सोमवार, 30 दिसंबर 2019

संशोधन एक्स का, को देशो में फैला रही है

शिमला। हिमाचल बीजेपी के प्रभारी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सतपाल जैन ने नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। यहां पत्रकारों से बातचीत में सतपाल जैन ने कहा कि कांग्रेस नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर देश भर में दुष्प्रचार फैला रही है। कांग्रेस पार्टी नागरिकता खो जाने का झूठ देश भर में फैला रही है, देश में भय का माहौल खड़ा कर सत्ता की गोटियां फिट कर रही है। सतपाल जैन ने कहा कि संसद ने अनुच्छेद 11 में बदलाव कर इन शरणार्थियों को घुसपैठ करने वाला नहीं, बल्कि अब 11 साल के बजाए 5 साल से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान किया है। बाकी देश की जनता का इस कानून से कोई लेना देना नहीं है। ना ही इसका उनके ऊपर कोई असर होगा।


एनसीआर (NCR) व एनपीआर (NPR) का CAA से कोई लेना देना नहीं है। किसी भी भारतीय को देश से नहीं निकाला जाएगा, ना ही किसी को डरने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के वक़्त कई हिंदू, बौद्ध, सिख व जैन पाकिस्तान में रह गए। इसको लेकर भारत-पाक के बीच समझौता हुआ कि दोनों देशों में अल्पसंख्यकों को तंग नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके तंग करने की स्थिति आती है तो एक दूसरे के देश में आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाक, बंग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार शुरू हो गए। जो 23 फीसदी अल्पसंख्यक वहां थे, वह 3 फ़ीसदी रह गए। बाकी बचे शरणार्थी भारत वापस आए। उन्हीं को नागरिकता देने की बात सरकार कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...