मंगलवार, 23 जुलाई 2019

छत्तीसगढ़ के 12 जिले सूखाग्रस्त

छत्तीसगढ़ में अकाल की आहट, 12 जिलों में कम बारिश से सूखे के हालात


छत्तीसगढ़ सहित देशभर में अल्पवर्षा की स्थिति, गिरता भू-जल स्तर और पानी की बर्बादी भीषण जल संकट की ओर ईशारा कर रही है!छत्तीसगढ़ में अल्पवर्षा के कारण अकाल की स्थिति बनती नजर आ रही है! आम लोगों से लेकर किसान भी बारिश नहीं होने से काफी परेशान हैं! तो वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार को विपक्षी दल ने इस मुद्दे पर घेरना भी शुरू कर दिया है! मालूम हो कि प्रदेश के 12 जिले और 73 तहसीलों में अल्पवर्षा के कारण सूखे के हालात बनते नजर आ रहे है!


छत्तीसगढ़ सहित देशभर में अल्पवर्षा की स्थिति, गिरता भू-जल स्तर और पानी की बर्बादी भीषण जल संकट की ओर ईशारा कर रही है!मगर तमाम ईशारों के बावजूद धरातल पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है! आलम ये है कि राज्य सरकार केवल कागजों में चुस्त दिखाई दे रही है, जबकि धरातल पर हकीकत ये है कि छत्तीसगढ़ में 21 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की आवश्कता तो है, लेकिन महज 12 लाख हेक्टेयर में ही सिंचाई हो पाती है! मौजूदा हालात सूखे को लेकर ये है कि राज्य की 73 तहसीलों में सूखे के हालात बन गए है! अब अल्पवर्षा को लेकर किसान से लेकर राजनीतिक दलों ने भी अपनी चिंता दिखानी शुरु कर दी है!किसान और राजनीतिक पार्टियों ने कही ये बात किसानों का कहना है कि बारिश नहीं होने से खेत किसानी का कार्य करने में परेशानी हो रही है! अब बारिश का इंतजार करने के अलावा और कोई चारा नहीं है! वहीं इस मामले में जेसीसी जे सुप्रीमो अजीत जोगी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में सबसे बुरा अकाल मंडरा रहा है! उत्तरी हिस्से में बारिश नहीं हो रहा है. इस वजह से धान सूख रहा है! अगर आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो सूबे के 2/3 इलाके में सूखे की स्थिति बन सकती है! तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अकाल की स्थिति बनी हुई है! किसान परेशान हैं! जिन जिलों में सूखे की आशंका है वहां के लिए सरकार ने कोई ठोस तैयारी और प्लानिंग नहीं की है!


कृषि वैज्ञानिक ने कही ये बात


प्रदेश में सूखे के हालात को लेकर कृषि वैज्ञानिक ने भी अपनी चिंता जताई है! कृषि वैज्ञानिक संकेत ठाकुर मानते हैं कि अभी राज्य में सूखे को लेकर गंभीर हालात है! राज्य सरकार को किसानों के हित में आपातकालीन कदम उठाने की तैयारी करनी चाहिए! तो वहीं सूबे के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे मानते हैं कि आने वाली सभी तकलीफों से निपटने की सारी तैयारी सरकार ने कर ली है!


दिग्गजो की सुरक्षा घटाई: गृह मंत्रालय

 लालू प्रसाद यादव समेत इन दिग्गज नेताओ की सुरक्षा घटाई गई..देखे कौन-कौन नेता है शामिल


नई दिल्ली ! गृह मंत्रालय ने देश के कई बड़े नेताओं को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा की है! गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुड़ी की सुरक्षा घटा दी गई है! इसके अलावा केंद्र ने यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा, एलजेपी सांसद चिराग पासवान, पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की है!


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटा दी गई है! लालू प्रसाद के अलावा योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा की सभी सुरक्षा में कटौती की गई है! वहीं बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की भी सुरक्षा में कमी की गई है! इन नेताओं को केंद्रीय सूची से हटा दिया गया! इनके साथ अब सीआरपीएफ के जवान नहीं रहेंगे! केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को भी अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी!


