मंगलवार, 15 सितंबर 2020

कोरोनाः हॉस्पिटलों में बेडो के लिए मारामारी

गाज़ियाबाद में कोरोना संक्रमितों की बढ़ी परेशानी, अस्पतालों में शुरू हुई बिस्तरों के लिए मारामारी।


गाज़ियाबाद। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या की बाढ़ सी आ गई है। जिसकारण न तो सरकारी अस्पतालों में और ना ही प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को जगह मिल पा रही है। प्रशासन की ओर से संतोष मेडिकल को कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है। पिछले कुछ दिनों से अस्पताल के सारे बेड्स फुल हो चुके हैं।
सोमवार को कोरोना संक्रमण के लक्षण लिए 19 मरीज संतोष अस्पताल पहुंचे थे लेकिन किसी को भी एडमिट नहीं किया गया। कारण बताया गया कि अस्पताल में बेड्स नहीं है। जिस कारण संक्रमित होने के लक्षण लिए लोग इधर-उधर भटकते रहे। यही हाल जिला एमएमजी अस्पताल का भी है। वहां भी कई दिनों से मरीजों को भर्ती नहीं कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण का लक्षण के साथ जाने वाले लोगों को किसी और अस्पताल में जाने के लिए कहा जा रहा है।
दरअसल गाज़ियाबाद में सितंबर के मध्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ने लगी। हर दिन सैंकड़ों की संख्या में लोग लक्षण के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है। कौशांबी स्थित एक नामी अस्पताल में भी अब बेड्स उपलब्ध नहीं है। वसुंधरा के एक निवासी को कोरोना के शुरुआती लक्षण आने के बाद उन्होंने कौशांबी के एक अस्पताल में दिखाया तो अस्पताल की ओर से बताया गया कि अभी बेड नहीं है। पांच दिनों तक घर में ही आईसोलेशन में रहिए। पांच दिन बाद फिर से जांच होगी। तब तक अगर बेड उपलब्ध हो जाता है तो भर्ती कराया जाएगा।
इस समय कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है। गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन और प्लाज्मा से ही बचाया जा सकता है। लेकिन सरकारी अस्पताल एमएमजी में प्लाज्मा की कोई व्यवस्था नहीं है। प्लाज्मा के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार ने व्यवस्था की है कि वहां के अस्पतालों में पहले दिल्ली के रहने वालों को प्लाज्मा दिया जाएगा। ऐसे में गाजियाबाद से दिल्ली इलाज के लिए जाने वालों को वहां भी प्लाज्मा नहीं मिल रहा है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...