सोमवार, 16 सितंबर 2019

दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत 3 घायल

मनोज यादव


कोरबा। दीपका रैनपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत और तीन की हालत गम्भीर है।घायल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पँचनमा कार्यवाही करते पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।


दीपक रैनपुर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार मनमोहन, गुलाब सिंह कंवर और छत राम को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया।इस हादसे में बाइक चला रहे गुलाब सिह की मौके पर ही मौत हो गयी वही मनमोहन कवर और छत राम को गम्भीर चोंटे आयी आयी उसे 112 की मदद से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया जहाँ इलाज के दौरान मनमोहन ने भी दमतोड़ दिया।छत राम की हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतक मनमोहन कंवर ले बेटा नंद कुमार की माने तो गृहग्राम पाली बतरा से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने बांगो अरोदे जा रहा थे बांकी मोंगरा में रिस्तेदार के यहाँ मुलाकात करने के बाद दशगात्र में शामिल होने जा रहे थे इस दौरान ये दुर्घटना घटी है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया।मृतक मनमोहन और गुलाब रिस्ते में दमाद और ससुर है वही छत राम गाव का ही रहने वाला है घायल छत राम की माने तो ट्रेलर की रफ्तार कापी तेज थी इस हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।


'किसान बचाओ-देश बचाओ' महापंचायत

गाजियाबाद,लोनी। 2 अक्टूबर को होने जा रही किसान बचाओ देश बचाओ, राष्ट्रीय महापंचायत। जिसमें पूरे देश का किसान बढ़-चढ़कर भाग लेगा व महिला भी लेंगी हिस्सा।


श्रीमती अनीता शर्मा के अंकुर विहार स्थित निवास स्थान पर भारतीय किसान यूनियन महिला मोर्चा की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी श्रीमती ज्योत्सना सिंह ने की। संचालन प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा रहे। बैठक में आई हुई अनेक महिलाओं मे कई महिलाओं को अध्यक्ष जी ने महिला मोर्चा के पदभार प्रदान करके महिलाओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के( प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा ने कहा महिलाओं का सम्मान बहुत अच्छी बात है, बल्कि उनका सम्मान तो हर रोज़ होना चाहिए। घर से लेकर बाहर तक जिस बखूबी से वो ज़िम्मेदारी निभाती हैं, उसकी तारीफ़ के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। हालांकि आज भी महिलाओं को कई जगह अपने अधिकार की लड़ाई जारी रखनी पड़ रही है। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) ने  कहा कि भारतीय किसान यूनियन में महिलाओं की भागीदारी से संगठनों को बहुत मजबूती मिलेगी और सदन के द्वारा महिलाओं की आवाज को किसानों के समर्थन में बुलंद किया जाएगा। प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी  ने कहा एक आदमी को पढ़ाओगे तो एक व्यक्ति शिक्षित होगा। एक स्त्री को पढ़ाओगे तो पूरा परिवार शिक्षित होगा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी द्वारा श्रीमती चन्द्र प्रभा को जिला संयोजक,श्रीमती सवी चौधरी को जिला महामंत्री,श्रीमती बबीता सिंह को जिला सह प्रभारी,श्रीमती अनीता शर्मा तहसील अध्यक्ष,श्रीमती सुषमा त्यागी को तहसील सचिव,श्रीमती अल्का को प्रचारक,श्रीमती पूनम हुड्डा को  प्रभारी,श्रीमती नीलम सचिव कई अन्य महिलाओं को फूल माला प्रदान कर सम्मानित किया गया।


आपसी विवाद:देवर ने भाभी को मारी गोली

किदवईनगर में देवर ने भाभी को मारी गोली,डॉक्टरों ने नाजुक हालत देख महिला किया मेरठ रेफर


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकी किदवई नगर मैं पढ़ने वाले मोहल्ला किदवई नगर में एक महिला शाइस्ता को उसके देवर फरमान ने आपसी पारिवारिक विवाद के चलते पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल अनिल कपरवान मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला शाहिस्ता की नाजुक हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


जिले में चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान

एआरटीओ विनित मिश्रा व एआरएम रोडवेज बी पी अग्रवाल एवं यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया तथा बसों से जाल एवं सीडी उतरवाई व प्रदूषण जांच केंद्रों पर जाकर भी की  चेकिंग


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। एआरटीओ विनीत मिश्रा व एआरएम रोडवेज बी पी अग्रवाल एवं यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह के द्वारा यातायात व्यवस्था सुधारने एवं उनमें आमूलचूल परिवर्तन करने की दिशा में सार्थक प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं।


यातायात पुलिस भी अपने स्तर से पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।जिसका परिणाम यह है कि काफी हद तक सुधार हुआ है तथा लग रहा है कि बड़े स्तर पर सुधार देखने को मिलेगा। एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा द्वारा आज जिला अस्पताल चौराहे पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया तथा यह चेक किया कि बसों पर जाल एवं सीडी आदि तो नहीं लगी हुई है।इसी क्रम में जानसठ रोड बस अड्डे के आसपास जानसठ रोड की सभी बसों से जाल एवं सीडी उतरवाए ताकि बच्चे या बड़े बस की छत पर सफर न कर सके। बच्चे या बड़े लोग अगर सफर करते हैं तो यह अक्सर जानलेवा साबित होता है इसी में सुधार के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर यह अभियान चलाया गया। धीरे-धीरे इसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं तथा साथ ही उन्होंने प्रदूषण जांच केंद्र पर जाकर भी चेकिंग की।


