी न्यायाधिकरणों द्वारा हिंदी में देवनागरी लिपि में काम किया जाएगा और हरियाणा राजभाषा अधिनियम, 1969 में धारा 3ए को जोड़ा जाएगा, जिसके तहत पंजाब एवं हरियाणा के उच्च न्यायालय के अधीनस्थ सभी सिविल अदालतों और आपराधिक न्यायालयों में, सभी राजस्व अदालतें और रेंट ट्रिब्यूनलों या किसी अन्य अदालत या राज्य सरकार द्वारा गठित न्यायाधिकरण, ऐसी अदालतों और न्यायाधिकरणों में कार्यवाही, कोई भी निर्णय, डिक्री या आदेश पारित, हिंदी में होगा। मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि प्रस्तावित संशोधन के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण सहित सभी अपेक्षित अवसंरचना को छह महीने के भीतर प्रदान किया जाएगा। हरियाणा सरकार को हरियाणा राज्य के 78 विधायकों, हरियाणा के महाधिवक्ता और सैकड़ों अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक मांग पत्र भी प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने न्यायालयों में उपयोग के लिए हिंदी भाषा को अधिकृत करने हेतू अपनी रुचि भी व्यक्त की है ताकि हरियाणा के नागरिक पूरी न्याय प्रक्रिया को अपनी भाषा में समझ सकें और आसानी से न्यायालयों के समक्ष अपने विचार रख सकें। हाल ही में, केरल उच्च न्यायालय के हीरक जयंती कार्यक्रम में, राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने स्वयं इस बात पर भी बल दिया कि न्यायालय के निर्णयों को वादी-प्रतिवादी की भाषा में उपलब्ध कराया जाना चाहिए। भारत के अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों और न्यायविदों द्वारा शुरू किया गया भारतीय भाषा अभियान इस दिशा में भी काम कर रहा है कि भारत के न्यायालयों में भारतीय भाषाओं में काम शुरू किया जाना चाहिए। इसलिए, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के अधीन न्यायालयों व अधिकरणों द्वारा दिए गए या पारित किए गए किसी भी निर्णय, डिक्री या आदेशों के लिए हिंदी भाषा के उपयोग को अधिकृत करना विवेक सम्मत है।


पूर्व मंत्री ग्रोवर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

राणा ओबराय

विधायक बलराज कुंडु ने पूर्व मंत्री ग्रोवर पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप, सही जांच न होने पर सरकार से समर्थन वापिस लेने की धमकी

रोहतक। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार और जाट आंदोलन के दौरान दंगे भड़काने का आरोप लगाए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि साल 2016 में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दंगों के लिए मनीष ग्रोवर जिम्मेदार है। उन्‍होंने रोहतक नगर निगम क्षेत्र में चल रही सड़क निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि करोड़ों रुपए का मेस्टिक लेयर बिछाकर पूर्व मंत्री ने खुद को फायदा पहुंचाया है। इसके अलावा कौड़ियों के भाव शीरे की खरीद व अन्य घोटालों के आरोप भी लगाए हैं। बलराज कुंडू ने कहा कि मंगलवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज को लिखित में शिकायत सौंपेंगे। इसके साथ ही यह सब मामले विधानसभा में भी उठाएंगे। ऐसे ही मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर भी भ्रष्टाचार हो रहा है। भाजपा को बड़ी पार्टी बताते हुए कहा कि ग्रोवर अपने कर्मों के कारण हारे हैं। ग्रोवर अपनी भ्रष्टाचारी छवि के कारण हारे हैं और यही उनकी हार की वजह है।रोहतक स्थित मैना पर्यटन केंद्र में आयोजित पत्रकार वार्ता में निर्दलीय विधायक कुंडू ने यह भी कहा की पैसा और दारू बांट कर दंगों को भड़काने का काम पूर्व मंत्री ग्रोवर ने किया था, निष्पक्षता से जांच हो तो पूर्व मंत्री ग्रोवर सलाखों के पीछे होंगे। विधायक कुंडू ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा निष्पक्षता से यदि जांच नहीं हुई तो वह बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले सकते हैं। मंत्री ग्रोवर से व्यक्तिगत कोई दुश्मनी न होने का दावा करते हुए कहा मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ है … इसके लिए अगर विधानसभा के बाहर धरना भी देना पड़ा इससे भी पीछे नहीं हटूंगा।


