सोमवार, 30 दिसंबर 2019

एक करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार

चंबा। जिला पुलिस ने करीब एक करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ 26 दिसंबर को पुलिस थाना सदर चंबा में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी ने शिकायतकर्ता को फ़ोन के माध्यम से बीमा पॉलिसियों में निवेश करने के नाम पर पिछले कुछ वर्षों की अवधि में एक नकली फर्म के विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा करवाने को कहा था। पीड़ित ने कुल 93 लाख रुपए जमा भी करवा दिए। इसके बाद धोखाधड़ी होने का आभास होने पर पीड़ित ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।


शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते पुलिस अधीक्षक चंबा  ने एसआईयू टीम का गठन किया। जिस पर पुलिस दल ने नोएडा से एक आरोपी कुणाल कौशिक को गिरफ्तार किया। आरोपी से 7 एटीएम कार्ड, 21 चेक बुक, एक लैपटॉप को फर्जी चेक और पावती रसीदों के डेटा के साथ बरामद किया है। इसके अलावा आरोपी से 12 मोबाइल फोन, 81,000 रुपए की नकदी और 2 कारों स्विफ्ट और फ़ॉर्चुनर को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के विभिन्न बैंकों में लगभग 18 लाख रुपए की राशि वाले खातों को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जो पहले सोलन पुलिस ने इसी तरह के मामले में पकड़े थे और अब जमानत पर हैं।


पानी की सप्लाई देने का तैयार होगा प्लान

शिमला। राजधानी में शहर के लोगों को नए साल के तोहफे के रूप में 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई देने का प्लान तैयार किया गया है। यह प्लान 396 करोड़ की विश्व बैंक की मदद से बनाया गया है। जो कि शहर में पानी के वितरण पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलवा शहर के लोगों को पानी की किसी भी तरह की शिकायत के लिए मुख्य कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग लोगों की समस्या को वार्ड स्तर पर ही सुलझाएगा। इसके लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। यह जानकारी शिमला जल प्रबंधन बोर्ड के अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय गुप्ता ने दी है। बता दें कि शहर में इस समय 35 हजार से ज्यादा पानी के उपभोक्ता कनेक्शन हैं। 
पानी और सीवरेज के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं लेगा। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सिस्टम से जुड़कर पानी और सीवरेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शिमला जल प्रबंधन बोर्ड के अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय गुप्ता ने दावा किया कि इस बार गर्मियों में शहर के लोगों को पानी की किल्लत नहीं होने दी गई। उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं के शुरू होते ही शहर में उपभोक्ताओं को 24 घंटे पीने का पानी उनके घरों में उपलब्ध होगा। विजय गुप्ता ने बताया कि पहली जनवरी से उपभोक्ताओं को पानी की किसी भी तरह की शिकायत के लिये मुख्य कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब वार्ड स्तर पर ही लोगों की समस्याओं के लिए बोर्ड के अधिकरियों को इसके समाधान के लिए अधिकृत किया गया है।


संशोधन एक्स का, को देशो में फैला रही है

शिमला। हिमाचल बीजेपी के प्रभारी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सतपाल जैन ने नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। यहां पत्रकारों से बातचीत में सतपाल जैन ने कहा कि कांग्रेस नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर देश भर में दुष्प्रचार फैला रही है। कांग्रेस पार्टी नागरिकता खो जाने का झूठ देश भर में फैला रही है, देश में भय का माहौल खड़ा कर सत्ता की गोटियां फिट कर रही है। सतपाल जैन ने कहा कि संसद ने अनुच्छेद 11 में बदलाव कर इन शरणार्थियों को घुसपैठ करने वाला नहीं, बल्कि अब 11 साल के बजाए 5 साल से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान किया है। बाकी देश की जनता का इस कानून से कोई लेना देना नहीं है। ना ही इसका उनके ऊपर कोई असर होगा।


एनसीआर (NCR) व एनपीआर (NPR) का CAA से कोई लेना देना नहीं है। किसी भी भारतीय को देश से नहीं निकाला जाएगा, ना ही किसी को डरने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के वक़्त कई हिंदू, बौद्ध, सिख व जैन पाकिस्तान में रह गए। इसको लेकर भारत-पाक के बीच समझौता हुआ कि दोनों देशों में अल्पसंख्यकों को तंग नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके तंग करने की स्थिति आती है तो एक दूसरे के देश में आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाक, बंग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार शुरू हो गए। जो 23 फीसदी अल्पसंख्यक वहां थे, वह 3 फ़ीसदी रह गए। बाकी बचे शरणार्थी भारत वापस आए। उन्हीं को नागरिकता देने की बात सरकार कर रही है।