रविंद्र बंजारे


दीवार के विवाद में एक को गंभीर चोट

लखीमपुर खीरी ! थाना गोला गोकर्णनाथ के अंतर्गत ग्राम भवानीगंज में एक परिवार के तीन लोगों को  जान से मारने का प्रयास किया ! बताते चलें थाना गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत ग्राम भवानीगंज निवासी लक्ष्मीनारायण यादव पुत्र गया प्रसाद ने बताया कि दीवार को लेकर विवाद हुआ था! मेरा मकान तथा विपक्षियों  का मकान पास - पास है! इससे पहले भी यह दीवार गिर चुकी है ! हम लोगों ने सिर्फ इससे 9 इंची दीवार बनवाने की बात कही थी! इतने में ही बाबूलाल पिता गंगाराम व श्यामा देवी तथा परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से मारा पीटा तथा जान से मारने का प्रयास करने लगे गांव के कुछ लोगों ने हम लोगों को आकर बचाया! पीड़ित व्यक्ति गोला थाना पहुंचा ही था! तब तक चोट लगी उसकी पुत्री मनीषा यादव थाने में बेहोश हो गयी पुलिस ने आनन-फानन में गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर उसका इलाज कराया! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मेरे पास एक ही परिवार के तीन लोग डॉक्टरी कराने के लिए आए हैं! उनके नाम इस प्रकार हैं! लक्ष्मी नारायण पुत्र गया प्रसाद व बंटू यादव पुत्र लक्ष्मी नारायण तथा मनीषा यादव पुत्री लक्ष्मी नारायण ये तीनों चोट खाये हुए पीड़ितों का मैंने इलाज करते हुए डॉक्टरी की है! उसमें दो लोगों के चोटे अधिक नहीं आई है, परंतु एक व्यक्ति के अधिक चोटें आई हुई हैं!


आशीष राठौर 


लापरवाह थानाध्यक्षो को लगी फटकार

एसएसपी ने उत्तरी क्षेत्र के राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक



 लापरवाह थानाध्यक्ष को एसएसपी ने दिया चेतावनी


गोरखपुर। पुलिस लाइन  सभागार  में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की अध्यक्षता में उत्तरी क्षेत्र के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा शाखा प्रभारियों की बैठक आयोजित कर अपराध की समीक्षा की गयी एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देश दिये लापरवाह थानाध्यक्षों को फटकार लगाते हुए दिया चेतावनी की जमानत पर छूटे अपराधियों/बदमाशों तथा हिस्ट्रीशीटरों की सूची को अद्यावधि करके उन पर सतत निगरानी रखने तथा बनाये गये टीम (आई-कार्ड अवतार एन्टी-बैट) द्वारा इलेक्ट्रानिक बायोमैट्रिक फिंगर प्रिन्ट कराकर डोजियर तैयार कराया जाय ताकि उनकी अपराधिक गतिविधियों को चिन्हीत किया जा सके। लूट व चोरी की घटनाओं की रोकथाम पर विशेष ध्यान देते हुए यह बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर व्यापारी बन्धुओं द्वारा अपने-अपने दुकानों के सामने लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को चिन्हीत कर लें ताकि घटनाओं का शीघ्र अनावरण किया जा सके। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह लम्बित गैर जमानतीय वारण्ट का शत-प्रतिशत तामीला कराना सुनिश्चित करें। समस्त थाना प्रभारियों व चैकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चों से सम्बधित होने वाले घटनाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पूर्व में बनाये गये नाका प्वाइंट पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करायें।किसी भी दशा में अवैध शराब का निष्कर्षण एवं बिक्री किसी थाना क्षेत्र में नहीं होना चाहिए! यदि मेरे द्वारा जनपद मुख्यालय से टीम भेजकर यह पाया गया कि किसी थाना क्षेत्र में अवैध शराब का निष्कर्षण अथवा बिक्री हो रहा है! तो सम्बंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारु रुप से संचालन हेतु अतिक्रमण पर विशेष ध्यान दिया जाय! जहाॅ पर एक बार अतिक्रमण हटवा दिया जाय! स्थानीय थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि दुबारा वहाॅ अतिक्रमण न होने पाये।


आयकर विभाग ने फिर दी है राहत

राणा ओबराय


आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को दी राहत,रिटर्न भरने की अवधि को एक माह बढ़ाया



नई दिल्ली !आयकर विभाग ने आंकलन वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि एक महीने बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दी है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यहां जारी बयान में बताया कि जिन करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी उसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। अंतिम तारीख तक रिटर्न दाखिल नहीं करने पर आयकर विभाग आपको नोटिस भेजता है। इसके बाद आप जवाब देते हैं। अगर अधिकारी आपके जवाब से संतुष्ट नहीं होता है और जांच में साबित होता है कि आपने जानबूझकर टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो तीन माह से दो साल तक की जेल हो सकती है।
देरी का ये होगा नुकसान
तीन माह से सात साल तक की जेल रिटर्न में देरी पर।
एक हजार जुर्माना रिटर्न में देरी पर, पांच लाख से कम आय पर।
पांच हजार जुर्माना 31 जुलाई के बाद और 31 दिसंबर तक रिटर्न भरने पर।
दस हजार जुर्माना 1 जनवरी से 31 मार्च तक रिटर्न भरने पर।