कि कहीं इसी प्रकार की कोई गड़बड़ी तो नहीं है


विदित हो कि कई दिन पूर्व तीन जांच केंद्रों को 107/ 16 की कार्यवाही में निरुद्ध किया गया था क्योंकि वह निर्धारित दरों से ज्यादा वसूली कर रहे थे साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए भी लिखा गया था। वहीं विनीत मिश्रा ने बताया कि कल भी यह अभियान चलेगा इसलिए सभी को सूचित किया जाता है कि परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग मुजफ्फरनगर को यथा संभव सहयोग प्रदान करें ताकि यातायात व्यवस्था सही ढंग से चल सके और सड़क पर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो।


कपिल देव को बनाया जाएगा चांसलर

राजेश कुमार


अंबाला। हरियाणा के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अग्रसर रखने हेतु सोनीपत के राई में बनाई रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का चांसलर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को बनाया जाएगा। इसको लेकर खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी है।अनिल विज ने पुष्टि करते हुए बताया कि इसको लेकर कपिल देव से उनकी व मुख्यमंत्री की बात हो गई है। कपिल देव भी चांसलर बनने को लेकर हामी भर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वाईस चांसलर को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा।


गौरतलब है कि हरियाणा के पहले और देश के चौथे खेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (चांसलर) की नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार कानून बदला गया है। हरियाणा में पहली बार राज्यपाल के बजाय खेल से जुड़ी किसी हस्ती को कुलाधिपति बनाया जाएगा, जबकि राज्यपाल संरक्षक की भूमिका में रहेंगे। इस बारे में करीब दो माह पहले ही चर्चा शुरू हो गई थी। प्रदेश की सभी सरकारी और सहायता प्राप्त यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति राज्यपाल ही हैं, लेकिन खेल विवि के मामले में सरकार नई परंपरा के तहत कुलाधिपति और कुलपति के चयन पर विचार-विमर्श किया है। सोनीपत के राई में चल रहे मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पो‌ट्र्स कैंपस में ही यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। खेल स्कूल के पास साढ़े 350 एकड़ जमीन है, जिस पर यूनिवर्सिटी आसानी से स्थापित हो सकती है। लगभग 630 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस यूनिवर्सिटी को सरकार जल्द शुरू करना चाहती है। यह यूनिवर्सिटी राज्य के खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट रही है।


बालाकोट गांव में जिंदा मोर्टार मिला

जम्मू-कश्मीर। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में एक जिंदा मोर्टार को नष्ट किया है, यह मोर्टार मेंढर-सब डिविजन के बालाकोट गांव में शनिवार को पाया गया था, सेना ने इस मोर्टार को जहां निष्क्रिय किया, वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की संपत्ति या किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोर्टार को सेना एक सूनसान इलाके में ले गई जहां, इसे ब्लास्ट कर दिया गया। इससे पहले खबर एमई ने आंकड़े पेश किए थे कि पाकिस्तान बार्डर पर सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है, भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से पाकिस्तान लगातार भारतीय चौकियों को निशाना बना रहा है, ताजा आंकड़ों की माने तो पाकिस्तान ने इस साल 2050 से भी ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है जिसमें 21 भारतीयों की मौत हुई है, हालांकि भारत ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी के मुंहतोड़ जवाब दिया है।


उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शनिवार को कहा था कि पाकिस्तानी नेता पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोगों को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, वहां पाक नेता नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पीओके के लोगों को घुसपैठ और भारत के खिलाफ साजिश के लिए उकसा रहे हैं। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शनिवार को नियंत्रण रेखा पर राजौरी और सुंदरबनी सेक्टर का दौरा करने पहुंचे थे।


पोलियो के विरुद्ध सभी वर्गों को आना होगा

मेरठ। रविवार से पोलियो अभियान शुरु हो गया। सीएमओ डा. राजकुमार ने राजेन्द्र नगर स्थित डा. मतीन के बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्राप पिला कर अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिये समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। तभी इससे पूरी तरह छूटकारा मिलेगा। उन्होंने विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं से अपील की वह इस अभियान में सहयोग करें, जिससे पोलियो के खिलाफ जंग जारी रहे। इसका असर दिखाई दिया मुस्लिम महिलाओं व पुरूषों ने अपने बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी।अंसार ब्लॉक करीम नगर में डा. मतीन के क्लीनिक पर आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ ने कहा, यह अभियान 20 सितम्बर तक चलाया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान एक पुण्य अभियान है जो पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिये चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, विभाग के अभियान का फायदा तब ही है जब जनमानस की पूरी तरह इसमें भागीदारी हो। इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्र दौराला, खरखौदा, जानी, मवाना, सरूरपुर, सरधना आदि प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभियान चलाया गया।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम ने बताया, 0से 5 साल तक के 5.79 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिये शहर व ग्रामीम क्षेत्र में 1941 बूथ बनाये गये हैं। 238 ट्रांजिट टीम व 72 मोबाइल बूथ बनाये गये हैं। 1338 टीमें बनायी गयी हैं। जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगी। उन्होंने बताया, अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बसअडडा, चौराहों, मलिन बस्ती, निर्माणधीन साइट, ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले बच्चों को दवा पिलायी जाएगी। अभियान में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता ने पोलियो ड्राप पिलाने में अहम भूमिका निभायी।


रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...