शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

28 केंद्रों पर 1,546 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका

अश्वनी उपाध्याय        

गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में इन दिनों कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है। दूसरे चरण के पहले दिन बृहस्पतिवार को जिले के 28 केंद्रों पर 1,546 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन पहले 4,250 फ्रंट लाइन वर्कर्स की सूची तैयार करने के साथ ही पोर्टल के जरिये सभी को एसएमएस भेजे थे लेकिन पंजीकृत होने वालों की संख्या 3,439 ही रह गई। सभी को एसएमएस के जरिये टीकाकरण केंद्र की लोकेशन भी भेजी गई थी। वैक्सीनेशन करने आईं टीमें टीका लगवाने वालों का इंतजार करती रहीं लेकिन दोपहर से ही टीकाकरण शुरू हो पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिला महिला अस्पताल एवं संयुक्त अस्पताल में मुख्य टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। नगर निगम, जीडीए, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अफसरों एवं कर्मचारियों के अधिक नाम इस सूची में थे। 35 वैक्सीनेशन टीमों द्वारा टीका लगाया गया। इस चरण में कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है। सीएमओ का दावा है कि यह वैक्सीन 90 फीसद असरदार एवं सुरक्षित है। इसका साइड इफेक्ट भी न के बराबर है। कोविशील्ड से इस वैक्सीन को बेहतर माना जा रहा है। नई वैक्सीन की 14,500 डोज विभाग को मिली है। पीएसी के 150 अफसरों एवं जवानों को भी टीका लगाया गया। अब तक के सात सत्रों में 20,140 स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...