शनिवार, 4 जनवरी 2020

अविलंब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें

रायपुर।नागरिकता संशोधित कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी विरोध और राजनीतिक घमासान के बीच पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि भारत को अविलंब हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि दुनियाँ के कुल 204 देशों में से कई को मुस्लिम और ईसाई देश घोषित किया गया है जबकि हिंदुओं के लिये ऐसा कोई देश नहीं है। विश्व के कई देशों में हिन्दू रहते हैं लेकिन कोई भी हिन्दू राष्ट्र नही है। इसलिये संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से हिन्दू बहुल भारत , नेपाल व भूटान को हिन्दू राष्ट्र का दर्जा दिया जाना चाहिये। विभिन्न देशों में उत्पीड़न के शिकार हिन्दुओं को इन तीनों राष्ट्रों में पनाह देकर उन्हें अच्छी जिंदगी जीने का अवसर दिया जाना चाहिये। नागरिकता  संसोधन कानून के समर्थन में बोलते हुये शंकराचार्य ने कहा कि इसका उनका खुलकर समर्थन किया जाना चाहिये। लेकिन शंकराचार्य ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून  के बाद देश में जो हिंसा हुई है वह केन्द्र सरकार की विफलता है। कानून लाने से पहले ही सारी तैयारियांँ करनी चाहिये थी। कोई कदम उठाने से पहले सभी के साथ विचार विमर्श किया जाना चाहिये था। यदि  नागरिकता संशोधन कानून आने से पहले विचार विमर्श किया गया होता तो आज यह दिन देखना नही पड़ता।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...