सहकारिता मंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं

राणा ओबराय


सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने सुनी प्रदेश वासियो की समस्याएं।


चण्डीगढ़। हरियाणा में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने सिविल सचिवालय चण्डीगढ़ में अपने कार्यालय में प्रदेश से आये कार्यकर्ताओं एवं जनता की समस्या सुनकर उनका मोके पर ही समाधान कर दिया। इस अवसर पर हरियाणा सिविल सचिवालय के कर्मचारियों ने सहकारिता मंत्री को एक ज्ञापन भी दिया।


भीषण हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

पंजाब में दो भीषण हादसे: दादा-पोती समेत 5 लोगों की मौत


अमित शर्मा


जैतो। जैतो-बठिंडा रोड पर कार और जीप की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग  गंभीर रूप से घायल हो गए। जैतो के एसएचओ मुख्तयार सिंह गिल ने बताया कि कार में बच्ची समेत 6 लोग सवार थे जबकि जीप में 3 लोग सवार थे।
कार सवार गांव भुच्चो (बठिंडा) से विवाह में शामिल होने के उपरांत गांव हरीनो लौट रहे थे जबकि जीप सवरा अपने गांव रोडि़कपुरा से बठिंडा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में दोनों वाहनों की टक्कर गांव चंदभाव के पास हो गई। हादसे में कार चालक भूपिंदर सिंह भोला उनकी पोती एकमवीर कौर (5) और जसपाल कौर (74) की मौत हो गई जबकि बाकी 6 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसी प्रकार तलवंडी साबो में  मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इंद्रजीत सिंह और राजा सिंह रायपुर के रूप में हुई है। 


मौसम का बदला मिजाज, खुशी की लहर

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला पर्यटकों में खुशी की लहर



शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। बता दें कि शिमला मेें आज सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए थे लेकिन अब धीरे-धीरे बर्फ के फाहे गिरने का सिलसिला जारी है। जिसका पर्टयक पूरा आनंद ले रहे है। उधर प्रदेश के दुर्गम जिलों सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शिमला जिला के खड़ा पत्थर, चांशल, नारकंडा में भी बर्फबारी हो रही है। किन्नौर में भी शीतलहर के साथ बर्फ गिर रही है। वहीं कुल्लू व लाहुल स्पीति में नववर्ष की पहली बर्फबारी हुई है। जलोड़ी दर्रे पर बर्फबारी से एनएच 305 बंद हो गया है। ताजा बर्फबारी के बाद प्रदेश ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 जनवरी को भी अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है।


