सोमवार, 19 अगस्त 2019

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


2019-8-20 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-17 (साल-01)
2.मंगलवार,20 अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादपद्र कृष्‍णपक्ष पंचमी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:46,सूर्यास्त 7:07
5.न्‍यूनतम तापमान 26 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बारिश की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजिटल संस्करण )प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क:- 935030275


बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट:नोएडा

बाढ़ की सम्भावना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुयेे अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।


गौतमबुद्धनगर। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बाढ़ से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि बाढ़ की स्थिति आने पर उनके विभाग के द्वारा क्या क्या कार्यवाही की जानी है उसके सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये अपने अपने विभाग की कार्ययोजना बनाकर तुरन्त जिला प्रशासन को उपलब्ध करायी जाये।


डीएम बीएन सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में इस सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये जनपद हथनीकुंड बैराज से यमुना नदी में डैम से पानी छोडे जाने के आधार पर बाढ के बारे में विभागीय समीक्षा करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा इस सम्बन्ध में अपने स्तर पर व्यापक कार्ययोजना बनाकर उसे अन्तिम रूप दिया जाये और उनके द्वारा इस कार्य में जो ड्यूटी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगायी जानी है उन्हें भी तत्काल प्रभाव से लगा दिया जाये।
उन्होनें समीक्षा के दौरान पाया कि बाढ से सम्बन्धित सिचाॅई विभाग के द्वारा 2 बाढ चैकियां स्थापित है अतः उनके द्वारा निर्धारित सभी स्टाफ की ड्यूटी लगाते हुये उनके मोवाईल नम्बर भी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों में उपलब्ध करा दिये जाये और ग्रामीणों को बाढ़ आने पर क्या करे क्या न करे की एडवाजरी जारी कर इस सम्बन्ध में जागरूक भी कर दिया जाये। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी के द्वारा बांध काटा गया तो सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि संवेदनशील क्षेत्र यमुना नदी के किनारे के गाॅव याकूतपुर व रामपुर तथा हिण्डन में पानी आने पर मोमनाथनपुर तथा सेफीपुर गांवो में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को अलर्ट किया जायें।
उन्होंने यह भी बताया कि हथनीकुंड डैम से यमुना नदी में 8 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोडा गया है, इसलिए सभी बाढ चैकियाॅ पूर्णतः सक्रिय रहे और यमुना के किनारे बसने वाले लोगो को अलर्ट कर दिया जायें। डीएम ने राजस्व, सिचाॅई, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, आपूर्ति, जल निगम, वन तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा बाढ से निपटने के लिये अपनी सभी तैयारियाॅ क्रियाविन्त कर ली जाये। जिससे की बाढ़ की स्थिति आने पर आमजन को इस आपदा से सुरक्षित किया जा सकें और जानमाल की हानि को होने से बचाया जा सकें। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय, उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी आर0एन0 यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ वी0के0 श्रीवास्तव, सभी तहसीलदार गण, सिचाॅई विभाग के अधिशासी अभियन्ता, जल निगम के अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया-राकेश चैहान जिला सूचना अधिकारी।


विमान में लगी आग की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से जयपुर जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में लगी आग


नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में एयर इंडिया अलायंस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एहतियातन तौर पर यात्रियों को वहां से सुरक्षित रुप से निकाला गया। फ्लाइट दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भर रही थी। लेकिन कुछ समय बाद इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों के मुताबिक विमान के पहिए में कोई समस्या आ गई थी जिसके बाद इसे वापस दिल्ली में उतार लिया गया।


सूत्रों के मुताबिक विमान में किसी प्रकार की आगजनी की कोई रिपोर्ट नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर कर लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर फायर टेंडर्स और अन्य उपाय किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान के इंजन में आग लगी गई जिसके बाद विमान की वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। घटना आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की है। आईजीआई एयरपोर्ट की तरफ से जारी आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक विमान के लैंडिंग गियर में कुछ तकनीकी समस्या आ जाने के कारण ऐसा करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक सभी 63 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।


रास:मनमोहन और नीरज निर्विरोध निर्वाचित

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज शेखर सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं राजस्थान से पूर्व पीएम मनमोहन को कांगेस से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।


उत्तर राज्य में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर का निर्विरोध निर्वाचन पहले ही तय हो गया था क्योंकि उनके अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया था। पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन पत्र की जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई थी और आज नाम वापसी की अंतिम समय सीमा थी। यह समय सीमा समाप्त होने के बाद शेखर के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गयी।


