शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

कब क्या गलत हुआ, याद रखें:निर्मला

वाशिंगटन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी खास अवधि में कब और क्या गलत हुआ, इसे याद करना बेहद जरूरी है। सीतारमण ने यह टिप्पणी सिंह के उस आरोप के जवाब में की है जिसमें उन्होंने कहा था कि राजग सरकार हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वियों पर दोष मढ़ने की कोशिश करती है। सिंह ने अपने शासन में कुछ ''कमजोरियां होने'' की बात स्वीकार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार को प्रत्येक आर्थिक संकट के लिए संप्रग सरकार को दोष देना बंद करना चाहिए क्योंकि समाधान निकालने के लिए पांच साल का समय पर्याप्त होता है।


सीतारमण ने बृहस्पतिवार को यहां भारतीय संवाददाताओं से कहा, “मैं आरोप-प्रत्यारोप में नहीं उलझने की बात कहने के लिए डॉ मनमोहन सिंह का सम्मान करती हूं, लेकिन किसी बाद का संदर्भ समझाने के लिए किसी खास अवधि में कब और क्या गलत हुआ, यह याद करना अत्यावश्यक है क्योंकि अब आरोप मुझ पर लग रहे हैं कि अर्थव्यवस्था को लेकर कोई विमर्श है ही नहीं।” सीतारमण, सिंह के उन आरोपों का जवाब दे रहीं थीं जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार समाधान ढूंढने की बजाए हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वियों पर दोष मढ़ने की कोशिश करती है।


मुंबई में हुए संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की यह टिप्पणी सीतारमण के एक बयान के बाद आई थी। सीतारमण ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को उनके सबसे “बुरे दौर” में पहुंचाने के लिए मनमोहन सिंह-रघुराम राजन की जोड़ी जिम्मेदार है। सीतरामण ने कहा कि सरकार सुनती है और फिर प्रतिक्रिया देती है। अगर यह बताना है कि किसी क्षेत्र में क्यों परेशानी है, तो आज की सरकार को याद करना होगा कि पहले क्या गलत हुआ है। वित्त मंत्री ने क्या गलत हुआ था, यह याद करते हुए कहा किनिश्चित तौर पर इसका कारण वह दौर है जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और रघुराम राजन आरबीआई के गवर्नर थे।


इतिहास के पुन॔लेखन की आवश्यकता

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के भारत अध्ययन केंद्र द्वारा 'गुप्तवंश के वीर : स्कंदगुप्त विक्रमादित्य का ऐतिहासिक पुन: स्मरण एवं भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य' विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे।


उन्होने इस अवसर पर कहा कि “कब तक हम वामपंथियों को गाली देंगे और अंग्रेज इतिहासकारों को दोष देंगे? हमें अंग्रेज, वामपंथी और मुगलकालीन इतिहासकारों को दोष देना बंद कर इतिहास लेखन में अपनी मेहनत करने की दिशा को केंद्रित करना होगा। अब जरूरत है कि देश के गौरवशाली उस इतिहास को सत्य के आधार पर लिखें, जिनके साथ अन्याय हुआ, उन्हें न्याय दिलाएं।”


उन्होंने कहा, “इतिहास के पुनर्लेखन की जिम्मेदारी देश के विद्वानों और जनता की है। क्या हमारे देश के इतिहासकार 200 व्यक्तित्व और 25 साम्राज्यों को इतिहास का हिस्सा नहीं बना सकते? हम कब तक दूसरों को कोसते रहेंगे?” शाह ने कहा, “1857 की क्रांति को वीर सावरकर ने पहला स्वतंत्रता संग्राम का नाम न दिया होता, तो आज हम उसे विप्लव के नाम से जानते। सावरकर के कारण ही यह क्रांति इतिहास का हिस्सा बन पाई। नहीं तो हम अंग्रेजों द्वारा लिखे गए इतिहास को ही सत्य मानते।


उन्होंने कहा कि चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को इतिहास में बहुत प्रसिद्धि मिली है, लेकिन सम्राट स्कंदगुप्त के साथ इतिहास में अन्याय हुआ है। उनके पराक्रम की जितनी प्रशंसा होनी चाहिए थी, उतनी शायद नहीं हुई है। इसी कालखंड में देश में शाकुंतलम्, पंचतंत्र जैसे अनेक उत्कृष्ट साहित्यों की रचना हुई थी।