एचडीएफसी का सभी सावधि के लिए ब्याज

एचडीएफसी लिमिटेड ने सभी अवधि के लिए ब्याज


मुंबई! अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है। दरअसल, देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। ब्याज दरें 0.05 फीसदी तक घटा दी है। इस फैसले के बाद होम, ऑटो और पर्सनल लोन की EMI घट जाएगी। वहीं, नए कस्टमर्स के लिए लोन लेना सस्ता हो जाएगा। आपको बता दें कि हाल में SBI और ICICI बैंक ने भी कर्ज की ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया था। कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है, "HDFC लिमिटेड ने सभी अवधि के लिए ब्याज दरें 0.05 फीसदी तक घटाने का फैसला किया है। इससे ग्राहकों की लोन ईएमआई में 0.05 फीसदी की कमी आएगी यानी हर महीने करीब 0.05 फीसदी की बचत होगी। नई दरें 6 जनवरी से 2020 से लागू होंगी।'' यहां बता दें कि HDFC अपने होम लोन पर रेट्स को रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट के आधार पर तय करता है। बहरहाल, HDFC की नई दरें 8.20 फीसदी से 9 फीसदी के दायरे में रहेंगी। वहीं बैंक का यह फैसला नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों के लिए लागू होगा।
6 जनवरी 2020 से अगर कोई महिला ग्राहक 30 लाख रुपए का होम लोन लेती है तो उसके लिए दरें अब घटकर 8.05 फीसदी पर आ गई है। वहीं, महिलाओं के लिए 30-75 लाख रुपए तक के होम लोन की दरें 8.3 फीसदी है। इसके अलावा, 75 लाख रुपए से ज्यादा के होम लोन की दरें 8.4 फीसदी है। आपको बता दें कि महिलाओं के लिए मुकाबले पुरुषों के लिए होम लोन की दरें 0.05 फीसदी अधिक है ICICI बैंक ने की कटौती
इससे पहले ICICI बैंक ने सभी अवधि के लिए ब्याज दरें 0.05 फीसदी तक घटाने का फैसला किया है। इससे ग्राहकों की लोन ईएमआई में 0.05 फीसदी की कमी आएगी यानी हर महीने करीब 0.05 फीसदी की बचत होगी। SBI ने भी ब्‍याज दर में की है कटौती इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने भी होम और ऑटो लोन पर ब्‍याज दरें कम कर दी हैं। अब नए मकान खरीदने वालों को बैंक 7.90 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देगा। पहले ब्याज दर 8.15 फीसदी थी। बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) को 8.05 फीसदी से घटाकर 7.80 फीसदी कर दिया है। यह एक आधार दर है जो इस बात का सूचक होता है कि लोन की दर इससे कम नहीं हो सकती।


परंपरा की आड़ में हो रहा देह व्यापार

 नीमच। जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो परंपरा के नाम पर हाइवे के किनारे वैश्यावृत्ति का धंधा चला रहा था। पुलिस ने छापे के दौरान 4 नाबालिगों समेत 12 महिलाओं को हिरासत में लिया है जबकि मौके से 12 ग्राहक भी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. जिन्हें पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दी। पुलिस के अनुसार एक गैरसरकारी संगठन ने पुलिस को इस शर्मनाक धंधे के बारे में सूचित किया था। पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक नीमच के जेतपुरा में फोर लेन हाईवे के किनारे बांछड़ा समुदाय के लोग रहते हैं। जो अपने घर की महिलाओं और बेटियों से देह व्यापार कराते हैं। बांछड़ा समुदाय के लोगों ने हाइवे के किनारे पर ही अपने डेरे बना रखे हैं। जहां बीते कई महीनों से जिस्मफरोशी का धंधा चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। नीमच थाने के प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि एनजीओ से मिली जानकारी के बाद पता चला कि बांछड़ा समुदाय अपनी नाबालिग बच्चियों से भी वैश्यावृत्ति करा रहा है। इसी सूचना के आधार पर टीम बनाई गई और जेतपुरा में फोर लेन हाईवे के किनारे छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से वैश्यावृत्ति में शामिल 12 ग्राहकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से बरामद नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड लाइन की मदद से सीडब्ल्यूसी काउंसलिंग के लिए भेजा गया।


