बुधवार, 18 सितंबर 2019

अमरोहा रेलवे स्टेशन सबसे साफ-सुथरा

संवाददाता-देवेश शर्मा
अमरोहा। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अमरोहा रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर यात्रियों से पूछताछ की गई। जिसमें यात्रियों ने स्टेशन को साफ सुथरा बताया। वही स्टेशन को स्वच्छ रखने में अपना पूरा सहयोग देने का आशवाश्न दिया।
बुधवार को अमरोहा रेलवे स्टेशन पर भारत स्वच्छ मिशन के अन्तर्गत अमरोहा रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने, थूकने, और धूम्रपान न करने के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही यात्रियों से रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। जिस पर यात्रियों ने पहले के मुकाबले वर्तमान समय में सफाई व्यवस्था को बहतर बताया। वही ग्रामीण क्षेत्रों के आए यात्रियों ने स्टेशन पर रखें कूड़ेदान का प्रयोग करने और साफ सफाई में अपना सहयोगी देने की बात की।


गौरतलब हो कि अमरोहा रेलवे स्टेशन अब सफाई व्यवस्था में पायदान चढ़ने लगा है। दिन व दिन स्टेशन चमकते नजर आ रहा है। अब रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक का प्रयोग करना भी प्रतिबंध हो गया है। बीते दिन मंगलवार को रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में घूमकर प्लास्टिक की बोतलों, गिलासों को एकत्रित किया। जिन्हें रिसाइकिल के लिए बड़े स्टेशनों पर लगे प्लांटों पर भेजा जाएगा। क्योंकि रेलवे अब प्लास्टिक को रिसाइकिल करने के लिए बड़े-बड़े स्टेशनों पर रिसाइकिल प्लांट लगा रही है। जिससे प्लास्टिक को रिसाइकिल कर अन्य कार्यों में लिया जाएगा।
इस संबंध में रेलवे स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि भारत स्वच्छ अभियान ने अन्तर्गत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से स्टेशन की सफाई व्यवस्था के बारे में जाना गया। वही यात्रियों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया। वही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई यात्री रेलवे परिसर में गंदगी या रेलवे नियमों का उलंघन करता पाया जाता है, तो उस पर सौ रूपये से पांच सौ रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छ मिशन के अन्तिम 2 अक्टूबर तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह, सीआईटी कैलाश चंद्र, आरपीएफ इंचार्ज अनूप शर्मा आदि मौजूद रहे।


यूपी बोर्ड ने संशोधन की राह की आसान

प्रयागराज। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में छात्र-छात्राओं के नाम, माता या पिता का नाम और जन्मतिथि या वर्तनी त्रुटि के संशोधन में यूपी बोर्ड अब आवेदकों की मदद करेगा। सचिव नीना श्रीवास्तव ने 13 सितंबर को इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
निर्देश दिया है कि डीआईओएस अपने जिले के सभी राजकीय एडेड व वित्तविहीन स्कूल के प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाकर उन्हें निर्देशित कर दें कि सबसे पहले छात्र-छात्राओं के विवरण में यदि कोई संशोधन या सुधार किया जाना है तो उसे वे अपने स्तर से ही बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को प्राथमिकता के आधार पर अपनी संस्तुति के साथ भेज दें।
यदि छात्र-छात्रा ने अपना प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया है और उसमें कोई संशोधन अपेक्षित है तो स्कूल के बाहर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय का नाम, कार्यालय का फोन नंबर, ई-मेल आईडी ब्लैकबोर्ड पर चस्पा कर दें ताकि इस बात की जानकारी हो सके कि उन्हें किस क्षेत्रीय कार्यालय में किस अधिकारी से संपर्क कर अपना काम करवाना है।
गौरतलब है कि प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ व बरेली क्षेत्रीय कार्यालयों में 1986 के बाद के सारे रिकॉर्ड संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में है और वहीं संशोधन होते हैं। गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय पिछले साल ही बना है इसलिए वहां 2018 से रिकॉर्ड उपलब्ध हैं। 1986 के पहले के किसी प्रमाणपत्र में संशोधन बोर्ड मुख्यालय से होता है।


