मंगलवार, 15 सितंबर 2020

5 शातिर चोर पकड़े, सैंटरो कार बरामद

पुलिस ने पकड़े पांच शातिर चोर, सैंट्रो कार बरामद।


फाईज़ अली सैफी


गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवम् एसपी सिटी अभिषेक वर्मा के आदेश अनुसार वाहन चोरों के विरुद्ध सिटी थानाक्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली गेट के जीटी रोड से पांच शातिर चोर को उस समय गिरफ़्तार कर लिया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस को इनके पास से चोरी की एक सेंट्रो कार बरामद हुई हैं।
पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम मनन अरोड़ा पुत्र अनिल अरोड़ा, दूसरे ने गुलशन पुत्र कल्लू राम, तीसरे ने रवि कुमार पुत्र विनोद कुमार, चौथे ने मनोज कुमार पुत्र मोहनलाल और पांचवें ने विकास कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी थाना रूप नगर दिल्ली बताया हैं।
थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनका एक गिरोह हैं और वह दिल्ली एनसीआर में पहले तो रेकी किया करते हैं और फिर जैसे ही उन्हें मौका मिलता हैं तो वह एकांत में खड़े दुपहिया वाहनों के ताले तोड़कर उन्हें चोरी कर लिया करते हैं।
इतना ही नहीं, अभियुक्त गण चोरी किए गए वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर उनकी फर्जी आरसी तैयार कर चोरी के वाहनों को जालसाजी से बेच भी दिया करते हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके इनको जेल भेज दिया हैं।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...