बुधवार, 2 दिसंबर 2020

मेयर प्रत्याशी के लिए कांग्रेसियों ने मांगा न्याय

मुख्यमंत्री के विरोध कार्यक्रम में पुलिस बल का शिकार हुए पूर्व मेयर प्रत्याशी के लिए कांग्रेसियों ने मांगा न्याय


रुद्रपुर। शहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने पर पुलिस की लाठियों का शिकार हुए पूर्व मेयर प्रत्याशी नंदलाल के समर्थन में आज कई कांग्रेसियों ने एसएसपी दफ्तर में धरना दिया। कांग्रेसियों ने मांग की कि उक्त पुलिसकर्मी पर तत्काल रुप से कार्यवाही की जाये अन्यथा कांग्रेसियों का धरना उग्र रुप ले लेगा। कांग्रेसियों को धरना देने के कुछ देर बाद ही एसपी सिटी देवेंद्र पींचा धरनास्थल पर पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने सोमवार तक बल प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मी पर उचित कार्यवाही देने का आश्वासन दिया। एसपी सिटी देंवेंद्र पींचा के आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने अपना धरना खत्म किया और चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेसजन पुनः धरना देने को बाध्य होंगे।
बता दें बीती 21 नंवबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के रुद्रपुर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया था। जिस क्रम में जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के क्रम में पूर्व मेयर प्रत्याशी नंदलाल द्वारा नैनीताल हाईवे पर मुख्यमंत्री का काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध किया जा रहा था कि उसी दौरान पुलिस द्वारा पूर्व मेयर प्रत्याशी के साथ अमानवीय व्यवहार किया व बल प्रयोग भी किया। जिसके बाद उक्त पुलिसकर्मी पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेसियों द्वारा पुतला भी फूंका गया लेकिन उक्त पुलिसकर्मी पर कार्यवाही नहीं हुई। तदउपरांत प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आज (बुधवार को) एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना देकर कार्यवाही की मांग की। धरना देने के कुछ देर बाद ही एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने कांग्रेसियों से मिलकर सोमवार तक कार्यवाही का आश्वासन दिया।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...