शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

सपा:सरकार के खिलाफ दिया धरना

गाजियाबाद । जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने मे साहिबाबाद विधान सभा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मनमोहन झा गामा के नेतृत्व मे शामिल होने जाते। जिला कोषाध्यक्ष शिवचरण चौहान शाहबूदीन सैफी ताहिर अंसारी  मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक महासचिव कमलेश यादव सचिव मुज्जू चौधरी उपाध्यक्ष साबिर चौधरी कोषाध्यक्ष रंजत पोरवाल रवि यादव  ट्रांस हिन्डन अध्यक्ष मजदूर सभा मोनू सैफी ट्रांस हिन्डन अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव मुदसिर खान रिजवान सैफी, वाड॔ अध्यक्ष अदीब कमाल मिर्ज़ा ,फईम कस्सार पाष॔द प्रतिनिधि गुलशन मन्सूरी, शालू खान ,नीरज, चौहान धनपाल यादव ,वसीम इदरीशी, विक्की, विशाल, शकील इदरीशी, कोशल ,शालू खान ,विपिन मिश्रा, अब्दुल, भाई शब्बीर, खान फईम मंसूरी, कुलदीप सिंह आदि लोग उपस्थिति थे।


शहर में भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री

सोमवार तक शहर में भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री


मुरादाबाद । कांवड़ियों के मद्देनजर पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। शुक्रवार से सोमवार दोपहर बाद तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। बाईपास से वाहनों को गुजारा जाएगा। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने इस बाबत निर्देश जारी किए। उन्होंने यातायात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही नहीं किए जाने की हिदायत दी है। बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन वाया रामपुर, शाहबाद,बिलारी, चंदौसी, नरोरा,डिवाई, शिकारपुर,बुलन्दशहर, हापुड़,गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेंगे। रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाले वाहन शाहाबाद, बिलारी,कुन्दरकी होते हुए अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाईपास कटघर पहुचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस रामपुर जाएंगे। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाईपास कटघर से बिलारी, चंदौसी,बहजोई, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर,हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे। अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले वाहन कैलशा, बागड़पुर,डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगें। मुरादाबाद से बिजनौर, हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन, बसें काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर (उत्तराखण्ड),अफजलगढ़, धामपुर होते हुए बिजनौर व हरिद्वार जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे। यात्री बसों को छोड़कर अन्य भारी वाहनों को सिरसवां दोराहा तक ही आने दिया जाएगा। बिजनौर रोड से बरेली, रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाईपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर, बरेली जाएंगे।


ग्राम पंचायतों के खुल रहे हैं घोटाले

लखीमपुर खीरी । ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा मगदापुर में सरकारी राजस्व का जमकर प्रधान द्वारा किया जा रहा घोटाला


     आपको बताते चलें प्रधानों की प्रधानी का धीरे-धीरे समय पूरा हो रहा है। जिला अधिकारी खीरी द्वारा कई प्रधानों की जांच कराई जा रही है। तथा उन जांचों  में प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी सरकारी धनराशि जो कार्य योजना हेतु आई थी। उसमें अच्छा खासा गमन किया जा रहा प्रधानों के कमाने के स्रोत जैसे आए हुए प्रधानमंत्री आवास में गरीब लाभार्थियों से लगभग 20 से ₹25000 उन से अवैध रूप से बसूली की जाती है। सरकार द्वारा जो कार्य करने के लिए धनराशि भेजी जाती है। उस धनराशि  को ग्राम पंचायत  के कार्यों में कम लगाते हुए सारी धनराशि प्रधानों के जेब में चली जाती है। ऐसा ही मामला ग्राम सभा मदनापुर का है जो धनराशि सरकार से ग्राम सभा के कार्य हेतु आई उस धनराशि से कार्य तो कराया गया। परंतु आधा अधूरा लेकिन कागजों पर पूरा कर दिखाया जाता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए। जिला अधिकारी खीरी द्वारा पंचायतों में कार्य हुए हैं या नहीं इसकी जांच हेतु कई ग्राम सभाओं को जांच करने के लिए कहा ब्लाक कुंभी में कई ग्राम सभाएं ऐसी हैं। जिनमें सरकारी धनराशि तो आई। परंतु कार्य कहीं नहीं दिखाई पड़ रहा है। लेकिन कागजों की खानापूर्ति पूरी है। कागजों की मजबूती करने के बाद जनता के हित में जो सरकार द्वारा धनराशि भेजी जाती है। वह जनता तक पहुंचती जरूर है परंतु आधी अधूरी मिल पाती है योगी सरकार जनता को खुशहाल बनाने के लिए काफी योजनाएं लागू करती है परंतु जनता के ऊपर बैठे लुटेरे उसे लूट कर अपनी जेबें भरते हैं ।जनता से उन्हें क्या मतलब सरकारें जनता के लिए योजनाएं निकालती रहे परंतु अधिकारी और कर्मचारी जमकर आई हुई धनराशि से अपना पेट भरते रहे।
जुड़े रहे आशीष राठौर पत्रकार के साथ में आपको हर ग्राम सभा की जानकारी साक्ष्यों के साथ जनता तक पहुंचाते रहेंगे।