'विक्रांत' से गायब हुई डिजिटल डिवाइस

नई दिल्ली। कोचीन शिपयार्ड (पोत-कारखाना) से देश का पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत का एक डिजिटल डिवाइस गायब हो गया है। जिसके बाद राष्ट्रीय एजेंसियों ने सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी चूक की गहनता जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह घटना कोचिन शिपयार्ड के उच्च स्तरीय क्षेत्र में हुआ जहां वैसल का निर्माण हो रहा है। विक्रांत को 2021 में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाना है। केरल पुलिस के मुखिया लोकनाथ बहेड़ा ने कहा कि एक विशेष जांच टीम का निर्माण किया गया है जो मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कर रही है। कोच्चि शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केपी फिलिप ने कहा कि शिपयार्ड अधिकारियों की शिकायत के आधार पर सोमवार को एक मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने डिवाइस को लेकर किसी भी तरह का विवरण देने से मना कर दिया है और इसके चोरी होने की पुष्टि की है।


फिलीपींस: खाई में गिरा ट्रक 20 की मौत

मनीला। फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत साउथ कोटाबाटो में एक ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय समाचारपत्र 'मनीला टाइम्स' ने बताया कि वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे और पड़ोस के शहर में 'बीच पार्टी' मना कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान टीबोली शहर के पास बारंगे लामसलोम में सुबह साढ़े दस बजे वाहन चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। उसने बताया कि हादसे में 15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हाे गई जबकि पांच अन्य निकटवर्ती अस्पताल में ले जाये जाने के बाद मृत घोषित कर दिए गए। मृतकों में एक वर्ष से छह वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


युवाओं को फिटनेस ट्रेनिंग देगा जमीयत

नई दिल्ली। देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अगले 10 वर्षों में एक करोड़ से अधिक मुस्लिम युवाओं को फिटनेस ट्रेनिंग दिलाने का लक्ष्य रखा है ताकि समाज सेवा करने के साथ ये युवा जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा भी कर सकें। हाल के कुछ महीनों जमीयत करीब 20 हजार युवाओं को 'भारत स्काउट्स एंड गाइड्स' के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण दिला चुका है, जिनमें करीब सात सौ लड़कियां भी शामिल हैं।


जमीयत ने कुछ वर्ष पहले मुस्लिम समाज के युवाओं को अपने साथ जोड़ने के मकसद से 'जमीयत यूथ क्लब' नामक इकाई का गठन किया था जो 'भारत स्काउट एंड गाइड' से संबद्ध है। जमीयत का लक्ष्य है कि वर्ष 2028 तक 1.20 करोड़ युवाओं को यह फिटनेस ट्रेनिंग दिलाई जाए। जमीयत यूथ क्लब के प्रभारी कलीमुल्ला कासमी ने बताया, हमारी कोशिश है कि युवा समाज से दूर नहीं जाए और सही रास्ते से भटके नहीं। इस प्रशिक्षण का मुख्य मकसद समाज सेवा से युवाओं को जोड़ना हैं। हमारा लक्ष्य है कि 2028 तक 1.20 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी जाए। यह पूछे जाने पर कि क्या इस प्रशिक्षण का मकसद 'भीड़ हिंसा' जैसी घटनाओं की स्थिति में बचाव भी है तो कासमी ने कहा, इसका बुनियादी मकसद समाज सेवा है। लेकिन जरूरत पड़ने पर लोग अपना बचाव भी कर सकते हैं। यह ट्रेनिंग किसी पर जुल्म करने के मकसद से नहीं, बल्कि सेवा के मकसद से दी जा रही है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तहत पचमढ़ी में जमीयत उलेमा-ए-हिंद से जुड़े हुए पूरे देश से 63 हाफिज, आलिम, कारी, मुफ्ती प्रशिक्षण में शामिल हुए। इनमें जमीयत महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने भी प्रशिक्षण लिया। फिलहाल मुस्लिम युवाओं के लिए जमीयत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गुजरात, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 17 जिलों में चला रहा है। कासमी के मुताबिक अगले कुछ महीनों में इसका विस्तार नौ राज्यों में किया जाएगा।


कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली:शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दावा किया कि 5 अगस्त 2019 से 17 सितंबर तक, इस दौरान कश्मीर में एक भी गोली नहीं चलाई गई। कोई जान नहीं गई। कश्मीर पूर्ण शांति के माहौल के साथ खुला है। उन्होंने दावा किया कि 370 और 35A हटाने के बाद, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने के बाद पूरी दुनिया लामबंद होकर चट्टान की तरह भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को प्रमाणित करती है तब भी हमें बड़ा गौरव होता है कि भारत ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।


