शनिवार, 16 नवंबर 2019

डकैती के बाद लिखा 'भाभी जी अच्छी है'

पटना! लूटे गए सामान की कीमत करीब 60 लाख रुपए बतायी जा रही है। वहीं लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद डकैत घर के शीशे पर एक मैसेज भी छोड़ गए। दरअसल डकैतों ने लिखा कि 'भाभी जी बहुत अच्छी हैं।'
बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक घर में डाका डालकर 60 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली। चोरी की इस घटना को 5-6 चोरों ने मिलकर अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने घर के सदस्यों को बंधक बना लिया और आराम से लूटपाट कर निकल गए। इतना ही नहीं चोर घर के एक आईने पर घर की एक महिला की तारीफ भी करके गए। चोरों ने आईने पर लिखा है कि “भाभी जी अच्छी हैं।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
खबर के अनुसार, घटना पटना के पत्रकार नगर इलाके के हनुमान नगर से जुड़ा है। दरअसल 5-6 डकैतों ने देर रात एक घर में घुसकर घर के सदस्यों को बंधक बना लिया था। इस बाद डकैतों ने इत्मीनान से घर में रखा नगदी, जेवर और अन्य कीमती सामान लूटा। लूटे गए सामान की कीमत करीब 60 लाख रुपए बतायी जा रही है। वहीं लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद डकैत घर के शीशे पर एक मैसेज भी छोड़ गए। दरअसल डकैतों ने लिखा कि 'भाभी जी बहुत अच्छी हैं।'
वहीं बताया जा रहा है कि डकैत गृह स्वामी के बारे में अपशब्द लिख कर चले गए। डकैतों के जाने के बाद किसी तरह घर के सदस्यों ने खुद को बंधन से मुक्त कर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि छठ के चलते घर के आधे लोग गांव गए हुए थे। इस दौरान आधी रात में डकैत घर में घुसे और एक-एक कर घर के आठ तालों को तोड़कर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।


पीजीआई में पकड़ा गया फर्जी चिकित्सक

राणा ओबराय
हरियाणा का रोहतक पीजीआई एकबार फिर सुर्खियों में, पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर !

चण्डीगढ़! हरियाणा के एकमात्र पीजीआई रोहतक में फर्जी तरीके से आकर नकली डॉक्टर इलाज कर रहे हैं और प्रशासन को इसकी कानों कान भनक भी नहीं है। मामला पीजीआई का है, यहां पर गार्डों को एक व्यक्ति पर शक हुआ जो डॉक्टर की पोशाक में घूम रहा था, जब वह अंदर जाने लगा तो गार्डों ने उसे शक के आधार पर रोक लिया और पूछा तो आरोपी रौब झाड़ने लगा। लेकिन जब आरोपी से आईडी कार्ड मांगा तो उसकी पोल खुल गई। बताया जा रहा है कि आरोपी यहां पर चिकित्सको से मिलीभगत के चलते दवाई सप्लाई करता है। आरोपी भिवानी के लाजपत नगर का रहने वाला है। फिलहाल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


किसान कि आय बढ़ाओ, कर्ज से मुक्ति

राणा ओबराय


किसानों की आमदनी इतनी बढ़ाओ, तांकि कर्ज माफी की जरूरत ही न पड़े;- मंत्री जेपी दलाल
चण्डीगढ़! हरियाणा के नवनियुक्त कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़ के संपादक राणा ओबराय के साथ वार्ताकार में बताया कि हमारी सरकार की यह सोच रहेगी। किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और उनकी आय बढ़े। ताकि किसानों को सरकार से कर्ज लेने की जरूरत ही ना पड़े। उन्होंने कहा जब कर्ज ही नहीं होगा तो सरकार माफी किस बात की करेगी। इसलिए मेरा मानना है कि यदि हम किसान की आमदन के बारे में सोचेंगे तो ही किसान और प्रदेश तरक्की करेगा। दलाल ने कहा मेरा प्रयास रहेगा मेरा मंत्रालय साफ सुथरे तरीके से और इमानदारी से कार्य करें और प्रदेश की जनता को इसका लाभ पहुंचे। इस अवसर पर कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, आईएएस अजीत बालाजी जोशी ने कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल को गुलदस्ता देकर बधाई दी।


विद्युत-विभाग का 48 घंटे कार्य बहिष्कार

चित्रकूट! उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 18 व 19 नवम्बर को पूरे प्रदेश में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार करेगे। समिति के सदस्य चित्रकूट जिले के अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1600 करोड़ के हुए भविष्य निधि घोटाले के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को घोटाले की जवाबदेही तय करने,घोटाले की सीबीआई जांच करा कर घोटाले बाजो को जेल भेजने और भविष्य निधि का पैसा कर्मचारियों को दिलाये जाने की मांग की जायेगी।


