गुरुवार, 21 नवंबर 2019

वायु प्रदूषण को 40 फीसदी तक कम किया

नई दिल्ली। अमेरिका की लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी (एलएसयू) की एक नयी रिपोर्ट में उन 13 उपायों के बारे में बताया गया है। जिससे देश में वायु प्रदूषण को 40 फीसदी तक कम किया जा सकता है। साथ ही, हर साल होने वाली 9 लाख लोगों को मौत से बचाया जा सकता है। इन 13 उपायों को अपनाकर सर्दियों के समय दिल्ली सहित उत्तर भारत के पीएम 2.5 स्तर को 50 से 60 फीसदी तक कम भी किया जा सकता है।


इस रिपोर्ट में प्रदूषण के विभिन्न कारणों से निपटने के लिये बनी नीतियों का विश्लेषण किया गया है जिसमें थर्मल पावर प्लांट (चालू, निर्माणाधीन और नये पावर प्लांट), मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग, ईंट भट्ठी, घरों में इस्तेमाल होने वाले ठोस ईंधन, परिवहन, पराली को जलाना, कचरा जलाना, भवन-निर्माण और डीजल जनरेटर का इस्तेमाल जैसी बातें शामिल हैं।


ग्रीनपीस के सीनियर कैंपेनर सुनील दहिया का कहना है, “हम लोग पहली बार विस्तृत और व्यावहारिक नीतियों को सामने रख रहे हैं। जिससे सर्दियों में उत्तर भारत के वायु प्रदूषण को घटाकर आधा कम किया जा सकता है। हम पर्यावरण मंत्रालय से गुजारिश करते हैं। कि वे इन उपायों को स्वच्छ वायु के लिये तैयार हो रहे। राष्ट्रीय कार्ययोजना में शामिल करे और पावर प्लांट के लिये दिसंबर 15 में अधिसूचित उत्सर्जन मानकों को कठोरता से पालन करे। साथ ही अधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कठोर मानकों को लागू करके प्रदूषण नियंत्रित करे।


रिपोर्ट के लेखक होंगलियांग जेंग कहते हैं, “हमारे शोध बताते हैं कि थर्मल पावर प्लांट के उत्सर्जन को कम करके, औद्योगिक ईकाइयों के उत्सर्जन मानको को मजबूत बनाकर और घरों में कम जिवाश्म ईंधन जलाकर, ईंट भट्टियों को जिग-जैग पद्धति में शिफ्ट करके तथा वाहनों के लिये कठोर उत्सर्जन मानक लागू करके वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है। हालांकि 13 उपायों के साथ-साथ एक व्यापक योजना बनाकर ही वायु प्रदूषण को 40 फीसदी तक कम किया जा सकता है और हर साल होने वाले 9 लाख लोगों की मौत से बचा जा सकता है।


रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है। कि अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले कारकों से निपटने के लिये थर्मल पावर प्लांट और उद्योगों के कठोर उत्सर्जन मानकों को लागू करने के बाद ही वायु प्रदूषण के स्तर में कमी लायी जा सकती है। इसलिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्ययोजना को मज़बूत बनाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा मांगे गए जन सुझावों के रूप में सीविल सोसाइटी संगठनों, कार्यकर्ताओं,वकीलों और अन्य विशेषज्ञों द्वारा दिये गए सुझावों में भी थर्मल पावर प्लांट के उत्सर्जन मानको को कठोरता से लागू करने की मांग की गयी थी।


सुनील कहते हैं, एलएसयू के शोघ ने एकबार फिर वही बातें दुहराई है जिसकी मांग देश के लोग बहुत लंबे से समय से कर रहे हैं जिसमें थर्मल पावर प्लांट और उद्योगों के लिये कठोर उत्सर्जन मानक बनाया जाना भी शामिल है। हालांकि पर्यावरण मंत्रालय लगातार थर्मल पावर प्लांट को उत्सर्जन मानकों के लिये छूट देने की कोशिश में है। दिसंबर 2015 में पर्यावरण मंत्रालय ने थर्मल पावर प्लांट को दो सालों के भीतर उत्सर्जन मानकों को पूरा करने की अधिसूचना जारी की थी, जिसे अब वे अवैद्य तरीके से पांच साल और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के ड्राफ्ट में भी मंत्रालय ने विभिन्न सेक्टरों जैसे थर्मल पावर प्लांट और उद्योगों के उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्य को शामिल नहीं किया है।


सुनील अंत में कहते हैं, “इस रिपोर्ट में शामिल नीतियों के विश्लेषण से भारत के स्वच्छ वायु आंदोलन को बड़ी मदद मिलेगी। अगर पर्यावरण मंत्रालय लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है तो उसे जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में क्लीन एयर कलेक्टिव के सुझावों के साथ-साथ एलएसयू द्वारा इस रिपोर्ट में शामिल 13 उपायों को भी शामिल करना चाहिए, जिससे सच में भारत की हवा को साफ बनायी जा सके।