गौरतलब है कि सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने पिछले दिनों राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और वह सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। नीरज शेखर के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव कराया गया। उपचुनाव में भाजपा ने नीरज शेखर को ही उम्मीदवार बनाया। उन्होंने 14 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।


दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। रविवार शाम को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मनमोहन सिंह को चुन लिया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी के निधन के बाद एक सीट खाली हो गई थी। निर्विरोध चुने जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई दी।


पिछले मंगलवार को मनमोहन सिंह ने राज्यसभा की सदस्यता के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के लिए मनमोहन सिंह के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे। भाजपा या किसी और दल ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा। अब मनमोहन सिंह 3 अप्रैल 2024 तक राज्यसभा के सदस्य रहेंगे। इससे पहले  वे तीन दशक तक असम से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। उनका कार्यकाल 14 जून को ही समाप्त हुआ था


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और गृहमंत्री की मीटिंग

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने पांच अगस्त से प्रशासनिक पाबंदियों से गुजर रहे जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया।


सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी से लौटने के बाद डोभाल की शाह के साथ यह पहली बैठक है। वह घाटी में दस दिनों तक रुके थे और वहां उन्होंने हालात पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखा था। एक अधिकारी ने बताया कि एनएसए ने गृहमंत्री को जम्मू कश्मीर की संपूर्ण स्थिति के बारे में बताया। केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और अन्य शीर्ष अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे, जिसमें राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा की गयी।


अधिकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में लगायी गयी पाबंदियों से जुड़े मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई। जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को केंद्र द्वारा निरस्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद से पांच अगस्त से संचार संपर्कों और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगायी गयी है। हालांकि, जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी के कुछ क्षेत्रों में क्रमिक ढंग से पाबंदियां हटायी गयी हैं लेकिन कई हिस्सों में अब भी प्रतिबंध है।


देश के आर्थिक संकट पर सरकार चुप:प्रियंका

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी ने देश में आर्थिक मंदी की आहट को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोगों को नौकरियों से निकाला जा रहा है। नौकरियों में कमी को लेकर प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिम्मेदार ठहराया।


उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार मौन है। आर्थिक संकट को लेकर सरकार की चुप्पी खतरनाक है। सवालिया लहजे में प्रियंका ने कहा कि आखिर इस देश में भयंकर मंदी के लिए जिम्मेदार कौन है। प्रियंका गांधी ने कहा, ”सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है। कम्पनियों का काम चौपट है। लोगों को काम से निकाला जा रहा है, बीजेपी सरकार मौन है। आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है?” अपने ट्वीट के साथ प्रियंका गांधी अखबारों के कतरनों का एक फोटो कोलाज भी शेयर किया जिसमें आर्थिक संकट, बेरोजगारी और नौकरी घटने की बात कही गई है।


यूएई:मोदी को देंगे सर्वोच्च नागरिक सम्मान

नई दिल्ली। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह के अंत में अपनी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक- पीएम मोदी की यह तीन दिवसीय यात्रा 23 अगस्त से शुरू होगी। इस दौरान पीएम मोदी यूएई और बहरीन के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे।


विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे जहां वह देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'आर्डर आफ जायद' प्राप्त करेंगे। गत अप्रैल में यूएई ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को ''बढ़ावा'' देने में ''महत्वपूर्ण भूमिका'' निभाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी। मंत्रालय ने बताया कि यूएई से पीएम मोदी 24 अगस्त को बहरीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे जो कि इस खाड़ी देश की भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।


देश में आर्थिक आपात जैसी स्थिति:सिंघवी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था की नरमी पर रविवार को चिंता जताते हुए कहा कि देश आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति का सामना कर रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने भाजपा पर लोगों का ध्यान अपनी विफलताओं से हटाने का आरोप लगाया।


सिंघवी ने वाहन क्षेत्र में नरमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग में नरमी का चलन अचानक से नहीं आया है। सिंघवी ने कहा कि वाहनों की बिक्री में 31 प्रतिशत गिरावट आयी है। यह यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार नौंवे महीने की गिरावट रही। सिंघवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जुलाई 2018 के बाद के 13 महीनों में से 12 महीनों में वाहनों की बिक्री गिरी है। यह विश्व के चौथे सबसे बड़े वाहन बाजार में तेज नरमी का संकेत देता है। उन्होंने शेयर बाजार में गिरावट और बढ़ते राजकोषीय घाटे के मुद्दों को भी उठाया। इसके अलावा उन्होंने जीडीपी के गिरते आंकड़ों, घटते श्रम बल, रियल एस्टेट क्षेत्र में नरमी, लगातार कमजोर होता रुपया, गिरता प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में कमी आने के मुद्दे उठाए। साथ ही सिंघवी ने राजग सरकार पर ठोस आर्थिक नीति नहीं लाने का भी आरोप लगाया।