बोर्ड एग्जाम फीस भरेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने बोर्ड एग्जाम की फीस अपनी तरफ से भरने का निर्णय लिया है। यह सुविधा सिर्फ सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए है। प्रदेश सरकार एनडीएमसी और कैंट क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूलों की फीस भी देने का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है। ऐसे में सरकारी स्कूलों के छात्रों को परीक्षा फीस नहीं देनी पड़ेगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि गणित विषय में बच्चों के कम नंबर आते हैं, इसके लिये अगर जरूरत पड़ी तो गणित की कोचिंग भी दी जाएगी। 11वीं और 12वीं के बच्चो को 1000 रूपये प्रति बच्चा देंगे ताकि वे नौकरी के साथ-साथ बिजनेस के लिए भी सोच सकें।
सीएम केजरीवाल ने बताया कि एक सेफ्टी पिन नाम के एनजीओ ने साल 2016 में दिल्ली के डार्क स्पॉट्स को लेकर एक सर्वे किया था। जिसमें पाया गया था कि दिल्ली में 7 हजार 438 डार्क स्पॉट्स हैं। इसके बाद साल 2019 में फिर से इस एनजीओ ने सर्वे किया। ये सर्वे जनवरी से मई 2019 के बीच किया गया। सर्वे में सामने आया कि दिल्ली में केवल 2 हजार 768 डार्क स्पॉट्स रह गए हैं।


राजधानी में स्ट्रीट लगाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, दिल्ली कैंट एरिया में भी बिजली की सब्सिडी मिलेगी जो कि पहले रह गयी थी। दो लाख 10 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगेंगी, वो आज से जितनी स्ट्रीट लाइट की जरूरत पड़ेगी हम लगायेंगे। लोग अपने घरों से स्ट्रीट लाइट के लिये कनेक्शन दे सकते हैं, जिसका पूरा बिल दिल्ली सरकार देगी। आज शाम को मैं कहीं जाकर उद्घाटन करूंगा। यह काम चार महीने मे पूरे हो जाएगा। अकेले जनवरी माह में ही 50 हजार स्ट्रीट लाइट्स लग जायेंगी।


विजिबिलिटी हुई शून्य, बढ़ेगी अभी ठंड

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी शून्य हो गई है। वहीं, आज लोधी रोड पर 2.2 डिग्री और आया नगर में 2.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। घने कोहरे का असर फ्लाइट्स और रेलवे पर भी पड़ा।


लो विजिबलिटी के चलते उत्तर रेलवे की 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 फ्लाइट्स की उड़ान पर असर पड़ा है। हालांकि अभी कोई भी फ्लाइट अभी तक कैंसिल नहीं की गई हैं। सर्द हवाएं खासतौर पर रेल यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। स्टेशनों पर यात्री खासे परेशान दिखे।


मौसम विभाग ने ठंड के मद्देनजर रविवार को आठ राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भीषण सर्दी को लेकर चेतावनी जारी की गई।


दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 3.2 डिग्री और सफदरजंग में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। घने कोहरे के कारण शहर में दृश्यता कम हुई और इसने हवाई यातायात और वाहनों के आवागमन पर प्रभाव देखा गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार से हवा की दिशा बदलने का अनुमान है। ऐसे में दिल्लीवासियों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिल सकती है।