विश्वास मत के बाद गिरी स्वामी की सरकार

*कर्नाटक से इस वक्त की बड़ी खबर* 


विश्वासमत के बाद कर्नाटक में गिरी सीएम कुमारस्वामी की सरकार 


बैंगलुरु ! तमाम उठापटक के बाद आज कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया. कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई और सीएम कुमारस्वामी की सरकार गिर गई! बीजेपी के विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की! विश्वासमत के खिलाफ 105 वोट पड़े. वहीं पक्ष में 99 वोट ही आए ।


इसी के साथ जल्दी ही एचडी कुमारस्वामी राजभवन जाकर इस्तीफा सौंप सकते हैं! उनके इस्तीफे के बाद सूबे के गवर्नर वजुभाई वाला बीजेपी लीडर बीएस येदियुरप्पा को सरकार गठन का न्योता दे सकते हैं! इससे पहले कुमारस्वामी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देखते हैं कि कैबिनेट गठन के बाद आप सरकार को कैसे बचाएंगे? हम देखेंगे कि आप कब तक सरकार चलाएंगे? मैं ही यहीं हूं! उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के लोग भागेंगे, इसके बाद चुनाव के लिए जाना बेहतर है! इसके अलावा सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि सत्ता किसी के लिए भी स्थायी नहीं है! मैं फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं! मैं भाग नहीं रहा हूं! मैं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कहना चाहता हूं कि देश को बर्बाद मत कीजिए!
बता दें कि 15 बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद भी कांग्रेस और जेडीएस सरकार को बचाने के लिए प्रयास कर रहे थे! बीते कई दिनों से दोनों दल विश्वास मत प्रस्ताव को टालने की कोशिश में थे, लेकिन आखिरकार मंगलवार को वोटिंग हुई और कुमारस्वामी की सरकार का यह आखिरी दिन साबित हुआ।


एनडीआरएफ ने सिखाए गुर,दिया प्रशिक्षण

11  एनडीआरएफ की टीम पहुंची जिला सिद्धार्थ नगर जोखिम न्यूनीकरण बाढ़ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण देने के लिए -


"11  एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक श्री आलोक कुमार के निर्देशानुसार 11



सिद्धार्थ नगर ! एनडीआरएफ की  टीम दिनांक 22 जुलाई को जोखिम न्यूनीकरण बाढ़ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए जिला सिद्धार्थ नगर  पहुंची। सिद्धार्थ नगर  में संभावित आपदा क्षेत्रों के बारे में  टीम कमांडर रोहित कुमार भारद्वाज और जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा (आईएएस)  की अध्यक्षता  में सभी  बाढ़ आपदा संभावित  क्षेत्रों के  बारे में चर्चा किया गया । तथा साथ ही साथ  जिले के सभी 14 ब्लॉक बाढ़ आपदा प्रभावित लोगों को बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जोखिम न्यूनीकरण बाढ़ आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया गया।    


बलाक बासी के गांव भगौतापुर  में बाढ़ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी परबुद्धि सिंह, आर आई रामवीर यादव, सेवानिवृत्त राकेश तिवारी,कानूनगो ,लेखपाल प्रशांत चौधरी ,अमित चौधरी अमित श्रीवास्तव ,गिरीश श्रीवास्तव, प्रधान राधेश्याम यादव, लेखपाल, आशा वर्कर आपदा मित्र  और गांव भगौतापुर ,डडिया, भटौली, सतवाडी, कोड़री,  सूपाराजा,नगवा, नवइला के लोग भी शामिल रहे । टीम कमांडर रोहित कुमार भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक साभा यादव प्रशिक्षक दीपचंद जयसवाल राहुल रंजन व अन्य प्रशिक्षक ने इस प्रशिक्षण के दौरान बताया कि  बाढ़ आने से पूर्व की तैयारी,बाढ़ आने पर और बाढ़ आने के बाद क्या करना चाहिए इन सभी  का प्रशिक्षण दिया गया। आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने से पहले  प्राथमिक उपचार क्या दिया जा सकता है! इसके बारे में जानकारी दिया! साथ में घरेलू सिलेंडर में आग लग जाने के उपरांत क्या कार्रवाई करनी चाहिए तथा आकाशीय बिजली के दौरान और सर्पदंश या हार्ड अटैक आ जाए! क्या कार्रवाई करनी चाहिए ,इसके बारे में प्रशिक्षण दिया!


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...