मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

हापुड: विभाग की लापरवाही से हो सकता है हादसा

अतुल त्यागी
हापुड़। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जनपद की पॉश कॉलोनी में एक मकान के बाहर लगें बिजली खम्बा जड़ से गल जानें के कारण कभी भी नीचें गिर सकता हैं। जिससे बड़ा हादसा होनें की सम्भावना हैं। मौहल्लेवासियों द्वारा अनेक बार बिजली अधिकारियों से शिकायत करनें के बावजूद भी विघुत पोल सही नहीं हो रहा हैं। जानकारी के अनुसार जनपद के 
मौहल्ला न्यू श्रीनगर, लक्ष्मी नर्सरी के पीछे मे विद्युत पोल संख्या 233 से अगला पोल है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि, इस चौराहे पर बिजली का पोल नीचे से बिल्कुल गल गया है। किसी भी वक्त गिर सकता है और इस चौराहे पर दिन रात ट्रेफिक चलता है। छोटे बच्चे भी साइकिल चलाते व खेलते रहते हैं। शिकायत के बावजूद भी वे इसे ठीक नहीं कर रहे हैं। र्जर पोल के कभी भी गिरने की संभावना है और गंभीर दुर्घटना होने की आशंका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...