मंगलवार को यहां अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के 46वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने यह दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 5 साल में 50 फैसले लिए। हमने कभी भी निर्णय लोगों को क्या अच्छा लगेगा ये सोचकर नहीं लिया, बल्कि लोगों के लिए क्या अच्छा है ये सोचकर हमने निर्णय लिये हैं। गृह मंत्री ने कहा कि जब हम एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लेते हैं तब कई सारी चीजें सामने होती हैं कि युद्ध होगा तब क्या होगा, गड़बड़ हो जाएगा तो क्या होगा। तब उस समय भी दृढ़ता के साथ देश की सुरक्षा के साथ एक इंच भी समझौता हम नहीं करेंगे ये दृढ़ निश्चय के साथ मोदी सरकार है। पीएम मोदी के जन्मदिन का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि सभी देशवासियों के लिए मोदी जी का जन्मदिन खास और शुभ इसलिए है कि उन्होंने जनता के मन में विश्वास जगाया है कि 21वीं सदी भारत की हो सकती है। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया की कल्पना में ही महान भारत की कल्पना समाहित है। ये कल्पना मोदी जी ने 130 करोड़ भारतीयों के सामने रखी। एक व्यक्ति शायद कुछ न कर सके लेकिन 130 करोड़ लोग एक-एक कदम आगे बढ़ा ले तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ जाता है।


उन्होंने मोदी सरकार के कडे फैसलों को जनहित में करार देते हुए कहा कि कोई सरकार 30 साल चलती है तो पांच बड़े फैसले ले पाती है, लेकिन मोदी जी की जो सरकार पांच साल चली इसने 50 से ज्यादा बड़े फैसले लेकर देश को परिवर्तित करने का काम किया है। एक निर्णायक सरकार देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। उन्होंने कहा कि 2013 का दृश्य मुझे याद है, भ्रष्टाचार चरम पर था, सीमाओं की सुरक्षा का कोई ठौर ठिकाना न था, आंतरिक सुरक्षा चरमाराई थी, महिलाओं की सुरक्षा ताक पर थी, प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था, तब लोगों को लगता था कि देश किस दिशा में बढ़ रहा है। हमने कभी भी निर्णय लोगों को क्या अच्छा लगेगा ये सोचकर नहीं लिया, बल्कि लोगों के लिए क्या अच्छा है ये सोचकर हमने निर्णय लिये हैं। यही देश के परिवर्तन का आधार है।


प्रधानमंत्री की पत्नी व ममता की मुलाकात

कोलकाता। कोलकाता हवाईअड्डा पर मंगलवार को संयोगवश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हो गई। हवाईअड्डे से नई दिल्ली के लिए विमान में सवार होने से पहले जशोदाबेन को देखते ही ममता उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़ीं और दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया।


ममता बनर्जी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पड़ोसी झारखंड के धनबाद की दो दिन की यात्रा के बाद जशोदाबेन वहां से लौट रही थीं। धनबाद पश्चिम बंगाल के आसनसोल से नजदीक पड़ता है। झारखंड और पश्चिम बंगाल पड़ोसी राज्य हैं। सूत्र ने बताया कि सीएम ममता और जशोदाबेन के बीच यह मुलाकात अचानक हुई थी। कुछ देर बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें एक साड़ी भी उपहार में दी। सूत्र के अनुसार, जशोदाबेन ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा की और मंगलवार को वह वापस दिल्ली लौट रही थीं।


बागी 3 में टाइगर के साथ दिखेगी श्रद्धा

मुबंई। यह खबर पहले ही आ चुकी है कि टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर फिल्म बागी 3 में दिखाई देगी। यह जोड़ी साल 2016 में इस सीरीज की पहली फिल्म बागी में भी साथ दिखाई दी थी। इन दोनों के अलावा इस सीरीज की तीसरी फिल्म में इस बार रितेश देशमुख भी दिखाई देंगे। वैसे हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म तमिल की एक सुपरहिट फिल्म वेत्तई का ऑफिशल रीमेक होगी।


पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में टाइगर और रितेश सगे भाई बनेंगे और फीमेल लीड में श्रद्धा कपूर होंगी। साजिद नाडियाडवाला ने अडैप्टेशन के लिए वेत्तई के राइट्स भी खरीद लिए हैं। इस तमिल फिल्म में दो भाइयों की कहानी है जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। हालांकि उनके पुलिस ऑफिसर पिता की मौत के बाद दोनों एक साथ उनकी मौत का बदला लेते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो यह पहली बार नहीं होगी जबकि बागी सीरीज की फिल्म साउथ इंडियन फिल्म की अडैप्टेशन है। पिछली फिल्म बागी 2भी साउथ की फिल्म च्क्षणमज् का रीमेक थी और इसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया था। अब च्बागी 3 की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि 2012 में आई च्वेत्तईज् में आर्या, आर माधवन, आशुतोष राणा, समीरा रेड्डी और अमाला पॉल लीड रोल में थे।


