शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

ग्राम पंचायतों के खुल रहे हैं घोटाले

लखीमपुर खीरी । ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा मगदापुर में सरकारी राजस्व का जमकर प्रधान द्वारा किया जा रहा घोटाला


     आपको बताते चलें प्रधानों की प्रधानी का धीरे-धीरे समय पूरा हो रहा है। जिला अधिकारी खीरी द्वारा कई प्रधानों की जांच कराई जा रही है। तथा उन जांचों  में प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी सरकारी धनराशि जो कार्य योजना हेतु आई थी। उसमें अच्छा खासा गमन किया जा रहा प्रधानों के कमाने के स्रोत जैसे आए हुए प्रधानमंत्री आवास में गरीब लाभार्थियों से लगभग 20 से ₹25000 उन से अवैध रूप से बसूली की जाती है। सरकार द्वारा जो कार्य करने के लिए धनराशि भेजी जाती है। उस धनराशि  को ग्राम पंचायत  के कार्यों में कम लगाते हुए सारी धनराशि प्रधानों के जेब में चली जाती है। ऐसा ही मामला ग्राम सभा मदनापुर का है जो धनराशि सरकार से ग्राम सभा के कार्य हेतु आई उस धनराशि से कार्य तो कराया गया। परंतु आधा अधूरा लेकिन कागजों पर पूरा कर दिखाया जाता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए। जिला अधिकारी खीरी द्वारा पंचायतों में कार्य हुए हैं या नहीं इसकी जांच हेतु कई ग्राम सभाओं को जांच करने के लिए कहा ब्लाक कुंभी में कई ग्राम सभाएं ऐसी हैं। जिनमें सरकारी धनराशि तो आई। परंतु कार्य कहीं नहीं दिखाई पड़ रहा है। लेकिन कागजों की खानापूर्ति पूरी है। कागजों की मजबूती करने के बाद जनता के हित में जो सरकार द्वारा धनराशि भेजी जाती है। वह जनता तक पहुंचती जरूर है परंतु आधी अधूरी मिल पाती है योगी सरकार जनता को खुशहाल बनाने के लिए काफी योजनाएं लागू करती है परंतु जनता के ऊपर बैठे लुटेरे उसे लूट कर अपनी जेबें भरते हैं ।जनता से उन्हें क्या मतलब सरकारें जनता के लिए योजनाएं निकालती रहे परंतु अधिकारी और कर्मचारी जमकर आई हुई धनराशि से अपना पेट भरते रहे।
जुड़े रहे आशीष राठौर पत्रकार के साथ में आपको हर ग्राम सभा की जानकारी साक्ष्यों के साथ जनता तक पहुंचाते रहेंगे।


आशीष राठौर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...