शनिवार, 7 सितंबर 2019

जश्न नहीं, भरोसा बनाए सरकार: प्रियंका

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि अपने दूसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरा होने पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही भारतीय जनता पार्टी सरकार को आर्थिक हकीकत पर पर्दा डालने की बजाय अर्थव्यवस्था में भरोसा बनाने के लिए काम करना चाहिए। वाड्रा नेे शनिवार को ट्वीट किया, “भाजपा सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है। लेकिन ऑटो सेक्टर, ट्रांसपोर्ट सेक्टर, माइनिंग सेक्टर को तो ये जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा। हर सेक्टर से एक के बाद एक प्लांट बंद होने और नौकरियाँ जाने की खबर आ रही हैं। वक़्त जश्न मनाने की बजाय अर्थव्यवस्था में भरोसा बनाने का है। क्या सरकार के पास ये सच स्वीकारने का साहस है?” इसके साथ ही उन्होंने एक न्यूज चैनल में चल रही खबर का वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें कहा जा रहा है कि सरकारी आंकडों के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर लगातार घट रही है। देश सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऑटो सेक्टर में आ रही भारी गिरावट के कारण बंद करने पड़ रहे हैं प्लांट।


उत्पीड़न के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

बहराईच। थाना रामगांव के अंतर्गत जमापुर में पांच दिन पहले बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर सौप दिया था। युवक को थाने ले जाने के दौरान बच्चों ने हुल्लड़बाजी शुरू कर दी। ईस दौरान पुलिस टीम के साथ आये कुछ नशेड़ी पुलिसकर्मियों ने बच्चों की पिटाई शुरू कर दी ।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया । मौके से रवाना हुई पुलिस एक घंटे बाद सात गाड़ियों में भरकर गांव में पहुंची और घरों का दरवाजा तोड़कर घरों में घुस गई। पुलिस ने महिलाओं, पुरुषो और बच्चों को पर जमकर पीटा। पिटाई में 25 महिलाओ को चोट आई थी। जिसको लेकर महिलाओ ने एस पी से न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन एस पी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने की जगह सैकड़ो ग्रामीणों पर मारपीट मुकदमा लिखवा दिया था। पुलिस कक इकतरफा कार्यवाई को लेकर अब ये मामला राजनैतिक तूल पकड़ रहा है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामतेज यादव, अपने सैकड़ो समर्थक लेकर ग्रामीणों को न्याय दिलाने और महिलाओ से मारपीट के सम्बंध में दोषी पुलिस वालों पर मुकदमा लिखाने के लिए रिक्शे पर बैठकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे। सपाईयों ने डीएम कार्यालय के बाहर सरकार विरोधी नारे लगाए। मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम से संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश को सौंपा। और दोषी पुलिस वालों के खिलाफ एफ आई आर कराने की माग की।


व्यापारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बिजली, पेट्रोल, डीजल में कई गई वृद्धि तत्काल वापस ली जाए । पंकज वर्मा सर्राफ
 
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल ने बिजली दरों व मोटर एक्ट व्हीकल एक्ट में बढ़ोतरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा सर्राफ़ के नेतृत्व में दर्जनों संगठन से जुड़े व्यापारी सुबह 11 बजे जुलूस की शक्ल में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई 12 प्रतिशत की बृद्धि व मोटर व्हीकल एक्ट में हजारों रुपये के चालान लागू करने के विरोध में कलेक्ट्रेट गेट पर दोनों समस्याओं को लेकर प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एवं नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस मौके पर पंकज वर्मा सर्राफ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि देश व प्रदेश में आम नागरिक मंदी की मार से जूझ रहा है ऊपर से सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल, बिजली दरों में बढ़ोतरी करके बोझ बड़ा रही है।
जिससे आम जन मानस पर दोहरी मार पड़ रही है। वर्तमान समय मे व्यापारी, किसान, आम नागरिक मंदी की मार से जूझ रहा है अगर समय रहते पेट्रोल, बिजली, मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने में की गई बढ़ोतरी वापास नही हुई तो संगठन प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
उन्होंने सरकार द्वारा की गई बृद्धि को जनहित में तत्काल वापस लिए जाने की मांग की। इस मौके पर तिलक राज भोला, रमेश शुक्ला, शकील अहमद, जितेन्द्र नाथ शुक्ला, अजय मोहन शुक्ला, ओमबाबू सर्राफ, हाजी अली हसन, दीपू रस्तोगी, अन्नू वर्मा, बाल कृष्ण रस्तोगी, अनवार खान, संतोष पाल, कपिल अग्रवाल, सुनील रस्तोगी, ऋषि शर्मा, राजीव सिंह, फकरुद्दीन, मोहम्मद साजिद, पौरुष रस्तोगी, आकिल, रमाकांत वर्मा, गोविंद राठौर, महेश सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे।