विज्ञापन में एक साथ दिखेंगे रणबीर-कैटरीना

मुंबई। कभी लिव-इन में साथ रहे एक्स-लवर्स रणबीर कपूर और कटरीना कैफ साल 2016 में अपने ब्रेकअप के लिए काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि बाद में दोनों ने ही इसको स्वीकार कर लिया और साथ में फिल्म जग्गा जासूस में भी दिखाई दिए थे। आज की तारीख में किसी भी इवेंट में दोनों के बीच दोनों के बीच अच्छे संबंध दिखाई देते हैं।
हालांकि इनका रोमांटिक रिलेशनशिप तो खत्म हो गया है लेकिन फिर भी फैन्स इन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखना चाहते हैं। अब हालिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों को एक साथ देखे जाने की फैन्स की यह इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों फिर एक प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे। हालांकि यह कोई फिल्म नहीं होगी बल्कि एक मोबाइल का विज्ञापन होगा। यह भी बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन में रैपर बादशाह भी दिखाई देंगे। इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अब अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिय़ा, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में होंगे। दूसरी तरफ कटरीना कैफ रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी।


कांग्रेस फेसबुक-ट्विटर में अटकी: संजय

अमेठी। भाजपा नेता संजय सिंह ने कांग्रेस और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें ट्विटर और फेसबुक से बाहर आना चाहिए। सिंह ने प्रियंका गांधी द्वारा देश में गलत नीतियों के कारण मंदी एवं बढ़ती बेरोजगारी का मामला उठाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को मैदान में आना चाहिए, सड़कों और गांवों में आने के बाद ही वास्तविकता का पता चलता है। कांग्रेस ट्विटर एवं फेसबुक में अटकी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने अपनी पत्नी अमिता सिंह के साथ कालिकन भवानी धाम में पूजा अर्चना कर मोदी की दीर्घ आयु की कामना की तथा झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह आज का दिन स्वच्छता अभियान के रूप में मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस अभियान की शुरुआत की, तो पूरा देश उनके साथ उठ खड़ा हुआ। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कृष्ण चन्द्र राम चन्द्र इंटर कालेज में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने किया।


धोखेबाज शौहर के पीछे 3 जिलों की पुलिस

गोंडा। पहली बीवी को शादी के आठ महीनों बाद ही छोड़ कर दूसरी से ब्याह रचाया। और फिर उससे भी नही बनी तो तीसरी को ले उड़ा। यह अजब गजब कारनामा करने वाले युवक पर गोरखपुर, लखनऊ और अब शहर कोतवाली गोण्डा में मुकदमे दर्ज हुए हैं। आरोपी की तलाश में तीनों जनपदों की पुलिस टीम जुटी है।
फैजाबाद रोड स्थित हड्डीमिल के पास रहने वाले सरफराज पुत्र सय्यद शौकत अली पर आरोप है कि उसकी शादी 2017 में बहराइच की नेहा रईस से हुई थी लेकिन शादी के चंद महीनों बाद ही उसने तलाक की अर्जी देकर गोरखपुर राजघाट निवासिनी सेहर नसीम के साथ रीति रिवाजों से निकाह कर लिया।
सेहर से शादी के सालभर बाद ही वो अचानक लापता हो गया। उधर 29 अप्रैल 2019 को लखनऊ के काकोरी थाने में सरफराज पर 18 वर्षीय गुफशा पुत्री जरीना को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज हो गया। जरीना का आरोप था कि सरफराज उसकी बेटी को बहला फुसला ले गया है। 
सरफराज पर पहला मुकदमा सेहर और उसके घरवालों ने नवंबर 2018 को गोरखपुर में लिखाया। दूसरा मुकदमा लखनऊ के काकोरी थाने में गुफशा कई मां जरीना ने लिखाया। तीसरा मुकदमा शहर कोतवाली गोण्डा में रविवार 15 सितंबर में दूसरी बीवी सेहर और उसके घरवालों ने सरफराज और उसके परिजनों के विरुद्ध लिखवाया है। अब गोरखपुर, लखनऊ और गोण्डा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी आर के नैय्यर ने बताया कि तीनों जिलों की साझा टीमें आरोपित की तलाश में लगी हुई है।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...