संयुक्त राष्ट्र आम सभा में 50 मिनट भाषण

रवांडा। संयुक्त राष्‍ट्र आमसभा (UNGA) की बैठक में सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड लीबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफी के नाम दर्ज है. उन्‍होंने 2009 में 9 घंटे से भी अधिक समय तक संयुक्‍त भाषण में अपना भाषण दिया।


वहीं इस साल सबसे लंबा भाषण देने का दर्जा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मिला है, जिन्होने 50 मिनट लंबा भाषण दिया। वहीं सबसे छोटा भाषण अफ्रीकी देश रवांडा का रहा। रवांडा के प्रतिनिधि ने केवल 7 मिनट का भाषण दिया। यूएनजीए में कुल 190 देशों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।


इस बीच संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से गरीबी खत्म करने के लिए बच्चों को सशक्त बनाने का आग्रह किया है। गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अपने संदेश में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि बच्चे वयस्कों की तुलना में गरीबी की दोगुना मार झेल रहे हैं और गरीबी कई बच्चों को आजीवन नुकसान पहुंचाती है।


उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि लड़कियां विशेष रूप से जोखिम में हैं, लेकिन वे भी बदलाव की एक बड़ी वाहक हैं. उन्होंने कहा, “हर अतिरिक्त वर्ष एक लड़की के स्कूल में रहने के साथ उसकी जीवन भर की औसत आय बढ़ जाती है, उसकी शादी जल्दी होने की संभावना कम हो जाती है, और उसके बच्चों के लिए स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा लाभ होते हैं, जिससे यह गरीबी के चक्र को तोड़ने में महत्वपूर्ण कारक बन जाता है।


भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ा

रांची। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में टॉस हार चुके हैं। उन्होंने हार का ठीकरा टॉस पर तो नहीं फोड़ा, लेकिन इशारों में इसे एक वजह जरूर माना।शायद यही कारण है कि वे शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में टॉस से बचना चाहते हैं। डू प्लेसिस रांची मे होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टॉस के दौरान खुद मैदान पर नहीं आएंगे। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस एशिया में अब तक लगातार नौ बार टॉस हार चुके हैं। जब मैच में पिच और मौसम निर्णायक भूमिका निभाते हैं, तब टॉस अहम हो जाता है। लेकिन फाफ डू प्लेसिस यह भरोसा खो चुके हैं कि वे टॉस जीत सकते हैं।


शायद यही वजह है कि वे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी जगह किसी और खिलाड़ी को टॉस के लिए भेजेंगे। फाफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह टॉस के लिए मैदान पर नहीं जाएंगे। फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को पहली पारी का लाभ उठाना होगा। उन्होंने कहा, 'हमें पहली पारी में बड़े रन बनाने होंगे। जब आप पहली पारी में रन बनाते हैं तो वहा से कुछ भी संभव है।


हमारे लिए पहली पारी में रन बहुत महत्वपूर्ण है और दूसरी पारी में कुछ भी हो सकता है।' भारत तीन मैचों की यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। मेहमान टीम की नजरें अखिरी मैच को जीतकर अपने खोए हुए सम्मान को पाने पर होगी। भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। उसने पहला मैच 200 रन से अधिक के अंतर से जीता था। फिर दूसरा टेस्ट मैच पारी व 137 रन के अंतर से अपने नाम किया था।


 


ट्रंप का टि्वटर अकाउंट नहीं होगा बंद

वॉशिंगटन। ट्विटर ने कैलीफोर्निया की सीनेटर और डेमोक्रेट पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया है। ट्विटर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा।


कमला हैरिस के अभियान ने बुधवार को सीएनएन को बताया, 'ट्विटर उनके मंच पर ट्रंप द्वारा लोगों को धमकाने और हिंसक व्यवहार करने के लिए उकसाने का उन्हें जिम्मेदार नहीं मान रहा है।