आशीष राठौर


राज्य चुनाव:भाजपा चुनाव प्रभारी नियुक्त

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने 4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली में विधानसभाचुनावके लिए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की। यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।हरियाणा और झारखंड में वर्तमान में भाजपा की सरकार है,जबकि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में है।


महाराष्ट्र: राष्ट्रीय महामंत्रीभूपेंद्र सिंह यादव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और कर्नाटक के पूर्व विधायक लक्ष्मण सावदी को सह-प्रभारी बनाया गया।


दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव काप्रभारी बनाया गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय को सह-प्रभारी नियुक्त किया।


झारखंड: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर को प्रभारी बनाया गया। वहीं, बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव को सहप्रभारी नियुक्त किया गया।


हरियाणा: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रभारी बनाया गया। उप्र सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया।


नाबालिक:झांसे में लेकर जाने वाला गिरफ्तार

रायगढ़ । शादी के सुहाने सपने दिखाकर नाबालिग बालिका को लेकर उड़न छू होने वाला बीजू को सरिया पुलिस ने पहुंचाया हवालात।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजू प्रतिकार जो कि थाना अंबाभोना जिला बरगढ़ निवासी है। उसका सरिया में आना जाना था,इसी बीच आरोपी  सरिया के नाबालिक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और  शादी के सुहाने सपने दिखाते हुए अपने साथ भगा ले गया।,युवती  के अचानक गुम होने से परेशान परिजनों ने सरिया थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने उक्त नाबालिक बालिका को भगाने वाले आरोपी को महज 12 घंटे में ही धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर नाबालिक को बरामद किया। वहीं आरोपी को आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


वृंदावन प्रेम मंदिर:बम से उड़ाने की धमकी

मथुरा । पुलिस प्रशासन के पास एक अज्ञात फोन आया था जिसमें वृंदावन के प्रेम मंदिर और मथुरा के कृष्ण जन्म स्थान मंदिर में बम धमाके की चेतावनी दी गई थी।


कॉल जिस मोबाइल नंबर से आया था पुलिस ने उसके मालिक को हिरासत में ले लिया है। ये फोन ऑटो रिक्शा चालक के नंबर से किया गया था। इस मामले में पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है।पुलिस के मुताबिक पूछताछ में ऑटो चालक ने कहा कि एक टूरिस्ट उसकी गाड़ी में बैठा था, उसके किसी को फोन लगाने के लिए उससे मोबाइल लिया था। वह इस घटना से पूरी तरह से अंजान था। ऑटो रिक्शा चालक मुन्ना से मिली जानकारी के बाद पुलिस द्वारा टूरिस्ट को गिरफ्तार करने के लिए 7 टीमें बनाई गई हैं।


ठग गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार:हापुड

राहुल श्रीवास्तव


हापुड । थाना पिलखुआ कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग गिरोह को गिरफ्तार किया है जोकि जनता से लोन इन्शुरन्स दिलाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था पुलिस ने शातिर ठग गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रूपये की नगदी और करीब 20 मोबाइलों को बरामद किया है पुलिस ने बताया की ये शातिर ठग गिरोह अब तक लाखो रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दे चूका है और ये शातिर भोली भाली जनता को लोन देने के नाम पर ठगी करते थे।


जिले में रोपे गए 10 हजार पौधे:नोएडा

वन विभाग के सौजन्य से गांधी उपवन वेटलैंड सूरजपुर में 10 हजार पौधों का किया गया रोपण। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जय प्रताप सिंह


गौतमबुध नगर ।वृक्षारोपण महाकुंभ के कार्यक्रम ने लिया जन आंदोलन का रूप। सूरजपुर वेटलैंड में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह के द्वारा वेटलैंड गांधी उपवन में किया गया पौधारोपण। इस अवसर पर जिलाधिकारी  बीएन सिंह, माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, जेवर धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीएफओ पीके श्रीवास्तव आदि अधिकारियों के द्वारा गांधी उपवन में पौधारोपण किया गया। यहां पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश को प्रदूषण से मुक्त कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में आज एक ही दिन में कार्यक्रम आयोजित करते हुए 22 करोड़ पौधों का रोपण किया जा रहा है, ताकि पूरे प्रदेश को अच्छा पर्यावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन हो रहा है। अतः इसे दृष्टिगत रखते हुए भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जल शक्ति अभियान भी संचालित किया गया है ताकि ग्राउंड वाटर को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों की बहुत ही गहरी महत्ता है, जिसको हमें अंगीकृत करना होगा और समाज के सभी नागरिकों को आगे आकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा तथा वर्षा के जल को संचयन करने के लिए छोटी-छोटी गतिविधियां समाज के सभी नागरिकों को करनी होगी ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके और एक अच्छा सुंदर वातावरण मिल सके। आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों के अलावा स्कूली बच्चों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं दादरी तेजपाल नागर के द्वारा भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने उद्गार व्यक्त किए गए। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।