मनजोत कालरा पर 2 साल का बैन लगा

नईदिल्ली। अपनी उम्र में धोखाधड़ी करने पर अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन मनजोत कालरा पर दिल्ली क्रिकेट के लोकपाल ने उन पर एज ग्रुप टूर्नामेंट में 2 साल का बैन लगा दिया है। बता दें कि मनजोत कालरा ने भारत को पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं भारत को सबसे बड़ा झटका शिवम मावी के रूप में लग सकता है। उम्र धोखाधड़ी मामले में उनका मामला आगे बीसीसीआई को भेज दिया गया है।
मनजोत कालरा पिछले साल हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने फाइनल में विजयी शतक जड़ा था। इसी साल जून में दिल्ली पुलिस की एक विशेष जांच यूनिट ने कालरा के माता-पिता पर चार्जशीट दाखिल की थी।
उन पर आरोप लगाया गया था कि जूनियर क्रिकेट खिलाने के लिए उन्होंने मनजोत की जन्मतिथि 1999 बताई। जबकि खबरों के अनुसार कालरा की असली जन्मतिथि 15 जनवरी 1998 है ना कि 15 जनवरी 1999। हालांकि जब यह मामला उठा था तो उस समय मनजोत बालिग नहीं थे कि उन पर एफआईआर दर्ज की जाए, इसीलिए चार्जशीट में उनके पिता प्रवीण कुमार और माता रंजीत कौर का नाम लिखा गया।
शिवम मावी पर भी संकट के बादलभारत को चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिवम मावी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे है। मावी टीम इंडिया का भविष्य माना जाता है। मगर उम्र धोखाधड़ी में फंसने के बाद उन्हें बड़ा झटका लग सकता है। 21 साल के शिवम मावी ने छह फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 115 रन बनाने के साथ ही 25 विकेट भी लिए हैं। जबकि 16 लिस्ट ए क्रिकेट में 74 रन बनाने के साथ ही 22 विकेट लिए। वहीं 9 टी20 मैच में 13 रन बनाने के साथ ही पांच विकेट भी लिए। वहीं केकेआर के दूसरे खिलाड़ी नीतीश राणा भी उम्र धोखाधड़ी के मामले में फंसे हैं। इस खिलाड़ी को अपनी जन्मतिथि से जुड़े पेपर जमा करने के लिए कहा गया है। अगर वो गलत पाई जाती है तो नीतीश राणा पर भी कार्रवाई हो सकती है।


फुटबॉल से संन्यास के बाद अभिनय करूंगा

दुबई। फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने कहा है कि वह फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं। दुबई इंटरनैशनल स्पोर्ट्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंच रोनाल्डो ने कहा, 'मैंने अपने लिए कुछ लक्ष्य तय किए हैं और उनमें से एक है, फिल्मों में काम करना।


इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस के लिए खेलने वाले दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाडिय़ों में से एक रोनाल्डो वह अभी कुछ समय तक खेलना चाहते हैं और फिर फुटबॉल को अलविदा कहने के बाद वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। रोनाल्डो ने 2018 में युवेंटस के साथ करार करने से पहले स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के साथ तीन बार चैंपियंस लीग खिताब जीता। वह पांच बार बालोन डी ओर पुरस्कार जीत चुके हैं।


एसबीआई ने मानक अनुरूप ब्याज दर घटाई

मुंबई। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कर्ज के लिए बाह्य मानकों पर आधारित अपनी ब्याज दर (ईबीआर) को 0.25 प्रतिशत कम कर 7.80 प्रतिशत करने की सोमवार को घोषणा की। अभी यह दर 8.05 प्रतिशत थी। नयी दर पहली जनवरी 2020 से प्रभावी होगी।बैंक के इस निर्णय से उसके आवास ऋण पर ब्याज कम हो जाएगा और उससे ईबीआर के आधार पर कर्ज लेने वाले सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों पर भी ब्याज के बोझ में प्रति सैकड़ा 25 पैसे की कमी हो जाएगी।


बैंक नए आवास रिण वार्षिक 7.90 प्रतिशत की दर से पेश करेगा। अब तक यह दर 8.15 प्रतिशत थी। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक ने पहली अक्टूबर 2019 से ईबीआर आधारित ब्याज की व्यवस्था लागू की है। बैंक ने इसके तहत 1 अक्टूबर 2016 से सूक्षम, लघु और मझोले उद्यमों, आवास खरीदारों तथा खुदरा ग्राहकों के लिए परिवर्तनशील दर पर लिए गए कर्जों का ब्याज रिजर्व बैंक की रेपो दर में घट बढ़ के आधार पर समायोजित करने का निर्णय लागू किया है। इसके तहत बैंक तीन माह एक बार अपने कर्ज की ब्याज दरों को समायोजित कर सकते हैं।भारतीय रिजर्व बैंक ने इस वर्ष फरवरी से कुल मिला कर रेपो दर 1.35 प्रतिशत कम की है। लेकिन बैंक उसका लाभ ग्राहकों को देने में धीमे रहे हैं। उनकी ओर से ब्याज में औसतन 0.44 प्रतिशत की ही कटौती की गयी है।


वयोवृद्ध अन्ना हजारे फिर बैठे मौन व्रत पर

मुंबई। वयोवृद्ध गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग को लेकर मौन व्रत पर बैठ गए हैं। इस बाबत उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। अन्ना हजारे ने बताया कि उन्होंने अपने गांव रालेगासिद्धी में 20 दिसंबर से ही मौन व्रत पर हैं। बता दें कि निर्भया कांड के एक दोषी ने फांसी की सजा को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर की थी, जिसे शीर्ष अदालत ने ठुकरा दिया।