ट्विटर ने हैरिस को एक पत्र में लिखा, 'हम हां या ना में निर्णय लेने में सक्षम नहीं है, क्योंकि यह इतना आसान नहीं है। हमने उन ट्वीट्स की समीक्षा की जिसका जिक्र आपने पत्र में किया था, वे अपमानजनक व्यवहार, लक्षित उत्पीड़न या हिंसा से संबंधित हमारी नीतियों के खिलाफ नहीं है।


ट्रम्प अक्सर ही अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला बोलने के ट्विटर का इस्तेमाल करते रहते हैं। ऐसे में विवादास्पद ट्वीट्स पोस्ट करने के चलते ट्विटर पर ट्रम्प के खिलाफ कदम उठाने का दवाब है, लेकिन इस सोशल नेटवर्किं ग साइट ने अब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है।


मुठभेड़ में लाख के इनामी को लगी गोली

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच ने आज सुबह तड़के दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में लेडी श्री राम कॉलेज के पीछे जॉइंट ऑपेरशन चलाकर एक लाख के ईनामी बदमाश पकड़ा। इस बदमाश इकबाल के पैर में गोली लगी है।


दरअसल स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेन्द्र पहलवान की टीम को जानकारी मिली थी कि इकबाल एक ब्रीज़ा कार में सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है। सूचना मिलने के बाद स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच एसटीएफ के एसीपी पंकज सिंह और इंस्पेक्टर जतन सिंह की टीम ने ट्रेप लगाकर जब उसे रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें इकबाल के पैर में गोली लगी, कुल 10 राउंड फायरिंग हुई।


इकबाल मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला था और उस पर यूपी और दिल्ली में हत्या ,हत्या की कोशिश और लूट जैसे 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं,हाल ही में इकबाल और उसके साथियों ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में 65 लाख की लूट की थी,जिसमें गौतमबुद्धनगर पुलिस ने उसके एक साथी को पुलिस ने मार गिराया था जबकि एक साथी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था।


इकबाल महमूद पांडे और महरून मुल्ला गैंग का शार्पशूटर है,पुलिस ने ब्रीज़ा कार और एक पिस्टल के अलावा कुछ कारतूस मौके से बरामद की है,दिल्ली में बीते एक महीने में ये 11 वां एनकाउंटर है,जिसमें कुल 16 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो चुके हैं।


हर महीने 10 करोड के नोट हो रहे रिप्लेस

धमतरी। भारतीय मुद्रा की देख-रेख को लेकर नागरिकों में अभी भी जागरूकता नहीं आई है। इसी का नतीजा है कि 50, 100 समेत 500 के कटे-फटे नोट बड़ी तादाद में बैंकोंं में रिप्लेस होने के लिए आ रहे हैं। बैंक सूत्रों की मानें तो शहर के विभिन्न बैंकों में प्रत्येक माह करीब 10 करोड़ का कटा-फटा नोट रिप्लेस के लिए आ रहा है।


एक जानकारी के अनुसार शहर में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, एचडीएफसी, देना बैंक समेत करीब 15 से अधिक बैंक संचालित हो रही है। इन बैंकों में उपभोक्ताओं की संख्या करीब साढ़े 4 लाख से अधिक हैं। इनके द्वारा ही बैंकों में लेन-देन किया जाता है। देखा गया है कि नोटबंदी के बाद से बैंकों मेंं कटे-फटे नोट रिप्लेस के लिए Óयादा आ रहे हैं। ऐसे मेंं बैंक प्रबंधकों की परेशानी बढ़ गई है।


बैंक के एक अधिकारी का कहना है कि भारतीय मुद्रा का उचित रख-रखाव और इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी बैंक के अलावा आम नागरिकों की भी है, लेकिन अधिकांश लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरबीआई के नियमानुसार बैंक से 50, 100, 200, 500 और 2 हजार रूपए की नई करेंसी में किसी तरह की कोई लिखावट नहीं करना है।
यह है नियम : विशेषज्ञों की मानेंं तो 50 रूपए के नोट की लंबाई 14.7 सेंमी और चौड़ाई 7.6 सेमी होती है। आरबीआई के नियमानुसार नोट कटा-फटा होने की स्थिति में यदि नोट का कुल क्षेत्रफल 107.&1 वर्गसेमी तथा नोट की लंबाइ-चौड़ाई 86 वर्गसेमी होता है, तो संबंधित उपभोक्ता को इस नोट के बदले पूरा पैसा दिया जाता है। इसी तरह 100, 500 और 2 हजार के कटे-फटे नोट के लिए अलग-अलग नियम लागू किया गया है।


