सोमवार, 30 दिसंबर 2019

पानी की सप्लाई देने का तैयार होगा प्लान

शिमला। राजधानी में शहर के लोगों को नए साल के तोहफे के रूप में 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई देने का प्लान तैयार किया गया है। यह प्लान 396 करोड़ की विश्व बैंक की मदद से बनाया गया है। जो कि शहर में पानी के वितरण पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलवा शहर के लोगों को पानी की किसी भी तरह की शिकायत के लिए मुख्य कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग लोगों की समस्या को वार्ड स्तर पर ही सुलझाएगा। इसके लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। यह जानकारी शिमला जल प्रबंधन बोर्ड के अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय गुप्ता ने दी है। बता दें कि शहर में इस समय 35 हजार से ज्यादा पानी के उपभोक्ता कनेक्शन हैं। 
पानी और सीवरेज के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं लेगा। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सिस्टम से जुड़कर पानी और सीवरेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शिमला जल प्रबंधन बोर्ड के अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय गुप्ता ने दावा किया कि इस बार गर्मियों में शहर के लोगों को पानी की किल्लत नहीं होने दी गई। उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं के शुरू होते ही शहर में उपभोक्ताओं को 24 घंटे पीने का पानी उनके घरों में उपलब्ध होगा। विजय गुप्ता ने बताया कि पहली जनवरी से उपभोक्ताओं को पानी की किसी भी तरह की शिकायत के लिये मुख्य कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब वार्ड स्तर पर ही लोगों की समस्याओं के लिए बोर्ड के अधिकरियों को इसके समाधान के लिए अधिकृत किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...