शनिवार, 4 जनवरी 2020

बांग्लादेशी उपद्रवियों ने दिल्ली में किया उत्पात

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में 20 दिसंबर को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में विशेष जांच दल ने रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हिंसक प्रदर्शन में बांग्लादेशी शामिल थे। इन बांग्लादेशियों की संख्या 15 से अधिक थी और ये सभी सीमापुरी इलाके में छिपकर अवैध रूप से से रह रहे थे। इन सभी की पहचान हो गई है और बहुत जल्द इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके अलावा इन दंगाइयों को कौन और कैसे फंडिंग कर रहा था इसके भी कुछ सुराग एसआईटी के हाथ लगे हैं। उपद्रव के दौरान इलाकों में एक्टिव रहे मोबाइल फोन के डंप डेटा और विडियो फुटेज का इंतजार है। अगली कड़ी में इनकी पड़ताल की जाएगी। दिल्ली में 13 से 20 दिसंबर तक उपद्रव के 10 मुकदमे दर्ज हुए थे। उन मोबाइल नंबरों को छांटा जाएगा, जो आसपास के टावरों में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। पुलिस ने कई चैनलों से फुटेज मुहैया कराने को लेटर लिखे हैं। अब एसआईटी प्राइवेट टीवी चैनलों से जांच में सहयोग करने के लिए उपद्रव प्रभावित इलाकों की फुटेज की मांग करेगी। मोबाइल से विडियो बनाने वाले लोगों से भी इन्हें एसआईटी से शेयर करने का अनुरोध किया जाएगा। बता दें कि कोर्ट ने पिछले दिनों सीलमपुर हिंसा केस में 14 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...