वार ने किए कमाई के रिकॉर्ड ध्वस्त

मुंबई। 2019 की सबसे बड़ी हिट Kabir Singh थी। इसने 278.24 करोड़ रुपए कमाए थे। केवल 40 करोड़ में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर ने लीड रोल किया था। यह साउथ में बनी Arjun Reddy की रीमेक थी। छह हफ्ते तक यह सिनेमाघरों में बनी रही थी। इस फिल्म को लेकर काफी बहस भी थी क्योंकि शाहिद का कैरेक्टर इसमें काफी अलग था।सकी कमाई चार करोड़ के आंकड़े से नीचे गई है। इस मुकाम को पाने के लिए लिए फिल्म को करीब 14 दिन मेहनत करना पड़ी। अब इसकी कुल कमाई 280.60 करोड़ रुपए है। इसमें तमिल और तेलुगु भाषा के वर्जन से मिले करीब 12 करोड़ शामिल कर लिए गए हैं। दो दिन बाद इस फिल्म का तीसरा वीकेंड शुरू होने वाला है, इसमें यह 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।


WAR ने यह मिसाल अपने शानदार एक्शन सीन और दो हीरो के दम पर हासिल की है। War को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बनाया है, जो रितिक के साथ 'बैंग बैंग' बना चुके हैं। यह फिल्म विदेश में भी बढ़िया कर रही है। दुनियाभर की कमाई के मामले में यह 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ग्रॉस कमाई 411.5 करोड़ रुपए है।


अभी इस फिल्म के दूसरे हफ्ते की कमाई जारी है। 'यश राज' बैनर की WAR 14 दिन पहले बुधवार को रिलीज हुई थी। पहले दिन से यह अच्छी कमाई कर रही है और इसे ही भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल हुई।


चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत अवधि गुरुवार को बढ़ा दी। 
विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में चिदंबरम की हिरासत बढ़ा दी। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में सुनवाई चल रही है और निदेशालय ने 74 वर्षीय कांग्रेस नेता से पूछताछ के लिये 14 दिन की हिरासत मांगी है। अदालत ने बुधवार को उनके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था।


ठगी करने वाले,महिला सहित 4 गिरफ्तार

लुधियाना। साइबर सेल ने लाइफ इंश्योरेंस में ज्यादा मुनाफा देने के लालच में भोले भाले लोगो को ठगने वाले दिल्ली में चल रहे एक फर्जी काल सेंटर का खुलासा कर युवती सहित 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। मालिक फरार है चल रहा है पुलिस उसकी तलाश में छापामारी कर रही हैं ।सिंगल विंडो लुधियाना में प्रैस वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल,एडीसीपी सचिन गुप्ता,एसीपी रुपिंदर कौर भट्टी, एसीपी अमनदीप सिंह बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष पहले थाना सराभा नगर में लुधियाना निवासी जगदेव सिंह ने इंश्योरेंस के नाम पर 3 करोड़ 40 लाख़ की ठगी होने की शिकायत दर्ज़ करवाई थी। जिसके चलते लुधियाना साइबर सैल की पुलिस ने 4-5 महीने की कड़ी मेहनत से आरोपियों के सुराग निकाल गिरफ्तारी कर लुधियाना पुलिस ने बहुत बड़ी सफ़लता हासिल की। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाईल फोन,डाटा, मोबाईल चार्जर, बरामद किया। सीपी ने बताया कि यह अलग अलग नंबरों से अलग अलग नाम बताकर भोले भाले लोगो को फोन पर इंश्योरेंस पर 15 परसेंट ब्याज ओर पैसे को दोगुना करने का लालच देकर ठगी करते थे। 3-4 रुपए के हिसाब से लोगो का डाटा खरीदा करते थे। उत्तर प्रदेश के दस्तावेज और वहां के प्रूफ पर फर्जी मोबाइल नंबर और बैंक खाता खुलवाए हुए थे। लगभग 8 सालो में यह आम लोगो 100 करोड़ की ठगी कर चुके है। पुलिस आम लोगो का डाटा बेचने वालो पर वी सख़्त कारवाई कर उनको जल्द गिरफ़्तार करेगी। आरोपियों की पहचान योगेश कुमार पुत्र जगमोहन निवासी 774/75 ए पहली मंजिल मंगोलपुरी दिल्ली,सुनील कुमार पुत्र जय नारायण निवासी P-4 627 सुल्तानपुरी न्यू दिल्ली,आकाश कुमार पुत्र जगमोहन A-774/75 पहली मंजिल मंगोलपुरी दिल्ली,मोस्मी पुत्री विनोद सिंह निवासी 11/78 मोती बाग न्यू दिल्ली के रूप में हुई। पकड़े गए चार आरोपियों में से 2 सगे भाई हैंपुलिस ने आरोपियों खिलाफ मुकदमा नंबर 212 दिनांक 11-10-2018 धारा 420 120 बी आईपीसी के तहत सराभा नगर थाना दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल लुधियाना ने लोगों से अपील की है। कॉल सेंटर से आने वाले फोन पर लेनदेन करने से पहले उसके विभाग की जांच करें। कोई भी पॉलिसी का अगर भुगतान करना है जा नई पॉलिसी करवानी है उसी विभागीय के दफ्तर में जाकर करवाएं और ठगी का शिकार होने से बचे।


