शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच शातिर अरेस्ट

देहरादून- एसटी एफ को मिली बड़ी कामयाबी, इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा, ऐसे करते थे काम...
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने वसंत विहार इलाके में एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में कंप्यूटर मोबाइल सहित अन्य उपकरण भी जप्त किए हैं। शुरुआती दौर में यह पता चला है कि यह कॉल सेंटर विदेशों में बैठे बुजुर्गों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था यही नहीं स्पेशल टास्क फोर्स को इस कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों की ट्रांजैक्शन का पता चला है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एक सीनियर सिटीजन की शिकायत पर जब स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा जांच की गई तो इन शातिर ठगों तक पुलिस पहुंची और रात भर चले ऑपरेशन के बाद दिल्ली से चार और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। यह शातिर थक विदेशों व दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में बुजुर्गों को ठगी का शिकार बनाते थे। इनके पास से लगभग ₹4 लाख कैश और करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन का भी पता चला है। फिलहाल अभी इन्वेस्टिगेशन जारी रहैगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...