शनिवार, 7 सितंबर 2019

व्यापारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बिजली, पेट्रोल, डीजल में कई गई वृद्धि तत्काल वापस ली जाए । पंकज वर्मा सर्राफ
 
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल ने बिजली दरों व मोटर एक्ट व्हीकल एक्ट में बढ़ोतरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा सर्राफ़ के नेतृत्व में दर्जनों संगठन से जुड़े व्यापारी सुबह 11 बजे जुलूस की शक्ल में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई 12 प्रतिशत की बृद्धि व मोटर व्हीकल एक्ट में हजारों रुपये के चालान लागू करने के विरोध में कलेक्ट्रेट गेट पर दोनों समस्याओं को लेकर प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एवं नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस मौके पर पंकज वर्मा सर्राफ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि देश व प्रदेश में आम नागरिक मंदी की मार से जूझ रहा है ऊपर से सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल, बिजली दरों में बढ़ोतरी करके बोझ बड़ा रही है।
जिससे आम जन मानस पर दोहरी मार पड़ रही है। वर्तमान समय मे व्यापारी, किसान, आम नागरिक मंदी की मार से जूझ रहा है अगर समय रहते पेट्रोल, बिजली, मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने में की गई बढ़ोतरी वापास नही हुई तो संगठन प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
उन्होंने सरकार द्वारा की गई बृद्धि को जनहित में तत्काल वापस लिए जाने की मांग की। इस मौके पर तिलक राज भोला, रमेश शुक्ला, शकील अहमद, जितेन्द्र नाथ शुक्ला, अजय मोहन शुक्ला, ओमबाबू सर्राफ, हाजी अली हसन, दीपू रस्तोगी, अन्नू वर्मा, बाल कृष्ण रस्तोगी, अनवार खान, संतोष पाल, कपिल अग्रवाल, सुनील रस्तोगी, ऋषि शर्मा, राजीव सिंह, फकरुद्दीन, मोहम्मद साजिद, पौरुष रस्तोगी, आकिल, रमाकांत वर्मा, गोविंद राठौर, महेश सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...