इसके बाद सभी चारों दोषियों के वकील ने इस मामले में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करने की बात कही है। इसके पास सभी दोषियों के पास राष्ट्रपति के पास मर्सी पिटीशन (दया याचिका) दाखिल करने का विकल्प भी बचा है। अन्ना हजारे ने पीएम मोदी को भेजी गई चिट्ठी में लिखा, मैंने आपको (पीएम मोदी) 9 दिसंबर 2019 को पत्र लिख कर देश में बढ़ रहे महिला अत्याचार और न्याय मिलने में अदालती प्रक्रिया में विलंब की बात बताई थी। दुर्भाग्य से कहना पड़ रहा है कि आज तक उसका कोई जवाब नहीं मिला।


इसलिए स्मरण दिलाने हेतु दूसरा पत्र लिख रहा हूं। निर्भया कांड को सबसे पहले निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी उसके बाद दोषियों ने हाई कोर्ट में इसे चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय से अर्जी खारिज होने के बाद सभी दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहां से भी इनकी याचिका खारिज हो गई थी। इसके बाद इनमें से एक दोषी अक्षय कुमार ने शीर्ष अदालत में रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी, जिसे ठुकरा दिया गया। अदालती प्रक्रिया में घटना को सात साल बीत चुके हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पीएम को लिखी चिट्ठी में स्पष्ट तौर पर कहा है कि निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषियों को सजा होने तक वह मौन व्रत पर ही रहेंगे। उन्होंने इस चिट्ठी की प्रति गृहमंत्री, कानून मंत्री और सभी राजनीतिक दलों को भी भेजा है। अन्ना हजारे ने अपनी चिट्ठी में 14 अन्य मांगें भी की हैं।


बाइक सवार युवकों को पिकअप ने रौंदा

फतेहगंज। दो बाइक सवार युवकों को पिकअप ने रौंद दिया जिसके चलते दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना जहानाबाद के अंतर्गत न्याय पंचायत अकबरपुर नसीरपुर के पोजेपुर निवासी अश्वनी कुमार पुत्र जगतपाल सोनकर 22 वर्षीय एवं दीपक पुत्र बाबू चंद्र सोनकर 23 वर्ष रविवार की दोपहर बाद अपनी बाइक से अमौली मेला देखने जा रहे थे तभी अमौली मार्ग में कोल्ड स्टोर के पहले मेला ग्राउंड के समीप अमौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही थाना पुलिस सहित भारी संख्या में कस्बे वासी व परिजन वहां जा पहुंचे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि बाबू चंद के चार पुत्रों में तीन पुत्रों सोनू, अमित, एवं दीपक की मौत मार्ग दुर्घटना में हो चुकी है।दो की मौत के बाद पोजेपुर सहित नगर में शोक की लहर दौड़ गई मृतकों की मां और पारिवारिक जनों का रो-रोकर बुरा हाल था।


सतेंदर यादव


धार्मिक जुलूस में 50 सिखों पर मामला

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कीरतपुर गुरुद्वारा से एक धार्मिक जुलूस निकालने पर लगभग 55 सिख श्रद्धालुओं के खिलाफ सीपीसी की धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये श्रद्धालु गुरु गोविंद सिंह के बच्चों की शहादत की याद में शहीदी दिवस मना रहे थे। प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


 पुलिस ने कहा कि यह जुलूस प्रशासन की अनुमति के बिना निकाला गया था, जिसके कारण धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। इस धारा के अंतर्गत एक स्थान पर चार या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध होता है। पुलिस ने जुलूस में शामिल केसरिया झंडों वाली एक कार को भी जब्त कर लिया। स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) संजीव कुमार उपाध्याय के अनुसार, श्रद्धालुओं पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


खेरी नौबरामद गांव के प्रधान रंजीत सिंह ने हालांकि कहा कि उन्होंने कालीनगर तहसील के उप जिला अधिकारी हरिओम शर्मा से अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, “श्रद्धालु यह सोच रहे थे कि वे बिना कोई अव्यवस्था फैलाए सिर्फ शांतिपूर्वक धार्मिक जुलूस निकाल रहे थे। हालांकि पुलिस की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। जुलूस में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।”दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा को मामले से अवगत कराया गया है और उन्होंने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...