बुधवार, 9 दिसंबर 2020

अगले साल से घटेगी आपकी सैलरी, झटका

झटकाः अगले साल से घट जाएगी आपकी सैलरी!


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अगले साल से आपकी सैलरी थोड़ी कम आएगी लेकिन आपका बुढ़ापा संवर जाएगा। अप्रैल 2021 से नया वेतनमान नियम लागू होगा। इससे आपकी हाथ में आने वाली सैलरी, प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी पर फर्क पड़ेगा. क्या फर्क पड़ेगा इसे समझते हैं।
सरकार ने पिछले ही साल संसद में वेज कोड पास करवाया था। जो अब अगले वित्त वर्ष से लागू होना है। इसका असर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले छोटे बड़े सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की सैलरी पर पड़ेगा।
खबर के मुताबिक नए नियम के हिसाब से कर्मचारियों को मिलने वाले तमाम भत्ते जैसे ग्रेच्युटी, पीएफ वगैरह कुल सैलरी के 50 परसेंट से ज्यादा नहीं हो सकते हैं। यानि कंपनियों को अप्रैल 2021 से कुल सैलरी में बेसिक सैलरी का हिस्सा 50 परसेंट या फिर इससे ज्यादा रखना होगा। ये नया वेज रूल आने के बाद सैलरी स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस नए नियम के कुछ फायदे हैं। तो कुछ नुकसान भी हैं।
इस नए वेब रूल पर एक्सपर्ट्स बताते हैं। कि इसका क्या फायदा होगा, ये तो रिटायरमेंट के बाद ही पता चलेगा। क्योंकि नए नियम के तहत ग्रेच्युटी की रकम बढ़ जाएगी। क्योंकि ग्रेच्युटी बेसिक सैलरी के हिसाब से कैलकुलेट की जाती है। और बेसिक सैलरी बढ़ने से ग्रेच्युटी की रकम भी बढ़ जाएगी। ग्रेच्युटी के अलावा कंपनी और कर्मचारी दोनों का ही पीएफ योगदान भी बढ़ जाएगा। इससे लंबी अवधि में कर्मचारी की बचत भी बढ़ेगी।
नए वेतनमान नियम में आपकी घट जाएगी, इससे सबसे ज्यादा झटका ऊंची सैलरी वाले ऑफिशियल्स को होगा जिनकी सैलरी में 70-80 परसेंट हिस्सा ही भत्तों का होता है। इससे कंपनियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ने की आशंका है। क्योंकि ग्रेच्युटी और पीएफ योगदान पहले से ज्यादा बढ़ जाएगा।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...