शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

विद्यालय में रखी जाएगी शिकायत पेटीकाएं

विद्यालयों में रखी जाएंगी शिकायत पेटिकाएं


 औरैया,दिबियापुर ! नगर स्थित पीबीआरपी अकादमी में बालिका एवं सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एसपी सुनीति ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रओं को आत्मरक्षा के साथ ही विद्यालयों में शिकायत पेटिकाएं रखे जाने की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बच्चों को बताया कि किसी भी शोषण से बचने के लिए विभाग से संवाद स्थापित करना चाहिए। हेल्पलाइन नंबर 1090,1076, 100, 181 के बारे में विस्तार से चर्चा की। छात्रओं को यदि कोई संदिग्ध नजर आए या किसी भी छात्र के साथ अप्रिय घटना की आशंका समझ में आए तो वह तुरंत पुलिस को उक्त नंबरों पर सूचित करे। सूचना देने वाली छात्र व महिला का नाम गुप्त रखा जाता है व संबंधित आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाती है। आत्मरक्षा के गुर सीखने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शीघ्र ही शिकायत पेटिकाएं रखवाई जाएंगी। जिसकी चाबी पुलिस के पास होगी। छात्रएं शिकायत पेटिका के माध्यम से पहुंचा सकती हैं। उनका मुख्य उद्देश्य आत्म रक्षा एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्रत्येक छात्र व छात्रओं तक पहुंचाना है। इस मौके पर अजय शुक्ला, विद्यालय के संस्थापक संतोष पांडेय, विक्रांत दुबे, अपूर्वा उपाध्याय, संदीप योगी, साक्षी सिंह, पीयूष शोभिता, गो¨वद, गौरव दीक्षित आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...