बुधवार, 15 जनवरी 2020

क्रिकेटरों के साथ हनी ट्रैप की कोशिश

मुंबई। बॉलिवुड की एक अभिनेत्री की तीन बड़े सटोरियों से मुलाकात सवालों के घेरे में हैं। मुंबई तक पहुंची खबरों के मुताबिक, इस अभिनेत्री की इन तीनों सटोरियों से दुबई में पिछले कुछ दिनों में कई बार मुलाकातें हुई हैं। इन तीनों सटोरियों ने इस अभिनेत्री से कुछ क्रिकेटरों को हनीट्रैप में लेना का जिम्मा सौंपा था, ताकि कुछ मैचों में फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग की जा सके। यह ऐक्‍ट्रेस अब तक करीब एक दर्जन हिंदी फिल्में कर चुकी है।


एक विश्वस्त सूत्र ने मंगलवार को बताया कि इस अभिनेत्री ने दो भारतीय क्रिकेटरों से संपर्क कर उनसे दोस्ती बढ़ाने की भी कोशिश की। बाद में इन दोनों क्रिकेटरों ने उसे इग्नोर कर दिया। सूत्र का कहना है कि इसकी मूल वजह यही थी कि क्रिकेटरों को इस अभिनेत्री के ‘बुकी कनेक्शन’ का अंदेशा था। इस अभिनेत्री से जो तीन सटोरी संपर्क में हैं, उनमें से एक मध्य प्रदेश के जबलपुर का है, जबकि दो सट्टेबाज गुजरात के खंबाट के हैं। ये तीनों बुकी पिछले कई महीनों से दुबई में बैठकर सट्टा कारोबार चला रहे हैं, ताकि भारतीय जांच एजेंसियां उन तक न पहुंच सकें।


अभिनेत्री ने क्रिकेटरों के साथ सेल्फी भी ली
सूत्र का दावा है कि तीनों सटोरियों ने अभिनेत्री से कहा था कि वह इन दो भारतीय क्रिकेटरों से इस हद तक दोस्ती बढ़ाए कि उसकी ड्रेसिंग रूम तक पहुंच हो जाए। यहां ‘ड्रेसिंग रूम तक पहुंच’ का आशय यह है कि किसी मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम के अंदर की सारी सूचनाएं अभिनेत्री तक पहुंच जाएं और फिर अभिनेत्री के जरिए तीनों सटोरियों तक यह डीटेल आ जाए। इस अभिनेत्री ने दोनों क्रिकेटरों के साथ कई मुलाकातों की सेल्फी भी ली है। बुकी के साथ भी इस अभिनेत्री ने दुबई में कई फोटो खिंचवाए हैं।


सूत्रों के अनुसार, इनमें से एक बुकी पर मध्य प्रदेश में हुए एक क्रिकेट मैच में सेटलाइट सिग्नल्स हैक करने का भी आरोप है। इस बुकी पर इस केस में जो एफआईआर दर्ज हुई थी, उसमें साफ-साफ लिखा है कि उसने किस तरह हैक सिग्नल्स से अपनी किसी बेवसाइट के जरिए आईपीएल के एक मैच का लाइव प्रसारण करवाया। इस बुकी के दो क्लब दुबई में चलते हैं, जहां भारत के बड़े बुकी इकट्ठा होते हैं।


आखिरी बैन शाकिब अल हसन पर
इस सूत्र का कहना है कि किसी एक बुकी से मुलाकात संयोग हो सकती है, पर तीन-तीन सटोरियों के साथ इस अभिनेत्री की मुलाकातों के सबूतों की वजह से यह ऐक्ट्रस निश्चित ही सवालों के घेरे में है। बता दें कि सटोरियों से लिंक में अब तक दर्जनों क्रिकेटरों पर बैन लग चुका है। आखिरी प्रतिबंध चार महीने पहले बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने लगाया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...