सीएम का ऐलान:आदिवासियों का कर्ज माफ

सीएम कमलनाथ का ऐलान, साहूकारों से लिया आदिवासियों का कर्ज होगा माफ

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी दिवस पर आदिवासियों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है।कर्ज आदिवासियों ने साहूकारों से लिया था। इसके साथ ही सरकार आदिवासियों को कार्ड देगी, जिससे जरूरत पढ़ने पर वो 10 हजार रुपए तक निकाल सकेंगे। सीएम कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी महापुरुषों की याद में जबलपुर में संग्रहालय व स्मारक बनाएंगे। वनग्राम की परंपरा ख़त्म कर राजस्व ग्राम कहलाएगी। भोजन के लिये बर्तन भी उपलब्ध कराएंगे और हर हाट बाज़ार में ATM की सुविधा होगी। कमलनाथ ने आगे कहा कि साहूकारों के पास आदिवासियों के गिरवी जमीन, ज़ेवर व समान लौटाना होंगे। अब जनजातीय कार्य विभाग अब आदिवासी विकास विभाग होगा। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि आदिवासी क्षेत्रों में 7 नये खेल परिसर खोले जायेंगे।


आदिवासी परिवार में जन्म लेने पर 50 क्विंटल अनाज मिलेगा और 40 नये एकलव्य स्कूल खोले जायेंगे। इससे पहले सीएम कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिजन की नई पीढ़ी के विकास, उनकी संस्कृति बचाने में मदद के लिए, उनके उत्थान, भलाई और सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है। कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि विश्व आदिवासी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज का दिन आदिवासी समुदाय की भाषा, संस्कृति, परम्परा, इतिहास के संरक्षण और उनके विकास के लिये संकल्पबद्ध होने का है। हमारी सरकार आदिजन की नई पीढ़ी के विकास, उनकी संस्कृति बचाने में मदद के लिए, उनके उत्थान, भलाई व सर्वांगीण विकास के लिये वचनबद्ध है।


4 माह का भ्रूण कूड़ेदान मे फेंका:लखनऊ

लखनऊ । एंबुलेंस चालक और एक महिला ने महिला के चार माह के भ्रूण को कूड़ेदान में फेंक दिया अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर सच्चाई सामने आ गई। महिला आशा वर्कर मानी जा रही हैं, दो दिन पहले जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई एक महिला की रक्तस्राव से हालत बिगड़ने पर गर्भपात के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन एंबुलेंस चालक और एक महिला ने उसके चार माह के भ्रूण को कूड़ेदान में फेंक दिया। गुरुवार सुबह मामला खुलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथी महिला के बारे में जानकारी लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि डीसी रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने रखे कूड़ेदान में चार महीने का भ्रूण पड़ा है। पूछताछ और अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर सच्चाई सामने आ गई।मैगलगंज के गांव हरनहा निवासी कल्लू की पत्नी गीता छह जुलाई को जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। अधिक रक्तस्राव के कारण गर्भपात करके भ्रूण निकाल दिया गया था।डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर गुरुवार की रात ही उसे लखनऊ रेफर कर दिया था। एंबुलेंस चालक महिला को वहीं निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। उसके साथ मौजूद महिला ने भ्रूण को अस्पताल के बाहर रखे डस्टबिन में फेंक दिया। यह महिला आशा वर्कर मानी जा रही है।