'अचूक' हथियार से मार गिराया जनरल

नई दिल्ली। इराक के बगदाद इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी हमले में टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने से आगबूबला ईरान हैरान भी है। अमेरिका ने इस मिशन को बिना सेना की सीधे इस्तेमाल के इतने गोपनीय और अचूक अस्त्र के जरिए अंजाम दिया कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड से जुड़ी कुद्स फोर्स के चीफ सुलेमानी को बचने को कोई मौका नहीं मिल पाया। हमले में इराक में ईरान समर्थित पैरामिलिट्री फोर्स के प्रमुख अबू मेहंदी अल मुहंदीस समेत 8 लोग भी मारे गए। दरअसल सुलेमानी पर यह जानलेवा हमला अमेरिका ने हजारों फीट ऊपर से किया था। जानिए अमेरिका के उस हवाई 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में जिसका इस्तेमाल सुलेमानी को मारने के लिए किया गया…MQ-9 रीपर ड्रोनः अमेरिका का गुप्त हथियार
सुलेमानी पर जानलेवा वार के लिए इस्तेमाल हुए अमेरिका के इस अचूक हथियार का नाम है MQ-9 रीपर ड्रोन। यह बेहद उन्नत किस्म का टोही और लक्ष्यभेदी ड्रोन है जिसका इस्तेमाल अक्सर वैसे लक्ष्यों को मिटाने में किया जाता है, जिस पर लंबे वक्त तक नजर रख पाना मुश्किल हो। दरअसल, अमेरिका ने पहली बार ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के लिए ही ड्रोन का इस्तेमाल नहीं किया, उसने अपने दुश्मनों को निशाना बनाने के लिए ऐसे कई ड्रोन हमले किए। जासूसी में भी माहिर है MQ-9 रीपर ड्रोन बगदाद में जिस ड्रोन अटैक को अंजाम दिया गया, वह लक्ष्य की खुफिया जानकारी जुटाता है और फिर उसे खत्म करने के लिए हमले भी करने में सक्षम है। यानी, यह ड्रोन तलाश और विध्वंस का दोहरा काम करने में माहिर है। हथियारों से लैस, मध्यम ऊंचाई तक पहुंचाने वाला, एक साथ कई अभियानों को अंजाम देने और लंबी देर तक हवा में रहने में सक्षम ड्रोन है। अमेरिकी वायुसेना 2007 से इसका इस्तेमाल कर रही है। अमेरिका ने MQ-9 रीपर ड्रोन को विदेशी सैन्य अभियानों की मदद के मकसद से विकसित किया। इसमें M अमेेरिकी रक्षा विभाग के मल्टि-रोल डेजिग्नेशन का प्रतिनिधित्व करता है जबकि Q का मतलब दूर से संचालित एयरक्राफ्ट है। वहीं, 9 का मतलब है कि यह अपनी तरह के एयरक्राफ्ट का 9वीं सीरीज है। 2,222 किलो वजनी यह ड्रोन छोटी-छोटी गतिविधियों का भी पता लगा लेता है और बेहद कम समय में लक्ष्य को निशाना बना लेता है। कितना घातक है यह ड्रोन
इस ड्रोन में कई बेहद घातक हथियार लगे होते हैं। इनमें लेजर से निर्देशित होने वाले हवा से जमीन पर मार करने वाले चार AGM-114 हेलफायर मिसाइल भी शामिल हैं। ये मिसाइल बिल्कुल लक्ष्य पर निशाना साधते हैं जिससे कि आसपास कम-से-कम नुकसान हो। साथ ही, इसमें टार्गेटिंग सिस्टम लगा है जिसमें विजुअल सेंसर्स लगे हैं। इसमें 1,701 किलो वजन तक का बम गिराने की क्षमता है।


बांग्लादेशी उपद्रवियों ने दिल्ली में किया उत्पात

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में 20 दिसंबर को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में विशेष जांच दल ने रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हिंसक प्रदर्शन में बांग्लादेशी शामिल थे। इन बांग्लादेशियों की संख्या 15 से अधिक थी और ये सभी सीमापुरी इलाके में छिपकर अवैध रूप से से रह रहे थे। इन सभी की पहचान हो गई है और बहुत जल्द इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके अलावा इन दंगाइयों को कौन और कैसे फंडिंग कर रहा था इसके भी कुछ सुराग एसआईटी के हाथ लगे हैं। उपद्रव के दौरान इलाकों में एक्टिव रहे मोबाइल फोन के डंप डेटा और विडियो फुटेज का इंतजार है। अगली कड़ी में इनकी पड़ताल की जाएगी। दिल्ली में 13 से 20 दिसंबर तक उपद्रव के 10 मुकदमे दर्ज हुए थे। उन मोबाइल नंबरों को छांटा जाएगा, जो आसपास के टावरों में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। पुलिस ने कई चैनलों से फुटेज मुहैया कराने को लेटर लिखे हैं। अब एसआईटी प्राइवेट टीवी चैनलों से जांच में सहयोग करने के लिए उपद्रव प्रभावित इलाकों की फुटेज की मांग करेगी। मोबाइल से विडियो बनाने वाले लोगों से भी इन्हें एसआईटी से शेयर करने का अनुरोध किया जाएगा। बता दें कि कोर्ट ने पिछले दिनों सीलमपुर हिंसा केस में 14 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।