नब्ज टटोलकर कर रही है सरकार कार्य

राणा ओबराय
पूर्वमंत्री रामबिलास शर्मा ने बाढड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की टिटौली नब्ज
भिवानी। विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने जिला मण्डल प्रकोष्ठ मोर्चों के मण्डल अध्यक्ष महामंत्री सहित अनेक पदाधिकारियों की विशेष बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की परिणामों की समीक्षा की तथा संगठन को मजबूत किया जा सके। बैठक में जिला कार्यकारिणी मण्डलों के पदाधिकारियों प्रकोष्ठों के संयोजक तथा सह संयोजक, मण्डलों जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष व महामंत्रियों ने भाग लिया। इस अवसर पर रामबिलास शर्मा ने कार्यकर्ताओं की नब्ज टिटोलते हुए बाढड़ा विधानसभा की बैठक लेते हुए परिणामों की समीक्षा व फीडबैक ली।


अटल-देशमुख की कर्मभूमि की बदलेगी तस्वीर

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, नानाजी देशमुख और अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि की बदलेंगी अब सूरत।


उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के विकास कार्यों की बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने अफसरों को लगाई फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराएं। इसके साथ ही गन्ना भुगतान शीघ्र किए जाने की चेतावनी दी है। सीएम ने कहा कि भुगतान न करने वाली मिलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएं। अधिकारियों को चेतावनी दी कि आप सभी लोग दो घंटे जन सुनवाई करें, इसके बाद फील्ड में उतरे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलरामपुर नानाजी देशमुख व अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि है। स्वास्थ्य के मामले में बलरामपुर पिछड़ता रहा है इसीलिए यहां पर केजीएमयू का सैटलाइट सेंटर स्वीकृत किया गया है। यह सैटलाइट सेंटर मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित होगा और यहां पर डॉक्टरों की कमी दूर होगी।


सीएम योगी ने कहा कि यहां पर एमबीबीएस व पीजी की डिग्री लेने वाले डॉक्टरों से रिमोट एरिया में कुछ दिनों तक काम कराने का अनुबंध भी कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहराइच मेें मेडिकल काॅलेज शुरू कर दिया गया है जबकि बलरामपुर में इस वित्तीय वर्ष में केजीएमयू सैटलाइट सेंटर का काम शुरू कर दिया जाएगा। गोंडा में भी अगले सत्र में एक मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलरामपुर और श्रावस्ती में टूरिजम की अपार संभावनाएं हैं।


द्वितीय केदार महादेव के शीतकालीन कपाट बंद

उखीमठ। गुरुवार को द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल के लिए आज 11 बजे पूर्वाह्न में बंद हो गये। प्रात: 8 बजे से भगवान मद्महेश्वर जी की विशेष पूजा अर्चना के बाद पुजारी बागेश लिंग ने स्वयंभू लिंग को समाधि दी। उसके बाद विग्रह डोली मंदिर परिसर में आयी। भंडार में अपने पूजा पात्र एवं सामग्री का अवलोकन किया, तथा मद्महेश्वर जी डोली ने अष्ट भैरव सहित अन्य देव निशानों के साथ मंदिर की परिक्रमा की। बताते चलें कि, मंदिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रुद्रप्रयाग पुलिस प्रशासन  की उपस्थिति में 11 बजे मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर प्रथम पड़ाव गौंडार हेतु प्रस्थान किया। कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत, नायब तहसीलदार एनडी जुयाल, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, गणेश सेमवाल, मृत्यंजय हीरेमठ, संदीप बैंजवाल, भीष्म नारायण, रविन्द्र भट्ट, पटवारी कालीमठ डिमरी आदि मौजूद रहे। इस यात्रा वर्ष 6138 तीर्थ यात्रियों ने भगवान मद्महेश्वर के दर्शन किये। कल 22 नवंबर को श्री मद्महेश्वर जी की डोली देव निशानों के साथ राकेश्वरी मंदिर रांसी तथा 23 नवंबर को गिरिया प्रवास एवं 24 नवंबर शीतकाल गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। 24 नवंबर को उखीमठ में भव्य मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा। इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, सहित उपाध्यक्ष अशोक खत्री एवं सदस्य अरूण मैठाणी सहित मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, लेखाकार आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, तथा वचन सिंह रावत, एवं मंदिर के आचार्य-पुजारीगण, पंचगाई आचार्य श्री तुंगनाथ जी की डोली की अगवानी करेंगे।


