रविवार, 9 अगस्त 2020

परीक्षार्थियों में नहीं दिखा सोशल डिस्टेंस

बरेली। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। रविवार को सुबह 7:00 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया। बरेली कॉलेज समेत कई केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं। सीटिंग प्लान देखने को छात्र एक दूसरे पर टूटते रहे। कोरोना संक्रमण के भय से शिक्षक भी छात्रों से दूरी बनाए रहे।यहां तक कि बिना तलाशी लिए ही उन्हें केंद्रों पर प्रवेश दे दिया गया। सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू हुई। छात्रों को 9:30 बजे तक एंट्री दी गई। इसके बाद आने वालों को प्रवेश नहीं दिया गया। एमजेपी रुहेलखण्ड विश्विद्यालय के मुख्य द्वार से हाइवे तक भीड़ रही। इससे सड़क पर जाम लगता रहा। जिले के 30 केंद्रों पर परीक्षा के लिए 14,800 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...