कौशल्या की जयंती मनाने का प्रादुर्भाव

जांजगीर-चांपा। हम सभी देशवासी अनेक जयंती मनाते हैं। गंगा अवतण दिवस से लेकर बाल्मीकि जयंती तक अनेक अनादिकालीन महापुरुषों एवं मातृशक्ति के जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते आ रहे हैं लेकिन जिस माता ने परम ब्रह्म परमात्मा भगवान श्री रामचंद्र को अपने गर्भ में 9 महीने तक धारण किया उस कौशल्या माता की जयंती देश में कहीं पर भी देखने को प्राप्त नहीं होता। इसके लिए कोई निर्धारित तिथि भी हम सबके बीच में नहीं है। इसलिए महंत रामसुंदर दास के मन में यह भाव आया कि क्यों न ऐसी पहल की जाए जिसमें देश के विद्वान, धर्माचार्य, ज्योतिषाचार्य से लेकर सभी विद्वत्जन जो धर्म के प्रति आस्था रखते हैं वे शोध करके यह निर्धारित करें कि माता कौशल्या का कोई निश्चित जन्मतिथि हम सबके बीच में प्राप्त हो जाए जिसके द्वारा हम सभी भारतवासी मिलकर उस निर्धारित तिथि को माता कौशल्या की अवतरण दिवस के रूप में बड़े धूमधाम के साथ मना सके। आपकों बता दें कि दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त ने महाराज दशरथ की पटरानी एवं प्रभु श्री रामचंद्र की माता कौशल्या देवी की जन्मतिथि के सही निर्धारण करने वाले विद्वानों के लिए ग्यारह लाख रुपए नगद पुरस्कार प्रदान कर उसे विशेष सम्मान पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है। इसके लिए यह निर्धारित किया गया है कि विद्वानों की प्रविष्ठियां 31 जनवरी सन 2020 तक प्रति महंत रामसुंदर दास, दूधाधारी मठ, पुरानी बस्ती, रायपुर के पते पर पहुंच जाना चाहिए। इसके लिए बकायदा 78049 22620 तथा 7974 921 927 दूरभाष नंबर भी प्रदान किया गया हैं। इसके पूर्व प्रविष्टि की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 थी जिसे बढ़ाकर 31जनवरी सन 2020 की गई है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर कि इतनी प्राचीन कालीन घटनाओं का निर्धारण किस आधार पर होगा? राजेश्री महन्त ने कहा कि हम महर्षि वाल्मीकि , महर्षि गौतम, विश्वामित्र, गुरु वशिष्ट की जयंती मनाते आ रहे हैं। यह सब लगभग समकालीन हैं। जब इन सब की जयंती का निर्धारण इस देश में किया जा चुका है तो उस माता के जन्म का भी निर्धारण विद्वानों के शोध के प्रतिफल स्वरूप होगा जिसने परम ब्रह्म परमात्मा को अपने गर्भ में धारण किया।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन

जांजगीर-चांपा। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 के तहत 3 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। अभ्यर्थियों से नामांकन रिटर्निंग आफिसर एवं कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने जमा किया। 3 जनवरी को जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया, उनमें सरस्वती कश्यप, शेखर चंदेल, योगेश वर्मा, भीषम लाल केंवट, गणेशराम साहू, अजय कुमार साहू, योगेश साहू, महादेव नेताम, संदीप यादव, अजीत साहू, लालबहादुर सिंह, रामबाई सिदार, हरिप्रिया वर्मा, इंद्रा बाई लहरे, गायत्री जाटवर, यनिता चन्द्रा, तुलसीदेवी साहू, सुकृता देवी चन्द्रा, चन्द्रदेव महंत, कमलकिशोर पटेल, जानकी देवी चौधरी शामिल है। आपकों बता दें कि नामांकन 6 जनवरी सोमवार को दोपहर तीन बजे तक प्राप्त किया जाएगा। 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पद के लिण् दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। 9 जनवरी को ही 3 बजे के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।


