मंगलवार, 15 सितंबर 2020

लापता का शव बरामद, आरोपी अरेस्ट

लापता हुई महिला का शव बरामद, पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ़्तार।


बार-बार होता था पति-पत्नी का आपस में झगड़ा, पति ने गला दबाकर ली अपनी पत्नी की जान


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। गत् 31 अगस्त को रेशमा खातून नामक महिला अचानक कहीं लापता हो गई थी। जिसके संबंध में रेशमा खातून की गुमशुदगी थाना भोजपुर में दर्ज कराई गई थी। जिसके उपरांत रेशमा का कोई सुराग ना मिलने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मामले में संज्ञान लिया था। जिसके अनुपालन में एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया था। जिसी क्रम में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विवेचना से संकलित साक्ष और मुखबिर की सूचना पर सद्दाम हुसैन पुत्र अफसर हुसैन निवासी थाना भोजपुर को गिरफ़्तार कर लिया हैं।
कड़ाई से पूछताछ करने पर सद्दाम हुसैन ने बताया कि उसकी शादी को 8 वर्ष हो गए हैं, तभी से उसका और उसकी पत्नी रेशमा खातून का आपस में झगड़ा होता आ रहा था। तंग आकर झगड़े को समाप्त करने के लिए सद्दाम हुसैन ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और फिर योजना के अनुसार अभियुक्त सद्दाम हुसैन अपनी पत्नी को घर से बाहर सामान खरीदने के बहाने ले गया।
गौरतलब है कि रास्ते में ग्राम देहरा के जंगल की नहर की पटरी के पास सुनसान जगह पर सद्दाम हुसैन पेशाब करने के बहाने रुका और उसने आस-पास में अपनी नज़र मारी, जैसे ही सद्दाम हुसैन को मौका मिला तो सद्दाम ने अपनी पत्नी रेशमा खातून का अपने हाथों से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सद्दाम हुसैन नेम अपनी पत्नी रेशमा खातून के शव को वही झाड़ी में छिपा दिया था।
थाना भोजपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गण को ग्राम फरीदनगर गेट के पास से गिरफ़्तार किया गया हैं। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...