रोजगार मेले में 139 अभ्यर्थी चयनित

रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुकेश सिन्हा कन्ट्री लाइजनिंग आफिसर बैंक आफ बडौदा यू0ए0ई0 द्वारा किया गया उन्होने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अवसर को पहचान युवावस्था की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। अच्छी बात यह है कि आप अवसर को पहचानने की प्रतिबद्वता के साथ यहां आये है। यकीन यहॉ मिल रहा एक छोटा सा अवसर आप के भविष्य को आपके सपनों के अनुरुप मूर्तरुप देगा। जिला सेवायोजन अधिकारी डी0पी0 सिंह ने रोजगार मेलों के निरन्तर आयोजन की प्रतिबद्वता के दोहराते हुए युवाओं को अपने अभिरुचि के अनुरुप कॅरियर चुनने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तो के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहॉ सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सके। कम्पनी प्रतिनिधि हरिओम, फिरोज आलम, सुनील गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, द्वारा अपने कम्पनी की सेवा शर्तो के बारे मे जानकारी दी गयी।
मेले में 04 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी जिसमें 504 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 136 .अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। वेल्सपन इण्डिया गुजरात,ं द्वारा 70 ट्रेनीज आपरेटर, जय शक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्रा0लि0 कानपुर द्वारा 16 सेल्समैन, ए0एन0आई0 टेक्नोलॉजी प्रा0लि0 लखनऊ द्वारा 26 ओला बाइक राइडर, कैथ्ेरो टेक्नोलॉजी प्रा0लि0 द्वारा 24 डिलवरी पर्टनर, पद पर अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
डी0पी0सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन श्री सतंलाल पाल द्वारा किया गया। कार्यालय के रामसेवक, रवीन्द्रकुमार सोनकर, गुलरेज सुहेल, रामगुंलाम भारतीय, हाशिमी वारिस, सुरेश कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।


चलती होंडा सिटी कार में लगी आग

ओवर हीट से होंडा सिटी कार में लगी आग से खाक हो गई कार, कार सवार ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई।   विक्रम
गौतमबुध नगर। नोएडा के अग्रसेन मार्ग पर बने एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के पास चलती हुई होंडा सिटी कार के ओवर हीट होने कारण आग लग गई। गाड़ी में लगी आग को देख कार को चला रहा शख्स कार को रोक कर कूद कर बाहर आ गया जिससे उनकी जान बच गई, कार चालक ने कार में लगी आग को बुझाने की काफी कोशिश की कार में लगी आग भड़कती चली गई जिससे कार जल कर खाक हो गई। वहां से गुजर रहे लोगो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और आग को बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को फोन किया मौके पर पहुंची दमकल की गाडी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाडी जल कर खाक हो गई थी। कार में लगी आग के कारण एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक काफी देर तक बाधित रहा।
एलिवेटेड रोड पर धू-धू कर जलती होंडा सिटी कार की तस्वीर काफी भयावह है। दमकल की गाडी ने आग पर काबू पाया, तब तक गाडी जल कर खाक हो गई थी। कार को चला रहे नरेंद्रर का कहना है की वह मैकेनिक है और कार में ओवर हीट की प्रोब्लम होने के कारण उसे ठीक करने के लिए सैक्टर 16 लेकर जा रहा था जब गाड़ी को ठंडा करने के लिए पानी भी डाल रहा था। लेकिन जब कार इस्कॉन मंदिर से कुछ दूरी पर थी तभी कार में आग लग गयी। उसने फौरन कार से बाहर आ गया और आग बुझाने की कोशिश करने लगा लेकिन आग भड़कती चली गई और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वहां से गुजर रहे लोगो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और आग को बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को फोन किया मौके पर पहुंची दमकल की गाडी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाडी जल कर खाक हो गई थी। कार में लगी आग के कारण एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक काफी देर तक बाधित रहा।


तुरंत चालान के विरुद्ध भी है प्रावधान

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट विनय कुमार गर्ग और एडवोकेट रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स के नियम 139 में प्रावधान किया गया है कि वाहन चालक को दस्तावेजों को पेश करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस तत्काल उसका चालान नहीं काट सकती है।
डीएल-आरसी नहीं दिखाने पर तत्काल चालान नहीं काट सकती ट्रैफिक पुलिस, ये है कानून नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट (आरसी), इंश्योरेंस सर्टीफिकेट, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट सर्टिफिकेट तत्काल नहीं दिखाने पर ताबड़तोड़ चालान करने की खबरें आ रही हैं। हालांकि सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स के मुताबिक अगर आप ट्रैफिक पुलिस को मांगने पर फौरन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और परमिट सर्टिफिकेट नहीं दिखाते हैं, तो यह जुर्म नहीं है।


सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट विनय कुमार गर्ग और एडवोकेट रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स के नियम 139 में प्रावधान किया गया है कि वाहन चालक को दस्तावेजों को पेश करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस तत्काल उसका चालान नहीं काट सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर चालक 15 दिन के अंदर इन दस्तावेजों को दिखाने का दावा करता है, तो ट्रैफिक पुलिस या आरटीओ अधिकारी वाहन का चालान नहीं काटेंगे। इसके बाद चालक को 15 दिन के अंदर इन दस्तावेजों को संबंधित ट्रैफिक पुलिस या अधिकारी को दिखाना होगा।
एडवोकेट श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 2019 की धारा 158 के तहत एक्सीडेंट होने या किसी विशेष मामलों में इन दस्तावेजों को दिखाने का समय 7 दिन का होता है। इसके अलावा ट्रैफिक कानून के जानकार लॉ प्रोफेसर डॉ राजेश दुबे का कहना है कि अगर ट्रैफिक पुलिस आरसी, डीएल, इंश्योरेंस सर्टीफिकेट, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट सर्टिफिकेट तत्काल नहीं दिखाने पर चालान काटती है, तो चालक के पास कोर्ट में इसको खारिज कराने का विकल्प रहता है।
सीनियर एडवोकेट गर्ग का कहना है कि अगर ट्रैफिक पुलिस गैर कानूनी तरीके चालान काटती है, तो इसका मतलब यह कतई नहीं होता है कि चालक को चालान भरना ही पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस का चालान कोई कोर्ट का आदेश नहीं हैं। इसको कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। अगर कोर्ट को लगता है कि चालक के पास सभी दस्तावेज हैं और उसको इन दस्तावेजों को पेश करने के लिए 15 दिन का समय नहीं दिया गया, तो वह जुर्माना माफ कर सकता है।
एडवोकेट रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि चालान में एक विटनेस के साइन होना भी जरूरी है। कोर्ट में मामले के समरी ट्रायल के दौरान ट्रैफिक पुलिस को विटनेस पेश करना होता है. अगर पुलिस विटनेस पेश नहीं कर पाती है, तो कोर्ट चालान माफ कर सकती है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में पुलिस विटनेस पेश नहीं कर पाती है और इसका फायदा चालक को मिलता है।


धर्मेंद्र करेगें सऊदी अरब,यूएई,कतर की यात्रा

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्‍पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान आज यानी 7 सितंबर से 12 दिसंबर तक अपनी सऊदी अरब, यूएई और कतर की यात्रा पर जाएंगे। उनके साथ एक व्‍यापार प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा। श्री प्रधान तेल एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्‍पात क्षेत्रों पर तीनों देशों के समकक्ष मंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे और 10 सितंबर को आबुधावी में 8वें एशियाई मंत्रिस्‍तरीय ऊर्जा गोलमेज (एएमईआर) बैठक में भी भाग लेंगे। भारत यूएई के साथ इस बैठक का संयुक्‍त आयोजक है। भारत 2021 में 9वें ऊर्जा गोलमेज सम्‍मेलन का आयोजन करेगा। सबसे पहले सऊदी अरब में श्री प्रधान ऊर्जा मंत्री श्री खालिद अल-फलीह तथा सऊदी अरब की राष्‍ट्रीय तेल कंपनी, अरामको के वरिष्‍ठ प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे।


यूएई की यात्रा के दौरान श्री धर्मेंद्र प्रधान यूएई के ऊर्जा और उद्योग मंत्री श्री सुहेल मोहम्‍मद फराज अल मजरोऊई तथा राज्‍य मंत्री एवं एडनोक ग्रुप के सीईओ डॉ. सुल्‍तान अहमद अल जबेर के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में हाइड्रोकार्बन और इस्‍पात विषयों पर चर्चा होगी। वही कतर में अपनी यात्रा के दौरान श्री प्रधान कतर के प्रधानमंत्री एवं आंतरिक मंत्री श्री शेख अब्‍दुल्‍लाह बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी तथा कतर के ऊर्जा राज्‍य मंत्री श्री साद शेरीदाह अल काबी से भी भेंट करेंगे।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...