झूठ बोलकर निकाले महिला के दोनों ब्रेस्ट

स्टाफ्स। एक  28 साल की महिला ने खुलासा किया है कि डॉक्टरों ने उनसे कैंसर के बारे में झूठ बोला और सर्जरी करके दोनों ब्रेस्ट निकाल दिए। 2 बच्चों की मां को डॉक्टरों ने कैंसर का डर दिखाया और कीमोथेरेपी के इंजेक्शन भी देते रहे। इंग्लैंड के स्टाफ्स नाम की जगह पर रहने वाली महिला सारा बोयले ने कहा है कि उन्हें कुछ साल पहले डॉक्टरों ने ट्रिपल निगेटव कैंसर होने की बात कही थी। तब 25 साल की रही महिला को डॉक्टरों ने कई राउंड कीमोथेरेपी की। सारा ने कहा कि घटना के काफी वक्त बीतने के बाद भी उन्हें इसके बारे में बात करने में तकलीफ हो रही है। कीमोथेरेपी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि बीमारी फैले नहीं इसलिए उनके दोनों ब्रेस्ट निकालने होंगे। लेकिन बाद में रॉयल स्ट्रोक यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके टेस्ट को गलत समझा गया और गलत इलाज किया गया। लेकिन सारा के लिए और तकलीफदेह बात ये थी कि उन्हें बताया गया कि अगर वह दोबारा अपने ब्रेस्ट पाने के लिए रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कराती हैं तो इससे उन्हें कैंसर होने का खतरा पैदा हो सकता है। सारा ने बताया कि शुरुआत में उन्हें ये भी कहा गया कि कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से उनकी फर्टिलिटी प्रभावित हो सकती है, लेकिन उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। अब सारा हॉस्पिटल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल की वकालत कर रही हैं ताकि अन्य महिलाओं को इस तरह की तकलीफों से न गुजरना पड़े।


पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को एका-एक उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंची। उन्होंने यहां पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात कीं। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी गंग नहर पटरी होते हुए सुबह करीब 10:45 बजे नगर पहुंचीं। वह 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस पिटाई से घायल हुए। मौलाना असद रजा को देखने उनके किदवई नगर स्थित आवास पर पहुंचीं। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के वेस्ट यूपी प्रभारी पंकज मलिक और पूर्व विधायक इमरान मसूद के साथ मौलाना असद से करीब 20 मिनट तक बात कीं। इसके बाद वे कांग्रेसी नेताओं के साथ सीधे 20 दिसंबर को हिंसक उपद्रव के दौरान गोली लगने से मारे गए भूरा उर्फ नूर मोहम्मद के घर पहुंचीं। यहां भी प्रियंका गांधी ने मृतक नूरा के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। सीएए प्रदर्शन में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा,'मैंने मौलाना असद हुसैनी से मुलाकात,जिन्हें पुलिस ने बेरहमी से मारा था। पुलिस मदरसा के छात्रों को भी हिरासत में ले लिया, जिसमें कई नाबालिग थे। इसमें से कुछ छात्रों को छोड़ा गया है जबकि कुछ अभी भी पुलिस हिरासत में हैं।


अविलंब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें

रायपुर।नागरिकता संशोधित कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी विरोध और राजनीतिक घमासान के बीच पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि भारत को अविलंब हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि दुनियाँ के कुल 204 देशों में से कई को मुस्लिम और ईसाई देश घोषित किया गया है जबकि हिंदुओं के लिये ऐसा कोई देश नहीं है। विश्व के कई देशों में हिन्दू रहते हैं लेकिन कोई भी हिन्दू राष्ट्र नही है। इसलिये संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से हिन्दू बहुल भारत , नेपाल व भूटान को हिन्दू राष्ट्र का दर्जा दिया जाना चाहिये। विभिन्न देशों में उत्पीड़न के शिकार हिन्दुओं को इन तीनों राष्ट्रों में पनाह देकर उन्हें अच्छी जिंदगी जीने का अवसर दिया जाना चाहिये। नागरिकता  संसोधन कानून के समर्थन में बोलते हुये शंकराचार्य ने कहा कि इसका उनका खुलकर समर्थन किया जाना चाहिये। लेकिन शंकराचार्य ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून  के बाद देश में जो हिंसा हुई है वह केन्द्र सरकार की विफलता है। कानून लाने से पहले ही सारी तैयारियांँ करनी चाहिये थी। कोई कदम उठाने से पहले सभी के साथ विचार विमर्श किया जाना चाहिये था। यदि  नागरिकता संशोधन कानून आने से पहले विचार विमर्श किया गया होता तो आज यह दिन देखना नही पड़ता।


