गुरुवार, 21 नवंबर 2019

अटल-देशमुख की कर्मभूमि की बदलेगी तस्वीर

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, नानाजी देशमुख और अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि की बदलेंगी अब सूरत।


उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के विकास कार्यों की बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने अफसरों को लगाई फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराएं। इसके साथ ही गन्ना भुगतान शीघ्र किए जाने की चेतावनी दी है। सीएम ने कहा कि भुगतान न करने वाली मिलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएं। अधिकारियों को चेतावनी दी कि आप सभी लोग दो घंटे जन सुनवाई करें, इसके बाद फील्ड में उतरे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलरामपुर नानाजी देशमुख व अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि है। स्वास्थ्य के मामले में बलरामपुर पिछड़ता रहा है इसीलिए यहां पर केजीएमयू का सैटलाइट सेंटर स्वीकृत किया गया है। यह सैटलाइट सेंटर मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित होगा और यहां पर डॉक्टरों की कमी दूर होगी।


सीएम योगी ने कहा कि यहां पर एमबीबीएस व पीजी की डिग्री लेने वाले डॉक्टरों से रिमोट एरिया में कुछ दिनों तक काम कराने का अनुबंध भी कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहराइच मेें मेडिकल काॅलेज शुरू कर दिया गया है जबकि बलरामपुर में इस वित्तीय वर्ष में केजीएमयू सैटलाइट सेंटर का काम शुरू कर दिया जाएगा। गोंडा में भी अगले सत्र में एक मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलरामपुर और श्रावस्ती में टूरिजम की अपार संभावनाएं हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...