1.40 लाख कैमरे लगाने की अनुमति

इकबालअंसारी


नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दिल्ली में 1.40 लाख अतिरिक्त कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के तहत हर विधानसभा क्षेत्रों में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर आम दिल्लीवालों की प्रतिक्रिया बेहतर रही है। वहीं, कई जगहों पर सीसीटीवी होने से चोरों को पकड़ा गया है। कई लोगों ने अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी। इसको देखते हुए दिल्ली कैबिनेट न 1.40 लाख कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। केजरीवाल ने बताया कि अब टेंडर आदि से जुड़ी प्रक्रियाएं पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि अगले चार महीने में 1.40 लाख अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा। दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने पर दिल्ली में 2.80 लाख सीसीटीवी कैमरे हो जाएंगे।
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली की कानून व्यवस्था बेहतर करने व महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। कैमरे लगने से दिल्ली में अपराध कम होने के साथ महिलाओं की सुरक्षा भी पुख्ता होगी। उन्होंने बताया कि सभी कैमरे वाई-फाई से जुड़े होते हैं। इसके लिए वहां राउटर लगाए जा रहे हैं। सरकार आने वाले वक्त में राउटर का इस्तेमाल हॉट स्पॉट के तौर पर कर सकती है। आप ने थपथपाई अपनी पीठ दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई देने की सुविधा देने के एलान के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी पीठ थपथपाई है। पार्टी का दावा है कि बीते विधानसभा चुनाव में जनता के किए सभी वादे सरकार ने पूरे कर दिए हैं। आप प्रवक्ता आतिशी ने बताया कि मुफ्त वाई-फाई आप का आखिरी एजेंडा था। इससे पहले दिल्ली सरकार ने गरीबों के बिजली के बिल माफ कर दिया। पानी की सुविधा फ्री में दी। सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसा माहौल दिया। मोहल्ला क्लीनिक तैयार किया गया। मुफ्त वाई- फाई की सुविधा मिलने से दिल्लीवालों के इंटरनेट का बिल भी बचेगा।


रक्षाबंधन पर बहने करेगी फ्री यात्रा

अली रजा


लकनऊ। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर्व पर सिर्फ 15 अगस्त को लगभग 12 लाख महिलाओं को बस में मुफ्त सफर कराने की तैयारी की है। इसके लिए प्रदेश भर में अतिरिक्त रूप से साधारण सेवा की बसों का इंतजाम किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेख ने बताया कि निगम इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी करेगा। संचालन इकाई के उच्च अफसर ने बताया कि प्रदेश भर में पिछले रक्षाबंधन पर 11 लाख महिलाों ने बस सफर किया था। उम्मीद है, कि इस साल एक लाख महिलाएं अधिक बस सफर करेंगी। इस संबंध में प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधक, डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं कार्यशाला के सेवा प्रबंधकों तैयारी करने के निर्देश दिए गये हैं। उधर, निगम के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि रक्षाबंधन पर लखनऊ, दिल्ली एवं गाजियाबाद से पूर्वांचल वाराणसी, जौनपुर, इलाहाबाद, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा आदि की नॉन स्टाप सेवा की बसों का संचालन होगा। इसके लिए लखनऊ, कानपुर एवं गाजियाबाद से बसें दिल्ली जाएंगी। अफसर, कर्मचारी अवकाश निरस्त प्रबंध निदेशक ने रक्षाबंधन के मद्देनजर 13 से 18 अगस्त तक चलने वाली बसों के चलते अफसरों एवं कर्मियों के अवकाश को निरस्त कर दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक को भेजे गये आदेश में कहा गया कि अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, चालकों, परिचालकों एवं अन्य कर्मचारियों को इस अवधि में कोई भी अवकाश, साप्ताहिक विश्राम अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। यहीं नहीं, कोई अधिकारी अपना कार्य क्षेत्र इस अवधि में नही छोडे़गा। चालकों, परिचालकों, कार्यशाला व संचालन शाखा के कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसे अवगत कराते हुए नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाये। इस अवधि में अनुबंधित बसों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाये तथा कोई भी अवकाश स्वीकृत न किया जाये। चेकिंग दस्ते रूट पर सक्रिय रह कर बसों की जांच करेंगे।
प्रोत्साहन योजना लागू परिवहन निगम ने 13 से 18 अगस्त तक छह दिन निगम की बस का संचालन करने वाले चालकों, परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना भी शुरू की है। ग्रामीण (अंतर्जनपदीय) छह दिन की अवधि में न्यूनतम 1800 किलोमीटर के संचालन पर 1200 रुपयें, उपनगरीय में छह दिन की अवधि में न्यूनतम 1500 किलोमीटर के संचालन पर 1200 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा डिपो, नोएडा क्षेत्र में छह दिन की अवधि में न्यूनतम 1500 किलोमीटर के संचालन पर देय प्रोत्साहन की धनराशि 1200 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी। इसके अलावा बस स्टेशनों पर रक्षाबंधन के पर्व पर तैनात किये गये कार्मिकों व पर्यवेक्षकों के लिये गाजियाबाद क्षेत्र को 15,000, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली एवं लखनऊ को 10-10 हजार एवं सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर, इटावा क्षेत्रों को 5-5 हजार की धनराशि बस स्टेशनों की संख्या के दृष्टिगत स्वीकृति प्रदान की जाती है।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...