मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

यूपी: पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ को किया डिटेन

दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को पुलिस ने किया डिटेन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। सिद्धार्थ नाथ के आमंत्रण पर दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती जब प्रयागराज आए और सिद्धार्थ नाथ के विधायकी क्षेत्र में बक्सी मोड़ा गांव के एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे। तभी करामात की चौकी के आगे अंधीपुर गाव मे बने पुल के पास सैकड़ों की संख्या मे पुलिस बल एसओ करैली, एसओ सिविल लाइंस, एडीएम सिटी तमाम अधिकारी आ गए और विधायक को आगे बढ़ने नहीं दिया गया। जब विधायक जिद पर अड़ गए। वहीं पड़े कूड़े के ढेर पर बैठ गए तो अधिकारियों ने डीएम प्रयागराज के परमिशन के बाद जाने का आश्वाशन दिया। उन्हें स्कूल देखने से रोक दिया गया। पुलिस के द्वारा काफी अभद्रता भी की गई और उन्हें स्कूल देखने से रोकने की पूरी कोशिश की 
उत्तर प्रदेश के पुलिस द्वारा किए गए कार्य की आम आदमी पार्टी प्रयागराज कड़ी निंदा करती है। पुलिस करवाई उत्तर प्रदेश के शिक्षा तंत्र की पोल खोलती है और ये दर्शाती है। उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्थ पूरी तरह फेल हो गई है। आम आदमी पार्टी प्रयागराज की जनता से ये कहना चाहती है। अगर प्रयागराज की जनता ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया तो प्रयागराज के सभी सरकारी स्कूलों की काया पलट जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...