रविवार, 9 अगस्त 2020

योजना के 75 हजार करोड़ किसानों को मिलेंं

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। हलषष्टी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को सौगात देते हुए देश में कृषि से जुड़ी सुविधाएं तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 1 लाख करोड़ रूपये के कृषि अवसंरचना कोष की शुरूआत की। इस अवसर पर साढ़े करोड़ किसान परिवारों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 17 हज़ार करोड़ रुपए ट्रांसफर किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बलराम की जयंती पर देशवासियों कोविशेष तौर पर किसान साथियों को हलछठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस फंड से गांवोंगांवों में बेहतर भंडारणआधुनिक कोल्ड स्टोरेज की चेन तैयार करने में मदद मिलेगी और गांव में रोज़गार के अनेक अवसर तैयार होंगे। इस अवसर पर उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य थावो हासिल हो रहा है। उन्होंने बताया कि बीते डेढ़ साल में इस योजना के माध्यम से 75 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं। इसमें से 22 हज़ार करोड़ रुपए तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि अब आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसान और खेती से जुड़े इन सारे सवालों के समाधान ढूंढे जा रहे हैं। एक देशएक मंडी के जिस मिशन को लेकर बीते साल से काम चल रहा थावो अब पूरा हो रहा है। पहले e-NAM के ज़रिएएक टेक्नॉलॉजी आधारित एक बड़ी व्यवस्था बनाई गई। अब कानून बनाकर किसान को मंडी के दायरे से और मंडी टैक्स के दायरे से मुक्त कर दिया गया। अब किसान के पास अनेक विकल्प हैं।


उन्होंने कहा कि अगर वो अपने खेत में ही अपनी उपज का सौदा करना चाहेतो वो कर सकता है। या फिर सीधे वेयरहाउस से, e-NAM से जुड़े व्यापारियों और संस्थानों कोजो भी उसको ज्यादा दाम देता हैउसके साथ फसल का सौदा किसान कर सकता है। इस कानून का उपयोग से ज्यादा दुरुपयोग हुआ। इससे देश के व्यापारियों कोनिवेशकों कोडराने का काम ज्यादा हुआ। अब इस डर के तंत्र से भी कृषि से जुड़े व्यापार को मुक्त कर दिया गया है।


प्रधानमंत्री ने बताया कि आज लांच किए गए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से किसान अपने स्तर भी गांवों में भंडारण की आधुनिक सुविधाएं बना पाएंगे। इस योजना से गांव में किसानों के समूहों कोकिसान समितियों को, FPOs को वेयरहाउस बनाने के लिएकोल्ड स्टोरेज बनाने के लिएफूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग लगाने के लिए लाख करोड़ रुपए की मदद मिलेगी। इस आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से कृषि आधारित उद्योग लगाने में बहुत मदद मिलेगी।


नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर जिले में मशहूर उत्पादों को देश और दुनिया के मार्केट तक पहुंचाने के लिए एक बड़ी योजना बनाई गई है। अब हम उस स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैंजहां गांव के कृषि उद्योगों से फूड आधारित उत्पाद शहर जाएंगे और शहरों से दूसरा औद्योगिक सामान बनकर गांव पहुंचेगा। यही तो आत्मनिर्भर भारत अभियान का संकल्प हैजिसके लिए हमें काम करना है।


उन्होंने बताया कि इसमें भी ज्यादा हिस्सेदारी हमारे छोटे किसानों के बड़े समूहजिनको हम FPO कह रहे हैंया फिर किसान उत्पादक संघ कह रहे हैंइनकी होने वाली है। इसलिए बीते साल से FPO-किसान उत्पादक समूह का एक बड़ा नेटवर्क बनाने का अभियान चलाया है। अभी तक लगभग साढ़े सौ कृषि Startups को मदद दी जा रही है। ये स्टार्ट अपफूड प्रोसेसिंग से जुड़े हैंआर्टिफिशियल इंटेलिजेंसइंटरनेट ऑफ थिंग्सखेती से जुड़े स्मार्ट उपकरण के निर्माण और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े हैंकिसानों से जुड़ी ये जितनी भी योजनाएं हैंजितने भी रिफॉर्म हो रहे हैंइनके केंद्र में हमारा छोटा किसान है। यही छोटा किसान हैजिस पर सबसे ज्यादा परेशानी आती रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...