किसान योजना से संबंधित करें शिकायत

नई दिल्ली। भारत सरकार नरेंद्र मोदी सरकार (Government of India) ने नए साल की प्रारंभ में किसानों को तोहफा दिया है। सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) का दूसरा चरण की राशि जारी कर दी है। इस योजना में देश के 6 करोड़ किसानों के खाते में सरकार ने 2000 रुपए भेजे गए हैं।


हालांकि अगर कारणवश किसी किसान को इस स्कीम के तहत पैसा नहीं मिला है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अब केंद्रीय कृषि मंत्रालय से इसकी शिकायत कर सकते हैं। बतादें  कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई ये किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी योजना है और सरकार की कोशिश है कि हर असली किसान को इसका लाभ मिले ताकि खेती-किसानी में संकट का दौर खत्म हो जाए।


सबसे पहले आपके अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करना होगा और उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी. अगर आपकी बातें ये लोग नहीं सुनते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं। पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (Email) pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। यहां से भी न बात बने तो इस सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct HelpLine) पर फोन कर सकते हैं।


खुफिया विभाग ने जासूसों का किया खुलासा

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के खुफिया विभाग ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी जासूसी रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले आठ लोगों को पकड़ा गया था। भारतीय नौसेना की पूर्वी कमान इस रैकेट के निशाने पर थी। नौसेना की यह कमान रणनीतिक तौर पर बेहद अहम है।


तीन लोगों की हालिया गिरफ्तारी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने को लेकर है। हालांकि पूर्व की गिरफ्तारियां भी इसी आरोप में की गई हैं। गिरफ्तार तीन लोगों के नाम राजेश, लोकंदा और नीरजन है। ये तीनों विशाखापत्तनम में ईस्टर्न नेवल कमांड में कार्यरत हैं। अभी तक इस मामले में जितनी गिरफ्तारियां हुई हैं वे सभी जूनियर रैंक के हैं। इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हनी ट्रैफ में फंसाया और फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के जरिये इनसे जानकारी मंगाई। आईएसआई की तरफ से इन जूनियर नौसेनिकों को जानकारी के लिए पैसे भी चुकाए जाने की बात कही जा रही है। आईएसआई ने इनसे नौसेना के जहाज और पनडुब्बियों के बारे में संवेदनशील जानकारी मंगाई है।


बता दें, इन तीन लोगों से पहले भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 20 दिसंबर को पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ कर भारतीय नौसेना के सात अधिकारियों और एक हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया था। बाद में गृह मंत्रालय ने इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया। जांच एजेंसियों ने कहा था कि चीन और पाकिस्तान से लगने वाली समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पूर्वी और पश्चिमी दोनों नौसैन्य कमांड केंद्र जासूसों को पता चल गए थे। एजेंसियों ने कहा, कुछ और संदिग्धों से पूछताछ चल रही है।


जांच एजेंसियों के मुताबिक भारतीय नौसेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय और परमाणु पनडुब्बी अरिहंत के ठिकाने विशाखापत्तनम की जानकारी जासूसी गिरोह को मिल गई थी। बयान के अनुसार, पूर्वी कमान भारतीय जल सीमा में चीनी जहाजों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। भारतीय नौसेना ने हालांकि कहा कि उसकी सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं और उन्हें कोई खतरा नहीं है। आरोपियों को 20 दिसंबर को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 05, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-150 (साल-01)
2.  शनिवार, जनवरी 05, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- सप्तमी/ अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-19+ डी.सै., बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...