शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

गाजियाबाद पुलिस ने जारी किए इंचार्जों के नंबर

अश्वनी उपाध्याय         

गाज़ियाबाद। पुलिस ने जिले के सभी चौकी प्रभारियों को भी सीयूजी मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं। रविवार से ये सभी नंबर रविवार से चालू हो जाएंगे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया, कि सभी चौकी प्रभारियों के सीयूजी नंबर की कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी। कोई भी चौकी प्रभारी अपना सीयूजी नंबर बंद नहीं रख सकेगा। बता दें, कि पूर्व में कुछ चौकी प्रभारियों को बीएसएनएल के सीयूजी नंबर जारी हुए थे। लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण वह कारगर साबित नहीं हो सके। ऐसे में अन्य मोबाइल नेटवर्क कंपनी से टाईअप कर सभी चौकी प्रभारियों को नए सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जन-सुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान, ऐप के प्रचलन में बढ़ोतरी के संबंध में चौकी इंचार्ज सीधे जिम्मेदार हों। आमजन के प्रति सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहें। इसके लिए यह कदम उठाया गया है। चौकी प्रभारियों के सीयूजी नंबर कॉलिंग के साथ-साथ डाटा पैकेज सहित सिम कार्ड आवंटित किए गए हैं। यदि कोई दरोगा किसी चौकी से स्थानांतरित भी होता है तो उस चौकी का सीयूजी नंबर वही रहेगा। ऐसे में लोगों को सहूलियत होगी। एसएसपी ने बताया कि 24 घंटे में उपलब्ध सीयूजी मोबाइल नंबर को आवंटित करने एवं प्रत्येक दशा में रविवार तक एक्टिव करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन नंबरों को सार्वजनिक स्थलों, चौकी, थाना, बस अड्डा आदि पर भी सार्वजनिक करने के आदेश दिए गए हैं। ताकि आकस्मिक स्थितियों में लोग सीधे संबंधित चौकी इंचार्ज को कॉल कर संपर्क कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चिंगारी गिरने से 16 बीघा गेहूं की फसल जली

चिंगारी गिरने से 16 बीघा गेहूं की फसल जली  गोपीचंद  बागपत। बिजली के तारों के टकराने पर चिंगारी गिरने से पाबला बेगमाबाद और नंगला बहलोलपुर गां...