मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

किसान की जमीन पर कब्जा करने का षड्यंत्र

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

हापुड़। जनपद के थाना पिलखुवा धौलाना तहसील का मामला है। पिलखुवा निवासी आरती सैनी का कहना है, कि उनकी जमीन धौलाना रोड से लगी हुई है तथा उसके खेत के साथ में एक सरकारी नाली जा रही है। उसके बराबर से में एक भूमाफिया का खेत है। जो सरकारी नाली के साथ-साथ उनकी जमीन पर भी कब्जा करना चाह रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना कोतवाली व तहसीलदार से व उप जिलाधिकारी धौलाना से भी की। लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन प्रार्थी के साथ इंसाफ नहीं कर रहा। प्रवीण मित्तल नामक व्यक्ति जो अपने आप को भाजपा नेता बताता है। बार-बार दबंगई दिखाता है और आर्थिक सैनी की जमीन पर एक चारदीवारी की गई है। जिसको यह दबंग लोग  बार-बार  तोड़ देते हैं। यदि आरती सैनी का कहना है कि यदि हम इसका विरोध करते हैं, तो वह हमको धमका आता है  तथा भुगत लेने की धमकी देता है। जिससे आरती सैनी व उसके पति मानसिक रूप से परेशान है। भू माफिया निरंतर इन पर दबाव बना रहा है, कि यह लोग इस जमीन को छोड़कर यहां से चले जाएं। अन्यथा उनके साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...