इस अवसर पर आचार्य हर्ष जमलोकी, आचार्य औंकार शुक्ला, विश्वमोहन जमलोकी, स्वयंबर सेमवाल पुजारी शिवशंकर लिंग, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, देवी प्रसाद तिवारी, प्रेम सिंह रावत, पुष्कर रावत दफेदार विदेश शैव, विशेश्वर शैव, प्रमोद कैशिव सहित समिति के अधिकारी-कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, हक-हकूकधारी एवं श्रद्दालुगण मौजूद रहेंगे।


एक दिवसीय आरोग्य शिविर का आयोजन

एक दिवसीय आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन


कौशाम्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय आरोग्य शिविर का आयोजन विकास खंड सरसवा के हिनौता ग्राम में हुआ। जिसमें गाव के सभी पशुओं का टीकाकरण किया गया। मुफ्त दवा बांटी गई बीमार पशुओं का इलाज किया गया। दुग्ध बढ़ाने हेतु टानिक बांटी गई, एवं आए हुए किसानों को पशुधन के लिए जागरूक किया गया, तथा गांव में आवारा पशुओं हेतु गौशाला निर्माण के लिए जगह चिन्हित की गई। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह मुख्य चिकत्साधिकारी वी पी पाठक,खंड चिकित्साधिकारी अजीत सिंह,ग्राम प्रधान राकेश सिंह,घनश्याम सिंह व राजू पांडेय सहित गाव के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


गणेश साहू


अराजक तत्वों के सामने पुलिस क्यों है पस्त


अराजकताओं का सुबह से शाम तक लगता है जमाकड़ा


पुलिस को शिकायत करने के बाद भी रोक पाने में असफल


नेवादा कौशाम्बी। योगी सरकार में पुलिस हुई बेलगाम अराजकताओं की अश्लील हरकते चरम सीमा पर पुलिस नहीं लगा पा रही है रोक। पिपरी थाना क्षेत्र के लोधउर चौकी अन्तर्गत औधन गाँव में तिराहे पर कुछ दबंग किस्म के अराजक लोग 8--10 के तदात में बीच सड़क पर इकट्ठा हो जाते हैं, और आपस में अश्लील बातें व गाली गलौज करते हैंं। जिसके कारण रास्ते पर चलने वालों वा नजदीकी के रहने वाली महिलाओं व बहन बेटियों को शर्मसार होना पड़ता है, और अगर इसका कोई बिरोध किया तो उन दबंग लोगों ने लाठी व डंडे से लैस होकर मारपीट करने के लिए तैयार हो जाते हैै।


नजदीकी लोग कई बार इसकी शिकायत लोधउर चौकी इंचार्ज श्री मिश्री लाल चौधरी से किया। लेकिन चौकी इंचार्ज इसका अनदेखा कर देते हैं। शायद उन्हें कोई बड़ी घटना घटने का इन्तजार हों, अगर चौकी पुलिस की गस्त लगाई जाये तो शायद अराजकताओं का जमाकड़ा कम हो सकता है। अन्यथा कभी भी मारपीट के जरिये कोई बड़ी घटना घट सकती है। 


मदन केशरवानी


प्रियंका के खिलाफ नेताओं के बागी तेवर

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश में पार्टी को फिर से खड़ा करने का प्लान अपने ही पुराने नेताओं की वजह से चुनौतियों का सामना कर रहा है। ये चुनौतियां उस समय जाहिर हो गई, जब पार्टी के 350 पूर्व सांसद, विधायक, 2019 के लोकसभा उम्मीदवार और 2017 के विधानसभा उम्मीदवारों में से महज 40 को ही बैठक के लिए बुलाया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पुराने नेता इस अनदेखी को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने उठाने की तैयारी कर रहे हैं। इन नेताओं ने पिछले 15 दिनों में दो बैठकें की हैं और पार्टी के पुराने निष्ठावान काडर पर नए नेतृत्व को थोपे जाने की बात कही।
पहली मीटिंग नवंबर के पहले हफ्ते में पार्टी नेता सिराज मेहंदी के आवास पर हुई। मेहंदी ने अक्टूबर में सोनिया गांधी को यह कहकर अपना इस्तीफा दिया था कि नई टीम में एक भी शिया नहीं है। दूसरी मीटिंग पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर आयोजित की गई। सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में एक नेता ने प्रियंका वॉड्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है।
तीसरी मीटिंग पूर्व विधायक रंजन सिंह सोलंकी के आवास पर होनी है, जहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य चुने जाएंगे। प्रियंका का नए चेहरों को पार्टी का कमान देने का प्लान विरोध का सामना कर रहा है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि प्रियंका को इन चीजों में संतुलन बनाने की जरूरत है।


लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...