सोमवार, 19 अगस्त 2019

यूएई:मोदी को देंगे सर्वोच्च नागरिक सम्मान

नई दिल्ली। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह के अंत में अपनी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक- पीएम मोदी की यह तीन दिवसीय यात्रा 23 अगस्त से शुरू होगी। इस दौरान पीएम मोदी यूएई और बहरीन के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे।


विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे जहां वह देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'आर्डर आफ जायद' प्राप्त करेंगे। गत अप्रैल में यूएई ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को ''बढ़ावा'' देने में ''महत्वपूर्ण भूमिका'' निभाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी। मंत्रालय ने बताया कि यूएई से पीएम मोदी 24 अगस्त को बहरीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे जो कि इस खाड़ी देश की भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...