सामान्य हालात में महबूबा की बेटी नजरबंद

नई दिल्ली। कांग्रेस  के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मौजूदा हालात अब वहां सामान्य बात हो गई है। उन्होंने तंज करते हुए ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ सामान्य है। स्कूल खुले हुए हैं लेकिन छात्र नहीं है। राज्य में सब कुछ सामान्य है। इंटरनेट फिर से बंद है। महबूबा मुफ्ती की बेटी नजरबंद है। क्यों? कोई जवाब नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि अगर आपको हैरानी हो रही है कि यह सब क्या चल रहा है तो कृपया समझ लीजिए कि यह अब सामान्य बात हो गई है। हाल ही में सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का कदम उठाया था। इसके बाद से ही राज्य के कई इलाकों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।


अखिलेश ने फिर यूपी सरकार को घेरा

लखनऊ । सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर सोमवार को बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में पत्रकार और उसके भाई की घर में घुसकर हत्या की खबर की स्याही सूखी भी नहीं थी कि प्रयागराज में 12 घंटों में 8 हत्याएं हो गईं। प्रयागराज में उपमुख्यमंत्री अपना सम्मान समारोह करा रहे थे और बगल में अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने कहा, प्रशासन और अपराधी जानते हैं कि भाजपा सरकार चलाने में सक्षम नहीं है। अखिलेश ने सोमवार को बयान में कहा कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था से यूपी 'हत्या प्रदेश' बन गया है। क्या भाजपा यूपी की यही पहचान बनाना चाहती है? जब जनता को अपने जान-माल की सुरक्षा का ही भरोसा न हो तो फिर कैसा विकास और किस पर विश्वास? उन्होंने प्रयागराज की आपराधिक घटनाओं में पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 50-50 लाख रुपये की सहायता देने तथा अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने की मांग की है। साथ ही प्रदेश में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, गरीब की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। भाजपा के संरक्षण में अपराधी निरंकुश हैं। भाजपा सरकार लाख दावा करती रहे। लेकिन जब अपराधियों को जेल से भी अपनी गतिविधियां निर्बाध रूप से चलाने की छूट मिली हुई है तो राज्य के बाहर जाने का सवाल ही कहां उठता है?


दिल्लीवासियों के लिए हेल्पलाइन की जारी

नई दिल्‍ली। मुख्यमंत्री ने यमुना फ्लडप्लेंस के निवासियों से सरकार के टेंट्स में शिफ्ट होने की अपील की,कहा 
घबराने की जरुरत नहीं हैं, दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने लिए तैयार। सरकार स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए हैं । जरुरत पड़ने पर टेलीफोन नंबर 22421656 और  टेलीफोन नंबर 21210849 पर संपर्क किया जा सकता है।
 दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि यमुना के जल स्तर के शाम तक खतरे के निशान (205.33 मीटर) को पार कर जाने की आशंका है क्योंकि हरियाणा ने रविवार शाम को 8.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है और यह पानी 36 से 72 घंटों के अंदर दिल्ली में पहुंच जाएगा।उन्होंने अपील की यमुना फ्लडप्लेंस में रहने वाले लोग अपनी जगह खाली कर दें और दिल्ली सरकार की तरफ से लगाये गये टेंट्स में शिफ्ट हो जाएं। इस बारे में जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें मंत्री श्री सत्येंद्र जैन, श्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव श्री विजय कुमार देव के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस प्रेस वार्ता से पहले दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में बाढ़ की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की गई।प्रेस कांफ्रेस में मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वह बिलकुल भी न घबरायें क्योंकि इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। दिल्ली के छह जिलों (नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट, शाहदरा, ईस्ट, सेंट्रल और साउथ वेस्ट) के निचले इलाकों में रहने वाले लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं।


किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी के अलावा दिल्ली सरकार पहले से ही लोगों को ऐसी जगहों से निकालने और यमुना के दोनों तरफ लगाए गये टेंट्स में उनको ले जाने का काम कर रही है। अब तक, 2120 टेंट्स लगाये जा चुके हैं, जहां पर बिजली, खाने-पीने, पानी और टॉयलेट इत्यादि का इंतजाम किया गया है।श्री अरविंद केजरीवाल ने फ्लडप्लेंस में रहने वाले लोगों से बार-बार अपील करते हुए कहा कि वे शाम 6 बजे तक टेंट्स में शिफ्ट कर जाएं और तब तक वापस ना जाएं जब तक उनके इलाकों से पानी न निकल जाए क्योंकि यमुना के पानी के प्रवाह के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री ने बच्चों को लेकर विशेषतौर पर अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों का खास तौर पर ख्याल रखें क्योंकि अकसर बच्चे खेलने या नहाने नदी में चले जाते हैं। पिछले साल इसी तरह से दो बच्चों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बचाव कार्य के लिए 53 नावों को तैयार कर लिया गया है और 30 नावों को उन 30 स्थानों पर पहले से ही लगा दिया गया है जहां बाढ़ का असर ज्यादा रहने की संभावना है।


इसके लिए दिल्ली सरकार एक इमरजेंसी कॉन्टैक्ट टेलीफोन नंबर 22421656 जारी किया है। साथ ही एसडीएम प्रीत विहार नोडल ऑफिसर हैं और उनके कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 21210849 से कॉन्टैक्ट किया जा सकता है। इससे पहले 2013 में हरियाणा में 8.06 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा था जिसकी वजह से जलस्तर 207.3 मीटर तक गया था। रविवार को हरियाणा की तरफ से जितनी भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है, उससे यमुना का जल स्तर काफी ज्यादा बढ़ सकता है मुख्यमंत्री ने कहा, अगले दो दिन बेहद अहम हैं। हम स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार, उप-राज्यपाल के ऑफिस और सभी संबंधित एजेंसियों के साथ तालमेल बनाये हुए हैं। सरकार के लिए हर किसी का जीवन बेहद कीमती है, इसी को देखते हुए पूरा सरकारी तंत्र किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने लिए तैयार है।


92 की उम्र में राम मंदिर की पैरवी करना

 नई दिल्ली। कौन है 92 की उम्र में "राम मंदिर" के लिए "सुप्रीम कोर्ट" में घंटों खड़े होकर बहस करने वाला विद्वान वकील ? जब सीजेआई ने पूछा “क्या आप बैठ कर दलीलें पेश करना चाहेंगे?” तो क्या था जवाब पढें?


"यह मेरी अंतिम इच्छा है कि मरने से पहले मैं इस मामले को अंजाम तक पहुँचा दूँ। मैं अपने श्रीराम के लिए इतना तो कर ही सकता हूँ।92 की उम्र में राम मंदिर केस को अंजाम तक पहुँचाना ही मेरी अंतिम इच्छा है। अगर आप अदालती कार्यवाहियों का हिस्सा रहे हैं या फिर आपने यह व्यवस्था देखी है तो आपको पता होगा कि वकील खड़े होकर बहस करते हैं। कम से कम फ़िल्मों में तो आपने देखा ही होगा। इसी महीने पिछले सप्ताह में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर अदालत की सुनवाई चल रही थी। रामलला की तरफ से अदालत में एक वकील पैरवी कर रहे थे। पीठ की अध्यक्षता ख़ुद सीजेआई रंजन गोगोई कर रहे थे।


 तभी बीच में सीजेआई गोगोई ने वकील से पूछा, “क्या आप बैठ कर दलीलें पेश करना चाहेंगे?” लेकिन, श्री राम मोती राम वकील ने कहा, मिलॉर्ड, आप बहुत दयावान हैं,लेकिन वकीलों की परंपरा रही है कि वे सुनवाई के दौरान खड़े होकर दलीलें पेश करते रहे हैं। मैं इस परम्परा से लगाव रखता हूँ।” क्या आपको पता है कि ये वकील कौन हैं? राम मंदिर से हिंदुओं की आस्थाएँ जुड़ी हैं। ऐसे में वो कौन है, जो 92 की उम्र में भी घंटों खड़े होकर दलीलें दे रहा है। हिदुत्व की लड़ाई लड़ रहा है, यह पता तो होना ही चाहिए। जज और वकील का यह कन्वर्सेशन अदालत के इतिहास में एक रोचक और अच्छी याद बन कर दर्ज हो गया।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...