इंडोर स्टेडियम में देसी टॉक कवि सम्मेलन

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कल इंडोर स्टेडियम में आयोजित देसी टॉक कवि सम्मेलन का शुभांरभ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य जगत में ऐसा माना जाता है कि जहां रवि नहीं पहुंच पाता है, वहां कवि पहुंच जाते हैं। कवि और उसकी कविता समाज का दर्पण होता है।


समाज में जो भी घटना घटती है या परिवर्तन आता है उसे वह देखता है उसको अपनी कविता के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुत करता है। कविता के माध्यम से कही गई बातें सभी व्यक्तियों के दिलों-दिमाग तक पहुंच जाती है और व्यक्ति उस पर आचरण करना प्रारंभ कर देता है। इसलिए कवियों को चाहिए कि वे समाज के समक्ष उन सभी बातों और परिवर्तनों को लाएं जो आदर्श समाज के निर्माण के लिये आवश्यक हों।


 


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई प्रतिष्ठित कवि हुए हैं, जिन्होंने प्रदेश का मान बढ़ाया है, उन्हें मैं नमन करता हूं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय सहित राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा भी उपस्थित थे। आयोजकों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कवि सम्मेलन में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने काव्यपाठ से समा बांधा। साथ ही पद्मश्री श्री सुरेंद्र दुबे, सर्वश्री मीर अली मीर, विनीत चौहान, रमेश मुस्कान, अंकिता सिंह, किशोर तिवारी, पद्मलोचन शर्मा अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।


महानायक की तबीयत बिगड़ी,भर्ती

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ गयी है। अमिताभ को मुंबई के नानावटी अस्पताल  में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के बाहर खड़े पुलिसवालों का कहना है कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए यहां लाया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें लीवर की समस्या है।अमिताभ को नानावती अस्पताल में जहां भर्ती कराया गया है उसे काफी सीक्रेट रखा गया है। इतना सीक्रेट कि किसी सेलेब्स को भी नहीं पता चला कि बिग बी अस्पताल में भर्ती हैं। किसी को भी वहां जाने नहीं दिया जा रहा है। इसे रुटीन चेकअप बताया जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि अगर रुटीन चेकअप है तो क्यों उन्हें सुबह 3 बजे अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल नानावती अस्पताल ने किसी तरह का ऑफिशियल हेल्थ बुलेटिन शेयर नहीं किया है।


मंगलावर रात 2 बजे तबीयत बिगड़ने के बाद अमिताभ बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की लीवर सिर्फ 25 फीसदी काम कर रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बॉलीवुड जगत से जुड़े लोग उनका हाल-चाल लेने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मशहूर गेस्ट्रोन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ बारवे उनका इलाज कर रहे हैं।अमिताभ को अस्पताल में 1-2 दिन और लग सकते हैं। माना जा रहा है कि उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया जा सकता हैै।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...