भाजपा का 98 जिला अध्यक्षों का चुनाव

लखनऊ। बीजेपी संगठन के चुनाव की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है, जिसमे बूथ से लेकर उच्च पदों तक चुनाव होना तय हुआ था। प्राथमिकी सदस्यता अभियान से शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया मे लगभग यूपी के डेढ़ लाख से अधिक बूथों पर चुनाव सम्पन्न हो चुके है, और BJP ने जमीनी स्तर पर अपनी सबसे बड़ी और सबसे मजबूत फौज खड़ी कर दी है, जिसका भाजपा को सीधा लाभ जन जन तक पहुँचने मे मिलता है, यकीनन भाजपा का सांगठनिक स्वरूप सबसे मजबूत और जमीनी हकीकत एवं पकड़ को बयां करता है। मिशन 2022 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में युवाओं पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर ली है! पार्टी ने तय किया है कि इस बार जिलाध्यक्षों के चुनाव में नौजवानों को वरीयता दी जाएगी! अध्यक्ष के नाम पर शुक्रवार को सहमति बन जाएगी! इसके लिए बीजेपी कार्यालय पर बैठक बुलाई गई है! प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, चुनाव प्रभारी आषुतोष टंडन सहित जिला चुनाव प्रभारी और सह जिला चुनाव प्रभारी बैठक में जिलाध्यक्षों का भविष्य तय करेंगे!


04 नए जिला सहित 98 जिलाध्यक्षों का 20 नवंबर को होगा चुनाव


बीजेपी संगठन में डेढ़ लाख से अधिक बूथ अध्यक्षों और 1918 मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है! बता दें इस बार संगठन में 451 मंडलों की संख्या बढ़ाई गई है! वहीं चार जिले भी बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद 98 जिलाध्यक्षों का चुनाव 20 नवंबर को होना है! प्रदेश अध्यक्ष जिलाध्यक्षों की घोषणा करेंगे! पहली बार यूपी बीजेपी 98 जिलाध्यक्षों का चुनाव करेगी! पहले 94 महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन इस बार चार अधिक होंगे! ऐसे में माना जा रहा है कि जिम्मेदारी युवाओं की होगी! बीजेपी ने इसके संकेत दिए हैं कि पार्टी नौजवानों को आगे करेगी! पार्टी कार्यालय पर बैठक बुलाई गई है! बीजेपी हमेशा संगठन में मजबूती को लेकर सुधार करती रहती है!


गुस्साए दरोगा ने लगाई 65 किमी दौड़

ट्रांसफर से गुस्साए दरोगा ने लगा दी 65 किलोमीटर की दौड़,


लखनऊ। जनपद इटावा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इटावा में ट्रांसफ़र किए जाने से नाराज़ दरोगा ने विरोध प्रदर्शन के रूप में 65 किलोमीटर की दौड़ लगाने की ठानी। दरोगा का कहना था कि अधिकारों का दुरुपयोग करके उनका ट्रांसफ़र किया है और इसका विरोध करते हुए वो 65 किमी तक दौड़ लगाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे, लेकिन कुछ ही दूर जाने के बाद दरोगा रास्ते में बेहोश हो गए! जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया! समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक दरोगा का नाम विजय प्रताप है, जो पुलिस लाइन में पोस्टेड थे! यहां से उनका तबादला बिठोली थाने कर दिया गया!


इसके बाद अपना विरोध दर्ज कराने के लिए विजय प्रताप ने पुलिस लाइन से बिठोली थाने तक दौड़ लगाने की ठानी! हालांकि दौड़ते-दौड़ते वह सड़क पर ही गिर पड़े! इसके बाद अानन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया! एसआई विजय प्रताप ने कहा कि, 'आरआई (रिजर्व इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस) की तानाशाही की वजह से मेरा ट्रांसफर किया जा रहा है!


एसएसपी ने मुझे पुलिस लाइन में ही रहने को कहा था, लेकिन आरआई जबरन मेरा तबादला बिठोली थाने कर रहे हैं! आप इसे मेरा गुस्सा कहें या नाराजगी, मैंने दौड़ते हुए ही बिठोली जाने का निर्णय लिया है! गौरतलब है कि विजय प्रताप के बीच रास्ते में ही गिरने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है!


नगर पालिका में लालपट्टी,हरीपर्ची व्यवस्था

बलरामपुर! विधायक पल्टू राम जी द्वारा किया गया जनपद बलरामपुर में सभी थानों पर चल रहे लाल पट्टी, पीली पर्ची सिस्टम की ही तर्ज पर आज दिनांक 16 नवंबर 2019 को बलरामपुर नगर पालिका में भी लाल पट्टी, हरी पर्ची सिस्टम का शुभारंभ सदर विधायक पल्टू राम जी द्वारा किया गया। नगर पालिका बलरामपुर में आने वाले आवेदकों के प्रार्थनापत्र लेकर उनको रसीद के रूप में हरे रंग में छपी पर्ची देने की व्यवस्था शुरू की गई। दो जन सुनवाई अधिकारी तैनात किए गए हैं जो लाल रंग की पट्टी धारण करेंगे, जिस पर जन सुनवाई अधिकारी लिखा है और आवेदकों को रसीद के रूप में हरे रंग के कागज़ पर छपी हरी पर्ची देंगे।


थानों के डिजिटल वालंटियर्स ग्रुप्स की ही तर्ज पर नगर पालिका के सभी 25 वार्डों के लिए 25 व्हाट्सएप्प ग्रुप शुरू किए गए हैं। जिनके नामकरण की पद्धति इस प्रकार है: वार्ड बलुहा नगर पालिका आपके द्वार!


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...